CSC Digital Village Registration: Apply Online, अब फ्री मिलेगा लैपटॉप और प्रिंटर

CSC Digital Village Abhiyan क्या है, इसकी पात्रता और आवश्यक दस्तावेज जाने | CSC Digital Village Registration कैसे करे, व अन्य जानकारी – भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल युग से जोड़ने और शसक्त बनाने के लिए CSC Digital Village Abhiyan की शुरुआत की गयी है। इस योजना के अंतर्गत ब्लॉक में कुछ ग्राम पंचायतो को चुना जाएगा जिनको सरकार लैपटॉप और प्रिंटर प्रदान करके, ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटलीकरण को प्रोत्साहित करेगी। इस योजना के तहत 1,00,000 CSC Digital Village की स्थापना करने का उद्देश्य है, ताकि सभी गांव डिजिटल युग में आगे बढ़ सकें। इस कार्य को संचालित करने के लिए, 4,00,000 सीएससी सेंटर्स कार्यरत हैं, जो गांवो को डिजिटल बनाने में जुटे हैं। इस पोस्ट में हम CSC Digital Village Abhiyan के बारे में विस्तार में चर्चा करेंगे। [यह भी पढ़ें- इंडेन गैस बुकिंग: Indane Gas Cylinder Booking, गैस बुकिंग नंबर]

CSC Digital Village Scheme 

भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को CSC डिजिटल गांव बनाने का उद्देश्य पूरा करने के लिए एक सरकारी पहल की है जिसका नाम CSC Digital Village Scheme है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल प्रौद्योगिकी और इंटरनेट के उपयोग को प्रोत्साहित करना है जिससे गांव के लोग भी डिजिटल युग से जुड़ सके। इस योजना के तहत, सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी (सामान्य सेवा केंद्र) की स्थापना कर रही है, जो कि ग्रामीण नागरिकों तक डिजिटल सेवाओं को पहुंचाने का काम करते हैं। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई CSC Digital Village Abhiyan के अंतर्गत, ग्राम पंचायतों में विभिन्न सीएससी सेवाएं प्रदान की जाती है, जैसे कंप्यूटर तथा प्रिंटर प्रदान किये जाएंगे जिससे वह इस डिजिटल युग से जुड़ सके।[Read More]

CSC Digital Village Registration

Overview of CSC Digital Village Scheme 

योजना का नामCSC Digital Village Abhiyan, CSC Digital Village Registration
आरम्भ की गईभारत सरकार द्वारा 
वर्ष2024
लाभार्थीग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक  
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन 
उद्देश्यग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल गांव बनाकर डिजिटल युग से जोड़ना 
लाभग्राम पंचायतों में डिजिटल सेवाएं  जैसे ई-शिक्षा, ई-गवर्नेंस, ई-कृषि, और अन्य डिजिटल सेवाएं प्राप्त होगीं 
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.digital-village.in/

CSC Digital Village Abhiyan का उद्देश्य 

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई CSC Digital Village स्कीम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल प्रौद्योगिकी का प्रयोग करके ग्रामीण जनता को सुविधाएं प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत, ग्राम पंचायतों में डिजिटल सेवाएं जैसे कि ई-शिक्षा, ई-गवर्नेंस, ई-कृषि, और अन्य डिजिटल सेवाएं प्रदान की जाएंगी। [यह भी पढ़ें- एक परिवार एक नौकरी योजना: EK Parivar Ek Naukri Yojana Form]

किन लोगो को फ्री में 3 लैपटॉप और प्रिंटर मिल सकता है?

केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को CSC Digital Village Abhiyan के तहत डिजिटल विलेज बनाने हेतु सीएससी द्वारा सभी सीएससी मित्रों को एक लैपटॉप और एक प्रिंटर प्रदान किए जाते हैं, जिन्होंने सीएससी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया है और सफलतापूर्वक काम किया है। इस तरीके से, सभी सीएससी मित्रों को बिना किसी समस्या के काम करने की सुविधा मिलती है और इसलिए उन्हें ₹3,00,000 का मुफ्त लैपटॉप और एक प्रिंटर प्रदान किए जाते हैं जिस से वह बिना किसी कठिनाई के डिजिटलीकरण से जुड़कर अपना काम सफलतापूर्वक कर सके। [यह भी पढ़े – (रजिस्ट्रेशन) बाल आधार कार्ड: ऑनलाइन आवेदन, ब्लू आधार कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म]

CSC Digital Village Abhiyan के लिए पात्रता 

  • प्रत्येक ब्लॉक से 15 ग्राम पंचायतों का चयन होगा तथा इसमें प्राथमिकता उन्ही गावो को मिलेगी जो की Digital Seva पोर्टल पर सक्रिय VLE हों।
  • आवेदित ग्राम पंचायत में कम से कम 500 वर्ग फीट का केंद्र हो और सीएससी की नीचे दिए गए सभी अनिवार्य सेवाओं में काम करते हों।
  • संचालन के लिए आवश्यक उपकरण जैसे 3 लैपटॉप/डेस्कटॉप, प्रिंटर, अनिवार्य इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए।  
  • इन शर्तों में विभिन्न जिलों के लिए भिन्नता हो सकती है, इसलिए स्पष्ट जानकारी के लिए अपने जिले के वीएलई सोसायटी कार्यालय या सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करें।

CSC Digital Village Scheme आवश्यक सेवा सूची

  • Pmsym
  • IRCTC
  • PAN card
  • DIGIPAY
  • Tele law
  • PMG Disha
  • Ration card
  • B2c service
  • G2C service
  • Nivasi online
  • Health service
  • Ujjwala Yojana
  • BCC service
  • CSC Academy
  • IFFCO center
  • IIBF exam center
  • Income certificate
  • Insurance service
  • Vahan insurance
  • Aadhar Card Service
  • UPPCL bill collection
  • First in math service
  • Sarkari Pariksha
  • Labour card service
  • Online education
  • Jaati niwas online
  • Nivasi online
  • Fasal Bima Yojana
  • License registration
  • Passport registration
  • PM KISAN REGISTRATION
  • Pmjay ayushman Bharat
  • Kaushal Vikas Yojana
  • CSC banking portal
  • Birth and date Certificate online

CSC Digital Village Yojana के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया 

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी CSC Digital Village Scheme के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने हेतु निम्नलिखित चरणों का पालन करे:-

  • सबसे पहले आपको सीएससी डिजिटल ग्राम अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
CSC Digital Village Scheme
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको गाँव की लिस्ट में अपने गांव का नाम चेक करना है। इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत सभी गावो का नाम इस लिस्ट में है।
CSC Digital Village Scheme List
  • यदि इस लिस्ट में आपके गांव का नाम नहीं है तो आपको आपके गांव के CSC DM or District VLE Society से संपर्क करना होगा।  

डिजिटल विलेज चयन और डेटा कैप्चर प्रक्रिया

भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल बनाने के लिए शुरू की गयी डिजिटल गांव योजना के अंदर, चयन की प्रक्रिया की शुरुआत टाटा सीएससी जिला मैनेजर के द्वारा की गई है, और इसका अंतर्गत यह योजना पूरे देश में लागू की जाएगी। यदि आपके गांव का नाम इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत नहीं है तो आपको अपने जिले के मैनेजर से इस योजना की जानकारी के बारे में पूछना चाहिए, क्योंकि आने वाले कुछ महीनों के भीतर इस योजना के तहत सभी सीएससी मित्रों की चयन प्रक्रिया पूरी कर लेना आवश्यक होगा।

आपके गांव चयन हुआ या नहीं जांचने की प्रक्रिया 

यदि आप जानना चाहते है कि आपके गांव का चयन CSC Digital Village Scheme में हुआ है या नहीं तो निम्नलिखित चरणों का पालन करे:- 

  • सबसे पहले आपको सीएससी डिजिटल ग्राम अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।  
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको डिजिटल विलेज चयन सूची के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने गांव का नाम सर्च करना है। 
  • यदि आपके गांव का नाम चयन सूची में नहीं है तो आपको गांव के CSC DM or District VLE Society से संपर्क करना होगा और इस बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी।

Leave a Comment