Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड, राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी सूची, चेक स्टेटस – राजस्थान सरकार ने गरीब छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ‘Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana‘ के कार्यान्वयन को मंजूरी देने की घोषणा कर दी है। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना का लाभ SC, ST, OBC, MBC & EWS वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलेगा। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 के वित्त विभाग ने सर्कुलर के जरिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस योजना के तहत एक मीटिंग के दौरान शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan को मंजूरी दी है कि राज्य के मेधावी छात्र आर्थिक कमज़ोरी के कारण अपने उज्ज्वल भविष्य से वंचित न रहें। [यह भी पढ़ें- राजस्थान जन सूचना पोर्टल: योजनाओं की सूची, jansoochna.rajasthan.gov.in]
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan 2024
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत, राजस्थान सरकार भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में विभिन्न स्तरों को उत्तीर्ण करने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के गरीब छात्रों को उनकी भविष्य के शिक्षा के लिए और सहायता देने के लिए एक लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। यह राशि विभिन्न स्तरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan का लाभ लेने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों की वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना के तहत राजस्थान सरकार के माध्यम से राज्य में आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग और मेडिकल में प्रवेश के लिया होने वाली परीक्षा RPMT/RPET की भी तैयारी सरकार द्वारा की जाएगी।[Read More]
अनुप्रति योजना के तहत सन 2024 के लिए आवेदन तिथि में हुई वृद्धि
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत सन 2024 के लिए आवेदन करने की तारिख को राजस्थान सरकार द्वारा बढ़ा दिया गया है। इसके अंतर्गत आवेदन करने की तिथि को अब 15 अगस्त कर दिया गया है जोकि पहले 31 जुलाई थी। एक विज्ञापन के माध्यम से इस बात की जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान द्वारा प्रदान की गई है। विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए संचालित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की भली-भांति तैयारी करने तथा सभी छात्रों को एक समान मौके प्रदान करने के उद्देश्य से इस तिथि में वृद्धि की गई है। इसके अतिरिक्त ऐसे छात्र जो Anuprati Yojana के अंतर्गत प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए कोचिंग प्राप्त करने के इच्छुक है तो फिर वह 15 अगस्त तक एसजेएमएस एसएमएस ऐप पर एसएसओ पोर्टल द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।[Read More]
प्रतिवर्ष 10000 छात्रों को किया जाएगा लाभवंत
सरकार द्वारा निर्मित इस राजस्थान अनुप्रति योजना के अंतर्गत 10000 छात्रों को लाभवंत किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत छात्रों को विभिन्न प्रकार के प्रोफेशनल कोर्सेस एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाएगी। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा बहुत सी परीक्षाए आयोजित की जाती है, जिसमे बहुत से छात्र कोचिंग की कमी के कारण पास नहीं हो पाते। अब Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan के जरिए सिविल सेवा परीक्षा के लिए 200, सब इंस्पेक्टर एवं पे मैट्रिक्स लेवल 10 एवं उसके ऊपर की परीक्षाओं के लिए 800, राजस्थान सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए 500, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पे मैट्रिक 5 से पे मैट्रिक 10 तक की परीक्षा के लिए 1200, इंजीनियरिंग मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए 4000 तथा कलेक्टर की परीक्षा के लिए1000, रीट के लिए 1500 छात्र आवेदन करके कोचिंग का लाभ हासिल कर सकते है, और आने वाले हर वर्ष में छात्र इस योजना के तहत लाभवंत होते रहेंगे। [यह भी पढ़ें- राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट सूची APL,BPL Ration Card, जिलेवार लिस्ट/विवरण]
राजस्थान अनुप्रति योजना के तहत 24 सितंबर से पहले करे आवेदन
हम सभी नागरिक जानते है कि राजस्थान अनुप्रति योजना को राज्य सरकार ने वर्ष 2005 में शुरू किया है, इस योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग/अन्य पिछडा वर्ग और सामान्य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों के प्रतिभावान अभ्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे भारतीय सिविल सेवा, साजस्थान सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी. एवं राजकीय इन्जीनियरिंग एवं मेडिकल आदि में चयन की तैयारी के लिए राजस्थान सरकार के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जाएगी, इसके आलावा राज्य सरकार ने बताया है की जो भी नागरिक इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है वह सभी स्टूडेंट 10 सितंबर से 24 सितंबर तक ऑनलाईन आवेदन SSO Portal द्वारा SJMS SMS APP पर कर सकते हैं।[Read More]
