एलआईसी निवेश प्लस पॉलिसी (849): इंटरेस्ट रेट, प्रीमियम, पात्रता, लाभ व रिव्यु

LIC Nivesh Plus Plan क्या है, प्रीमियम अमाउंट, पात्रता व आवश्यक जानकारी | एलआईसी निवेश प्लस पॉलिसी (849) कैलकुलेटर, टैक्स बेनिफिट – हमेशा एलआईसी भारत का सबसे प्रतिष्ठित जीवन बीमा प्रदाता रहा है, जिसके द्वारा लाखो नागरिको को लाभ प्रदान किया गया है। एलआईसी का हमेशा यह प्रयास होता है कि उसके द्वारा हमेशा अपने ग्राहकों के जीवन को अधिक सुरक्षित और खुशहाल बनाया जा सके। इस दिशा में एलआईसी द्वारा समय समय पर नवीन उत्पादों को पेश किया जाता है हाल ही में एलआईसी द्वारा एलआईसी निवेश प्लस प्लान को भी आरंभ किया गया है। इस प्लान के माध्यम से सभी निवेशकर्ता अपना पैसा बढ़ा सकते हैं और जीवन बीमा प्राप्त कर सकते हैं, यह एक सिंगल प्रीमियम यूनिट-लिंक्ड पॉलिसी है। [यह भी पढ़ें- EDLI Scheme ऑनलाइन आवेदन, पात्रता मानदंड,लाभ व् अन्य जानकारी हिंदी में]

LIC Nivesh Plus Policy 849

एलआईसी द्वारा LIC निवेश प्लस प्लान को अपने ग्राहकों के जीवन को अधिक सुरक्षित और खुशहाल बनाने हेतु आरंभ किया गया है। यह एक यूनिट-लिंक्ड व्यक्तिगत जीवन बीमा पॉलिसी है जिसको कंपनी द्वारा 2 मार्च, को आरंभ किया गया है। इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा LIC Nivesh Plus Policy के माध्यम से नागरिको को निवेश और बीमा के अपने दोहरे लाभों के साथ-साथ इसके माध्यम से  प्रीमियम के एक हिस्से का निवेश करके धन बनाने में सहायता प्रदान की जाती है। इसके साथ ही इस पॉलिसी के माध्यम से कई प्रकार के लाभ और लचीले विकल्प पॉलिसीधारकों को उचित मूल्य पर प्रदान किए जाते है। पहले से ही एलआईसी द्वारा यह कोशिश की जाती है कि उनके द्वारा अपने ग्राहकों के जीवन को अधिक सुरक्षित और खुशहाल बनाया जा सकता है, इसी दिशा में इस पॉलिसी को भी आरंभ किया गया है। [यह भी पढ़ें- सीएससी डाक मित्र पोर्टल : ऑनलाइन पंजीकरण, सीएससी/वीएलई खाता पंजीकरण]

LIC Nivesh Plus Policy

पीएम मोदी की योजनाएं

Overview of the LIC Nivesh Plus Plan

आर्टिकल का नामएलआईसी निवेश प्लस प्लान
आरम्भ की गईएलआईसी के द्वारा 
वर्ष2024
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
उद्देश्यग्राहकों के जीवन को अधिक सुरक्षित और खुशहाल बनाना
लाभआवेदक के निवेश पर पूरा रिटर्न
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://licindia.in/

एलआईसी निवेश प्लस प्लान का उद्देश्य 

LIC निवेश प्लस प्लान को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहकों के जीवन को अधिक सुरक्षित और खुशहाल बनाना है। एलआईसी एक यूनिट-लिंक्ड उत्पाद बाजार में विशेष रूप से सक्रिय नहीं होती है। इसके तहत आपके निवेश पर पूरा रिटर्न इस बात पर निर्भर करता है, जिन फंड में आपके द्वारा पैसा निवेश किया जा रहा है, उनके द्वारा किस प्रकार से कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी ग्राहकों द्वारा पॉलिसी की शुरुआत में बीमित राशि के प्रकार का चुनाव किया जा सकता है इसके अतिरिक्त आपके द्वारा निवेश कोष की चार अलग-अलग श्रेणियों में से एक में प्रीमियम को डाला जा सकता है। एलआईसी निवेश प्लस पॉलिसी के जरिए से आपके द्वारा एकल प्रीमियम का उपयोग प्रीमियम आवंटन शुल्क में कटौती के बाद चुनी गई फंड श्रेणी की इकाइयों को खरीदने हेतु किया जा सकता है।[Read More]

