BC सखी योजना रजिस्ट्रेशन: UP BC Sakhi Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बैंकिंग सखी

UP BC Sakhi Yojana Online Registration, बैंकिंग सखी ऐप डाउनलोड | UP बैंकिंग सखी ऑनलाइन पंजीकरण, उद्देश्य व विशषताए – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने 22 मई को राज्य की महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए BC सखी योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। अब ग्रामीण लोगों को अपने पैसे निकलवाने के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे क्योंकि UP Banking Sakhi Yojana घर पर पैसे की डिलीवरी करने की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इस आर्टिकल में UP बैंकिंग सखी योजना से संबंधित हर प्रकार की जानकारी विस्तारपूर्वक बताई गई है, अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना : ऑनलाइन आवेदन, UP Bhagya Laxmi]

BC Sakhi Yojana 2024

राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि BC Sakhi Yojana के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को डिजिटल माध्यम से लोगों के घर पर बैंकिंग सेवाएं और पैसे के लेनदेन का कार्य करने की सुविधा उपलब्ध होगी। BC सखी योजना ग्रामीण लोगों के लिए बैंकिंग सेवाओं को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगी। UP Banking Sakhi Yojana ग्रामीण महिलाओं को कमाई के लिए काम करने में सहायता करेगी और यह महिलाएं 6 माह तक 4000 रूपए प्रति माह की धनराशि प्राप्त करेंगे। इस राशि के साथ ही बैंक से भी महिलाओं को लेनदेन पर कमीशन प्रदान किया जाएगा ताकि इन महिलाओं की उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी स्कीम के तहत उनके महीने की अच्छी आय निर्धारित की जा सके। [यह भी पढ़ें- श्रमिक पंजीकरण क्या है | मजदूर पंजीकरण के लाभ और बनाये UP Labour Card Online]

UP BC Sakhi Yojana

पीएम मोदी योजनाएं

Overview of BC सखी योजना

योजना का नामयूपी बैंकिंग सखी योजना
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य में रहने वाली पात्र महिलाऐं
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यमहिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना
लाभमहिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना
श्रेणीउत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://haryana.gov.in/index.html

BC Sakhi Yojana का उद्देश्य

BC सखी योजना को शुरू करने के पीछे उत्तर प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना है और इसके साथ ही दूसरी तरफ महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराना है। जहां एक तरफ इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को घर बैठे-बैठे बैंकिंग की सुविधा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा वहीं महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनने का एक मौका भी मिलेगा। यह BC Sakhi Yojana 2024 उत्तर प्रदेश राज्य की महिलाओं की जिंदगी में वरदान की तरह कार्य करेगी, क्योंकि बहुत सी महिलाऐं ऐसी है जिनका जीवन आर्थिक मंदहाली से गुजर रहा है। इसके साथ ही वह अपने बच्चों का भरण पोषण भी सही से नही कर पाती है, और उन्हें अन्य किसी पर निर्भर रहना पड़ता है। [यह भी पढ़ें- यूपी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Jan Arogya Hospital नई लिस्ट]

BC Sakhi Yojana 640 ग्राम पंचायतों में तैनाती

  • BC Sakhi Yojana का शुभारंभ प्रदेश के ग्रामीण नागरिकों को बैंकिंग की सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया गया था। इस योजना के तहत बैंक से संबंधित सुविधाओं को ग्रामीण नागरिकों के घर-घर पहुंचाया जाएगा। इस काम के लिए कुछ महिलाओं को लगाया जाएगा। UP Banking Sakhi Yojana के पहले चरण में 642 में से 640 ग्राम पंचायतों में इस योजना की तैनाती की जा रही है। इसके बाद उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करके प्रत्येक गांव में एक महिला को बीसी सखी के रुप में रखा जाएगा। यह महिलाएं गांव के नागरिकों को बैंक से संबंधित सुविधाएं प्रदान करेंगी।
  • UP बैंकिंग सखी के तहत रूलर सेल्फ एंप्लॉयमेंट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट 6 दिन का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इस प्रशिक्षण के बाद सभी महिलाओं को एक परीक्षा देनी होगी जिसके बाद उन्हें एक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इस प्रमाण पत्र के साथ ही सभी बीसी सखी महिलाएं गांव में जाकर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर सकेंगे।
  • उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी स्कीम के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक मैच में कुल 30 महिलाओं को रखा जाएगा । इस प्रशिक्षण में महिलाओं को बैंकिंग से जुड़े अन्य सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी भी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही महिलाएं फोन में एटीएम गूगल आदि चलाने की जानकारी भी प्राप्त करेंगी।
  • BC Sakhi Yojana के तहत महिलाओं को प्रति माह ₹4000 की राशि प्रदान की जाएगी। अच्छा काम करने पर महिलाओं को बैंक द्वारा प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही वह महिलाएं जो समूह से जुड़ी होंगी उन्हें स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। यह योजना उत्तर प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में काफी बड़ा योगदान देगी। करेगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने BC सखी योजना के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी तैनात करने का निर्णय लिया है।

BC सखी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सैलरी

  • पहले 6 महीनों के लिए 4000 प्रति माह बीसी सखी योजना के तहत दिया जाएगा, और बैंकिंग डिवाइस खरीदने के लिए 50000 की धनराशि दी जाएगी।
  • इसी के साथ बैंकिंग कामो के लिए एक कमीशन भी दी जाएगी, और 6 महीने पूरे होने के बाद उस कमीशन के जरिए कमाई होगी।

