Mukhyamantri Uch Siksha Chatravriti Yojana 2024 Apply Online, Last Date | राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म -हमारे देश में नागरिको को सहायता पहुचाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई अन्य तरह की योजनए आरभ की जाती है इस तरह राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024 को राज्य में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के माध्यम से राज्य के नागरिको को सहायता पहुचाने के लिए शुरू की गई थी, जिसके तहत राज्य सरकार के माध्यम से निम्न आय वर्ग के छात्रों को उचित शिक्षा लेने के लिए सहायता दी जाएगी। इस योजना के माध्यम से अजमेर माध्यमिक शिक्षा मंडल में 12 वी की परीक्षा 60% से अधिक अंकों के साथ पास करने वाले छात्रों को राज्य सरकार के माध्यम से सहायता के रूप में 5000 रुपये दिए जाएगी। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना: ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता सूची]
Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship Scheme 2024
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना का लाभ राज्य के उन सभी छात्रों को दिया जायेगा, जो गरीब व मजबूर है और उनके परिवार की वार्षिक आय 205000 से कम हैइसके आलावा छात्रवृत्ति राज्य के केवल उन्हीं छात्रों को प्रदान की जायेगी जिन्होंने अजमेर माध्यमिक शिक्षा मंडल में 12वीं की परीक्षा पास की हो, अच्छे अंकों के साथ। राजस्थान सरकार द्वारा Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana 2024 के तहत 12वीं पास करने के बाद छात्रों को उच्च शिक्षा संस्थानों और उच्च शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए 5 साल तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी, अगर छात्र 5 साल से पहले अपनी पढ़ाई छोड़ देता है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। राजस्थान राज्य जो छात्र इस राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन सभी नागरिको को जल्द ही इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। [यह भी पढ़ें- राजस्थान जन सूचना पोर्टल: योजनाओं की सूची, jansoochna.rajasthan.gov.in]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना की आवेदन तिथि को सभी सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज तथा विश्वविधालयों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। अब इन सभी संस्थानों के विद्यार्थी 31 जनवरी तक इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी विद्यार्थी इस सम्बन्ध में आधिकारिक वेब पोर्टल पर दी गयी अन्य अपडेट को भी अवश्य पढ़ें और दी गयी इस अंतिम तिथि से पहले आवेदन अवश्य करवा ले अन्यथा इसके बाद पोर्टल पर आवेदन बंद हो जाएगा। यदि किसी कॉलेज के पोर्टल पर राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना से सम्बंधित लिंक डिस्प्ले नहीं हो राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजनाहै हो तो अपने कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल से संपर्क कर आवेदन प्रिक्रिया को पूरा कर सकते हैं। [यह भी पढ़ें- राजस्थान जन सूचना पोर्टल योजनाओं की सूची, jansoochna.rajasthan.gov.in]
Overview of Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana
योजना का नाम | राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना |
आरम्भ की गई | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा |
वर्ष | 2024 |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | विद्यार्थियो को आर्थिक सहायता प्रदान करके शिक्षा की ओर अग्रसर करना |
लाभ | 5000 रुपए की सालाना स्कॉलरशिप |
श्रेणी | राजस्थान सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | https://hte.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का उद्देश्य
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की राज्य के उन छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जो अपनी वित्तीय स्थिति और वित्तीय बाधाओं के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं। छात्रवृत्ति द्वारा प्रदान की जाने वाली धनराशि छात्रों को उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। देखा जाए तो आज भी हमारे देश में कई लोग ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण अपने बच्चों को शिक्षा की ओर ठीक से नहीं ले जा पाते हैं, जिसके कारण उन्हें कम उम्र में ही काम पर लगा दिया जाता है, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल नहीं होता है, इन सभी बातो को देखते हुए राज्य सरकार ने Mukhyamantri Ucch Shiksha Chatravat Yojana Rajasthan को शुरू किया है। [यह भी पढ़ें- (पंजीकरण) मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना: ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म]
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लाभ व विशेषताएं
- इस योजना का लाभ उन विधार्थियो को मिलेगा जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की उच्च माध्यमिक परीक्षा वरीयता सूची में प्रथम एक लाख तक स्थान प्राप्त किया होगा।
- जिन विद्यार्थियों के परिवारों की वार्षिक आय 205000 से कम है केवल उन्हीं विद्यार्थियों को इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के अंतर्गत गरीब विद्यार्थियों को 5000 रुपए की सालाना स्कॉलरशिप की सहायता प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के लिए आवेदन करने की तिथि को राज्य सरकार द्वारा आगे बढ़ा दिया गया है।