Overview of Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan
योजना का नाम | मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना |
वर्ष | 2024 |
आरम्भ की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के छात्र |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | प्रोत्साहन करना |
श्रेणी | राजस्थान सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | https://sje.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान अनुप्रति योजना 2024 का शुभारंभ
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने 06 जून को अनुप्रति योजना का शुभारंभ किया। यह राज्य में अल्पसंख्यक और गरीब वर्ग के छात्रों को लाभ प्रदान करने के लिए है, और इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। एक बार पंजीकृत होने और योग्य पाए जाने पर, छात्रों को कक्षा 10, कक्षा 12, सरकारी परीक्षा और यहां तक कि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए सहायता दी जाएगी, जिससे छात्र अपनी तैयारी कर सकते है। इस योजना के तहत स्कूल, कॉलेज के छात्रों और तैयारी करने वालों को इसका लाभ दिया जाएगा। हालांकि, सरकार को इन छात्रों की मदद के लिए सबूत के तौर पर कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी, जिसके माध्यम से राज्य सरकार को पता चल पाएगा की कितने छात्र योजना का लाभ ले रहे है और वह पात्र है या नहीं। [यह भी पढ़ें- विद्या संबल योजना: Rajasthan Vidya Sambal Yojana, Application Form PDF]
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के दिशा निर्देश
मुख्यमंत्री अनुप्रीति कोचिंग योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य सरकार ने राज्य के गरीब छात्रों की मदद के लिए इस योजना की शुरुआत की है, और इस योजना के तहत बीपीएल श्रेणी के मेधावी छात्र और निम्न श्रेणी के मेधावी छात्र लाभ दिया जाएगा, और जो छात्राओं की कोचिंग योजना के तहत प्रारम्भ हो चुकी है, और उन सभी को मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के माध्यम से पुराने प्रदान किये गए दिशा निर्देशों के आधार पर सभी सुविधाए मिलेगी, लेकिन जो राज्य के मेधावी बच्चों की प्रोफेशनल कोर्स और कोचिंग अब शुरू की जाएगी और उन सभी को राजस्थान सरकार के माध्यम से इस नए दिशा-निर्देश को शुरू कर दिया गया है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा गांव से बाहर शहर में पढ़ रहे बच्चो के लिए 40 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी और इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। [यह भी पढ़ें- राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट : सूची APL,BPL Ration Card, जिलेवार लिस्ट/विवरण]
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 का उद्देश्य
हमारे देश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रों के परिवारों की स्थिति बहुत कमजोर होती है यह बात आप सभी लोग जानते हैं, जिसके कारण इन परिवारों के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं. इसी समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 की शुरुआत की है। इस योजना के तहत भारतीय सिविल सेवा, राजस्थान सिविल सेवा जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य के सभी गरीब छात्रों को दी जाती हैं। राजस्थान की श्रेणी। सेवाओं, आईआईटी, आईआईएम, सीपीएमटी, एनआईटी और राज्य इंजीनियरिंग और चिकित्सा आदि में चयन की तैयारी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके प्रोत्साहित करना। Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan के द्वारा राज्य के गरीब छात्रों की शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सहायता होगी। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना: ऑनलाइन आवेदन]
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन धनराशि
अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा हेतु दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि
विवरण | प्रोत्साहन राशि |
प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 65000 रुपये |
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 30,000 रुपये |
साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने पर | 5000 रुपये |
कुल मिलने वाली राशि | 1,00000 रुपये |
राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए देय राशि
विवरण | प्रोत्साहन राशि |
प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 25000 रुपये |
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 20,000 रुपये |
साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने पर | 5000 रुपये |
कुल मिलने वाली राशि | 50,000 रुपये |
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के द्वारा करें निम्नलिखित परीक्षाओं की तैयारी
संघ लोकल सेवा आयोग
- रिट
- आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा
- सिविल सेवा परीक्षा, राजस्थान लोक सेवा आयोग
- सब इंस्पेक्टर एवं 3600 ग्रेड पे या पे मैट्रिक्स लेवल 10 से ऊपर की अन्य परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग
- कॉन्स्टेबल परीक्षा
