वर्क फ्रॉम होम की स्कीम क्या है | PM Modi Work from Home Yojana | पीएम मोदी वर्क फ्रॉम होम की योजना आवेदन | Pradhan Mantri Work from Home Yojana in Hindi
अभी कुछ समय से व्हाट्सएप पर वर्क फ्रॉम होम की योजना से संबंधित एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है। इस मैसेज के अनुसार केंद्र सरकार एक संगठन के सहयोग के साथ Work from Home Yojana शुरू करने जा रही है जिसके तहत लाभार्थियों को घर से काम करने का अवसर मिलेगा। हालांकि पीएम मोदी वर्क फ्रॉम होम की योजना पूरी तरह से झूठ है। यह मैसेज एक फेक मैसेज है। सरकार ने भी PM Modi Work from Home Yojana के मैसेज को झूठा बताते हुए यह स्पष्ट किया है कि ऐसी किसी भी योजना का शुभारंभ सरकार द्वारा नहीं किया गया है। इसलिए आप में से कोई भी ऐसे धोखाधड़ी वाले लिंक को क्लिक ना करें। [यह भी पढ़ें- (PMGKY) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना: PM Anna Yojana ऑनलाइन आवेदन व लाभ]
वर्क फ्रॉम होम की योजना
कोविड-19 संक्रमण के चलते बहुत-सी कंपनियों ने अपने यहां काम करने वाले एंपलॉयर्स को घर से काम करने का अवसर प्रदान किया था। आज भी बहुत से ऐसे कार्यालय हैं जो कि अपने कर्मचारियों को 1 साल बाद भी घर से ही काम करने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। ऐसे में बहुत से लोग अपने रोजगार को छोड़ भी चुके हैं और वे बेरोजगार घर पर बैठे हैं। उन लोगों को Work from Home Yojana से संबंधित कोई मैसेज मिलता है तो वह इसे असली समझने लगते हैं। यही कारण है कि केंद्र सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस बात की घोषणा की है कि वह पीएम मोदी वर्क फ्रॉम होम की योजना जैसे कोई भी योजना लेकर नहीं आए हैं। यह सब बातें मंघड़ंत है और वह मैसेज धोखाधड़ी के लिए तैयार किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति PM Modi Work from Home Yojana से संबंधित मैसेज पर यकीन ना करें और ना ही ऐसे किसी फर्जी लिंक पर क्लिक करें। [यह भी पढ़ें- (List) प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट: PMAY-G संशोधित लिस्ट]
PM Modi Work from Home Yojana मैसेज में क्या है?
आप में से बहुत से लोगों के पास यह फ्रॉड मैसेज नहीं भी आया होगा। परंतु फिर भी आपको भविष्य में ऐसे मैसेज से बचने के लिए हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस मैसेज में क्या जानकारी दी गई है। [यह भी पढ़ें- (PMJAY) आयुष्मान भारत योजना: Ayushman Bharat Yojana ऑनलाइन आवेदन]
“Affected by the the epidemic the king of shadows cooperated with the Indian government to create the latest money making model in and registration can receive 50 rupees. Only need a mobile phone and 300 rupees start up capital, Five minutes to teach to make money. You can can 2000 to 10000 rupees a day, Make money easily withdraw cash on on the same day! don’t miss your chance! Where earn 1 lakh rupees a month, come to find out contact customer service WhatsApp wa.me/916380174859”
(फेक) वर्क फ्रॉम होम की योजना
यदि आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है या भविष्य में आता है तो ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें। एक बात हमेशा याद रखें कि चाहे वह केंद्र सरकार की योजना हो या राज्य सरकार की योजनाएं इससे संबंधित जानकारी हमेशा मंत्रालयों या विभागों की अधिकारिक वेबसाइट पर ही प्रदान की जाती है। यदि सरकारी नौकरी से संबंधित घोषणाओं की बात की जाए तो वह भी संबंधित संगठन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से या फिर संस्थाओं के वेरीफाइड सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से जारी की जाती है। इसलिए इस प्रकार के किसी भी मैसेज पर भरोसा कर कर किसी लिंक पर क्लिक कर कर आप अपने लिए समस्या खड़ी ना करें। [यह भी पढ़ें- पीएम किसान FPO योजना ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म]