LIC निवेश प्लस प्लान के लाभ 

  • मृत्यु का लाभ
    • इसके माध्यम से यूनिट फंड वैल्यू के बराबर राशि किसी भी पॉलिसीधारक को जोखिम आरंभ करने से पहले उसकी मृत्यु के मामले में प्रदान की जाती है। 
    • इसके अतिरिक्त यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु जोखिम शुरू होने की तिथि के बाद हो जाती है तो इस स्थिति में से मूल बीमा राशि या यूनिट फंड वैल्यू से अधिक राशि प्रदान की जाएगी। 
  • परिपक्वता लाभ
    • पॉलिसी की परिपक्वता तिथि तक यदि पॉलिसीधारक जीवित रहता है तो उसे इसके अंतर्गत यूनिट फंड मूल्य के बराबर राशि प्रदान की जाएगी। 
  • महत्वपूर्ण जोड़
    • एलआईसी निवेश प्लस प्लान के आरम्भ होने के कुछ वर्षो बाद, इसके माध्यम से एकल प्रीमियम भुगतान का एक निश्चित प्रतिशत इसके फंड में जमा होता रहता है। वह इस प्रकार है –
    • 3% – 6 साल के अंत में
    • 4% – 10 साल के अंत में
    • 5% – 15 साल के अंत में
    • 6% – 20 साल के अंत में
    • 7% – 25 साल के अंत में

एलआईसी निवेश प्लस प्लान के अन्य लाभ 

  • निपटान– पॉलिसीधारकों को LIC निवेश प्लस प्लान इसके माध्यम से मृत्यु लाभ प्राप्त करने का विकल्प एकमुश्त भुगतान के रूप में या मासिक किश्तों में प्रदान किया जाता है। इसके तहत यदि बाद में व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में उसके तहत नामांकित व्यक्ति को मुआवज़ा प्रदान किया जाएगा। 
  • राइडर एडवांटेज– इसके तहत LIC निवेश प्लस प्लान में पांच वर्ष की समय सीमा शेष है तो इस स्थिति में ग्राहक राइडर लाभ प्राप्त करने में सक्षम है। 
  • स्विचिंग– पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसी के सभी मालिकों को किसी भी समय चार अलग-अलग प्रकार के फंडों के बीच चुनाव करने का विकल्प दिया जाता है, इसके तहत किसी पॉलिसीधारक द्वारा दूसरे फंड में स्विच करने का निर्णय लिया जाता है तो कंपनी द्वारा पूरी फंड वेल्यू को नए फंड में स्थानांतरित कर दिया जाता है। 
  • आंशिक निकासी– जब भी आंशिक निकासी की अनुमति प्रदान की जाती है वह उन मापदंडो पर आधारित होती है जो कंपनी द्वारा निर्धारित होते है जैसे- पॉलिसीधारक की उम्र इत्यादि। इसके अतिरिक्त मूल बीमा राशि  होने के पश्चात आने वाले दो सालो के लिए आंशिक निकासी राशि के आधार पर कम कर दिया जाएगा।

