(पंजीकरण) मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना 2024: अप्लाई ऑनलाइन, पात्रता व विशेषताएं

CG Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, उद्देश्य व लाभ | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड – राज्य के सभी गांव और शहरों के बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना को आरंभ किया गया है। यह एक स्वास्थ्य सेवा योजना है, इस योजना का आरंभ राज्य सरकार के महिला और बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त राज्य के सभी बच्चों को मुफ्त चिकित्सा जांच इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाएगी, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है, जैसे इस योजना को किस उद्देश्य से आरंभ किया गया है तथा इसके लाभ और पात्रता क्या है आदि। [यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना की घोषणा, 5 से 6 वर्ष के बच्चे को मिलेगा दाखिला

Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana 2024

छत्तीसगढ़ सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य के सभी गांव और शहरों के बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना का आरंभ किया जा रहा है। राज्य के सभी बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए इस योजना के माध्यम से प्रत्येक विकासखंड में 2 दिवसीय संदर्भ दिवस का आयोजन किया जाएगा, इस आयोजन के माध्यम से राज्य के सभी पात्र बच्चो को सरकार द्वारा मुफ्त चिकित्सा जांच प्रदान की जाएगी। इस प्रकार के सभी चेकअपो को यदि किसी व्यक्ति के द्वारा प्राइवेट अस्पताल से कराया जाता है तो इस स्थिति में व्यक्ति को 300 रुपए तक का भुगतान करना होता है। इसके विपरीत राज्य सरकार द्वारा इन सभी चेकअपो की सुविधा Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana के माध्यम से मुफ्त में प्रदान की जाती है, इसके साथ ही चिकित्सा अधिकारी के परामर्श से अधिक राशि की दवाई भी राज्य के सभी पात्र नागरिको को प्रदान की जाएगी। [यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ

Overview of CG Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana

योजना का नाममुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना
आरम्भ की गईछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा  
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के बच्चे
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन
उद्देश्यकुपोषण और अन्य संकट से पीड़ित बच्चों की स्वास्थ्य जांच करना  
लाभकुपोषण और अन्य संकट से पीड़ित बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी 
श्रेणीछत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://cgwcd.gov.in/

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना का उद्देश्य 

मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी योग्य बच्चो को चिकित्सा संबंधी लाभ प्रदान करना है। राज्य के ऐसे बच्चे जो कुपोषण या अन्य बीमारियों से पीड़ित हो जाते है, उन सभी बच्चो की स्वास्थ्य जांच इस योजना के माध्यम से मुफ्त कराई जाएगी। इससे राज्य के सभी बच्चो को आने वाली सभी समस्याओ से सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी, इसके अतिरिक्त राज्य के पात्र बालको को चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवाई तथा आवश्यकतानुसार बाल रोग विशेषज्ञों की परामर्श की सुविधा तथा संकटग्रस्त बच्चों को चिकित्सकीय परीक्षण की सुविधा आदि भी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा Chhattisgarh Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana के तहत अब तक 8 लाख से अधिक बच्चों को लाभ प्रदान किया जा चुका है। [यह भी पढ़ें- (पंजीकरण) खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता जानकारी

मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना 2024 के लाभ और विशेषताएं 

  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के सभी गांव और शहरों के बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु वर्ष 2009 में Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana 2024 को आरंभ किया गया है। 
  • राज्य सरकार के महिला और बाल विकास विभाग द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है, यह योजना एक स्वास्थ्य सेवा योजना है।
  • राज्य के ऐसे बच्चे जो गंभीर रूप से कुपोषित होते है, उन सभी बच्चो को कुपोषण के चक्र से बाहर लाकर कुपोषण की दर में इस योजना के माध्यम से कमी की जा सकेंगी। 
  • प्रत्येक विकासखंड में माह 2 दिवस संदर्भ दिवस के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य विभाग द्वारा इस योजना के अंतर्गत चिन्हित किया जाता है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी पात्र बच्चो के संक्रमण की जांच की जाएगी, इसके पश्चात उन सभी बच्चो को उचित चिकित्सा की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। 
  • स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था निजी चिकित्सा परीक्षण संस्थान में इस योजना के माध्यम से अधिकतम 300 रुपए सीमा तक की जा सकेगी। 
  • एक हितग्राही को वर्ष भर में अधिकतम 500 रुपए तक की दवाई सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाएगी, इसके अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी के परामर्श से अधिक राशि की दवाई भी आवश्यकता होने पर राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। 
  • निजी शिशु रोग विशेषज्ञ की सेवा पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत सम्मान स्वरूप 1000 रुपए एवं 500 रुपए तक का यात्रा खर्च का प्रावधान भी इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा किया गया है। 
  • छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर कुपोषित बच्चों के परिवहन के लिए भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सहायता राशि प्रदान की जाएगी। 

मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत लाभार्थी बच्चों की संख्या सूची

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरंभ Chhattisgarh Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा जिन बच्चों  को लाभ प्रदान किया गया है, उन बच्चो की सूची इस प्रकार है:- 

लाभान्वित साल  लाभान्वित किए गए बच्चों की संख्या
साल 2012-13125755 
साल 2013-1462054  
साल 2014-15126751  
साल 2015-16130425  
साल 2016-17124926  
साल  2017-18138389 
साल 2018-19127239  

CG Bal Sandarbh Yojana पात्रता और आवश्यक दस्तावेज 

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है। 
  • राज्य के ऐसे माता-पिता जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन सभी नागरिको को जांच स्थल पर अपने बच्चे की पूरी जानकारी को लाना होगा। 
  • इसके अतिरिक्त इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु छत्तीसगढ़ के प्रत्येक विकासखंड में दो दिवसीय संदर्भ दिवस के आयोजन में शामिल होना जरूरी है। 
  • लाभार्थी को इसमें एक जांच पर्ची बनवाई जा सकती है। 
  • माता-पिता का पहचान प्रमाण पत्र 
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • छत्तीसगढ़ राज्य के इच्छुक माता पिता को इस योजना के तहत अपने बच्चे की आयु की जानकारी भी प्रदान करनी होगी। 

मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करे

राज्य के वह सभी नागरिक जो Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana 2024 का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन नागरिको को इस योजना के तहत आवेदन करने की जरूरत नहीं है। इस योजना का लाभ राज्य सरकार द्वारा स्वयं ही लाभार्थी बच्चों की पहचान करके प्रदान किया जाएगा, इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत अभी किसी भी कॉल सेंटर नंबर तथा आधिकारिक वेबसाइट को आरंभ नहीं किया गया है। जैसे ही राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत आधिकारिक वेबसाइट या कॉल सेंटर नंबर से जुड़ी किसी भी जानकारी को सार्वजानिक किया जाएगा, तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सूचना प्रदान कर देंगे।

Leave a Comment