मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना को केबिनेट मंजूरी, अनाथ बच्चों को मिलेंगे 5 हजार प्रति माह

Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana Apply Online | मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, उद्देश्य व लाभ – बाल विकास को ध्यान में रखते हुए हर एक राज्य की सरकार नई-नई योजनाओं का अनुसरण करती रहती है, इसी पथ पर मध्यप्रदेश की सरकार ने Mukhyamantri Baal Aashirwad Yojana का शुभ आरंभ किया है। इस योजना के माध्यम से ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिन्होंने अपना बाल जीवन अनाथ आश्रम में बिताया हो। राज्य सरकार अठारा वर्ष के बच्चो को अनाथ आश्रम एवं बाल संस्था छोड़ने पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी, जिसका लाभ उसे 24 वर्ष की आयु होने तक मिलता रहेगा। आवेदनकर्ता को मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के लाभ के साथ ही आयुष्मान योजना का लाभ भी मुहैया कराया जाएगा। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना: ऑनलाइन आवेदन, MMVY Registration

Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana 2024

ऐसे बच्चे जिनका बचपन अनाथ आश्रमों में ही गुजरा हो, वह अपनी अठारा वर्ष की आयु होने पर Madhya Pradesh Mukhyamantri Baal Aashirwad Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है। इस सराहनीय योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश की राज्य सरकार द्वारा की गई है, जिसके माध्यम से असहाय बच्चों को अपना बेहतर भविष्य बनाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले प्रत्येक लाभार्थी को आईटीआई, पॉलिटेक्निक, नीट, जेईई, कलेक्टर इत्यादि के लिए पढ़ाई करने तक आर्थिक सहायता स्वरूप 5 से 8 हजार रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। एमपी मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना 2024 के माध्यम से मिलने वाली यह सहायता लाभार्थी को उसकी 24 वर्ष की आयु तक ही मुहैया कराई जाएगी। [यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन स्टेटस]

एमपी मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना 2024 का उद्देश्य

अपने राज्य की बाल संस्थाओं को छोड़ने वाले अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana की शुरुआत की गई है। इस योजना से मिलने वाली आर्थिक सहायता की मदद से सभी पात्र बच्चे अपना बेहतर जीवन यापन कर पाएंगे। क्योंकि बहुत से ऐसे बच्चे है जो असहाय होने के कारन सामाजिक बुराइयों की चपेट में आकर अपना जीवन नरक से बद्तर बना लेते है। अपने राज्य के बच्चो को इन सामाजिक बुराइयों से बचाते हुए उन्हें पढ़ाई की तरफ प्रेरित करने के उद्देश्य से ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना 2024 का शुभारंभ किया गया है। सभी लाभार्थी बच्चो को राज्य सरकार उनके 18 साल के हो जाने पर आर्थिक सहायता देना शुरू कर देगी और 24 वर्ष की आयु होने तक उसे इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध होती रहेगी। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) रोजगार सेतु योजना: MP Rojgar Setu ऑनलाइन आवेदन व लॉगिन]

Overview of Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana

योजना का नाममुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना
आरम्भ की गईमध्यप्रदेश सरकार द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य में रहने वाले सभी असहाय बच्चे
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यसभी अनाथ बच्चों का बेहतर भविष्य
लाभबेहतर भविष्य बनाने के लिए आर्थिक सहायता
श्रेणीमध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटबहुत जल्द जारी की जाएगी

Mukhyamantri Baal Aashirwad Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

मध्य प्रदेश राज्य में ऐसे बहुत से बच्चे है जो किसी भी कारण से अनाथ हो गए हैं और अपने सम्बन्धियों या संरक्षकों के सहारे ही अपना जीवन-यापन कर रहे हैं। ऐसे बच्चे इस योजना का लाभ उठा कर अपना बेहतर भविष्य बना सकते है। इसके साथ ही ऐसे और भी लाभ है जो MP Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana के तहत आवेदन करने से प्राप्त होंगे और वह निम्नलिखित इस प्रकार है:-

