उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व वित्तीय सहायता

उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन @ msy.uk.gov.in | Mukhyamantri Swarojgar Yojana Uttarakhand आवेदन फॉर्म एवं एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन देखे – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ किया गया है। जो मजदूर राज्य से बाहर रोजगार के लिए गए थे, वे लॉक डाउन में फंसे रहने के चलते अपने राज्य वापस लौट आये हैं। Mukhyamantri Swarojgar Yojana Uttarakhand के अंतर्गत इन नागरिकों को अपना स्वरोजगार चलाने के लिए ऋण प्रदान किया जायेगा। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने 118 करोड़ की धनराशि का बजट निर्धारण किया है जिसके माध्यम से सरकार प्रवासी बेरोजगार युवको को रोजगार के अवसर मुहैया कराएगी। [यह भी पढ़ें- अटल आयुष्मान योजना रजिस्ट्रेशन, (Atal Ayushman) पात्रता व हॉस्पिटल लिस्ट]

Table of Contents

उत्तराखंड स्वरोजगार योजना 2024

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Uttarakhand Mukhyamantri Swarojgar Yojana के तहत विनिर्माण के लिए 25 लाख रूपये तक का ऋण मुहैया कराया जायेगा, साथ ही सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपये तक का ऋण प्रदान किया जायेगा। सरकार द्वारा वर्गीकृत एमएसएमई नीति के अनुसार श्रेणी ए में मार्जिन मनी की अधिकतम सीमा कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत देय होगी, साथ ही श्रेणी बी में 20% और श्रेणी सी में कुल परियोजना लागत का 15 प्रतिशत तक मार्जिन मनी के रूप में देय होगी। राज्य के जो नागरिक उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2024 का लाभ उठाना चाहते हैं, वे योजना का अंतर्गत ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य है। [यह भी पढ़ें- [रजिस्ट्रेशन] उत्तराखंड फ्री टैबलेट योजना: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म]

Overview of Uttarakhand Mukhyamantri Swarojgar Yojana

योजना का नामUttarakhand Mukhyamantri Swarojgar Yojana
आरम्भ की गयीमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीउत्तराखंड राज्य के प्रवासी मजदूर
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्यप्रवासी मजदूरों को स्वरोजगार के लिए लोन प्रदान करना
लाभ10 लाख से 15 लाख रुपये तक का ऋण
श्रेणीउत्तराखंड सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट https://msy.uk.gov.in/frontend/web/index.php

Mukhyamantri Swarojgar Yojana Uttarakhand 2024 के उद्देश्य

उत्तराखंड स्वरोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रवासी मजदूरों को स्वरोजगार प्रदान करना है, जिन्होंने लॉकडाउन में अन्य राज्य में अपने रोजगार के साधनों को खो दिया था। राज्य सरकार इस योजना की सहायता से प्रवासी मजदूरों को स्वरोजगार स्वरुप व्यवसाय अथवा उद्द्योग शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। उत्तराखंड सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता ऋण के रूप में विभिन्न बैंकों द्वारा आवंटित की जाएगी। इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों को कम ब्याज पर ऋण प्रदान करेगी साथ ही सब्सिडी भी उपलब्ध करेगी। योजना की मदद से सरकार बेरोजगार नागरिकों को स्वरोजगार प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी। [यह भी पढ़ें- उत्तराखंड श्रमिक पंजीकरण | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन स्टेटस]

उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2024 में दी जाने वाली ऋण की राशि

राज्य सरकार ने इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले ऋण को विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग-अलग लोन राशि का निर्धारण किया है, जोकि निम्न प्रकार से है : –

  • निर्माण कार्य क्षेत्र- यदि आवेदक किसी वस्तु का उत्पादन अथवा निर्माण नए बनता है, तो वह व्यवसाय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर निर्माण कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सरकार इस क्षेत्र में व्यापर शुरू करने हेतु आवेदक 25 लाख रूपये तक का ऋण प्रदान करती है।
  • सेवा क्षेत्र- इस क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के सेवा एवं सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती है, जैसे:- होटल, रेस्टुरेंट, शिक्षा संस्थान आदि। सरकार ने इस क्षेत्र में लाभार्थियों को 10 लाख रुपये तक का ऋण बैंकों क्व द्वारा प्रदान कराई जाएगी।

