(जिलेवार सूची) राजस्थान लैपटॉप वितरण सूची 2024 | फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट

Rajasthan Laptop Vitran Yojana 2024 List, राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची | Rajasthan Free Laptop Yojana लिस्ट में नाम देखे – इस आर्टिकल में आज हम आपको राजस्थान लैपटॉप वितरण सूची 2024 की जानकारी देने वाले है। इसके अंतर्गत राजस्थान के उन विद्यार्थी को रखा जायगा, जिन्होंने 8वी, 10वी या 12वी कक्षाओं में 75% से अधिक अंक प्राप्त किये हो। उन विद्यार्थी को योजना Rajasthan Laptop Yojna 2024 के माध्यम से मुफ्त लैपटॉप दिए जायगे। राजस्थान सरकार द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ये अनूठी योजना संचालित की गयी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने माध्यमिक शिक्षा मंडल राजस्थान की सहायता दुवारा Rajasthan Free Laptop Scheme  शुरू की है। [यह भी पढ़ें- राजस्थान जन सूचना पोर्टल योजनाओं की सूची, jansoochna.rajasthan.gov.in]

Rajasthan Laptop Vitran Yojana List 2024

राजस्थान फ्री लैपटॉप वितरण योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चो को पढाई हेतु प्रोत्साहित करना है, वे बच्चे जिनके 8वी,10 वी या 12 वी की परीक्षाओ में मेरिट लिस्ट में नंबर आता है। उन कुशल छात्रों को राजस्थान सरकार राजस्थान फ्री लैपटॉप वितरण योजना के माध्यम से फ्री लैपटॉप देगी। लैपटॉप इस डिजिटलीकरण युग में बहुत उपयोगी वस्तु है। इसके साथ ही अन्य कई व्यापारों में लैपटॉप का उपयोग किया जा सकता है। यदि होनहार छात्र इसका उपयोग करेगा, तो उसके उज्जवल भविष्य के लिए इस लैपटॉप के माध्यम से सरकार का पूर्ण सहयोग होगा। वे इस युग में कदम से कदम मिला कर चल सकेगा।[Read More]

राजस्थान लैपटॉप वितरण सूची

कितने प्रतिशत पर मिलेगा राजस्थान फ्री लैपटॉप?

राजस्थान लैपटॉप योजना 2024 में आवेदन केवल वही राजस्थान का छात्र या छात्रा कर सकती है । इसके अंतर्गत राजस्थान के उन विद्यार्थी को रखा जायगा, जिन्होंने 8वी, 10वी या 12वी कक्षाओं में 75% से अधिक अंक प्राप्त किये हो। इस फ्री लैपटॉप योजना 2024 का लाभ केवल राजस्थान का स्थायी निवासी ही ले सकता है। है। जिसने माध्यमिक शिक्षा मंडल राजस्थान के माध्यम 8वी, 10वी और 12वी की है। योजना द्वारा उन छात्रों को ही लाभवंतित किया जायगा, जो गरीबी रेखा से जीवन यापन वाले परिवार से है अर्थात जिस परिवार की कुल वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं है। [यह भी पढ़ें- राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट ऑनलाइन जिलेवार सूची (Kisan Karj Mafi List)]

राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना 2024 योजना के लिए पात्रता

  • इस फ्री लैपटॉप योजना का लाभ केवल राजस्थान का स्थायी निवासी ही ले सकता है।
  • इसके अंतर्गत राजस्थान के उन विद्यार्थी को रखा जायगा, जिन्होंने 8वी, 10वी या 12वी कक्षाओं में 75% से अधिक अंक प्राप्त किये हो।
  • इच्छुक आवेदक के पास राजस्थान का बोनाफाइड होना अनिवार्य है। यदि आपके पास पत्र नहीं  है , तब आप इस लैपटॉप योजना  में आवेदन नहीं कर सकते है।
  • फ्री लैपटॉप वितरण योजना द्वारा केवल 8वी, 10वी या 12वी कक्षाओं के छात्र – छात्राओं को लाभ दिया जा सकता है।
  • योजना फ्री लैपटॉप के माध्यम से छात्र आगे की पढाई पूरी कर सके और बेहतर दंग से शिक्षा प्राप्त कर सके।

