(रजिस्ट्रेशन) रोजगार सेतु योजना 2024: MP Rojgar Setu ऑनलाइन आवेदन व लॉगिन

MP Rojgar Setu रजिस्ट्रेशन फॉर्म, मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड | Madhya Pradesh Rojgar Setu ऑनलाइन आवेदन व विशेषताएं – वह मजदूर एवं श्रमिक जो अन्य राज्यों में जाकर अपना जीवन निर्वाह कर रहे थे महामारी के दौरान वह सब अब अपने गृह राज्य में वापस आ चुके है। इन प्रवासी श्रमिक मजदूरों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने रोजगार सेतु योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के माध्यम से सभी प्रवासी मजदूरों एवं श्रमिकों को रोजगर प्रदान किया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार ने Rojgar Setu Yojana के माध्यम से इन प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं पंजीकरण फॉर्म आमंत्रित कर दिए है। [यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना: MP Free Laptop Yojana, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म]

रोजगार सेतु योजना 2024

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरो को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए Rojgar Setu Yojana 2024 की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राज्य के श्रमिक प्रवासी मजदूर आवेदन करके रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इस योजना की घोषणा के समय जनजारी दी की सभी पात्र आवेदकों को उनकी योग्यता के आधार पर जल्द से जल्द रोजगार प्रदान किया जाएगा। बताते चले की महामारी के दौरान लगभग पांच लाख से अधिक मजदूर वापिस राज्य में वापस आये हैं। इन मजदूरों के सामने जीवन-यापन के लिए रोजगार ढूँढना एक बड़ी समस्या बन गया है, ऐसे में Rojgar Setu Yojana इन मजदूरों को रोजगार प्रदान करने का कार्य कर रही है। प्रवासी श्रमिक रोजगार सेतु पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करके रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।[Read More]

Rojgar Setu Yojana

नरेंद्र मोदी योजना लिस्ट

Overview of MP Rojgar Setu Yojana

योजना का नामरोजगार सेतु योजना
आरम्भ की गईमध्य प्रदेश सरकार द्वारा 
वर्ष2024 
लाभार्थीराज्य के सभी प्रवासी मजदूर एवं श्रमिक 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यबेरोजगारी की दर को कम करना
लाभरोजगार
श्रेणीमध्यप्रदेश सरकारी योजनाए
आधिकारिक वेबसाइटsambal.mp.gov.in

मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Rojgar Setu Portal का शुभारंभ प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य प्रवासी मजदूरो को रोजगार प्रदान करके राज्य में बेरोजगारी की दर को कम करना है। कोरोना के चलते अपना रोजगार गवा चुके श्रमिक जो प्रतिदिन मजदूरी करके अपने और अपने परिवार की जरूरतों की पूर्ति करते थे, वह सब बेरोजगार होने के कारण आर्थिक समस्याओ का सामना कर रहें हैं। मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना के माध्यम से सरकार ने उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए आवेदन की सुविधा जारी कर दी है।राज्य सरकार द्वारा एमपी रोजगार सेतु पोर्टल पर श्रमिकों का डेटा बेस भी तैयार किया जा रहा है, जिससे योग्य श्रमिकों को पारदर्शी तरीके से रोजगार उपलब्ध करवाया जा सकेगा। इस योजना के सफल होने से राज्य में बेरोजगारी कम होगी, और श्रमिकों का आर्थिक जीवन भी सुधरेगा। [यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन स्टेटस]

एमपी रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से होने वाले लाभ एवं इसके तथ्य

  • राज्य सरकार अन्य राज्यों से अपने राज्य एमपी में लौटें सभी बेरोजगार प्रवासी श्रमिकों एवं मजदूरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगी।
  • सभी कुशल एवं अकुशल श्रमिकों को रोजगार सेतु योजना का लाभ उनकी योग्यता के अनुसार ही प्रदान किया जाएगा।
  • श्रमिक आसानी से इस योजना पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना का सफलता पूर्वक जारी होना, राज्य में बेरोजगारी की समस्या को कम करने में सक्षम होगा। 
  • राज्य के सभी प्रवासी मजदूरों को उनके शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में ही मनेरगा के तहत रोजगार प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें रोजगार की तलाश में कही भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • देश भर में लॉकड़ाउन लग जाने से अपने राज्यों में वापस लौटें 6.5 लाख श्रमिकों को सरकार द्वारा जारी इस योजना के माध्यम से रोजगार दिया जाएगा।
  • आवेदक को अपनी शैक्षणिक योग्यता, पिछले वेतन, व्यक्तिगत विवरण, इच्छुक रोजगार आदि जैसी जानकारी आवेदन फॉर्म में दर्ज करनी होगी, इसी के आधार पर रोजगार की प्राप्ति होगी। 
  • रोजगार सेतु योजना के माध्यम से रोजगार न मिलने से परेशान श्रमिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।