LIC Nivesh Plus Plan की विशेषताएं

  • पॉलिसी आवेदकों को उनकी मूल बीमा राशि के रूप में चुनाव करने हेतु पॉलिसी आरंभ होने के समय पॉलिसी द्वारा दो विकल्प प्रदान किए जाते है। 
  • कंपनी द्वारा यूनिट फंड में बीमित व्यक्ति के प्रीमियम के एक हिस्से को निवेश किया जाता है जिनके तहत सभी ग्राहकों के पास चार विकल्प उपलब्ध होते है इन विकल्पों में से सर्वश्रेष्ठ विकल्प का चुनाव करना होता है। यह चार विकल्प बॉन्ड फंड, बैलेंस्ड फंड, ग्रोथ फंड, सिक्योर्ड फंड है। 
  • किसी भी समय अपनी फंड यूनिट बदलने में  जीवन निवेश योजना द्वारा एलआईसी ग्राहक को पॉलिसी अवधि के दौरान सक्षम बनाया जाता है। 
  • इसके अतिरिक्त बीमित व्यक्ति का  पॉलिसी अवधि के दौरान निधि ओह जाने की स्थिति में नामांकित व्यक्ति को इस योजना के तहत लभ प्रदान किया जाएगा। 
  • इसके तहत कंपनी द्वारा पॉलिसी निपटान विकल्प भी प्रदान किया जाता है जिसके द्वारा उन्हें मृत्यु लाभ प्राप्त करने की अनुमति मासिक भुगतानों में प्रदान की जाती है। 
  • LIC Nivesh Plus Policy के तहत पॉलिसी की अवधि को पूर्ण कर लेने की स्थिति में  बीमाधारक परिपक्वता पुरस्कार का हकदार होता है। 
  • पॉलिसी एकल प्रीमियम के प्रतिशत के रूप में पॉलिसी की पूर्व निर्धारित अवधि के समापन पर गारंटीकृत अतिरिक्त भुगतान किया जाता है चयनित और यूनिट फंड में जमा किए गए फंड के प्रकार के आधार पर एनएवी के अनुसार गारंटीकृत वृद्धि को निर्धारित किया जाएगा। 
  • जीवन निवेश योजना के अंतर्गत पॉलिसी के पांच साल तक प्रभावी रहने के बाद  गारंटीकृत जीवन एलआईसी द्वारा अपनी इकाइयों के एक हिस्से को वापस लिया जा सकता है। 
  • 15 दिन की फ्री लुक पॉलिसी ऑफलाइन खरीदारों को अवधि और निवेश प्लस एलआईसी के ऑनलाइन खरीदारों को 30 दिन की फ्री लुक का समय प्रदान किया जाता है इस समय के दौरान अगर बीमाधारक योजना की शर्तों से असंतुष्ट होते है तो इस स्थिति में कंपनी को बीमाधारक बीमा वापस लौटा भी सकते है। 
  • इसके अतिरिक्त LIC निवेश प्लस प्लान के तहत खरीद सरल होती है क्योकि एलआईसी एजेंट के जरिए से इसको ऑफलाइन भी किया जा सकता है इसके साथ ही आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट से भी बहुत सुविधाजनक रूप से खरीद सकते है। 
  • इसके तहत किसी प्रकार का फैसला करने से पूर्व  वेबसाइट पर जाँच करना जरूरी होता है इसके अंतर्गत टर्टलमिंट द्वारा आपको कई नीतियों की तुलना करने में भी सहायता प्राप्त हो सकेगी जिससे अपनी आवश्यकताओं हेतु आपके द्वारा सबसे अच्छे विकल्प का चुनाव किया जा सके।

LIC Nivesh Plus Plan आवश्यक दस्तावेज

  • आईडी प्रूफ
  • पते का सबूत
  • जन्म प्रमाण की तारीख

मृत्यु दावा के मामले में जरूरी दस्तावेज 

  • एनईएफटी जनादेश
  • शीर्षक का प्रमाण
  • डिस्चार्ज फॉर्म
  • स्कूल/कॉलेज/नियोक्ता का प्रमाण पत्र
  • दावा प्रपत्र
  • मृत्यु से पहले मृत्यु और चिकित्सा उपचार का प्रमाण
  • मूल नीति दस्तावेज
  • पॉलिसीधारक की आयु का प्रमाण 
  • मृत्यु के अलावा अन्य पॉलिसी को बंद करने के मामले में मूल पॉलिसी दस्तावेज
  • पॉलिसीधारक की आयु का प्रमाण 
  • एनईएफटी जनादेश

LIC निवेश प्लस प्लान को ऑनलाइन खरीदने की प्रक्रिया

इस पॉलिसी को किसी भी इच्छुक व्यक्ति के द्वारा एक ऐसे एग्रीगेटर द्वारा खरीदा जा सकता है। जिसके द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण पहले कंपनी के साथ या ग्राहकों द्वारा कराया जाता है। यह ऑनलाइन बीमा खरीदना बहुत आसान होता है तथा इसके माध्यम से उनके समय की भी बचत हो सकेगी। LIC Nivesh Plus Policy को ऑनलाइन खरीदने की प्रक्रिया इस प्रकार है: –

  • सबसे पहले आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
LIC Nivesh Plus Policy
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऑनलाइन खरीदें के विकल्प पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। 
  • इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे- नाम, लिंग, जन्म तिथि, पता और फोन नंबर आदि दर्ज कर देना है। 
  • अब आपको किसी भी पिछली चिकित्सा समस्या के साथ-साथ अपने शराब पीने और धूम्रपान करने की आदतों के बारे में भी जानकारी दर्ज करनी होगी।  
  • फिर आपको बजट की समस्याओ का चुनाव करना है,  इसके बाद आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों को भी अपलोड कर देना है। 
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप एलआईसी निवेश प्लस प्लान को ऑनलाइन खरीदने की प्रक्रिया को पूर्ण कर लेते है।  

Leave a Comment