रेलवे ने शुरू की रियायती किराया योजना, AC Ticket पर 25% तक मिलेगी टिकट में छूट

Riyayati Kiraya Yojana Apply Online करे, पात्रता मानदंड देखे | रेलवें रियायती किराया योजना एप्लीकेशन फॉर्म, उद्देश्य व लाभ – देश के नागरिको को सभी ट्रेनों के AC चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के किराए संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु रियायती किराया योजना का आरंभ रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया गया है। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को इस योजना के माध्यम से टिकट में छूट प्रदान की जाएगी, AC ट्रेन टिकट की कीमतो को इस योजना के माध्यम से 25 फ़ीसदी तक कम किया जाएगा, तत्काल प्रभाव से इस छूट को लागू किया जाएगा। देश की वंदे भारत ट्रेन और सभी एसी चेयर कार वाली ट्रेनों में सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से छूट प्रदान की जाएगी, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Riyayati Kiraya Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है। (यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) बाल आधार कार्ड: ऑनलाइन आवेदन, ब्लू आधार कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म)

Riyati Kiraya Yojana 2024

देश के नागरिकों को ट्रेन के टिकट में लाभ प्रदान करने हेतु रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रियायती किराया योजना को आरंभ किया गया है। वर्तमान में बढ़ती हुई महंगाई के कारण नागरिक ट्रेन में AC वाला टिकट खरीदने में असमर्थ होते है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस योजना को आरंभ करने की घोषणा शनिवार को रेलवे बोर्ड द्वारा की गई है। इस योजना के माध्यम से ट्रेनों के एसी टिकट के किराए को कम किया जाएगा, जोनल रेलवे को इस योजना का संचालन करने हेतु सरकार द्वारा अधिकार प्रदान कर दिये गए है। केवल उन ट्रेनों के किराए पर इस योजना के माध्यम से रियायती दरों को लागू किया जाएगा जिन ट्रेनों में 50% सीटें ही पिछले 30 दिनों के दौरान भर पाई थी।[Read More]

Riyayati Kiraya Yojana

Overview of Concessional Fare Scheme

योजना का नामरियायती किराया योजना
आरम्भ की गईरेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा  
वर्ष2024
लाभार्थीट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री  
आवेदन की प्रक्रियाजल्द आरंभ की जाएगी 
उद्देश्यट्रेनों में सीटों का अधिकतम उपयोग कराना 
लाभट्रेनों में सीटों का अधिकतम उपयोग किया जाएगा 
श्रेणीकेंद्रीय सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटजल्द जारी की जाएगी 

रेलवें रियायती किराया योजना का उद्देश्य 

रियायती किराया योजना का मुख्य उद्देश्य ट्रेनों में सीटों का पूरा उपयोग कराना है, देश के सभी नागरिको को इस योजना के माध्यम से 25% तक की छूट ट्रेन की यात्रा करने पर एसी ट्रेन के किराए पर प्रदान की जाएगी। वर्तमान में बढ़ती मंहगाई के कारण देश के माध्यम वर्ग के नागरिक एसी ट्रेन का टिकट खरीदने में सक्षम नहीं हो पाते है, जिस वजह से रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा Indian Railway Concessional Fare Scheme को आरंभ किया गया है। इस योजना के देश में आरंभ होने से सभी वर्ग के नागरिको के द्वारा अब ट्रेन में ए.सी के टिकट को आसानी से खरीदा जा सकेगा। [यह भी पढ़ें- PFMS Payment Status ऑनलाइन चेक करे?, PFMS Portal पर बैंक खाता संख्या से]

बेसिक फेयर में मिलेगी छूट

देश के नागरिको को ट्रेन के किराए में अधिकतम 25% की छूट प्रदान की जाएगी, यह बात रेलवे बोर्ड द्वारा कही गई है, इसके साथ ही वर्तमान समय में प्राप्त किये जा रहे अन्य शुल्क जैसे अन्य शुल्क जैसे सुपर फास्ट सरचार्ज, आरक्षण शुल्क और जीएसटी आदि को उतनी ही मात्रा में प्राप्त किया जाएगा। सभी श्रेणियों में इस छूट को ट्रेनों में खाली सीटों के आधार पर प्रदान किया जाएगा, इसके अतिरिक्त इसके माध्यम से प्रदान की जाने वाली छूट को यात्रा के प्रारंभिक चरण, यात्रा के अंतिम चरण, मध्यवर्ती सेक्शनों या यात्रा की शुरुआत से आखिर तक के लिए रेलवें रियायती किराया योजना के तहत प्रदान की जाएगी। इसके विपरीत इसके अंतर्गत यह जरूरी है कि स चरण, सेक्शन, प्रारंभ से अंत तक जो भी हो ऑक्युपेंसी 50 फ़ीसदी से कम होनी अनिवार्य है।

