Aam Aadmi Bima Yojana Apply Online | आम आदमी बीमा योजना 2024 Benifits, Full Details

Aam Aadmi Bima Yojana Application Form, Claim Procedure, Benefits | आम आदमी बीमा योजना क्या है?, पात्रता, दस्तावेज और उद्देश्य जानकारी – भारत एक विकासशील देश है, जहाँ नागरिकों की एक विशाल संख्या निम्न आय वर्ग से संबंधित है, जिसके विकास एवं उत्थान हेतु केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर विभिन्न योजनाओं का सुचारु संचालन किया जाता है। इसी दिशा में, भारत सरकार द्वारा Aam Aadmi Bima Yojana नामक एक नई महत्त्वकांक्षी योजना की शुरुआत की गयी है, जिसके अंतर्गत कम आय वाले नागरिकों को गंभीर आपात परिस्थितियों में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। भारत सरकार द्वारा आरंभ की गयी आम आदमी बीमा योजना की नीवं 2 अक्टूबर 2007 को रखी गयी थी, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों एवं गरीबी रेखा से नीचे आने वाले नागरिकों को लाभवन्तित किया जाता है। [यह भी पढ़ें- उम्मीद करियर पोर्टल रजिस्ट्रेशन: umeedcareerportal.com लॉगिन, पात्रता व लाभ]

आम आदमी बीमा योजना क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी Aam Aadmi Bima Yojana एक प्रकार की सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसके अंतर्गत कम आय वाले परिवारों को दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में वित्तीय सहायता प्रदान कर लाभान्वित किया जाता है। आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत देश के ऐसे नागरिकों को लाभान्वित किया जाता है जो पेरोल पर नहीं हैं अर्थात मछुआरे, ऑटो चालक, मोची आदि। भारत सरकार ने Aam Aadmi Bima Yojana 2024 के तहत दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में प्राकृतिक मृत्यु/आकस्मिक मृत्यु, स्थायी पूर्ण विकलांगता एवं आंशिक स्थायी विकलांगता जैसे आकस्मिकताओं को शामिल किया है। सरकार द्वारा इस योजना के तहत प्रीमियम लागत मात्र 350 रुपये निर्धारित की गयी है एवं साथ ही प्रीमियम लागत का आधा भुगतान स्वयं केंद्र सरकार, राज्य सरकार अथवा नोडल एजेंसी द्वारा वहन किया जायेगा। [यह भी पढ़ें- Instant E Pan Card Online Application: Download Pan Card, Fees & Documents]

Aam Aadmi Bima Yojana 2022

PM Modi Yojana

Overview of Aam Aadmi Bima Yojana

योजना का नामआम आदमी बीमा योजना
आरम्भ की गईभारत सरकार द्वारा 
वर्ष2024
लाभार्थीनिम्न आय वाले नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन मोड 
उद्देश्यगरीब एवं कम आय वाले नागरिकों को गंभीर आपात परिस्थितियों में आर्थिक सहायता प्रदान करना 
लाभवित्तीय सहायता
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://labour.gov.in/schemes/aam-admi-beema-yojana

आम आदमी बीमा योजना का उद्देश्य

आम आदमी बीमा योजना 2024 एक सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाली एक महत्त्वकांक्षी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले, गरीबी रेखा से नीचें जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) एवं ऐसे व्यक्ति जो पेरोल पर नहीं हैं, को लाभवन्तित करना है। इस बीमा योजना के तहत कम आय वाले परिवारों को गंभीर, आपात एवं दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। केंद्र सरकार द्वारा यह योजना देश के आम नागरिकों के विकास एवं उत्थान के लिए प्रारंभ की गयी है, इसलिए सरकार ने इसकी प्रीमियम राशि को काफी कम निर्धारित किया है। इस योजना की वार्षिक प्रीमियम राशि केवल 350 रुपये रखी गयी है, जो इस योजना को काफी किफायती बनाती है।[Read More]