Mukhyamantri Swarojgar Yojana Uttarakhand के अंतर्गत मार्जिन मनी

  • इस योजना के अंतर्गत सामान्य श्रेणी के आवेदकों को अपनी योग्यता के अनुसार 10% परियोजना लागत का पैसा बैंक में जमा करना होगा।
  • राज्य सरकार की इस योजना के तहत विशेष श्रेणी के आवेदकों को अपनी योग्यता के रूप में परियोजना लागत का 5% पैसा बैंक में जमा करना होगा।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना उत्तराखंड 2024 लाभ एवं विशेषताएं

राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी उत्तराखंड स्वरोजगार योजना 2024 से सम्बंधित लाभ तथा विषेशताएँ निम्न प्रकार से है-

  • उत्तराखंड स्वरोजगार योजना का लाभ केवल उत्तरखंड राज्य में लौटे प्रवासी मजदूरों को प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के उद्यमशील और प्रवासी नागरिकों को स्वरोजगार प्रोत्साहित किया जायेगा।
  • योजना के तहत राज्य के प्रवासी मजदूरों एवं नागरिकों को स्वयं का व्यापार शुरू करने हेतु राष्ट्रीयकृत बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, राज्य सहकारी बैंकों एवं अन्य शैडयूल्ड बैंकों की सहायता से ऋण आवंटित की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य क्षेत्र में ऋण के रूप में 25 लाख रुपये की धनराशि एवं सेवा व व्यवसाय क्षेत्र में 10 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले ऋण में 25% तक की सब्सिडी भी उपलब्ध कराई गयी है।
  • योजना के तहत सबसे पहले जरुरतमंदों एवं बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Mukhyamantri Swarojgar Yojana Uttarakhand की पात्रता

किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक को योजना से सम्बंधित खास पात्रता शर्तों को पूर्ण करना होता है। आज हम इस लेख की मदद से उत्तराखंड स्वरोजगार योजना जुड़े महत्वपूर्ण पात्रता शर्तों के बारे में बता रहे है, जोकि निम्न प्रकार से है-

  • जो आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उनको उत्तराखंड राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना आवश्यक है।
  • यदि आवेदनकर्ता किसी भी बैंक में डिफाल्टर नहीं पाया जाता है, तो ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।
  • Mukhyamantri Swarojgar Yojana Uttarakhand के लिए एक परिवार से केवल एक ही सदस्य आवेदन कर सकता है।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने के इच्छुक नागरिकों ने पिछले 5 साल में किसी  स्वरोजगार योजना का लाभ न लिया हो, ऐसा आवश्यक है।
  • उत्तराखंड स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकर्ता का स्वयं का बैंक खाता उसके आधार से से लिंक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास SC/ST/OBC के प्रमाण पत्र के साथ-साथ शपथ पत्र भी होना आवश्यक है।
  • यदि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए बहुत अधिक मात्रा में आवेदन किये जाते है तो पहले आओ पहले पाओ के तहत लाभार्थियों चयन किया जायेगा।

Mukhyamantri Swarojgar Yojana Uttarakhand के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षिणिक प्रमाण पात्र
  • परियोजना रिपोर्ट
  • बैंक खाता संख्या
  • आवेदक के बैंक खाते की पासबुक
  • शपथ पत्र
  • कार्यरत मोबाइल नंबर
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 

  • उत्तराखंड राज्य के इच्छुक लाभार्थी जो इस योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो उन्हें निम्न दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा:-
  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | अब आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा |
  • इसके बाद आपको इस होम पेज पर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एप्लीकेशन पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा अब आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद  में पूछी गयी सभी जानकारी, जैसे:- नाम, पिता /पति का नाम, जन्मतिथि आदि के विवरण दर्ज कर देने है।
  • अब आपको आवेदन के साथ माँगी गयी सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को सलंग्न कर राष्ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राज्य सहकारी बैंक और अन्य शैडयूल्ड बैंक में से किसी एक बैंक में जाकर अपना आवेदन फॉर्म को जमा कर देना होगा |

उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

जो आवेदक उत्तराखंड स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उनको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले आवेदक को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म प्रदर्शित हो जायेगा।
उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
  • इस फॉर्म पूछी गयी सारी महत्वपूर्ण जानकारियाँ, जैसे:- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, पता, जिला, स्थान, पिन कोड, कैप्चा कोड आदि दर्ज करना होगा।
  • जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज कर देने के बाद पंजीकरण करे के विकल्प का चयन करना होगा।
  • ऐसा करने के बाद आपको आवेदन के लिए यहॉँ क्लिक करें के विकल्प का चयन करना होगा।
Mukhyamantri Swarojgar Yojana Uttarakhand
  • अब आवेदक को अपनी ईमेल आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन करें के विकल्प का चयन करना होगा, आपके सामने अब एक आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा।
  • आवेदन पत्र में पूछी गयी सारी जानकारियों, जैसे:- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को सारे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा, फिर सबमिट के विकल्प का चयन लें।
  • इस तरह आप योजना के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते है।

