यूपी मुख्यमंत्री महिला सामर्थ्य योजना 2024: Mahila Samarthya UP रजिस्ट्रेशन | एप्लीकेशन फॉर्म

UP Mahila Samarthya ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे, यूपी महिला सामर्थ्‍य योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड, आवेदन की स्थिति देखे – महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने भी यूपी महिला सामर्थ्य योजना की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत राज्य की महिलाओं के लिए कल्याण एवं सशक्तिकरण का कार्य किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को रोजगार हेतु प्रोत्साहित एवं उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयत्न किया जाएगा। UP Mahila Samarthya Yojana 2024 के बारे में हर प्रकार की जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है। जो भी इच्छुक महिलाएं इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना आवेदन करना चाहती है वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती है, और आवेदन करने की प्रक्रिया जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें। [यह भी पढ़े- उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म: UP Caste SC/ST OBC Certificate Apply]

UP Mahila Samarthya Yojana 2024

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं के विकास एवं उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का आरंभ किया गया हैं। इसी प्रकार, 22 फरवरी 2021 को यूपी बजट 2021–22 के दौरान राज्य सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना जी के द्वारा UP Mahila Samarthya Yojana नामक एक नई योजना का शुभारंभ किया गया, जिसका मुख्य लक्ष्य महिलाओं में कुपोषण की समस्या का समाधान प्रदान करना है। उत्तर प्रदेश महिला सामर्थ्य योजना के माध्यम से महिलाओं को रोजगार हेतु प्रेरित किया जाएगा एवं स्थानीय संस्थानों पर आधारित घरेलू और कुटीर उद्योगों के माध्यम से उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को अपनी उपज बेचने के लिए विभिन्न प्रकार के बाजार भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उनमें रोजगार के लिए प्रोत्साहन उत्पन्न होगा। [यह भी पढ़ें- IGRS AP – Search Encumbrance Certificate (EC) at registration.ap.gov.in]

इसके साथ ही वित्‍तीय वर्ष 2021-2022 में यूपी महिला सामर्थ्य योजना 2024 की शुरुआत की गयी, जिसके सुचारु संचालन हेतु राज्य सरकार द्वारा 200 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इस योजना के निष्पादन हेतु दो स्तरीय समिति का गठन किया गया है, एक समिति जिला स्तर पर कार्य करेगी एवं दूसरी समिति राज्य स्तर पर गठित की जाएगी। [यह भी पढ़े- UP Voter List: यूपी मतदाता सूची, Search Panchayat Voter New List]

योजना के अंतर्गत 72 करोड़ रुपए से अधिक के बजट का किया गया प्रावधान

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दुसरे कार्यालय का पहला बजट 26 मई 2024 को पेश किया गया, जिसमें राज्य वित्तीय मंत्री द्वारा बजट की घोषणा के दौरान नागरिको के लिए अनेकों योजनाओं की घोषणा की गयी है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त जनपद स्तर पर साइबर हेल्पडेस्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बहुत सी योजनाओं के बजट में वृद्धि करने का भी निश्चय किया गया है। राज्य सरकार ने UP Mahila Samarthya Yojana 2024 के तहत 72 करोड़ 50 लाख रुपए की व्यवस्था वर्णित की गई है। इस योजना का आरम्भ राज्य की महिलाओ के जीवन स्तर में वृद्धि लाने के उद्देश्य से किया गया है। यूपी महिला समृद्धि योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओ को रोज़गार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जायेगा एवं होम एंड कॉटेज उधोगो के सहायता से उनके जीवन स्तर को बेहतर करने का प्रयत्न्न भी किया जायेगा। [यह भी पढ़ें- सेवायोजन (sewayojan.up.nic.in) | उत्तर प्रदेश रोजगार मेला ऑनलाइन पंजीकरण | UP Rojgar Mela]

मुख्यमंत्री महिला सामर्थ्य योजना 2021

पीएम मोदी योजनाएं

यूपी महिला सामर्थ्य योजना 2024 की आवश्यकता

यूपी सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं के उत्थान के लक्ष्य से यूपी महिला समृद्धि योजना को संचालित किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य की उन सभी महिलाओं का विकास किया जाएगा, जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों में कार्यरत है। उतर प्रदेश में लगभग 90 लाख सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग कार्यान्वयन है, जिनमें से 80 लाख से अधिक सूक्ष्म इकाइयों के रूप में स्थापित है। यह सूक्ष्म इकाईयाँ घर और कुटीर उद्योगों के तहत निर्देशीत किये जाते है, जो राज्य की महिलाओं द्वारा संचालित किए जाते हैं। योगी सरकार ने Samarthya Yojana की शुरुआत राज्य में महिलाओं द्वारा संचालित उद्यमों के विकास एवं उत्थान हेतु किया है, जिससे प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के प्रति प्रोत्साहित किया जा सकें। [यह भी पढ़ें- YSR Nethanna Nestham Scheme: Beneficiary List, Online Payment Status]

इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के समर्थन के लिए सरकार द्वारा सुविधा केंद्र स्थापित किये जायेंगे, जहाँ महिलाओं को पैकेजिंग, लेबलिंग, बारकोडिंग जैसी सुविधाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इन सुविधाओं के माध्यम से लाभान्वित महिलायें रोजगार के लिये प्रेरित होंगी एवं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी। [यह भी पढ़ें- UP गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण: ई-क्रय प्रणाली, eproc.up.gov.in]

Overview of UP Samarthya Yojana

योजना का नामयूपी महिला सामर्थ्य योजना
वर्ष2024
आरंभ की गईवित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी के द्वारा
लाभार्थीराज्य की महिलायें
आवेदन की प्रक्रिया जल्द सूचित किया जायेगा
उद्देश्यमहिलाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करना
लाभरोजगार के अवसर
श्रेणीउत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट————
 

UP Mahila Samarthya Yojana का उद्देश्य

यूपी मुख्यमंत्री महिला सामर्थ्य योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करना एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत महिलाओं का सशक्तिकरण किया जायेगा एवं घर और कुटीर उद्योगों के माध्यम से उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जायेगा। राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनके उपयोग से महिलाएं अपने उद्योग को बड़ी ही सरलता से और भी अधिक बेहतर बना सकेंगी। इसके साथ ही इस योजना का उद्देश्य घरेलू और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना है और साथ ही महिलाओं और बच्चों के कुपोषण के समस्या का समाधान प्रदान करना है। इसके अलावा Samarthya Yojana का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना भी है, जिससे वें अपने रोजमर्रा के आवश्यकताओं हेतु किसी पर निर्भर ना रहें एवं समाज में एक सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें। [यह भी पढ़े- उत्तर प्रदेश विवाह/शादी अनुदान योजना: UP Shadi Anudan Yojana, ऑनलाइन आवेदन]

यूपी महिला समृद्धि योजना का कार्यान्वयन 

राज्य सरकार के माध्यम से जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर दो कमेटी बनाई जाएंगी, जिसमें जिला स्तरीय समिति को जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में बनाया जाएगा, जिसके माध्यम से राज्य में अलग-अलग जिलों में UP Mahila Samarthya Yojana का सुचारू रूप से संचालन किया जाएगा। इस योजना में बनाई गई कमेटी महिलाओं को रोजगार हेतु जागरूक कर उनको प्रोत्साहित करने का कार्य  करेगी। राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के प्रति बढ़ावा देने के लिए जागरूकता, परामर्श, कार्यक्रम, सेमिनार, कार्यशाला और प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। [यह भी पढ़ें- YSR Cheyutha Scheme: Phase 2 Beneficiary List, Payment Status Check]

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यूपी महिला सामर्थ्य योजना 2024 के अंतर्गत बहुत से सुविधा केंद्र विकसित किए जाएंगे। इन सभी सुविधा केंद्र में विभिन्न सुविधाएँ, जैसे:- सामान्य उत्पादन और प्रसस्करण, तकनीकी अनुसंधान और विकास, बारकोडिंग, लेवलिंग, पैकेजिंग प्रशिक्षण आदि प्रदान किये जायेंगे। इस योजना के तहत सभी सुविधा केंद्रों के 90% प्रतिशत खर्च का वहन स्वयं राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। [यह भी पढ़ें- UP Scholarship: यूपी छात्रवृत्ति आवेदन, scholarship.up.gov.in स्टेटस व लॉगिन]

महिला शक्ति केंद्र के लाभ

उत्तर प्रदेश में महिला समृद्धि योजना के माध्यम से प्रशिक्षण हेतु अलग-अलग विकास खंडों में प्रशिक्षण केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यूपी में लगभग 90 लाख सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग उत्तर प्रदेश की ग्रहणी के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। इस योजना के माध्यम से महिलाओं के रोज़गार को समर्थन देने के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सुविधा केंद्र खोले जाएंगे। सभी सुविधा केंद्र में अलग-अलग सुविधाएं, जैसे:- सामान्य उत्पादन और प्रसस्करण, तकनीकी अनुसंधान और विकास, बारकोडिंग, लेवलिंग, पैकेजिंग आदि के प्रशिक्षण उपलब्ध किये जायेंगे। [यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता : UP Berojgari Bhatta Online Form]