  • सभी अनाथ बच्चों की पढ़ाई तथा आने वाले भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस सराहनीय योजना को शुरू किया गया है। 
  • इस योजना को शुरू करने के पीछे मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज चौहान जी का एक मात्र उद्देश्य अपने राज्य में रहने वाले असहाय बच्चों को बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करना है। 
  • सभी लाभार्थी बच्चों को मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना 2024 के साथ-साथ आयुष्मान योजना का लाभ भी सामान्य रूप से दिया जाएगा। 
  • इस सराहनीय योजना का लाभ सभी लाभार्थी बच्चों को उनकी 24 वर्ष की आयु होने तक की उपलब्ध कराया जाएगा। 
  • राज्य सरकार प्रत्येक असहाय बच्चे को सामान्य रूप से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी, जिसकी मदद से उनका आने वाला जीवन बेहतर एवं उज्वल बन सकेगा। 
  • पात्र बच्चें अपनी इच्छानुसार किसी भी स्ट्रीम का चयन करके जैसे: आईटीआई, जेईई,  नीट तथा क्लैट निकालने पर आगे की पढ़ाई तक का सारा खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। 
  • Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana 2024 के तहत लाभार्थी बच्चे को अनाथ आश्रम छोड़ने के बाद इंटर्नशिप करने के लिए 5 हजार रुपए सहायता स्वरूप उपलब्ध करवाए जाएंगे।  

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना 2024 पात्रता मानदंड 

मध्य प्रदेश राज्य में ऐसे बहुत से बच्चे है जिनके माता पिता नहीं है और अनाथ है। इसके इलावा ऐसे भी बच्चे है जिन्होंने अपने माता पिता को महामारी के दौरान ही खोया है। ऐसे बच्चों के बेहतर भविष्य को ध्यान में रख कर ही राज्य सरकार द्वारा इस मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना को शुरू किया गया है। अभी तक इस योजना के तहत कोई विशेष पात्रता मानदंड का जिक्र नहीं किया गया है और न कोई आधिकारिक वेबसाइट शुरू की गई है। जैसे ही मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा इस योजना से जुडी पात्रता को उजागर किया जाएगा, उसी समय राज्य के नागरिकों को इस आर्टीकल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। 

MP Bal Ashirwad Yojana 2024 आवश्यक दस्तावेज 

एमपी मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना को अभी हाल ही में शुरू किया गया है।, इसीलिए इससे जुडी अपडेट के लिए सभी इच्छुक आवेदनकर्ताओं को इंतजार करना पड़ेगा। आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी? इसके बारे में भी अभी राज्य सरकार द्वारा कोई अपडेट नहीं आया है। अभी तक मध्य प्रदेश सरकार द्वारा केवल इस योजना की ही घोषणा की गई है, जिसके तहत सभी अनाथ एवं असहाय बच्चों को बेहतर भविष्य बनाने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। जैसे ही सरकार द्वारा आवश्यक दस्तावेजो के बारे में कोई जानकारी मिलेगी वैसे ही सभी नागरिकों को इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। 

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना 2024 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया 

कैबिनेट बैठक के दौरान मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana 2024 के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत सभी अनाथ एवं असहाय बच्चों उनके उज्वल भविष्य के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। इस योजना का लाभ केवल अनाथ बच्चो को ही दिया जाएगा, और इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करना होगा। अभी तक सरकार द्वारा केवल इस योजना की घोषणा ही की गई है, पर बहुत जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट भी शुरू करेगी। जैसे ही राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए कोई प्रक्रिया जारी की जाएगी, वैसे ही सभी नागरिकों को इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। इसी लिए सभी श्रोतागणों से सादर निवेदन है वह इस आर्टिकल के साथ अपडेट के लिए बने रहें।

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की आधिकारिक वेबसाइट 

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की अभी केवल घोषणा की गई है लेकिन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अभी इसके अंतर्गत आवेदन करने के लिए किसी भी आधिकारिक वेबसाइट को आरंभ नहीं किया गया है। जो भी नागरिक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है उन्हें अभी कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी, क्योकि राज्य सरकार द्वारा जल्द ही इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को शुरू कर दिया जाएगा। जैसे ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट को लॉन्च किया जाएगा हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सूचना प्रदान कर देंगे।

Leave a Comment