पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2024: डाकघर बचत योजना आवेदन फॉर्म (PPF, NSC, FD ब्याज दर)

डाकघर बचत योजना पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम आवेदन फॉर्म | डाकघर बचत योजना (PPF, NSC, FD ब्याज दर) | Post Office Saving Scheme | पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2024

हमारे देश में पोस्ट ऑफिस द्वारा भी काफी सेविंग स्कीम चलाई जाती है। हमारे देश में इन योजनाओं को निकालने का मुख्य मकसद है कि नागरिको को अपनी राशि की बचत करने में बहुत आसानी प्राप्त हो। और आप भी इस योजना के द्वारा अपने पैसों की बचत करना चाहते हैं तो आज हम आपको बतायगे कि इस आर्टिकल के द्वारा आप कैसे आवेदन करेंगे और Post Office Saving Scheme 2024 से जुड़ी सभी जानकारी बताने जा रहे हैं जैसे की डाकघर बचत योजना क्या है, इस योजना के प्रकार क्या है इस योजना के उदेश्य क्या है तथा इसमें आवेदन की प्रक्रिया क्या है। [यह भी पढ़ें- (PMUY) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना | Ujjwala 2.0 KYC Application Form]

Post Office Saving Scheme 2024

जिन्हे हम डाकघर बचत योजना या पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के नाम से भी जानते है। इस योजना में आवेदन करने के बाद निवेशकों को उच्च ब्याज दर पर विभिन्न प्रकार के लाभ दिए जाते हैं कर में छूट  इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 C के अंतर्गत दी जाती है। डाकघर द्वारा बहुत प्रकार की बचत योजनाएं चलाता हैं जैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, पोस्ट ऑफिस स्कीम, टाइम डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, पोस्ट ऑफिस रैंकिंग डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट आदि। इन सारी योजनाओं को निकालने का मुख्य मकसद है कि नागरिक अपने पैसों की बचत कर पाए जिससे किसी भी जरूरत को पूरा कर सके। उन्हें किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। जैसे के कोई नागरिक रिटायर हो गया है और सुरक्षित निवेश चाहता है तो वह इस योजना के द्वारा निवेश कर सकता है। [यह भी पढ़ें- PM Modi Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्कीम्स लिस्ट | पीएम मोदी सरकारी योजना सूची]

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम

PM Modi Yojana

Overview of Post Office Saving Scheme

योजना का नामडाकघर बचत योजना
आरम्भ की गयीकेंद्रीय संचार मंत्रालय
वर्ष2024
विभागपोस्ट ऑफिस
उद्देश्यभारत के नागरिकों को बचत करने के लिए प्रोत्साहित करना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
लाभार्थीभारत के नागरिक
लाभविभिन्न प्रकार की बचत योजनाएं प्रदान करना
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.indiapost.gov.in/

Objective Of Post Office Saving Scheme

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम का मुख्य उद्देश्य यह है कि इससे नागरिकों में बचत करने के प्रति उत्साह की भावना पैदा हो। सरकार ने Post Office Saving Scheme 2024 में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए उच्च ब्याज दर पर लगने वाले ऋण की कम दरों में छूट का प्रावधान भी रखा गया है। इस योजना के माध्यम से नागरिकों में आर्थिक रूप से मजबूत बनने की प्रेरणा भी पैदा होगी। डाकघर बचत योजना में कई प्रकार की ऐसे स्कीम्स है जिन्हे सभी वर्गों के नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए आरंभ की गई है। पोस्ट ऑफिस में अत्यधिक प्रकार की स्कीम्स को सभी वर्गों के नागरिकों के लिए उपयोग में लाने की हर प्रकार की कोशिश की गई है जिससे कि अधिक-से-अधिक नागरिक पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में निवेश कर सके। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) विधवा पेंशन योजना Vidhwa Pension ऑनलाइन आवेदन, State Wise List]

