Bihar Rooftop Gardening Subsidy Scheme Apply, बिहार छत पर बागवानी योजना ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस | Chhat Par Bagwani Yojana Bihar रजिस्ट्रेशन, पात्रता देखे – बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के लोगो को लाभ पहुंचाने के लिए अनेको प्रकार की योजनाओ की शुरुआत की जाती रही है इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा किसानो को लाभ पहुचाने के लिए एक नई योजना आरम्भ की गयी है, जिसका नाम छत पर बागवानी योजना है। किसानो के लिए शुरू की गयी Bihar Rooftop Gardening Subsidy Scheme के तहत राज्य के नागरिको को सहायता प्रदान की जाएगी, जिसके द्वारा उन सभी के जीवन में सुधार आएगा। [यह भी पढ़ें- SSPMIS Payment Status | वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी स्थिति, स्टेटस चेक]
Rooftop Gardening Subsidy Scheme 2024
हम सभी लोग जानते है की बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को सहायता पहुचाने के लिए छत पर बागवानी योजना को आरम्भ किया है। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Rooftop Gardening Subsidy Scheme का मुख्य उदेश्य लोगो को बागवानी के लिए प्रोत्साहित करना है। ऐसा देखा जाता है की शहरों में लोग जगह की कमी की वजह से बागवानी फसलों की खेती नहीं कर पाते जिन्हे आसानी से कम जगह में ही उगाया जा सकता है। बिहार सरकार लोगों के लिए शहर में हरित क्षेत्र बढ़ाने के उद्देश्य से घरों की छतों पर बागवानी करवाने की योजना लेकर आयो है जिसमें लोग अब घर की छतों पर बागवानी फसलों जैसे सब्जी का उत्पादन कर सकते हैं।[Read More]
Overview of Bihar Rooftop Gardening Subsidy Scheme
योजना का नाम | छत पर बागवानी योजना |
शुरू की गई | बिहार राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा |
साल | 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | टेरेस गार्डनिंग को बढ़ावा देना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
श्रेणी | बिहार सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | http://horticulture.bihar.gov.in |
बिहार छत पर बागवानी योजना के लाभ तथा विशेषताएं
- छत पर बागवानी योजना के तहत अगर एक आवेदक इस लाभ के लिए आवेदन करता है तो उसे दो इकाई का लाभ दिया जाएगा।
- अगर आवेदक एक सोसाइटी के रूप में इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करेगा तब उसे अधिकतम पांच इकाई का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- बिहार छत पर बागवानी योजना के तहत आवेदन करने एवं इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जाएगी।
- आवेदक आधिकारिक वेबसाइट http//horticulture.bihar.gov.in के डैशबोर्ड पर जाकर इस बागबानी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
- कुल भागीदारी में से 30% महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत प्राथमिकता दी जाएगी एवं महिलाए इस बागबानी से अपना रोजगार भी चला सकती है।
- बागबानी योजना के तहत कुल भागीदारी में से 16% अनुसूचित जाति तथा 1% अनुसूचित जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित की रखी गई है।
- सरकार द्वारा निर्मित इस सराहनीय योजना मुख्य उदेश्य शहरीकरण में बागबानी को बढ़ावा देना है और राज्य को साफ़ सुथरा एवं हरा भरा बनाना है।
- पुरे राज्य भर के चार जिले जैसे- पटना के पटना सदर, दानापुर, फुलवारी, समपत्चक, गया के गया शहरी,बोध गया,मानपुर, मुजफ्फरपुर के मुशहरी, काँटी तथा भागलपुर के जगदीशपुर, नाथनगर, सबौर प्रखण्डों के सभी पात्र नागरिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
- वह लोग जिनके पास अपना घर हो तथा वो लोग जो किसी अपार्टमेन्ट या फ्लैट में रहते है, वह इस योजना का आवेदन करके का लाभ ले सकते है।
- अगर आवेदक का स्वयं के मकान है और छत पर 300 sq.ft. खाली जगह है जो किसी भी हस्तक्षेप से स्वतंत्र है। तब आवेदक के पास इस योजना का लाभ लेने के लिए उसके पास अपार्टमेन्ट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र होना चाहिए।
- जिसके पास स्वयं के मकान है और वह बाग़बांनी करना चाहता है, उसको इस बागबानी योजना के अंतर्गत एक इकाई का लाभ हासिल होगा।
- पात्र नागरिक अर्पाटमेन्ट में रहता है तो इस स्थिति में अधिकतम 75% क्षेत्र तक के लिए इकाई यूनिट अर्थात अर्पाटमेन्ट में रहने वाले अलग-अलग लाभार्थी को योजना का लाभ दिया जाएगा।
छत पर बागवानी योजना 2024 के पात्रता मानदंड
यदि आप बिहार छत पर बागवानी योजना 2024 के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा: –
- इस योजना के तहत लाभ उन सभी व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा जिनके पास घर है या जो अपार्टमेंट में रहते हैं जिनके पास घर या अपार्टमेंट के भीतर एक फ्लैट है।
- निजी आवास के मामले में, छत पर 300 वर्ग फुट की एक खाली साइट जो हस्तक्षेप से मुक्त है, और एक अपार्टमेंट के मामले में, अपार्टमेंट के पंजीकृत सोसायटी से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करना आवश्यक है।
- छत पर बागवानी योजना का लाभ एक इकाई को स्वयं के घर के मामले में और 75% तक क्षेत्र अपार्टमेंट के मामले में दिया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- नगरपालिका / नगर निगम रशीद
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- खाली छत की फोटो
- बिजली बिल
- अपार्टमेन्ट की स्थिति में अपार्टमेन्ट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो।
बिहार छत पर बागवानी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
यदि आप बिहार राज्य के निवासी है और आप छत पर बागवानी योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-
- सबसे पहले आपको छत पर बागवानी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसके बाद आपके साणे वेबसाइट का होमपेज खुल कटर आ जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज आपको “योजनाओ का लाभ लेने के लिए आवेदन करे” के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको डैशबोर्ड में “छत पर बागवानी” के बॉक्स पर क्लिक करना है। नए पेज पर आपको छत पर बागवानी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिए कुछ दिशा-निर्देश दिए जायेंगे।
- आपको सभी दिशा-निर्देश पढ़कर चेकबॉक्स पर क्लिक करके “Agree & Continue” पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, अब आपको इस पेज पर ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना है।
- आपके द्वारा सभी जानकारी दर्ज करने के बाद, अब आपको सभी दस्तावेज को ऑनलाइन अपलोड कर देना है।
- सभी जानकारी सही दर्ज करने के बाद, अब आपको फॉर्म सबमिट कर देना है, आवेदन करने के उपरांत प्राप्त रसीद पर लाभुक को अपने अंश की राशि 25,000/- रूपये जमा करने हेतु बैंक खाता संख्या एवं विस्तृत विवरणी प्राप्त होगा।
- संबंधित खाता संख्या में लाभुक अंश की राशि जमा होने के उपरांत ही अग्रेतर कार्रवाई यथा – कार्यदेश निर्गत करने की कार्रवाई संचालित की जाएगी।
बिहार छत पर बागवानी योजना 2024 के तहत संपर्क करने की प्रक्रिया
गया | 9431818962 |
भागलपुर | 9431818950 |
मुजफ्फरपुर | 9431818952 |
पटना | 9431818936 |