रियायती किराया योजना की नियमित समीक्षा की जाएगी 

ट्रेन के आरंभिक स्टेशन वाले जोन के पीसीसीएम की ओर से Riyayati Kiraya Yojana के तहत किराए में छूट को निर्धारित की गई अवधि हेतु आरंभ किया जाएगा, इसके अधिक से अधिक 6 माह हेतु आरंभ किया जाएगा। आगे की समीक्षा इस योजना के तहत नियमित रूप से की जाएगी, इसके साथ ही छूट को संशोधित या विस्तारित/वापस ऑक्युपेंसी के आधार पर प्राप्त किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त Concessional Fare Scheme के माध्यम से उन टिकट पर भी छूट प्रदान की जाएगी जो टिकट पहला चार्ट तैयार हो जाने तक और वर्तमान बुकिंग के दौरान बुक किए गए है। इसके अतिरिक्त रेल पर चढ़ जाने पर भी टीटी द्वारा इस योजना के माध्यम से छूट प्रदान की जा सकती है, इसके अंतर्गत उस स्थिति में  टिकटो को मूल श्रेणीवार किराए पर बुक किया जाएगा, जब रेलवे पास/रियायती वाउचर/विधायक/पूर्व विधायक कूपन/वारंट/सांसद/पूर्व सांसद/स्वतंत्र सेनानी आदि पर पीटीओ/किराए में अंतर किया जाएगा।

Riyayati Kiraya Yojana के लाभ और विशेषताएं 

  • देश के ऐसे यात्री जो ट्रेन में यात्रा करते है, उन सभी यात्रियों को टिकट में छूट प्रदान करने हेतु Indian Railway Concessional Fare Scheme का आरंभ रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया गया है। 
  • ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा, सभी वर्ग के नागरिको के द्वारा इस योजना के माध्यम से ए.सी ट्रेन में यात्रा की जा सकेगी। 
  • यात्रियों को अधिकतम 25% की छूट इस योजना के माध्यम से एसी ट्रेन के टिकट पर सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। 
  • इसके अतिरिक्त सभी गरीब और अन्य वर्ग के नागरिको के द्वारा इस योजना के आरंभ  से ए.सी चेयर वाली ट्रेनों में यात्रा की जा सकेंगी। 
  • सभी ऐसी सेटिंग वाली ट्रेनों की एग्जीक्यूटिव क्लासेस में इस योजना को सरकार द्वारा लागू किया जाएगा, इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत अनुभूति और विस्टाडोम कोट वाली ट्रेनो को भी शामिल किया गया है। 
  • इसके माध्यम से 25 फ़ीसदी तक की कटौती इन ट्रेनों के किराए में यात्रियों की संख्या के आधार पर सरकार द्वारा की जाएगी, देश में इस योजना को सिर्फ एक वर्ष तक ही जारी रखा जाएगा। 
  • किसी भी श्रेणी या फिर सभी श्रेणियों में टिकट में यात्रियों की संख्या के आधार पर रेलवें रियायती किराया योजना के तहत छूट प्रदान की जाएगी। 
  • इसके साथ ही इस योजना के तहत पहले से सीट बुक करा चुके यात्रियों को  किराए की राशि वापस नहीं की जाएगी, इस योजना को छुट्टियों या त्योहारों के मौसम में चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों पर लागू नहीं किया जाएगा। 
  • परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराए को इस योजना के तहत रियायत का फैसला करते हुए सरकार द्वारा ध्यान में रखा जाएगा।
  • अब रेलवे में यात्रा करने वाले लोगों को देश में इस योजना के आरंभ होने से एसी ट्रेनों की टिकट पर छूट प्राप्त होगी, फिर इन टिकटों को सभी वर्ग के नागरिको के द्वारा आसानी से खरीदा जा सकेगा।  

Concessional Fare Scheme की पात्रता 

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है। 
  • किसी भी आयु का नागरिक इस योजना के तहत ए.सी टिकट पर छूट प्राप्त करने के लिए पात्र  है।  

रियायती किराया योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • ट्रेन टिकट 
  • आधार कार्ड 
  • मोबाईल नंबर आदि 

रेलवें रियायती किराया योजना के आवेदन कैसे करे?

वह सभी नागरिक जो Indian Railway Concessional Fare Scheme का लाभ प्राप्त करने हेतु इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है। उन सभी नागरिको को इस योजना के तहत आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस योजना के लागू होने के बाद आपको केवल एसी टिकट खरीदना होगा। इसके पश्चात टिकट खरीदने वाले व्यक्ति को एसी ट्रेन के टिकट में 25% की छूट प्रदान कर दी जाएगी, इस प्रकार आपको इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

Leave a Comment