यूपी महिला सामर्थ्य योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं को लाभान्वित करने हेतु UP Mahila Samarthya Yojana का शुभारंभ बजट की घोषणा करते हुए 22 फरवरी को किया गया है।
  • इस योजना के सुचारु कार्यान्वयन हेतु राज्य सरकार द्वारा 200 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण का कार्य किया जाएगा।
  • राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।
  • इस योजना के तहत स्थानिक संसाधनों के अनुसार घर और कुटीर उद्योगों के माध्यम से राज्य की महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने का प्रयत्न्न किया जायेगा।
  • इसके साथ ही योगी सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के माध्यम से घर और कुटीर उद्योग में भी सुधार देखने को मिलेगा।
  • उत्तर प्रदेश महिला सामर्थ्‍य योजना के माध्यम से महिलाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे महिलाएं अपने घर के खर्चों को आसानी से उठा सकेंगी।
  • योगी सरकार की इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को उनकी उपज को विक्रय करने के लिए बाजार भी उपलब्ध करवायें जायेंगें।
  • इस योजना के सुचारु कार्यान्वयन हेतु दो स्तरीय समिति का गठन किया जायेगा, जिसमें से एक जिला स्तर पर गठित की जाएगी एवं दूसरी समिति राज्य स्तर पर कार्य करेगी।
  • इसके साथ ही राज्य सरकार की इस योजना की सहायता से प्रदेश के ऐसे उद्यमों का विकास भी किया जाएगा, जिनका संचालन महिलाओं द्वारा किया जाता है।
  • यूपी महिला सामर्थ्य योजना 2024 के पहले चरण में, राज्य सरकार द्वारा 200 विकास खंडों में सामान्य सुविधा केंद्रों की स्थापना भी की जाएगी।
  • इन सुविधा केंद्रों में महिलाओं को विभिन्न प्रकार के कार्यों पर आधारित प्रशिक्षण, जैसे:-सामान्य उत्पादन और प्रसस्करण, तकनीकी अनुसंधान और विकास, बारकोडिंग, लेवलिंग, पैकेजिंग आदि की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
  • इसके अलावा प्रत्येक सुविधा केंद्रों के लागत का 90% खर्च स्वयं राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित किया जाएगा।
  • राज्य सरकार की इस योजना का मुख्य लक्ष्य प्रदेश की महिलाओं और बच्चों को कुपोषण की समस्या का समाधान प्रदान करना है।
उत्तर प्रदेश महिला सामर्थ्‍य योजना

प्रधान मंत्री की अन्य सरकारी योजनाएँ :-

होम एवं कॉटेज उद्योगों में सुधार होगा

होम एवं कॉटेज उद्योगों की समस्या को स्वीकार करते हुए, उत्तर प्रदेश महिला सामर्थ्‍य योजना क्लस्टर अनुमोदन के आधार पर राज्य के 800 ब्लॉकों में काम करेगी। पहले चरण में, 200 विकास खंडों में सामान्य महिला सुविधा केंद्र विकसित किए जाएंगे। इन केंद्रों को राज्य सरकार द्वारा प्रशिक्षण, सामान्य उत्पादन प्रसंस्करण, तकनीकी उपकरण विकास और पैकेजिंग के लिए विकसित किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से गृह और कुटीर उद्योगों में सुधार किया जाएगा। इसके साथ ही महिलाओं को रोजगार के विभिन्न अवसर भी प्रदान किए जाएंगे, जिससे न केवल महिलाओं का सशक्तिकरण होगा बल्कि घर और कुटीर उद्योगों का भी विकास होगा। [यह भी पढ़े- उत्तर प्रदेश विवाह/शादी अनुदान योजना: UP Shadi Anudan Yojana, ऑनलाइन आवेदन]

महिला सामर्थ्य योजना के लिए पात्रता मानदंड

  • यूपी मुख्यमंत्री महिला सामर्थ्य योजना के अनतर्गत आवेदन करने हेतु आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक होगा।
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु केवल राज्य की महिलाओं को ही पात्र माना जायेगा।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

उत्तर प्रदेश महिला सामर्थ्य योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया

वह सभी इच्छुक आवेदक जो UP Mahila Samarthya Yojana के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि इस योजना की घोषणा सरकार ने बजट के दौरान की है। इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की गई है, जैसे ही आपको इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी मिलती है, हम आपको इस प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी हमारे लेख के माध्यम से प्रदान करेंगे। अगर आपको इस योजना से संबंधित कोई कठिनाई या कोई प्रश्न है, तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करेगी।[यह भी पढ़े- यूपी प्रवासी राहत मित्र ऐप : Pravasi Rahat Mitra App Download (rahatup.in)]

Leave a Comment