आम आदमी बीमा योजना 2024 के लाभ 

  • प्राकृतिक कारणों से मृत्यु हेतु कवरेज:- केंद्र सरकार द्वारा संचालित Aam Aadmi Bima Yojana 2024 के अंतर्गत पंजीकृत नागरिक की मृत्यु किसी भी प्रकार के प्राकृतिक कारणों से होने पर, नामांकित को मृत्यु के दावे के लिए एलआईसी द्वारा निपटारन स्वरुप 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 
  • विकलांगता हेतु कवरेज:- इस योजना के तहत स्थायी आंशिक विकलांगता एवं दुर्घटना के कारण स्थायी पूर्ण विकलांगता, दोनों को कवर किया गया है। भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के अंतर्गत लाभार्थीयों को स्थायी आंशिक विकलांगता की स्थिति में 37,500 रुपये की धनराशि एवं किसी भी प्रकार के दुर्घटना के वजह से स्थायी पूर्ण विकलांग होने की परिस्थिति में 75,000 रुपये की धनराशि वित्तीय सहायता के रूप में उपलब्ध की जाती है। 
  • आकस्मिक मृत्यु के लिए कवरेज:- आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत आकस्मिक मृत्यु को भी शामिल किया गया है। इस योजना के तहत यदि लाभार्थी नागरिक की मृत्यु किसी भी अप्रत्याशित दुर्घटना में हो जाती है, तो इस स्थिति में नामांकित व्यक्ति को 75,000 रुपये की धनराशि आर्थिक सहायता स्वरुप उपलब्ध की जाती है। 
  • अतिरिक्त लाभ:- इस बीमा योजना के तहत मृत्यु एवं विकलांगता के साथ ही लाभार्थी परिवार के बच्चों को छात्रवृत्ति सुविधा भी प्रदान की जाती है। केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी Aam Aadmi Bima Yojana 2024 के माध्यम से इस बात को भी सुनिश्चित किया जाता है कि लाभार्थी परिवार के न्यूनतम दो बच्चें बिना किसी आर्थिक रुकावट के अपनी शिक्षा जारी रख सकें। इसके लिए कक्षा नौवीं एवं बारहवीं में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को अर्ध-वार्षिक आधार पर 100 रुपये प्रतिमाह की निःशुल्क छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने का प्रावधान है। 

आम आदमी बीमा योजना की विशेषताएं 

  • वहनीय:- भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी Aam Aadmi Bima Yojana 2024 एक प्रकार की सामाजिक सुरक्षा योजना है, जो निम्न आय वर्ग के नागरिकों को लाभवन्तित करता है। यह बिमा योजना काफी किफायती है एवं इसकी प्रीमियम राशि मात्र 350 रुपये निर्धारित की गयी है। इसके साथ ही प्रीमियम राशि का आधा खर्च केंद्र सरकार, राज्य सरकार, केंद्र-शाषित प्रदेश सरकार अथवा नोडल एजेंसी द्वारा वहन किया जाता है। 
  • तकनीकी रूप से उन्नत बीमा:- हम सभी को इस बात का ज्ञान है कि प्रौद्योगिकी ने सरकार को देश के आम नागरिकों के सुविधा हेतु प्रदान किये जाने वाले विभिन्न सेवाओं को बेहतर एवं उत्कृष्ट बनाने हेतु कितनी सहायता की है। आम आदमी बीमा योजना भी ऐसा ही एक उदाहरण है, जिसके तहत समस्त लाभार्थी बिमा सदस्यों के सभी आवश्यक विवरण एक वेब-आधारित प्रणाली की सहायता से डिजीटल एवं मॉनिटर किया जाता है। इसके साथ ही, जरुरत पड़ने पर सदस्यों के डेटा अति शीघ्र आदान-प्रदान की अनुमति भी देता है जो दावा करते वक़्त सहायक होती है। 
  • शीघ्र सहायता:- इस योजना के तहत पंजीकृत बिमा सदस्यों की शंकाओं एवं समस्याओं के समाधान हेतु उचित एवं सरल व्यवस्था मि गयी है। इच्छुक सदस्य अपने शंकाओं एवं समस्याओं के समाधान के लिए अपने निकटतम जीवन बीमा निगम (एलआईसी) शाखा से संपर्क कर सकते है। इसके साथ ही, इच्छुक सदस्य कॉल अथवा ईमेल के माध्यम से भी संबंधित संपर्क व्यक्ति से सीधे तौर पर संपर्क कर सकते है।

Aam Aadmi Bima Yojana हेतु पात्रता मानदंड 

सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को इस योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण पात्रता मानदंडों पर खरा उतरना आवश्यक होता है। इसी प्रकार, भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई Aam Aadmi Bima Yojana 2024 के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को उठाने हेतु उम्मीदवारों को सरकार द्वारा निर्धारित निम्न पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य होगा:-

  • आम आदमी बीमा योजना के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 59 वर्ष होनी चाहिए। 
  • केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु उम्मीदवार नागरिक को गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से संबंधित होना चाहिए।
  • इसके साथ ही, इस योजना के तहत ग्रामीण भूमिहीन परिवार एवं योजना के अंतर्गत शामिल किये गए व्यावसायों से सम्बंधित व्यक्ति भी आवेदन करने के पात्र माने जायेंगे। 
  • इसके अतिरिक्त आवेदक परिवार के केवल एक ऐसे सदस्य को इस योजना के लाभ प्रदान किये जायेंगे, जो परिवार में एकमात्र कमाने वाला सदस्य है। 

आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदन पत्र
  • नामांकन आवेदन पत्र
  • पहचान पत्र  
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र

आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया 

भारत के ऐसे पात्र एवं इच्छुक नागरिक जो केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई Aam Aadmi Bima Yojana 2024 के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु अपना पंजीकरण करना चाहते है, उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा क्योंकि यह जोजना किसी अन्य नियमित बीमा योजना की तरह नहीं है। इच्छुक नागरिकों को पंजीकरण करवाने हेतु नामित नोडल एजेंसी के पास जाना होगा। आपको बता दें कि एक नोडल एजेंसी केंद्र, राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश द्वारा नामित कोई भी संस्थागत व्यवस्था है। इसके साथ ही आप भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते है, जिसके लिए आपको निम्न दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा:-

  • सबसे पहले आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा। 
Aam Aadmi Bima Yojana
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “एलआईसी आम आदमी बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आ जायेगा। 
  • इस नए पेज पर आपको पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी के विवरण दर्ज कर देने होंगे। इसके बाद आपको माँगे गए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा। 
  •  अब आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आप Aam Aadmi Bima Yojana के तहत पंजीकरण कर सकेंगे। 

Aam Aadmi Bima Yojana 2024 के अंतर्गत शामिल किये गए व्यवसाय

ईंट भट्ठा श्रमिकटेक्सटाइल
शारीरिक रूप से विकलांगबीड़ी कार्यकर्ता
स्व-नियोजित व्यक्तिखांडसारी/चीनी जैसी खाद्य सामग्री
निर्माण श्रमिक बढई
सफाई कर्मचारीमोची
रिक्शा चालक / ऑटो चालकलकड़ी के उत्पादों का निर्माण करने वाले 
नारियल प्रोसेसरकागज उत्पादों का निर्माण करने वाले
मछुआरेंरेशम के कीड़ों का पालन करने वाले
ग्रामीण गरीबचमड़ा उत्पादों का निर्माण करने वाले
प्राथमिक दुग्ध उत्पादकराष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) के तहत शामिल असंगठित श्रमिक
तेंदू पत्ता संग्राहककर्मचारी 
हमालस्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं
भेड़ प्रजनकमोमबत्ती निर्माण जैसे रासायनिक उत्पाद
मुद्रणहथकरघा और खादी बुनकर
पहाड़ी क्षेत्र की महिलाएंग्रामीण भूमिहीन परिवार
हस्तशिल्प कारीगरप्रवासी भारतीय श्रमिक
रबड़ एवं कोयला उत्पादमिट्टी के खिलौने जैसे खनिज उत्पादों का निर्माण
ताड़ी टैपरपावरलूम श्रमिक
हथकरघा बुनकरपटाखों के मजदूर
महिला दर्जीचमड़ा और टेनरी श्रमिक
कृषकट्रांसपोर्ट ड्राइवर्स एसोसिएशन
नमक उत्पादकपापड़ मजदूर ‘सेवा’ परिवहन से जुड़े
आंगनबाडी शिक्षकशहरी गरीबों के लिए योजना
वृक्षारोपण श्रमिकवन श्रमिक

आम आदमी बीमा योजना 2024 के तहत ऑफलाइन प्रारूप में पंजीकरण करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको अपने निकटतम नोडल एजेंसी में जाना होगा। अब आपको एजेंसी से Aam Aadmi Bima Yojana से संबंधित एक आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा। 
  • इसके बाद आपको इस आवेदन पत्र में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी के विवरण दर्ज कर देने होंगे। अब आपको माँगे गए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ सलंग्न कर देना होगा। 
  • अब आपको इस आवेदन पत्र एवं सलंग्न किये गए दस्तावेजों को अपने नजदीकी एलआईसी कार्यालय में जमा कर देना होगा, जिसके बाद आप आम आदमी बीमा योजना 2024 के तहत अपना पंजीकरण कर सकेंगे।

नोट:- आपको आम आदमी बीमा योजना के तहत पंजीकरण करते वक़्त नामांकित व्यक्ति का उल्लेख करना आवश्यक होगा। यदि आप पॉलिसी में नामांकित व्यक्ति का स्पष्ट रूप से उल्लेख करने में चूँक जाते है, तो दावा करते समय परिवार का सदस्य लाभ प्राप्त करने के लिए अपात्र घोषित हो सकता है। 

Leave a Comment