सीएससी केंद्र क्या है? CSC Center कैसे खोले, सीएससी रजिस्ट्रेशन व लॉगिन करे

CSC Center Apply Online | सीएससी रजिस्ट्रेशन कैसे करें | CSC Kya Hai | सीएससी केंद्र कैसे खोलें? | CSC Center Registration in Hindi – भारत में एक बड़ी संख्या के लोग ऐसे हैं जो जानकारी के कमी होने के कारण विभिन्न योजनाओं के लिए अपना आवेदन नहीं कर पाते है। ऐसे सभी लोगों की सहायता के लिए केंद्र सरकार ने CSC Digital Seva का शुभारंभ किया है। सीएससी केंद्र सरकार द्वारा स्थापित के ऐसा खेल है जो सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ नागरिकों तक पहुंचाता है। यदि पूरे नाम की बात करें तो CSC का अर्थ होता है “कॉमन सर्विस सेंटर” इसे हिंदी में जन सेवा केंद्र कहा जाता है जहां विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों के लिए आवेदन किया जाता है एवं बहुत से सरकारी कार्य भी किए जाते हैं। आज हम यहां आपको अपने इस लेख में आपके सभी प्रश्नों के उत्तर देंगे जैसे CSC Kya Hai?, सीएससी रजिस्ट्रेशन कैसे करें? आदि। [यह भी पढ़ें- कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन | Kusum Yojana Registration, एप्लीकेशन फॉर्म]

CSC Kya Hai?

अब देश का कोई भी नागरिक CSC Digital Seva केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकता है। परंतु इसका लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। किसी भी पंजीकृत गांव के स्तर पर इंटरप्रेन्योर के पास इस सीएससी रजिस्ट्रेशन के कार्यभार की जिम्मेदारी होती है। केंद्र सरकार ने CSC Center Registration की प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू कर दिया है। इसलिए अब देश के जो भी नागरिक सीएससी केंद्र खोलना चाहते हैं वे डिजिटल सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। सीएससी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके आवेदन को स्वीकृति मिलने के बाद आप CSC Digital Seva खोलने का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। [यह भी पढ़ें- (Registration) वोटर आईडी कार्ड: ऑनलाइन एप्लीकेशन, Voter ID Card Apply]

CSC Center

नरेंद्र मोदी योजना लिस्ट

Overview of CSC Digital Seva

नामCSC Digital Seva
आरम्भ की गईभारत सरकार के द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीभारत के नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यविभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना
लाभविभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाओं की उपलब्धता
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://register.csc.gov.in/

CSC Center Registration का उद्देश्य और लाभ

हमारे देश में अधिकांश नागरिक कोई भी ऑनलाइन काम नहीं कर पा रहे हैं जैसे- किसी प्रमाण पत्र यां नौकरी के लिए आवेदन, परीक्षा के प्रवेश पत्र ,आदि। ऐसे में एक व्यक्ति को जन सेवा केंद्र में जाकर एक छोटी सी फीस देकर ये सारे काम कराने पड़ते हैं। देश के नागरिकों को यह सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा CSC Center खोलने का प्रावधान किया गया है। इस CSC Digital Seva का मुख्य उद्देश्य देश के लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है। सीएससी रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सभी नागरिकों तक केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं को पहुंचाया जायेगा, जिसके तहत सभी नागरिक भी आवेदन कर सकेंगे। जन सेवा केंद्र के माध्यम से नागरिकों को सस्ती कीमत पर और आसान तरीके से सार्वजनिक, निजी और सामाजिक क्षेत्र की सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। [यह भी पढ़ें- (PMUY) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना | Ujjwala 2.0 KYC Application Form]

सीएससी रजिस्ट्रेशन में ऑपरेटर कैसे जोड़े ?

हम सभी लोग जानते हैं कि CSC Center पंजीकरण की प्रक्रिया समाप्त हो गई है, लेकिन सीएससी पंजीकरण करने का एक और तरीका यह भी है, जिसकी सहायता से आप कुछ समय बाद सीएससी का पासवर्ड और आईडी प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही सीएससी में पंजीकरण कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए आपको एक ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होगी जिसके पास पहले से ही सीएससी आईडी और पासवर्ड हो। इस तरह CSC Center पाने के लिए आपको अपने गांव, ब्लॉक, जिले या यहां तक कि राज्य के किसी भी सीएससी ऑपरेटर से बात करनी होगी ताकि वह उन्हें अपनी आईडी पर एक ऑपरेटर के रूप में जोड़ सके। एक ऑपरेटर के रूप में सीएससी में शामिल होने पर, आपको कुछ ही मिनटों में आपकी आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा और आप उन सभी सेवाओं पर काम करने में सक्षम होंगे जो सभी सीएससी ऑपरेटर करते है। [यह भी पढ़ें- आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन: पीएम मोदी Health ID Card ऑनलाइन आवेदन]