- ग्रेड पे 2400 या पे मैट्रिक् लेवल 5 से ऊपर की परीक्षा
प्रवेश परीक्षाएं
- क्लैट परीक्षा
- मेडिकल प्रवेश परीक्षा
- इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
राजस्थान अनुप्रति योजना के मुख्य तथ्य
सरकार द्वारा जारी इस योजना के तहत कुछ तथ्य एवं छात्रों को मिलने वाली प्रोत्साहित राशि की जानकारी निम्नलिखित इस प्रकार है:-
- सरकार द्वारा जारी इस योजना के अंतर्गत वही छात्र लाभवंत हो पाएगे, जिन्होंने अपनी पूर्व परीक्षा में 85% अंक हासिल किए होंगे।
- सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह, अन्य पिछड़ा वर्ग, बीपीएल कार्ड धारक, सामान्य वर्ग के बीपीएल कार्ड धारक तथा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्र इस योजना में आवेदन कर सकते है।
- अगर कोई छात्र आईएएस और आरएएस की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता है तो उसे आगे की पढ़ाई के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- छात्रों को परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मिलने वाली प्रोत्साहित धनराशि इस प्रकार है –
- सिविल सेवा परीक्षा -100000 रुपए
- सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा – 65000 रुपए
- सिविल सेवा मुख्य परीक्षा – 30000 रुपए
- साक्षरता – 5000 रुपए
- राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा – 50000 रुपए
- राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा – 25000 रुपए
- मुख्य परीक्षा – 20000 रुपए
- साक्षरता – 5000 रुपए
- तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए शिक्षण संस्थान में प्रवेश परीक्षा – 50000 रुपए
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan के लाभ
- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत राज्य सरकार कके माध्यम से हर साल 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि मिलेगी।
- इस योजना के तहत कक्षा 11वीं और 12वीं में एकेडमिक कोर्सेज हेतु और कॉलेज के अंतिम 2 वर्षों में रोजगार हेतु प्रोफेशनल कोचिंग संस्थानों के द्वारा तैयारी करवाई जाएगी, जिससे उन सभी को सहायता मिलेगी।
- Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के माध्यम से राजस्थान राज्य के बजट मैं गरीब नागरिको के बच्चो का भविष्य सुधरने के उदेश्य से की गई है।
- राजस्थान के गरीब परिवारों और समुदायों के लिए यह एक सुनहरा मौका है जिसके माध्यम से उन सभी के बच्चे मुक्त में अच्छे कोर्स के लिए कोचिंग ले सकते हैं।
- राजस्थान सरकार के द्वारा Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2024 आरम्भ किया गया है, इसका लाभ SC/ST/OBC/EWS/MBC समुदाय के छात्र- छात्राओं को प्रदान किया जाएगा।
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana के तहत आने वाले कोर्स
- सब इंस्पेक्टर
- क्लैट परीक्षा
- कॉन्स्टेबल परीक्षा
- इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा
- 3500 ग्रेड पे या पे – मैट्रिक्स लेवल -10 से ऊपर की अन्य परीक्षाएं
- रीट , राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित मेड पे 2400 या पेमेटिक्स लेवल 5 से ऊपर की परीक्षा
- यूपीएससी के माध्यम से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा
- आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, न्यूनतम पात्रता की प्रतिशतता
कक्षा | श्रेणी | न्यूनतम प्राप्तांक का प्रतिशत | मेडिकल कोचिंग के लिए न्यूनतम प्रतिशतता |
10 | अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग | 60 प्रतिशत | 70 प्रतिशत |
10 | अन्य पिछड़ा वर्ग/सामान्य | 70 प्रतिशत | 80 प्रतिशत |
स्नातकोत्तर स्तरीय पाठ्यक्रम | अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/सामान्य | 60 प्रतिशत | – |
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के पात्रता मानदंड
यदि आप Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको दी गई पात्रता को देखे।
- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के निवासी को ही दिया जाएगा।
- राजस्थान सरकार द्वारा निम्नलिखित समुदाय के नागरिको के बच्ची ही Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana का लाभ उठा सकते हैं।
- इस योजना के तहत स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे ही इस योजना का लाभ ले पाएंगे, और सहायता राशि भी मिलेगी।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बीपीएल प्रमाण पत्र
राजस्थान अनुप्रति योजना 2024 से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्देश
- राजस्थान अनुप्रति योजना के अंतर्गत देश के सभी ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमज़ोर है उनको शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- इस योजना का आरम्भ पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों को लाभ प्रदान करने के लिए किया गया है।
- ऐसे छात्र जो कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करना चाहते है इस योजना के अंतर्गत देश के उन सभी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- इसके अतिरिक्त देश भर के ऐसे छात्र जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए मेस अथवा हॉस्टल में रहते है तो उन सभी छात्रों को सरकार द्वारा 40000 रुपए सालाना आर्थिक सहायता राशि के रूप में प्रदान किये जायेगे।
