UP Nandini Krishak Bima Yojana ऑनलाइन आवेदन करे, पात्रता जांचे | मुख्यमंत्री नंदिनी कृषक बीमा योजना एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ – राज्य के पशुपालक और किसानो को लाभ प्रदान करने हेतु नंदिनी कृषक बीमा योजना का आरंभ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। राज्य के पात्र नागरिको को नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत इस योजना के माध्यम से लाभ प्रदान किया जाएगा, राज्य के पशुपालक एवं शिक्षकों को इस योजना के माध्यम से स्वदेशी उन्नतिशील नस्ल की गाय प्रदान की जाएगी। इससे राज्य के लाभार्थी नागरिको को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी, तथा राज्य में दुग्ध उत्पादन में भी इसके माध्यम से वृद्धि होगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Nandini Krishak Bima Yojana से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है। [यह भी पढ़ें- (caneup.in) यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर | UP Ganna Parchi Calendar]
Nandini Krishak Bima Yojana 2024
राज्य के पशुपालकों एवं किसानों को लाभ प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा नंदिनी कृषक बीमा योजना का आरंभ नंदबाबा दुग्ध मिशन के तहत राज्य में श्वेत क्रांति लाने हेतु किया जा रहा है। राज्य के पशुपालकों एवं किसानों को इस योजना के माध्यम से स्वदेशी उन्नतिशील नस्ल की गाय प्रदान की जाएगी, इससे श्वेत क्रांति की परिकल्पना साकार होगी तथा राज्य में दुग्ध उत्पादन में भी वृद्धि होगी। राज्य के पात्र नागरिको को 25 स्वदेशी गाय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाएगी, इसके साथ ही सरकार द्वारा इन 25 गायों का बीमा कराया जाएगा। राज्य में देसी नस्ल की गायों को Nandini Krishak Bima Yojana के माध्यम से बढ़ावा मिलेगा, इसके साथ ही इस योजना के तहत कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जाएगा। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: ऑनलाइन आवेदन]
Overview of Nandini Krishak Bima Yojana
योजना का नाम | नंदिनी कृषक बीमा योजना |
आरम्भ की गई | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राज्य के पशुपालक एवं किसान |
आवेदन की प्रक्रिया | जल्द आरंभ की जाएगी |
उद्देश्य | देसी नस्ल की गाय को बढ़ावा देना और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में वृद्धि करना |
लाभ | देसी नस्ल की गाय को बढ़ावा दिया जाएगा और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में वृद्धि की जाएगी |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द आरंभ की जाएगी |
मुख्यमंत्री नंदिनी कृषक बीमा योजना का उद्देश्य
यूपी नंदिनी कृषक बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में देसी नस्ल की गाय को बढ़ावा देना और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में वृद्धि करना है। राज्य के कृषक और पशुपालकों को इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया जाएगा, इससे राज्य में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में बढ़ोत्तरी हो सकेगी। इसके अतिरिक्त Mukhyamantri Nandini Krishak Bima Yojana का लाभ प्राप्त कर राज्य के सभी हितग्राही किसान और पशुपालक आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस]
पशुओं में लंपी रोग के बचाव और रोकथाम के लिए निर्देश दिए गए
राज्य के पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री द्वारा गुरुवार को विधान भवन स्थित कार्यालय कक्ष में कृत्रिम गर्भाधान और दुग्ध उत्पादन कार्यक्रम पर समीक्षा की गई। इस समीक्षा के दौरान कहा गया कि जिन जनपदों में पशुओं में लंपी रोग के संक्रमण की किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है, तो उस स्थिति में उस स्थान पर तत्काल वैक्सीनेशन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के उपाय रोग के बचाव एवं रोकथाम हेतु किए जाएंगे, जिससे की संक्रमण किसी भी स्थिति में अधिक ना फेले। इसके साथ ही निर्देश दिए गए कि लंपी रोग के मॉनिटरिंग नोडल अधिकारी को लंपी रोग की संभावना के दृष्टिगत राज्य स्तर पर नामित किए जाएं तथा उसके द्वारा नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाए।
UP Nandini Krishak Bima Yojana के लाभ और विशेषताएं
- राज्य के किसानो और पशुपालको को लाभ प्रदान करने हेतु Nandini Krishak Bima Yojana 2024 का आरंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया जा रहा है।