सीएससी रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

वीएलई अपने आउटलेट के माध्यम से, उपभोक्ताओं को शुरू से अंत तक सरकारी और गैर-सरकारी सेवाएं प्रदान करते हैं। वीएलई में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। कुछ समय पहले यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद थी, परन्तु अब CSC Center ऑनलाइन पोर्टल में वीएलई (ग्राम स्तरीय उद्यमी) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीएससी वीएलई कोड के माध्यम से नए आवेदन स्वीकार कर रहा है। आप इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने जिला प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं। [यह भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम: डाकघर बचत योजना आवेदन फॉर्म (PPF, NSC, FD ब्याज दर)]

सीएससी केंद्र पर उपलब्ध सेवाएं

आप सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के माध्यम से बहुत सी सरकारी एवं गैर सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिनमें से कुछ मुख्य सेवाओं की सूची नीचे दी गई है।

  • बीमा सेवाएं
  • पासपोर्ट
  • एलआईसी
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • पेंशन सेवाएं
  • बैंकिंग
  • बुनियादी सेवाएं
  • एलईडी एमएसयू
  • कौशल विकास
  • चुनाव
  • बिजली बिल भुगतान
  • रेलवे टिकट
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ
  • नई सेवाएं
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवास प्रामाण पत्र
  • पैन कार्ड

सीएससी केंद्र पंजीकरण के प्रकार

वर्तमान में CSC Digital Seva में तीन प्रकार के रजिस्ट्रेशन होते हैं, जो नीचे दिए गए हैं:

  • सीएससी VLE
  • SHG स्वयं सहायता ग्रुप
  • RDD (ग्रामीण विकास विभाग)

कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन

CSC Center Registration | ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे

आप नीचे दी गई चरण पर चयन प्रक्रिया का पालन कर सीएससी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको CSC Center की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
CSC Center
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको न्यू VLE रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
CSC Center
  • इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड, आदि दर्ज करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट का बटन दबाएं और एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • यहां आपको किओस्क के टैब पर क्लिक करना होगा। अब एक फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरे जैसे- नाम, पता, बैंक खाता, शिक्षा दस्तावेज आदि।
  • फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद नेक्स्ट का बटन दबाएं। अब फॉर्म का अगला पेज आपकी स्क्रीन पर होगा।
  • यहां आपको बैंकिंग जानकारी जैसे खाता धारक का नाम, आईएफएससी कोड, शाखा का नाम, आदि जानकारी भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, सीएससी सेंटर की फोटो आदि।
  • सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद नेक्स्ट का बटन दबाएं। अब आपको अन्य बुनियादी सुविधाओं का विवरण दर्ज करना होगा।
  • अंत में एक बार आवेदन पत्र की समीक्षा कर दर्ज की हुई जानकारी की जांच करें। सभी जानकारी सही होने पर सम्मिट का बटन दबाएं और आवेदन फॉर्म जमा करते।
  • आपका आवेदन फॉर्म सबमिट होते ही पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान आपको ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।

आवेदन की स्थिति की जांच करने की प्रक्रिया

आप अपना सीएससी ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद अपने आवेदन की स्थिति की जांच भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई चरण दर चरण प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको डिजिटल सेवा केंद्र की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
CSC Digital Seva
  • इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा| इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें जैसे आधार नंबर, नाम, प्रमाणीकरण प्रकार, आदि।
  • सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट का बटन दबाएं। सबमिट का बटन दबाते ही आपके आवेदन की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी।

टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स TEC सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगिन के अंतर्गत “रजिस्टर” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स TEC सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, एड्रेस आदि दर्ज करके और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने भुगतान पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको ऑनलाइन 1479 शुल्क का भुगतान कर देना है, जिसका भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI आदि के माध्यम से कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको एक यूजर आईडी मिल जाएगी, जिसका पासवर्ड आपका मोबाइल नंबर ही होगा।
  • अब आप यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको सिखने के लिए “Learning Page” पर जाना है और सभी मॉड्यूल का अध्ययन कर लेना है।
  • सभी मॉड्यूल को पूरा करने के बाद आपको “परीक्षा” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको परीक्षा सफल कर लेनी है।
  • परीक्षा पूरी करने के बाद आपको अपना प्रमाणपत्र नंबर मिल जायेगा।