- विद्यार्थियों में 12वीं परीक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं केवल उन्हीं विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
- स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी को राजस्थान का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
- प्रदान की जाने वाली स्कॉलरशिप सीधे विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
- जो विद्यार्थी पहले से ही किसी और छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं या कर रहे हैं उन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।
- आर्थिक स्थिति से कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए इस योजना को आरंभ किया गया है।
Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship Scheme 2024 के मुख्य तथ्य
- इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 5 हज़ार रूपये होनी चाहिए।
- राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के अल्प आय वाले परिवार से सम्बंधित लाभार्थियों को 5000 रूपए वार्षिक, 500 रूपए मासिक की दर से 10 महीने तक अर्थलाभ दिया जाएगा।
- जो भी विद्यार्थी पहले से ही किसी छात्रव्रृति योजना के लाभार्थी हैं उनको इस योजना के अंतर्गत कोई लाभ नहीं मिलेगा।
- सभी संस्थानों के विद्यार्थी 31 जनवरी तक इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना का लाभ केवल उन विधार्थियो को मिलेगा ,जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की उच्च माध्यमिक परीक्षा वरीयता लिस्ट में पहले एक लाख तक स्थान प्राप्त किया होगा।
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 पात्रता मानदंड
- इसके लिए आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- विद्यार्थी राजस्थान के किसी राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त गैर राज. उच्च/तकनीकी संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत हों।
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको से पास हो।
- नवीनीकरण हेतु निरन्तर 60 प्रतिशत से उत्तीर्ण पर ओर निरंतर छात्रवृत्ति पाने पर ही आगामी वर्षो में छात्रवृति देय।
- विद्यार्थी के माता-पिता /अभिभावक की वार्षिक आय दो लाख पचास हजार रूपये तक हों।
- विद्यार्थी को भारत सरकार/राज्य सरकार की किसी अन्य छात्रवृति अथवा समकक्ष योजना के अन्तर्गत लाभ नहीं मिल रहा हों।
- विद्यार्थी/माता- पिता/अभिभावक का राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा खाता हों।
- विद्यार्थी का आधार कार्ड बना हुआ हों।
- भामाशाह कार्ड बना हुआ हो।
- राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 5000/- रुपये दिए जायेंगे।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- 10 वी तथा 12 वी पास का प्रमाण पत्र
- भामाशाह कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
यदि आप राजस्थान के निवासी है और राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana 2024 के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-
- सबसे पहले आपको राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेज एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान का पेज कर आ जाएगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको ऑनलाइन स्कालरशिप का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक कर कर देना है।
- आपके द्वारा विकल्प पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक नया पेज खुल खुल कर आ जाएगा।
- इसके बाद आपको इस नए पेज पर रजिस्ट्रेशन के विकल्प दिखाई देगा, यदि आप SSO पर पहली बार पंजीकरण कर रहे है तो Register बटन पर क्लिक करे यदि आप SSO पर पहले से ही पंजीकृत है तो Login पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको भामाशाह आईडी, आधार कार्ड, फेसबुक अकॉउंट, गूगल अकॉउंट आदि में से किसी एक को चुनना होगा ओर चुने हुए विकल्प का आईडी नंबर को दर्ज कर देना है।
- इसके बाद आपको नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए आवेदन फॉर्म मिल जाएगा, और आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम पता ,आधार कार्ड नंबर ,मोबाइल नंबर आदि को दर्ज कर देना है।
- इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
लॉगिन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको ”लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म प्रदर्शित हो जायेगा।
- इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे- यूज़र नेम, पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि दर्ज कर देना है।
- अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आप लॉगिन कर सकते है।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेज एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान का पेज कर आ जाएगा।
- होए पेज पर आपको अपने महाविद्यालय के प्राचार्य को एप्लीकेशन फॉर्म भरकर और उसके साथ सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना है।
- आपके द्वारा सभी जानकारी भरने के बाद, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कैसे करे
- सबसे पहले आपको राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेज एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान का पेज कर आ जाएगा।
- होम पेज पर आपको आवेदन पत्र के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आवेदन पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में आपके सामने खुल कर आ जाएगा।