UP Voter List

उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी स्कीम का कार्य

  • जनधन सेवाएं
  • लोगो को लोन मुहैया कराना
  • लोन रिकवरी कराना
  • UP बैंकिंग सखी का मुख्य कार्य बैंक खाते से घर -घर जाकर जमा व् निकासी करवाना है।
  • स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सेवाएं प्रदान करना है।

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना मुख्य तथ्य

  • UP Banking Sakhi Yojana उत्तर प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी।
  • लगभग 58000 महिलाओं को UP बैंकिंग सखी के दौरान रोजगार प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत चुनी गई महिलाओं को सरकार द्वारा रोजगार दिया जाएगा एवं साथ ही 6 महीने तक हर महीने तनख्वाह के रूप में ₹4000 प्रदान किए जाएंगे।
  • सरकार प्रत्येक बैंक सखी को डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए ₹50000 की सहायता राशि भी प्रदान करेगी।
  • योजना के तहत कार्यरत महिलाओं को निश्चित गारंटी मासिक आय सुनिश्चित करने के लिए बैंक द्वारा डिजिटल मोड के माध्यम से किए गए प्रत्येक लेनदेन पर कमीशन भी प्रदान की जाएगी।
  • उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी स्कीम के तहत तैनात की महिलाओं को गांव गांव जाकर लोगों को बैंकिंग के प्रति जागरूक बनाना होगा। इसके साथ ही वे घर बैठे ग्रामीणों के बैंक से जुड़े जरूरी काम भी निपटाएंगी।
  • एक बैंकिंग कॉरपोरेट सखी पर कुल ₹74000 खर्च किए जाएंगे। सरकार इन सखियों को 6 महीने के लिए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान करेगी ताकि यह महिलाएं आर्थिक समस्याओं के चलते अपना काम ना छोड़े।
  • वे सभी महिलाएं जो ग्रामीण क्षेत्रों से संबंध रखती हैं उन्हें अपने दरवाजे पर लोगों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
  • वे सभी महिलाएं जो BC Sakhi Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहती है उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा।

BC Sakhi Yojana के लिए पात्रता मानदंड

यदि आप भी इस BC सखी योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

  • केवल उत्तर प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी महिलाएं ही इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाएं कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए, तभी वह सिखलाई को समझ पाएंगी।
  • UP Banking Sakhi Yojana का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो बैंकिंग सेवाओं को समझ सकेंगी, और महिलाएं पैसों के लेनदेन करने में सक्षम होनी चाहिए।
  • BC Sakhi Yojana के तहत जिन महिलाओं को नियुक्त किया जाएगा उन्हें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने का ज्ञान होना चाहिए।
  • केवल वहीं महिलाएं उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी स्कीम का लाभ प्राप्त कर नियुक्त की जाएंगी जो बैंकिंग के कामकाज को समझ सके एवं पढ़ लिख सके।

UP बैंकिंग सखी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप भी BC Sakhi Yojana के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो इसके आवेदन के लिए सरकार ने एक मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया है। आप इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को खोलना होगा। इस प्ले स्टोर में सबसे ऊपर आपको एक सर्च बार दिखाई देगी इस बार पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप यहां BC Sakhi एप भरे और सर्च का बटन दबाएं। सर्च का बटन दबाते ही संबंधित एप्लीकेशन की सूची आपके डिवाइस पर खुल जाएंगे।
  • BC सखी योजना एप के लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुल जाएगा।
UP BC Sakhi Yojana
  • इस पेज पर आपको इंस्टॉल का बटन दिखाई देता इस बटन पर क्लिक करें और ऐप आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाएगा।
  • ऐप के इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे अपने मोबाइल डिवाइस पर ओपन करें और आपके सामने इस मोबाइल एप्लीकेशन का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां दिए गए बॉक्स में अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर भरे और इस नंबर को ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करें।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके स्क्रीन पर कुछ दिशानिर्देश दिखाई देंगे, इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और नेक्स्ट का बटन दबाएं।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे। सबसे ऊपर के विकल्प बेसिक प्रोफाइल पर क्लिक करें और एक फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और सेव एंड सबमिट का बटन दबाएं।
  • इसी प्रकार आप को अन्य सभी विकल्पों पर क्लिक करके मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी और इस फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • अंत में मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें और इसके बाद अगले पेज की ओर बढ़ें। यहां आपको कुछ साधारण से प्रश्नों के उत्तर देने होंगे जो कि बहुविकल्पीय होंगे।
  • यह प्रश्न हिंदी व्याकरण, गणित एवं अंग्रेजी से संबंधित होंगे जो कि बहुत सरल होंगे। सभी प्रश्नों का उत्तर देने के बाद अपने आवेदन पत्र को सबमिट करें एवं आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने तक आपको एप्लीकेशन के मैसेज पर एक सूचना मिल जाएगी।
  • यदि आपका चयन होता है या आप चयनित नहीं हो पाते हैं यह सभी सूचना आपको एप्लीकेशन के माध्यम से प्रदान कर दी जाएगी।

Helpline Number

इस लेख के माध्यम से, हमने बीसी सखी योजना से जुडी सभी जानकारी आपको दी है। अगर आपको अभी भी किसी भी तरह की समस्या आ रही हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर पाएंगे।

  • हेल्पलाइन नंबर: 8005380270

Leave a Comment