Rajasthan Free Laptop Vitran Yojana लाभ व विशेषताएं

  • इस राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट का मुख्य उद्देश्य बच्चो को पढाई हेतु प्रोत्साहित करना है।
  • इस Free Laptop Scheme के संचालन हेतु राजस्थान सरकार ने 2.5 करोड़ का बजट पारित किया गया है।
  • योजना मे लैपटॉप के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जायगा, जिसका उपयोग आगे करने वाली पढाई मिलेगा।
  • राजस्थान के उन विद्यार्थी को योजना मे रखा जायगा, जिन्होंने 8वी, 10वी या 12वी कक्षाओं में 75% से अधिक अंक प्राप्त किये हो।
  • कोरोना कॉल में लॉकडाउन के दौरान स्कूल या कॉलेज सभी की पढाई ऑनलाइन दी जा रही है इस बीच यदि आपकी पढाई रुक रही है, तब आप लैपटॉप के माध्यम से ले सकते है।

राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी इस लैपटॉप योजना में आवेदन करना चाहते है, तब आपके पास नीचे लिखे हुए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए यदि आपके पास इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट भी नहीं है तब आप इस योजना का लाभ नहीं उठा है।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राजस्थान का बोनाफाइड
  • मोबाइल नंबर
  • गतवर्ष की मार्कशीट
  • आय प्रमाण पत्र

राजस्थान लैपटॉप वितरण सूची में नाम कैसे देखे?

राज्य के जो इच्छुक राजस्थान लैपटॉप जिलेवार सूची देखना चाहते है वो नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करते हुए आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
राजस्थान लैपटॉप वितरण सूची
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर आपको फ्री लैपटॉप जिलेवार सूची का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद नया पेज मिलेगा।
  • अगले पेज पर एक फॉर्म स्क्रीन पर आ जाएगा, जहां आपको पूछी गयी जानकारी ध्यान से भरनी है। सारी जानकारी देने के बाद search के विकल्प पर क्लिक होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने जिलेवार सूची खुलकर आ जाएगा। इस प्रकार आपका राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना वितरण जिलेवार सूची 2024 देख सकते है।

जिलावार नि:शुल्क लैपटॉप वितरण सूची राजस्थान

क्रमांक संख्याजिलों का नामडाइट नाम या पीडीएफ सूची
1अजमेरयहाँ क्लिक करे
2अलवरयहाँ क्लिक करे
3बांसवाड़ायहाँ क्लिक करे
4बरनयहाँ क्लिक करे
5बारमेरयहाँ क्लिक करे
6भरतपुरयहाँ क्लिक करे
7बीकानेरयहाँ क्लिक करे
8भीलवाड़ायहाँ क्लिक करे
9बूंदीयहाँ क्लिक करे
10चित्तौरगढ़यहाँ क्लिक करे
11चूरूयहाँ क्लिक करे
12दौसायहाँ क्लिक करे
13धौलपुरयहाँ क्लिक करे
14डूंगरपुरयहाँ क्लिक करे
15हनुमानगढ़यहाँ क्लिक करे
16जयपुरयहाँ क्लिक करे
17जैसलमेरयहाँ क्लिक करे
18जालोरयहाँ क्लिक करे
19झालावाड़यहाँ क्लिक करे
20झुंझुनूयहाँ क्लिक करे
21जोधपुरयहाँ क्लिक करे
22करोलीयहाँ क्लिक करे
23कोटायहाँ क्लिक करे
24नागौरयहाँ क्लिक करे
25पालीयहाँ क्लिक करे
26प्रतापगढ़यहाँ क्लिक करे
27राजसमंदयहाँ क्लिक करे
28राजसमंदयहाँ क्लिक करे
29सीकरयहाँ क्लिक करे
30सिरोहीयहाँ क्लिक करे
31श्री  गंगनागायहाँ क्लिक करे
32टोंकयहाँ क्लिक करे
33उदयपुरयहाँ क्लिक करे

Leave a Comment