स्कीम के तहत केवल एक हजार रुपये में खुलवाएं खाता 

केंद्रीय संचार मंत्रालय द्वारा आरंभ की गयी Post Office Monthly Income Scheme 2024 के माध्यम से देश के इच्छुक नागरिक अपनी मासिक आय का प्रबंधन कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत इच्छुक नागरिक अपना खाता खुलवा कर प्रति माह न्यूनतम 1000 रुपये की धनराशि जमा करके योजना के लाभ प्राप्त कर सकता है। केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने हेतु उम्मीदवार नागरिकों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए एवं उम्मीदवार एक साथ अधिकतम 3 खाताधारकों के साथ संयुक्त खाता खुलवाने के पात्र होंगे। इसके साथ ही इच्छुक नागरिक अपना खाता खुलवाने हेतु धनराशि का भुगतान नगद अथवा चेक के माध्यम से कर सकते है। इसके अतिरिक्त इस स्कीम के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने के लिए अनिवासी भारतीय अविभाजित परिवारों को पात्र नहीं माना जायेगा। [यह भी पढ़ें- E Shram Card Balance Check: न्यू लिंक से चेक करे ई श्रम कार्ड का पैसा]

एक बार निवेश के पश्चात प्रति माह प्राप्त होंगे 4950 रुपये 

वर्तमान समय में इस Post Office Monthly Income Scheme के अंतर्गत निवेश करने पर 6.6 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज प्राप्त होता है। इसके अंतर्गत अगर एकल खातेधारक के द्वारा ज़्यादा से ज़्यादा 4.5 लाख रुपये का निवेश किया जाता है तो उसको 29700 रुपए का वार्षिक ब्याज प्रदान किया जाता है। इसी प्रकार से एकल खाताधारक को 2475 रुपये का ब्याज हर महीने प्राप्त होंगे  तथा ऐसे नागरिक जो संयुक्त खाताधारक है उनके द्वारा 9 लाख रुपये निवेश करने की स्थिति में उन्हें 59400 रुपये का ब्याज प्रदान किया जाएगा। इसके अंतर्गत वह नागरिक जो नौ लाख रुपये का निवेश करते हैं तथा आफिस में ज्वाइंट एमआईएस खाता खुलवाते हैं, तो इस स्थिति में भी उन्हें हर महीने 4950 रुपये प्राप्त होंगे। [यह भी पढ़ें- Agniveer Female Bharti: Apply Online (महिला अग्निवीर रजिस्ट्रेशन) Eligibility Criteria]

प्रधान मंत्री की अन्य सरकारी योजनाएँ :-

Post Office Monthly Income Scheme 2024 के मुख्य तथ्य

  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत अपना एकल खाता खुलवाने हेतु नागरिक नकद अथवा चेक के माध्यम से भुगतान कर सकते है। 
  • इस स्कीम के तहत खोले गए खातों का स्थानांतरण भी किया जा सकता है। 
  • भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी इस स्कीम के तहत खाताधारकों को नॉमिनी की सुविधा भी प्रदान की जाती है। नागरिकों द्वारा इस स्कीम के अंतर्गत एक से अधिक खातें खोले जा सकते है।
  • इसके साथ ही नागरिकों द्वारा संयुक्त खाता भी खोला जा सकता है, जिसे दो अथवा तीन वयस्कों द्वारा संयुक्त रूप से खोला जा सकता है। 
  • इस स्कीम के तहत नाबालिग व्यक्ति के नाम से भी खाता खोला जा सकता है परंतु इस दशा में खातें को संचालित करने हेतु नाबालिग खाताधारक के माता-पिता अथवा कानूनी अभिभावक का होना अनिवार्य होगा। 
  • इसके अतिरिक्त जब नाबालिग खाताधारक की आयु 10 वर्ष से अधिक हो जाएगी, तब वह अपना खाता स्वयं संचालित कर सकता है। 
  • केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस स्कीम में नागरिकों को निवेश की गयी राशि के बदले में प्रति माह किस्तों में धनराशि प्रदान की जाएगी, जो सीधे उनके खातों में स्थांतरित कर दी जाएगी। 

