युवा स्वाभिमान योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, MP Yuva Swabhiman Portal

MP Yuva Swabhiman Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड, उद्देश्य व पात्रता जानकारी – मध्य प्रदेश राज्य की सरकार द्वारा युवा स्वाभिमान योजना की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार लाभार्थी नौजवानों को इस रोजगार के अंतर्गत 4000 रुपए का मासिक वेतन प्रदान करेगी। मध्य प्रदेश की सरकार ने अब Yuva Swabhiman Yojana में संशोधन करते हुए सौ दिनों के रोजगार को बढ़ाकर 365 दिन का कर दिया है, और लाभार्थी को वेतन स्वरूप अब 5000 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाएंगे। [यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना: Sambal 2.0 Yojana, एमपी नया सवेरा कार्ड]

MP Yuva Swabhiman Yojana 2024

मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा युवा स्वाभिमान योजना 2024 को शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत राज्य में रहने वाले शहरी शिक्षित, अशिक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को रोजगार का लाभ प्रदान किया जाएगा। सभी लाभार्थी युवाओं को रोजगार के साथ-साथ उचित वेतन भी उपलब्ध कराया जाएगा। MP Yuva Swabhiman Yojana 2024 का लाभ लाभार्थियों को तब तक दिया जाएगा, जब तक वह अच्छा रोजगार एवं नौकरी हासिल नहीं कर लेते। सभी आवेदनकर्ता इस योजना की मदद से अपना जीवन यापन आसानी से कर पाएंगे। राज्य सरकार द्वारा किए गए संशोधन के सफलतापूर्वक के कार्यान्वयन के बाद राज्य में बेरोजगारी कम होगी और राज्य की अर्थव्यवस्था में भी सुधार देखने को मिलेगा। मध्य प्रदेश में रहने वाले जिन युवाओं की पारिवारिक आय दो लाख रुपए से कम है, वह एमपी युवा स्वाभिमान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते है। [यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना: MP Free Laptop Yojana, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म]

Yuva Swabhiman Yojana

नरेंद्र मोदी योजना लिस्ट

मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना 2024 का उद्देश्य 

अपने राज्य में बेरोजगारी को कम करके राज्य की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ही MP Yuva Swabhiman Yojana 2024 का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से सभी पात्र युवाओं को 100 दिनों में संशोधन करके अब 365 दिनों का रोजगार मुहैया कराया जाएगा। जिसकी मदद से सभी लाभार्थी युवाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। सभी लाभार्थी युवाओ को एमपी युवा स्वाभिमान योजना के तहत पांच हजार रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में प्रदान किए जाएंगे, जिसकी मदद से वह अपना आर्थिक जीवन आसानी से यापन कर पाएंगे। यह योजना युवाओं के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी, क्योंकि इसकी मदद से वह सामाजिक बुराइयों से बचे रहेंगे।[Read More]

Overview of Yuva Swabhiman Yojana

योजना का नाममध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना
आरम्भ की गईमध्य प्रदेश सरकार द्वारा 
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के सभी पात्र बेरोजगार युवा 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यराज्य में बढ़ रही बेरोजगारी को दूर करना
लाभसभी बेरोजगार युवाओं को 365 दिन का रोजगार
श्रेणीमध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटhttp://yuvaswabhimaan.mp.gov.in

Yuva Swabhiman Yojana 2024 के लाभ एवं विशेषताएं 

युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की गई युवा स्वाभिमान योजना के प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं : –

  • मध्य प्रदेश राज्य की सरकार द्वारा युवा स्वाभिमान योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का हिस्सा बनकर लाभ लेने के लिए आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 
  • सौ दिन के रोजगार में संशोधन करते हुए सरकार ने अब इस योजना में रोजगार के दिनों को बढ़ाकर 365 दिन कर दिया है।
  • एमपी युवा स्वाभिमान योजना का लाभ लाभार्थी को तब तक दिया जाएगा, जब तक वह कोई उचित नौकरी नहीं प्राप्त कर लेता। 
  • राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से लगभग 6.5 लाख युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। प्रत्येक लाभार्थी को इस योजना के माध्यम से पांच हजार रुपए प्रतिमाह उपलब्ध कराए जाएंगे। 
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदकों के समय के साथ पैसे की बचत होगी, वह घर बैठे ही अपना पंजीकरण कर पाएंगे। 
  • MP Yuva Swabhiman Yojana 2024 के अंतर्गत युवाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाएगी जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। 
  • रोजगार उपलब्ध हो जाने से बेरोजगारी की समस्या कम होगी और राज्य की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। 
  • यह योजना युवाओं का बेहतर भविष्य बनाने में कारगर साबित होगी, क्योंकि रोजगार न होने से युवा गलत दिशा में जाने से बचेगें। 
  • जिन पात्र युवाओ की आयु 21 से लेकर 30 वर्ष के बीच की है, वह Yuva Swabhiman Yojana 2024 का हिस्सा बनने के लिए अपना आवेदन कर सकते है।