विभागीय/बैंक लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • इसके पश्चात आपको होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। अब आपको विभागीय/बैंक लॉगिन करे के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
विभागीय/बैंक लॉगिन
  • इसके बाद आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुल कर आ जायेगा। अब आपको इस आवेदन में अपनी ईमेल आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड के विवरण दर्ज कर देने होगें।
  • उसके पश्चात आपको लॉग इन करे के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इस तरह  आप विभागीय लॉगिन कर सकते है।

पासवर्ड रीसेट करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा। 
  • इसके बाद आपको इस होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपको पासवर्ड रिसेट करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
पासवर्ड रीसेट
  • उसके पश्चात आपको अपना ईमेल तथा कैप्चा कोड के विवरण दर्ज कर देना होगा। अब आपको सबमिट करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको आपकी ईमेल पर प्राप्त हुआ ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर देना होगा। अब आपको पासवर्ड रिसेट करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

तकनीकी समस्याओं के लिए संपर्क करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा। 
  • अब आपको इस होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपको तकनीकी समस्याओं के लिए हमसे संपर्क करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
  • आपके स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा। इस पेज पर आपको पूछी गई सारी जानकारी के विवरण दर्ज कर देनी के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।

जिला उद्योग केंद्र संपर्क विवरण देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज प्रदर्शित हो जायेगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपको जिला उद्योग केंद्र संपर्क विवरण के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आ जायेगा। इस नए पेज पर आप जिला उद्योग केंद्र संपर्क विवरण देख सकते हैं।

आवेदन का प्रारूप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको आपको मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके पश्चात आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपको आवेदन का प्रारूप के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके पश्चात आवेदन का प्रारूप आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।

डीपीआर प्रारूप डाउनलोड कैसे करे (हिंदी में)

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • इसके बाद आपको होमपेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपको डीपीआर स्वरूप (हिंदी में) डाउनलोड करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • ऐसा करते ही डीपीआर प्रारूप आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।

डीपीआर प्रारूप डाउनलोड कैसे करे (इंग्लिश में)

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • इसके बाद आपको होमपेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपको डीपीआर स्वरूप (इंग्लिश में) डाउनलोड करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार चरणों को फॉलो करने पर डीपीआर प्रारूप इंग्लिश में आपकी स्क्रीन में डाउनलोड हो जायेगा।

शपथ पत्र प्रारूप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा। 
  • अब आपको इस होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आप को शपथ पत्र प्रारूप डाउनलोड करें कि विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  •  जिसके बाद शपथ पत्र प्रारूप आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।

एप्लीकेशन रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा। 
  • इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपको “MSY Application Report” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
MSY Application Report
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इस पेज पर आपको जिला का नाम, जमा किये गए आवेदन, एप्रूव्ड एप्लीकेशन, रिजेक्टेड एप्लीकेशन और अन्य जानकारी दिखाई देगी। 
  • यहां से आप एप्लीकेशन रिपोर्ट से सम्बंधित सभी जानकारी आसानी से देख पाएंगे। 

सत्यापित ईमेल पुनः प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आप को सत्यापित ईमेल पुनः भेजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
सत्यापित ईमेल पुनः प्राप्त
  • अब आपको अपनी ईमेल आईडी का विवरण दर्ज करना होगा। इसके पश्चात आपको दिए गए सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।

तकनीकी समस्या आने पर संपर्क करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खोलकर आ जायेगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर नीचे स्क्रॉल करना होगा। अब आपको एक फॉर्म दिखाई देगा , जिसके ऊपर लिखा होगा यदि आप किसी तकनीकी कठिनाई का सामना कर रहे हैं तो कृपया नीचे दिए गए फॉर्म को भरें, के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे:- नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, जिला आदि के विवरण ध्यानपूर्वक दर्ज कर देने है। इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।

Contact Information

इस लेख में आपको उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से सम्बंधित सभी महत्वूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आप अन्य किसी प्रकार की जानकारी चाहते हैं अथवा किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

  • हेल्पलाइन नंबर 18002701213 

Leave a Comment