- उत्तर प्रदेश राज्य के पशुपालको और किसानो को इस योजना के माध्यम से स्वदेशी उन्नतिशील नस्ल की गाय राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के तहत 25 देसी गाय राज्य के पात्र हितग्राहियो को सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी, इसके पश्चात इन गायो का बीमा भी कराया जाएगा।
- पशुपालक एवं राज्य के किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे, इसके अतिरिक्त राज्य के दुग्ध उत्पादन में भी इस योजना के माध्यम से वृद्धि होगी।
- इसके अतिरिक्त UP Nandini Krishak Bima Yojana के माध्यम से राज्य में देसी गाय की नस्लों में भी वृद्धि होगी।
- स्वदेशी गायों को पालने के लिए राज्य के अन्य नागरिक भी प्रोत्साहित होंगे, इसके अतिरिक्त राज्य में कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रमो का आयोजन भी पशुधन और दुग्ध विकास द्वारा किया जाएगा।
- ऐसे जनपद जहां लंपी रोग के संक्रमण होने की सूचना मिलेगी, वहां तत्काल वैक्सीनेशन एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
- रोग के बचाव एवं रोकथाम के सभी उपाय इन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रदान किए जाएंगे, राज्य के सभी लाभार्थी नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर आत्मनिर्भर और सशक्त होंगे।
- इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे राज्य के लागू किया जाएगा, जिससे राज्य के ज़्यादा से ज़्यादा किसानों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकें।
- वह सभी किसान और पशुपालक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तथा इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र भी है तो उनके द्वारा आसानी से इसके अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री नंदिनी कृषक बीमा योजना पात्रता मानदंड
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- राज्य के पशुपालन एवं कृषक नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र है।
- इसके अतिरिक्त इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- आवेदक के पास गायों की देखभाल करने और उनके रखरखाव के लिए पर्याप्त स्थान होना चाहिए।
UP Nandini Krishak Bima Yojana आवश्यक दस्तावेज
- किसान कार्ड
- जमीन दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता विवरण आदि
मुख्यमंत्री नंदिनी कृषक बीमा योजना के तहत आवेदन कैसे करे?
वह सभी नागरिक जो यूपी नंदिनी कृषक बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है, उन सभी नागरिको को अभी कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी। क्योकि उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना को आरंभ करने की अभी केवल घोषणा की गई है, इस योजना को राज्य में लागू नहीं किया गया है। राज्य सरकार द्वारा जल्द ही इस योजना को लागू किया जाएगा, इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत आवेदन करने से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट को भी आरंभ नहीं किया गया है। जैसे ही राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करने से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी को सार्वजानिक किया जाएगा तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सूचना प्रदान कर देंगे।
लंपी स्किन डिजीज के लिए विशेष रूप से नई वैक्सीन तैयार की गई
बैठक में विभागीय मंत्री को पशुधन एवं दुग्ध विकास के अपर मुख्य सचिव डॉ रजनीश दुबे द्वारा अवगत कराया गया कि विशेष रुप से नई वैक्सीन लंपी स्किन डिजीज के लिए तैयार की गई है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अलग-अलग जनपदों में इस वैक्सिंग का ट्रायल किया जा रहा है, इसके अंतर्गत स्किन डिजीज के लिए वैक्सीन का ट्रायल बलरामपुर, गोरखपुर और मथुरा आदि में किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मंत्री जी के द्वारा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए कि ब्लॉक स्तर पर जाकर कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के संचालन में पशु चिकित्सा अधिकारी मदद करें और विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य को पूर्ण करें। जिससे की लंपी रोग के बारे में उत्तर प्रदेश राज्य के अधिक से अधिक पशुपालको और किसानो को अवगत कराया जा सके, तथा उससे बचाव और रोकथाम के उपाय किए जा सके।