MP Yuva Swabhiman Yojana 2024 पात्रता मानदंड 

इस रोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए बताई गई पात्रता मानदंडों का पालन करना आवश्यक है, जो इस प्रकार है:-

  • मध्य प्रदेश राज्य के स्थाई निवासी ही इस रोजगार योजना का हिस्सा बनने के पात्र होंगे। 
  • आवेदनकर्ता का राशनकार्ड बीपीएल श्रेणी का होना अनिवार्य है। 
  • राज्य के जिन आवेदकों के पास मनरेगा कार्ड होगा, वह इस योजना का लाभ लेने के पात्र नहीं होंगे। 
  • एमपी युवा स्वाभिमान योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता की पारिवारिक आय  2 लाख रूपए से कम ही होनी चाहिए। 
  • अपनी पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र होने पर ही आवेदक इस योजना का लाभ ले पाएगा। 
  • Yuva Swabhiman Yojana के अंतर्गत आवेदन करने वाले आयु 21 से 30 वर्ष के बीच की ही होनी चाहिए। 

आवश्यक दस्तावेज 

  • आवेदन करने वाले का आधार कार्ड
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर कार्ड
  • राशन कार्ड 
  • बैंक पासबुक 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया 

राज्य में रहने वाले पात्र युवा इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए नीचे बताई सरल प्रक्रिया का पालन कर सकते है:-

  • सबसे पहले आपको युवा स्वाभिमान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। 
युवा स्वाभिमान योजना
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “आवेदन करे” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने नया पेज प्रदर्शित हो जाएगा। 
युवा स्वाभिमान योजना
  • अब इस पेज पर आपके सामने तीन विकल्प प्रदर्शित होंगे, जिनमे से आपको पहले विकल्प “पंजीकरण करे” पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद आपके सामने “पंजीकरण फॉर्म” प्रदर्शित हो जाएगा। आपको इस फॉर्म में पूछे गए सभी विवरण दर्ज करने है, जैसे आपका नाम, लिंग, स्थाई पता, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर इत्यादि। 
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को साथ में अपलोड करना है और “आगे बढ़ें” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है, और ओटीपी की मदद से अपने रजिस्ट्रेशन को वैरिफाई करना है। 
  • वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको “सबमिट” बटन पर क्लिक करना है, और इस प्रकार आपका इस योजना में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। 

युवा स्वाभिमान योजना में लॉगिन करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको युवा स्वाभिमान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने नया पेज प्रदर्शित हो जाएगा।
लॉगिन
  • अब इस पेज पर आपको “लॉगिन फॉर्म” दिखाई देगा। इसमें आपको अपना “यूजरनाम और पासवर्ड” दर्ज करना है। 
  • जानकारी भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भर के “लॉगिन” के बटन पर क्लिक कर देना है। इस प्रक्रिया का पालन करके आप सरलता से लॉगिन कर पाएंगे। 

आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको युवा स्वाभिमान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “आवेदन करे” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
आवेदन की स्थिति
  • इस पेज पर आपको “आवेदन की स्थिति” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • अब इस पेज पर आपको अपना “एप्लीकेशन नंबर” और “मोबाइल नंबर” दर्ज करना है, और “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप अपने आवेदन की स्थिति आसानी से देख पाएंगे।

युवा स्वाभिमान मोबाइल ऐप डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको युवा स्वाभिमान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड करे” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने नया पेज प्रदर्शित हो जाएगा।
युवा स्वाभिमान मोबाइल ऐप डाउनलोड
  • अब इस पेज पर आपको “इंस्टाल” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद यह ऐप आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा। 

Applicant Profile कैसे सर्च करे?

  • सबसे पहले आपको युवा स्वाभिमान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “ऐप्लिकेंट प्रोफाइल” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने नया पेज प्रदर्शित हो जाएगा।
Applicant Profile
  • अब इस पेज पर आपको अपनी “एप्लिकेंट आईडी” दर्ज करनी है, और “Request OTP” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको इस ओटीपी को “ओटीपी बॉक्स” में दर्ज करना है। 
  • दर्ज करने के बाद आपके सामने आवेदक को प्रोफाइल प्रदर्शित हो जाएगी। 

कार्यों की उपलब्धता जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको युवा स्वाभिमान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “कार्यों की उपलब्धता” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने नया पेज प्रदर्शित हो जाएगा।
कार्यों की उपलब्धता
  • अब इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी का चुनाव करके इसे दर्ज करना है, जैसे : जिला, नगर निकाय, कार्य आदि। 
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपके सामने कार्यों की उपलब्धता की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।

युवा स्वाभिमान हेल्पलाइन नंबर 

Yuva Swabhiman Yojana के अंतर्गत किसी समस्या का सामना करने पर एवं अधिक जानकारी हासिल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर की आवश्यकता होती है। जिसे मध्य प्रदेश सरकार ने अभी तक जारी नहीं किया है। आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर जारी होते ही नागरिकों को इस आर्टिकल के माध्यम से अपडेट कर दिया जाएगा।

Leave a Comment