Post Office Saving Scheme के लाभ तथा विशेषताएं   

  • डाकघर बचत योजना 2024 के अंतगर्त नागरिको को बचत करने के लिए प्रोत्साहन किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतगर्त आवेदन करना बहुत आसान है।
  • सेविंग स्कीम पोस्ट ऑफिस में आवेदन करने के लिए बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। 
  • Post Office Saving Scheme लॉन्ग टर्म निवेश स्कीम हैं।
  • यह पूरी तरह से रिस्क मुक्त स्कीम है।
  • डाकघर बचत योजना के तहत वर्गों के हिसाब से बहुत तरह की योजनाएं रखी गई हैं।
  • इस योजना के तहत निवेश करके नागरिको की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
  • निवेशकों को अपने खर्चे के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

पोस्ट ऑफिस सेविंग के स्कीम दिशा निर्देश

  • पोस्ट ऑफिस सेवांग स्कीम में कई प्रकार की स्कीम है। यदि आपको किसी भी प्रकार की स्कीम में निवेश करना है तब निवेश करने से पहले उससे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। स्कीम से संबंधित सभी नियम व शर्तों को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद ही आपको निवेश करना चाहिए। किसी भी स्कीम में निवेश करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि मैं जिस स्कीम में निवेश कर रहा हूं, वह मेरे लिए लाभदायक है या नहीं। स्कीम्स से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने इस आर्टिकल में भी दी है।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में निवेश करने से पहले ही स्कीम से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेजों को तैयार कर लेना चाहिए जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर कोई भी रुकावट ना आए और साथ ही सभी दस्तावेजों की उपलब्धि से आपके सभी कार्य नियमानुसार तथा सुनिश्चित हो।
  • यदि आप पुनः भुगतान से बचना चाहते हैं तब आपको निवेश करने से पहले यह जांच लेना आवश्यक है कि आप जिस योजना में निवेश कर रहे है उसकी समय सीमा कितनी है। यदि आप समय सीमा के अनुसार निवेश नहीं कर पाते हैं तब आपका खाता डिफॉल्ट कर दिया जाता है जिसके कारण आप को दंड के रूप में पेनल्टी का भुगतान करना होगा। इसके बाद आप पेनल्टी के भुगतान के पश्चात दोबारा से खाता खुलवा सकते हैं।
  • इस स्कीम में निवेश करने से पहले निवेश करने की न्यूनतम तथा अधिकतम निवेश राशि का पता होना आवश्यक है जिससे की आप समय आने पर उस राशि को तैयार रखें। इस प्रकार समय पर राशि जमा करा देने पर आपका खाता डिफॉल्टर नहीं होगा।
  • निवेशकों को निवेश करने से पहले स्कीम के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए कि वह कि जिस स्कीम में निवेश कर रहे हैं उसकी परिपक्वता अवधि क्या है। इसके साथ ही आपको यह पता होना चाहिए कि कितनी अवधि के बाद आपको यह स्कीम लाभ देगी अथवा नहीं।
  • इच्छुक निवेशको को स्कीम में निवेश करने से पहले स्कीम में निवेश के लिए निश्चित की गयी पात्रता की जाँच करना अनिवार्य है। यदि आप पात्रता की जाँच किये बिना योजना में निवेश करते हैं तब ऐसी स्थिति में आपके द्वारा निवेश किए गए राशि को अस्वीकार कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आपके बैंक खाते को बंद भी किया जा सकता है तो पहले अपनी पात्रता की जाँच अनिवार्य हैं।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत खाता खुलवाने हेतु पात्रता मानदंड 

  • केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी Post Office Monthly Income Scheme 2024 के अंतर्गत डाकघर में खुलने वाला खाता केवल किसी व्यक्ति के नाम से ही खोला जा सकता है, किसी पारिवारिक संस्था के नाम से नहीं। 
  • देश का कोई भी इच्छुक नागरिक अपने नाम के एक से अधिक खाते भी खुलवा सकता है, परंतु उसके खाते में अधिकतम शेष राशि 4.5 लाख से अधिक नहीं होने चाहिए।
  • यदि कोई भी नागरिक इस स्कीम के तहत अपना संयुक्त खाता खुलवाना चाहते है, तो इस स्तिथि में जो भी आय खातें में जमा होगी वो दोनों खाताधारकों के बीच समान रूप से वितरत की जाएगी।
  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम 2024 के अंतर्गत खुलवाए गए सयुंक्त खाते को किसी भी समय पर एकल खाते में परिवर्तित किया जा सकता है।
  • इसके साथ ही नागरिक अपने इच्छानुसार अपने एकल खाता को संयुक्त खाते में भी परिवर्तित कर सकते है। 
  • इसके अतिरिक्त डाकखाने में खाता खुलवाते समय अथवा बाद में खातें का प्रारूप बदलते समय दोनों खाताधारकों के हस्ताक्षर के साथ आवेदन की आवश्यकता होती है। 
  • भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी Post Office Monthly Income Scheme के तहत नाबालिग व्यक्ति अर्थात 18 वर्ष से कम आयु के नागरिक के नाम से भी खाता खोला जा सकता है। 
  • नाबालिकों के नाम पर खाता खोलने की दशा में खातें को संचालित करने हेतु नाबालिक वयक्ति के माता-पिता अथवा कानूनी अभिभावक का होना अनिवार्य होगा। 
  • इसके साथ ही जब नाबालिग बच्चे की आयु 10 वर्ष से अधिक हो जाएगी तब वह अपना खाता स्वयं संचालित कर सकता है। 
  • इसके अतिरिक्त 10 वर्ष की आयु वाले बच्चें अपने नाम से एक एकल खाता भी खुलवा सकते है। 

डाकघर बचत योजना 2024 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

डाकघर बचत योजना आवेदन करने की प्रक्रिया

देश के जो भी नागरिक Post Office Saving Scheme के अंतगर्त आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे। 

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा है।
  • इसके बाद, अब आपको जिस योजना के अंतगर्त आवेदन करना है उस स्कीम का मनिजर द्वारा फॉर्म की मांग करे।
  • फॉर्म लेने के बाद अब आपको इस फॉर्म के अंतगर्त पूछी गई सभी जानकारी आपको सही-सही भरनी होगी। 
  • सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद अब आपको इस फॉर्म के द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज अटैच करने होंगे।
  • जैसे ही इस फॉर्म के द्वारा मांगी गयी सभी जानकारी व दस्तावेज़ अटैच करने के बाद आपको यह फॉर्म वही डाक घर में जमा करना होगा। 

(1 जुलाई से 30 सितंबर) PPF, NSC,FD ब्याज दर

Post Office Savings Scheme NameInterest Rate for 1 July to 30 September Compounding FrequencyDescription about Post Office Scheme
Savings Deposit Scheme Account4%AnnuallyPost Office Savings Bank Account (PO-SB) Scheme Details
1 Year Time Deposit5.5%QuarterlyPO Fixed / Time Deposit (TD) Scheme Account Details
2 Year Time Deposit5.5%Quarterly 
3 Year Time Deposit5.5%Quarterly 
5 Year Time Deposit6.7%Quarterly 
Recurring Deposit (5 years)5.8%QuarterlyPO Recurring Deposit Account (RD) Details
Senior Citizen Savings Scheme (5 years)7.4%Quarterly & PaidSenior Citizens Savings Scheme Account Details
Monthly Income Scheme Account (5 years)6.6%Monthly & PaidMonthly Income Scheme (MIS) Account Details
National Savings Certificate (5 years)6.8%YearlyNational Savings Certificate Scheme Details
Public Provident Fund Scheme7.1%YearlyPPF Post Office Account Details
Kisan Vikas Patra6.9% (maturity in 10 years 4 months)YearlyKVP Scheme Account Details
Sukanya Samriddhi Account Scheme7.6%YearlySSA Account Details

Contact Us

  • सबसे पहले, आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद, होम पेज आपके सामने खुल कर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको नीचे कांटेक्ट का विकल्प दिखाई देगा। इसके बाद आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद, अगला पेज आपके सामने खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको सभी कांटेक्ट नंबर मिलेंगे।
    • Toll-Free Enquiry Helpline:- 18002666868

Leave a Comment