CSC पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको डिजिटल सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
CSC पोर्टल पर लॉगिन
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करके “Sign in” के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • अब आपके सामने सीएससी केंद्र में प्रदान की जाने वाली सारी सुविधाएं आ जाएगी।

UID टोकन को अपडेट करे

  • सबसे पहले आपको सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको अप्लाई सेक्शन से update UID token के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
UID टोकन को अपडेट
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- वीआईडी नंबर, सीएससी आईडी तथा कैप्चा कोड दर्ज करके “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप यूआईडी टोकन अपडेट कर सकते हैं।

अपना विवरण ऑनलाइन देखे

आप दिए गए आसान से चरणों के द्वारा CSC Digital Seva में अपना विवरण ऑनलाइन देख सकते हैं।

अपना विवरण ऑनलाइन
  • इस फॉर्म में दिए गए बॉक्स में अपनी 12 अंको वाली सीएससी आईडी भरे और फिर अपनी मोडेलिटी चुनें।
  • इसके बाद कॅप्टचा कोड बॉक्स में दिया गया कोड भरकर सबमिट का बटन पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट का बटन दबाते ही आपकी क्रैडेंशियल्स आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी।

ऑनलाइन एप्लीकेशन को रिप्रिंट करे

  • सबसे पहले आपको सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “सीएससी रजिस्ट्रेशन” के सेक्शन से “अप्लाई” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको “रिप्रिंट एप्लीकेशन” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने आवेदन फॉर्म प्रदर्शित हो जायेगा।
  • इसके बाद आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।

सीएससी री रजिस्ट्रेशन की प्रकिया क्या है?

सभी के लिए सीएससी रजिस्ट्रेशन कराना बहुत आवश्यक है। सीएससी रजिस्ट्रेशन एक बार करवाने पर व्यक्ति प्रति वर्ष रजिस्ट्रेशन को रिन्यू करवाना आवश्यक होता है। सीएससी रजिस्ट्रेशन रिन्यू करवाने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और वहां से सीएससी रजिस्ट्रेशन फिर से करवाना होगा। यदि आप किसी कारण से री रजिस्ट्रेशन एक साल के बाद नहीं करवाते पाते हैं, तो इस स्थिति में आप कॉमन सर्विस सेंटर नहीं चला सकते।

Helpline Details

आपकी सुविधा के लिए हमने यहां अपने इस लेख में CSC Digital Seva   से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। परंतु यदि अभी भी आपको ऑनलाइन पोर्टल पर किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है या आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए गए संपर्क विवरण के माध्यम से अधिकारियों को संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इनके हेल्पलाइन डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैं:

  • Toll Free Number: 18001213468
  • Email Id: helpdesk@csc.gov.in

CSC Centre Digital Seva Important Links

सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल लॉगिनयहाँ क्लिक करे
आरएपी पास क्षेत्र के बिना बीमा सेवायहाँ क्लिक करे
सीएससी आयुष्मान भारत पोर्टल लॉगिनयहाँ क्लिक करे
सीएससी इकनोमिक सेन्सस पोर्टल लॉगिनयहाँ क्लिक करे
सीएससी बैंकिंग पोर्टल लॉगिनयहाँ क्लिक करे
सीएससी जिला प्रबंधक संपर्क सूचीयहाँ क्लिक करे
सीएससी लोकेटरयहाँ क्लिक करे
CSC वोटर आईडी कार्ड प्रिंट सेवा पंजीकरणयहाँ क्लिक करे
सीएससी आईआरसीटीसी टिकट बुकिंगयहाँ क्लिक करे
सीएससी शख्सियत अद्यतनयहाँ क्लिक करे
प्रधानमंत्री किसान  नए किसानों का पंजीकरणयहाँ क्लिक करे
प्रधान मंत्री किसान  ने आधार कार्ड विवरणयहाँ क्लिक करे
पीएम किसान  लाभार्थी की स्थितियहाँ क्लिक करे
CSC NEW VLE CERTIFICATE डाउनलोड करेंयहाँ क्लिक करे
न्यू पीएम किसान किसान सूचीयहाँ क्लिक करे
बिहार शौचालय ऑफ़लाइन प्रपत्रयहाँ क्लिक करे
लोहिया स्‍वच्‍छ बिहार अभियान (LSBA)यहाँ क्लिक करे
 बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियमयहाँ क्लिक करे
 महात्मा गांधी सेवा केंद्र परियोजनायहाँ क्लिक करे
सीएससी मानधन पोर्टल ((PMSYM, NPS, PMKMY )यहाँ क्लिक करे