- राजस्थान सरकार द्वारा Rajasthan Anuprati Yojana का लगभग 50% भाग बालिकाओ को प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, तथा इसका लाभ हितग्राही को सिर्फ साल में एक ही बार प्रदान किया जाएगा।
- प्रोत्साहन राशि के रूप में 100000 रुपए सिविल सेवा और अखिल भारतीय सेवाओं हेतु परीक्षा पास करने वाले छात्रों को प्रदान किये जाएंगे, यह राशि ऐसे बच्चो को प्रदान की जाएगी, जिनके माता-पिता द्वारा मैट्रिक्स लेवल- 11 की सैलेरी राजस्थान सरकार से प्राप्त की जाती है।
- 5000 रुपए राज्य लोक सेवाओ व सिविल सेवा परीक्षा में साक्षात्कार पास करने वाले छात्रों को प्रदान किये जाएंगे, इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना को शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से छात्र कोचिंग करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि को प्राप्त कर सकते है।
- इसके अलावा ऐसे छात्र जिनके माता पिता की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम है, और वह एससी, एसटी, ओबीसी एवं माइनॉरिटी कम्युनिटी के छात्र है तो उन्हें भी इसके अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले छात्रों को 25000 रुपए, सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले छात्रों को 65000 रुपएआरपीएससी की मुख्य परीक्षा पास करने वाले छात्र को 20000 रुपए तथा सिविल सेवा मुख्य परीक्षा पास करने वाले छात्र को 30000 रुपए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
- इसके अतिरिक्त 5000 की प्रोत्साहन राशि राजस्थान लोक सेवा आयोग के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान की जाएगी।
- वह सभी छात्र जो सिविल सेवा परीक्षा, आई आई टी, आई आई एम, सी पी एम टी, एन आई टी और क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज आदि की विभिन्न प्रवेश परीक्षाओ में शामिल होना चाहते है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 10000 रुपए उन सभी बालको को प्रदान किये जाएंगे जो क्षेत्रीय मेडिकल कॉलेज या इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करते हैं।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
छात्रों को इस Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई आसान प्रक्रिया का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, अब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको आवेदन पत्र दिखाई देगा, इसके बाद आपको इस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।
- अब आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी का विवरण कर देना है, और अब आपको दस्तावेजों को अटैच कर देना है।
- इसके बाद आपको यह आवेदन फॉर्म जिले के विभागीय जिलाधिकारी को जमा कर देना है।
- अब आपकी Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत चयन करने की प्रक्रिया
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विद्यार्थियों का चयन 12वीं और दसवीं कक्षा में मिले अंकों के आधार पर होगा। इसके साथ ही विभाग के माध्यम से हर एक जिले का लक्ष्य निर्धारित होगा। इस लक्ष्य के द्वारा विद्यार्थियों के मेरिट पर चयनित संस्थानों में विद्यार्थियों की कोचिंग की व्यवस्था होगी। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के लाभार्थियों में कम से कम 50% संख्या छात्राओं की होगी। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत संचालन एसटी वर्ग के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के माध्यम से होगा और एससी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा होगा और साथ अल्पसंख्यक वर्ग के लिए इस योजना का संचालन अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा होगा। [यह भी पढ़ें- राजस्थान जन सूचना पोर्टल: योजनाओं की सूची, jansoochna.rajasthan.gov.in]
आईएएस, आर ए एस आदि के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “आईएएस, आर ए एस आदि के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुल कर आ जाएगा, और यह आवेदन आपको पीडीऍफ़ फॉर्मेट में दिखाई देगा।
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा, उसके लिए आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके डिवाइस में आईएएस, आर ए एस आदि के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड हो जाएगा।
आईआईटी, आई आई एम आदि के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करे
- सबसे पहले आपको अनुप्रति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
- होम पेज पर आपको आईआईटी, आई आई एम आदि के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा, और आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- आपके द्वारा डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करने के बाद, आवेदन पत्र का प्रारूप आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।
अनुप्रति योजना नियम, 2012 डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अनुप्रति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
- होम पेज पर आपको अनुप्रति योजना नियम 2012 के विकल्प पर क्लिक कर देना है । इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