List of Sectors जिनमें प्रवासियों को रोजगार मिलेगा

एमपी में राज्य सरकार द्वारा बहुत क्षेत्रों को शामिल किया गया है जिसके माध्यम से सभी मजदूरों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा पहले के समय में व्यक्ति अन्य राज्य में चुने हुए क्षेत्र में काम करते थे परन्तु अब राज्य सरकार द्वारा जिन सभी क्षेत्रों में मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा उन सभी की लिस्ट हमने आपको नीचे दी है आप लिस्ट को ध्यान से पढ़े और इन क्षेत्रों में रोजगार हासिल करे। 

  • कृषि और संबद्ध गतिविधियाँ
  • भवन और अन्य निर्माण कार्य
  • कपड़ा
  • फैक्टरी
  • उद्योग क्षेत्र
  • अन्य सरकारी क्षेत्र
  • ईंट भट्ठा खनन

मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना 2024 पात्रता मानदंड

एमपी रोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्न पात्रता मानदंडों का पालन करना होगा:-

  • आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए, तभी वह इस योजना का हिस्सा बन सकेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक का मजदूर एवं श्रमिक होना आवश्यक है। 
  • आवेदनकर्ता मजदूर काम कर रहा नहीं होना चाहिए, यानि बेरोजगार ही इस योजना के योग्य पात्र होंगे। 
  • समग्र आईडी के बिना वाले आवेदकों की आईडी नियत प्रक्रिया अनुसार समग्र पोर्टल पर जनरेट की जाएगी।

MP Rojgar Setu Yojana 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • श्रमिक कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो  

रोजगार सेतु योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए प्रार्थी को नीचे बताई सरल प्रक्रिया का पालन करना होगा, जो इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको रोजगार सेतु योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘पंजीयन करे” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने नया पेज प्रदर्शित हो जाएगा। 
रोजगार सेतु योजना
  • अब इस पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करनी है, जैसे Employer Details, Employer Details आदि। 
  • जानकारी भरने के बाद आपको “Register Details” के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको “लॉगिन” करना होग, और लॉगिन करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

रोजगार सेतु योजना के तहत लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको रोजगार सेतु योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने नया पेज प्रदर्शित हो जाएगा। 
लॉगिन
  • अब इस पेज पर आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड को भरना होगा इसके बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • इस प्रोसेस के द्वारा आप बड़ी आसानी से इसमें लॉग इन कर सकते है। 

इस योजना के तहत अपने पंजीयन की स्थिति जानने की प्रक्रिया

श्रमिक अपने पंजीयन की स्थिति जाने
  • अब इस पेज पर आपको खोज श्रेणी को सेलेक्ट करना है यह मोबाइल नंबर, समग्र आईडी या फिर बैंक खाता नंबर है। 
  • इसके बाद आपको इसमें कैप्चा कोड भरना होगा कोड डालने के बाद आपको सर्च के ऑप्शन को क्लिक करना होगा। 
  • इस प्रोसेस के द्वारा आप बड़ी आसानी से पंजीयन की स्थिति जान सकते है।

रोजगार सेतु पोर्टल स्टैटिसटिक्स

रोजगार हेतु अन्य प्रदेशों में प्रवास पर गए श्रमिक

प्रवास पर गए कुल श्रमिक7398
महिला932
पुरुष6466

प्रवासी श्रमिक पंजीकृत तृतीय चरण

कुल पंजीकृत प्रवासी श्रमिक53
महिला प्रवासी श्रमिक15
पुरुष प्रवासी श्रमिक38

प्रवासी श्रमिक नियोजन प्रोफाइल

असंगठित क्षेत्रों में नियोजित388856
भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों में नियोजित234960
कारखाना/उद्योग में नियोजित147814

प्रवासी श्रमिक पंजीकृत (प्रथम चरण)

कुल पंजीकृत प्रवासी श्रमिक727034
पुरुष प्रवासी श्रमिक593805
महिला प्रवासी श्रमिक133229

Leave a Comment