सीएससी डिजिटल सेवा लिंक्स

सर्विस का नापोर्टल लिंक
अरुणाचल प्रदेश ई डिस्ट्रिक्टयहां क्लिक करें
वोटर कार्ड प्रिंट सर्विसयहां क्लिक करें
बैंकिंग/बैंक मित्रयहां क्लिक करें
गैस कनेक्शनयहां क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन फॉर एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंटयहां क्लिक करें
पैन कार्ड ईकेवाईसी सर्विसयहां क्लिक करें
इ पैन कार्ड सर्विसयहां क्लिक करें
किसान केसीसी योजनायहां क्लिक करें
ऑनलाइन सीएससी लॉगइनयहां क्लिक करें
हरियाणा एग्रीकल्चर सर्विसयहां क्लिक करें
गुड़गांव म्युनिसिपल कॉरपोरेशन सर्विसयहां क्लिक करें
एचडीएफसी फास्टैग सर्विसयहां क्लिक करें
एचडीएफसी एर्गो मोटर थर्ड पार्टी पी ओ एसयहां क्लिक करें
एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कार्ड रजिस्ट्रेशनयहां क्लिक करें
इलेक्ट्रिसिटी बिलयहां क्लिक करें
E-municipality सिटीजन सर्विसयहां क्लिक करें
साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल बेसिक ऑनलाइन कोर्सयहां क्लिक करें
डीबीटी फार्मर रजिस्ट्रेशन बिहारयहां क्लिक करें
चार धाम यात्रा उत्तराखंडयहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ इलेक्शन कार्ड प्रिंटयहां क्लिक करें
सीएससी सेल्फ पेड कोर्सयहां क्लिक करें
सीएससी इंश्योरेंस खातायहां क्लिक करें
सीएससी एकेडमिक ऑफ बोर्डिंग फॉर्मयहां क्लिक करें
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन भिवानीयहां क्लिक करें
जन्म और मृत्यु का एप्लीकेशनयहां क्लिक करें
बेसिक कंप्यूटर कोर्सयहां क्लिक करें
आयुष्मान भारत योजनायहां क्लिक करें
अटल पेंशन योजनायहां क्लिक करें
Adhaar NSEIT Operator/supervisor examयहां क्लिक करें
Watch IPL live and highlights app downloadयहां क्लिक करें
हिंदुस्तान बढ़ेगा जब तू पढ़ेगा Sonu Sood Scholarship Applyयहां क्लिक करें
CSC Grameen Matrimony -CSC Milanयहां क्लिक करें
वोटर आईडी लिस्ट डाउनलोडयहां क्लिक करें
सीएससी ग्रामीण नौकरीयहां क्लिक करें
सीएससी आंगनवाड़ी लाभार्थी डाटा एंट्रीयहां क्लिक करें
सीएससी मोबाइल ऐप डिजिटल सेवा-सीएससी ई गवर्नेंसयहां क्लिक करें
सीएससी आईसीआईसीआई बैंक रजिस्ट्रेशन फॉर्म पीडीएफयहां क्लिक करें
आधार यूसीएल रजिस्ट्रेशन यहां क्लिक करें
सीएससी शुभ लाभ एवं खाता प्लान और एनपीसी सर्विसेज फॉर्म बिहारयहां क्लिक करें
सीएससी बिहार टीम से सभी अधिकारियों को संपर्क लिस्टयहां क्लिक करें
RAP एग्जाम मॉड्यूस हिंदी एंड इंग्लिश डाउनलोडयहां क्लिक करें
सीएससी मानधन पोर्टलयहां क्लिक करें
ऑल स्टेट एसएचजी ग्रुप लिस्ट एसएचजी आईडीयहां क्लिक करें
पीएम किसान बैंक अकाउंट अपडेट ऑनलाइन फॉर्मयहां क्लिक करें
डीजीपी लेटेस्ट अपडेट वर्जन डायरेक्ट डाउनलोडयहां क्लिक करें
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियमयहां क्लिक करें
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियानयहां क्लिक करें
बिहार शौचालय ऑफलाइन फॉर्मयहां क्लिक करें
न्यू पीएम किसान फार्मर लिस्टयहां क्लिक करें
सीएससी न्यू वी एल ई सर्टिफिकेट डाउनलोडयहां क्लिक करें
पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्टयहां क्लिक करें
पीएम किसान न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशनयहां क्लिक करें
सीएससी प्रोफाइल अपडेटयहां क्लिक करें
सीएससी आईआरसीटीसी टिकट बुकिंगयहां क्लिक करें
सीएससी वोटर आईडी कार्ड प्रिंटर सर्विस रजिस्ट्रेशनयहां क्लिक करें
सीएससी लोकेटरयहां क्लिक करें
महात्मा गांधी सेवा केंद्र परियोजनायहां क्लिक करें
सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कांटेक्ट लिस्टयहां क्लिक करें
सीएससी बैंकिंग पोर्टल लॉगइनयहां क्लिक करें
सीएससी आयुष्मण भारत पोर्टल लॉगइनयहां क्लिक करें
इंश्योरेंस सर्विस विदाउट RAP पास रजिस्टरयहां क्लिक करें
डीजीपे आधार एटीएमयहां क्लिक करें
पासपोर्टयहां क्लिक करें
सीएससी इलेक्ट्रिसिटी बिल कलेक्शनयहां क्लिक करें
सीएससी टैली लॉयहां क्लिक करें
पैन कार्ड दस्तावेज अपलोडयहां क्लिक करें
पैन कार्ड अप्लाई ऑनलाइनयहां क्लिक करें
सीएससी इलेक्शन सर्विसयहां क्लिक करें
सीएससी इकोनामिक सर्विसेजयहां क्लिक करें
डिजिटल सेवा पोर्टलयहां क्लिक करें
पीएम किसान एडिट आधार लिस्टयहां क्लिक करें

पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

CSC क्या है?

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC ) भारत सरकार की ई-सेवाओं को ग्रामीण और दूरस्थ स्थानों तक पहुँचाने के लिए एक कम्प्यूटर सेंटर है।

सीएससी रजिस्ट्रेशन के क्या लाभ है?

CSC के द्वारा आप पासपोर्ट, बीमा, ई-नागरीक और ई-जिला सेवाएं जैसे कई सेवाओं जैसे जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन सेवाएं, एनआईओएस पंजीकरण, पैन कार्ड, और कई अन्य तरह की सेवाएं आम सेवा केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही है उनके लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

क्या सीएससी के एक बार रिजेक्शन के बाद दूसरी बार अप्लाई कर सकता है?

जी हाँ, एक बार आवेदन अस्वीकार हो जाने के बाद आप दुबारा आवेदन कर सकते है।

CSC में आवेदन के लिए कितना शुल्क देना होता है?

CSC में आवेदन के लिए कोई शुल्क जमा नही करना पड़ता ये निशुल्क सेवा है।

VLE क्या होता है?

VLE एक कॉमन सर्विस सेण्टर का संचालक होता है जो उपभोक्ताओं को सरकारी- गैर सरकारी सेवाएँ प्रदान करते हैं। VLE का पूरा नाम- विलेज लेवल इंटरप्रेनरशिप होता है.

CSC सेण्टर कैसे काम आता है?

CSC जितनी भी सरकारी योजनायें है उनको ग्रामीण या शहरी लोगो तक पहुंचाता है.

CSC के प्रमुख क्या कार्य है?

CSC के निम्नलिखित कार्य है-

  • आधार कार्ड बनाना
  • पासपोर्ट बनाना
  • बीमा
  • जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र
  • सरकारी की सेवाओं के लिए आवेदन

VLE बनने के लिए पंजीकरण करते समय कौन से दस्तावेज अपलोड करने होंगे?

  • आधार नंबर या VID नंबर
  • पैन कार्ड नंबर
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक का खाता नंबर
  • आवेदक के बैंक पासबुक का कैंसिल चेक

टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने की कितनी फीस है ?

टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) करने के लिए 1479.72 रूपये चुकाने होंगे।

यदि हमें अपना CSC सेंटर के लिए आवेदन की स्थिति चेक करनी हो तो हमें क्या करना होगा?

सीएससी पंजीकरण आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए लाभार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब होम पेज में अप्लाई करने का ऑप्शन आएगा, वहां जाने के बाद आपको स्टेटस चेक का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। विकल्प पर क्लिक करने के बाद पूछी गई जानकारी दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें, फिर आपके सामने आवेदन की स्थिति से संबंधित सभी जानकारी खुल जाएगी।

Leave a Comment