- अब आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है, और डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदन पत्र आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।
छात्रवृत्ति के लिए एसएसओ प्रोफाइल अपडेट करें
यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको अपनी छात्रवृत्ति प्रोफाइल को अपडेट करने के साथ असअसओ प्रोफाइल को अपडेट करना भी आवश्यक है। आपको इसके उपदेशन के लिए अपनी कुछ आवश्यक जानकारिया अपडेट करनी होंगी, जैसे- नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, जनाधार आईडी, आधार नंबर आदि। यदि आप उपरोक्त जानकारी अपडेट नहीं करते हैं तो आप राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। ध्यान दे कि विद्यार्थी अपनी छात्रवृत्ति आई डी तथा अस अस ओ आई डी केवल और केवल एक ही बार बना सकते हैं, एक बार बनाने के बाद आपको इस से छात्र वृत्ति लाभ मिलता रहेगा। [यह भी पढ़ें- राजस्थान जन सूचना पोर्टल: योजनाओं की सूची, jansoochna.rajasthan.gov.in]
एसएसओ प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको ”लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी का विवरण जैसे- यूज़र नेम, पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि दर्ज कर देना है। अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने आपकी प्रोफ़ाइल खुलकर आ जाएगी, अब आपको इसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे- जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, जन आधार आईडी, आधार नंबर आदि दर्ज कर देना है।
- इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आप एसएसओ प्रोफ़ाइल अपडेट कर सकते है।
सर्कुलर डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको सर्कुलर के सेक्शन में जाना है। इसके बाद आपको सर्कुलर की सूची में से अपनी ज़रुरतनुसार विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने सर्कुलर पीडीएफ फॉर्मेट खुल जायेगा। अब आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आप सर्कुलर डाउनलोड कर सकते है।
आय घोषणा पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको ”इनकम सर्टिफिकेट फॉर्मेट” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने आय घोषणा पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जायेगा।
- अब आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस प्रक्रिया का पालन करके आप आय घोषणा पत्र डाउनलोड कर सकते है।
छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रक्रिया
- राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का फॉर्म संस्था प्रधान को विधार्थी द्वारा जमा किया जायेगा।
- इस योजना के अंतर्गत संस्था प्रधान ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में विद्यार्थियों द्वारा दर्ज की गई जानकारी और दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जायेगा, उसके पश्चात ही छात्र के आवेदन को स्वीकृत किया जायेगा।
- सत्यापन के बाद जिले के नोडल अधिकारी के पास आवेदन पत्र को निर्धारित समय सीमा में भेजा जायेगा।
- इसके अतिरिक्त अगर ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है तो छात्र का आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा। जिसका जिम्मेदार आवेदक विद्यार्थी स्वंय होगा।
एफिडेविट डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको एफिडेविट रिकॉर्डिंग नॉन अवेलिंग अदर स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद एफिडेविट आपकी डिवाइज में डाउनलोड हो जायेगा।
महाविद्यालयों के लिए दिशा निर्देश
- सन 2020-21 में खुले जो सभी नए महाविद्यालय है, उन सभी को पंजीकरण एवं महाविद्यालय में संचालित कोर्स की मैपिंग करनी आवशयक है।
- वह महाविद्यालय जो सन 2019-20 में खुले है उन्होंने अगर अभी तक अपने द्वारा संचालित कोर्स का पंजीकरण नहीं करवाया है, तो वह इस साल पंजीकरण ज़रूर करा लें।
- इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पंजीकरण कराएं बिना नहीं किया जा सकेगा।
- महाविद्यालय में संचालित कोर्स एवं एफीलिएशन से संबंधित विश्वविद्यालय में आवश्यक रूप से अनुमोदन वर्तमान साल में करवाना आवश्यक है।
फीडबैक देने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको फीडबैक के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने फीडबैक फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
- इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे-नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर देना है।
- अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आप फीडबैक दे सकते है।
हेल्पलाइन नंबर
तो प्रिय पाठकों हमने आपको इस लेख के माध्यम से राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। इसके अतिरिक्त अगर आपको अभी भी इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो इसके लिए आप राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है, और अपनी समस्या का निवारण प्राप्त कर सकते है। आप इसके लिए ईमेल भी कर सकते है। [यह भी पढ़ें- विद्या संबल योजना राजस्थान: Rajasthan Vidya Sambal Yojana चयन प्रक्रिया]
- कांटेक्ट नंबर – 01412706106
- ईमेल आईडी – dce.egov@gmail.com
कुछ महत्वपूर्ण डाउनलोड
- इनकम सर्टिफिकेट फॉर्मेट – यहां क्लिक करे
- एफिडेविट रिग्रेडिंग नोट अवेलिंग अदर स्कॉलरशिप – यहां क्लिक करे