- इस पेज में आपको सभी नियम पीडीएफ फॉर्मेट में दिखाई देंगे, इसके बाद आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके इसको डाउनलोड कर देना है।
- आपके द्वारा डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करने के बाद, अनुप्रति योजना से संबंधित सभी जानकारी डाउनलोड हो जाएगी।
आर्थिक पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अनुप्रति योजना नियम, 2013 डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अनुप्रति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
- होम पेज पर आपको आर्थिक पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अनुप्रति योजना नियम, 2013 के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- आपके द्वारा आर्थिक पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अनुप्रति योजना नियम, 2013 के विकल्प पर क्लिक करने आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
- इस पेज में सभी नियम पीडीएफ फॉर्मेट में खुल कर आ जाएंगे। अब आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके डिवाइस में सभी नियम डाउनलोड हो जाएगे।
एसएसओ के माध्यम से लॉगिन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको राजस्थान सोशल जस्टिस मैनेजमेंट सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज प्रदर्शित होगा।
- होम पेज खुल जाने पर आपको “रीडायरेक्ट टू एसएसओ” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नया वेब पेज प्रदर्शित होगा।
- अब इस पेज पर आपको अपना “यूजर नेम” “पासवर्ड” तथा “कैप्चा कोड” दर्ज करना होगा, और नीचे दिए गए “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने सभी सरकारी योजनाओं की सूची खुलकर आएगी, जिसमे से आपको “एसजेएमएस पोर्टल” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक और लॉगइन पेज खुलेगा यहाँ आपको अपना “यूजर नेम” “पासवर्ड” तथा “कैप्चा कोड” दर्ज करना होगा।
- जानकारी दर्ज करने के बाद अब आपको “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करना है और इस प्रकार आप एसएसओ के माध्यम से लॉगिन सकेंगे।
राजस्थान अनुप्रति योजना मेरिट लिस्ट देखने की प्रक्रिया
सरकार द्वारा जारी इस राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत जिन छात्रों ने परीक्षा में मेरिट हासिल की है। उन छात्रों की लिस्ट दिसंबर के पहले हफ्ते में जारी कर दी जाएगी। यह लिस्ट छात्रों के हासिल किए गए पद के हिसाब से जारी होगी। इस लाभवंत योजना में 10000 सीटों के लिए लगभग 100000 से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है। निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके आप सरलता से राजस्थान अनुप्रती योजना के अंतर्गत मेरिट लिस्ट देख पाएगे।
- सबसे पहले आपको “राजस्थान अनुप्रति योजना” की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज प्रदर्शित होगा।
- होम पेज खुल जाने पर आपको “मीडिया” सेक्शन में से “न्यूज़/प्रेस रिलीज” के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
- अब इस नए पेज से आप अपनी आवश्यकतानुसार निम्नलिखित ऑप्शन में से किसी एक का चयन कर सकते है:-
- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग मेरिट लिस्ट (एसटी) 2021-22
- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग मेरिट लिस्ट (स्पेशली एबल्ड) 2021-22
- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग मेरिट लिस्ट (एससी, ओबीसी,एमबीसी,ईडब्ल्यूएस) 2021-22
- अपनी इच्छा अनुसार लिंक पर क्लिक करके आपके सामने मेरिट लिस्ट खुलकर आ जाएगी, और आप इस मेरिट लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।
एप्लीकेशन स्टेटस देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको राजस्थान सोशल जस्टिस मैनेजमेंट सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज प्रदर्शित होगा।
- होम पेज खुल जाने पर आपको “एप्लीकेशन स्टेटस” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस नए पेज पर आपको अपनी स्कीम का नाम, साल, एप्लीकेशन नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और नीचे दी गई “गेट स्टेटस” की ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने बाद आपके “एप्लीकेशन स्टेटस” की जानकारी सामने प्रदर्शित हो जाएगी।
फीडबैक देने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको राजस्थान सोशल जस्टिस मैनेजमेंट सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज प्रदर्शित होगा।
- होम पेज खुल जाने पर आपको “फीडबैक” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस नए पेज पर “फीडबैक फॉर्म” प्रदर्शित होगा, जिसमे आपको अपनी सारी जानकारी जैसे आपका नाम, ई मेल आईडी, मोबाइल नंबर, फीडबैक आदि दर्ज करना होगी।
- जानकारी दर्ज करने के बाद अब आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इस प्रकार आपकी फीडबैक सबमिट हो जाएगी।
संपर्क विवरण देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको राजस्थान सोशल जस्टिस मैनेजमेंट सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज प्रदर्शित होगा।
- होम पेज खुल जाने पर आपको “कांटेक्ट अस” के विकल्प पर क्लिक करना होगा और डिटेल आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।