(रजिस्ट्रेशन) स्फूर्ति योजना 2024: SFURTI Yojana ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ

SFURTI Yojana Apply | स्फूर्ति योजना ऑनलाइन आवेदन | स्फूर्ति योजना एप्लीकेशन फॉर्म | SFURTI Scheme PDF in Hindi

नए दौर में पारंपरिक उद्योगों का पुनः विकास करके देश में बढ़ रही बेरोजगारी को खत्म करने के प्रयोजन से स्फूर्ति योजना का आरंभ किया गया है। समय के साथ-साथ नागरिक अपने पारंपरिक एवं पुश्तैनी उद्योगों से दूर होते जा रहे है, इसी वजह से वह अपना रोजगार बाहर तलाश करते है। बाहर काम न मिलने से एवं महामारी जैसी समस्या आने से बहुत से नागरिकों का रोजगार छूट जाता है, ऐसे में अपना रोजगार होने से नागरिक अपना जीवन यापन सही ढंग से कर पाएगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने SFURTI Yojana को शुरू किया है, जिसे MSME यानि सूक्ष्म, लघु, माध्यम उद्योग के अंतर्गत संचालित किया जाएगा। [यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना | PM Rashtriya Gokul Mission Yojana]

SFURTI Yojana 2024

साल 2005 में SFURTI Yojana 2024 यानि स्कीम ऑफ़ फण्ड फॉर अपग्रेडेशन एंड रिजनरेशन ऑफ़ ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज की शुरुआत की गई थी, जिसके माध्यम से पुरे देश भर में पारंपरिक उद्योगों को दुबारा से विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही नागरिकों को भी इन पुश्तैनी एवं पारंपरिक उद्योगों की तरफ प्रोत्साहित किया जाएगा। स्फूर्ति योजना के अंतर्गत सभी उद्योगों का विकास करने के लिए इन्हे फंडिंग का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके इलावा कारीगरों के कौशल विकास को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार उचित ट्रेनिंग का लाभ भी उपलब्ध कराएगी। जिससे वह अपने काम को और भी ज्यादा अच्छे से एवं सही ढंग से करने के साथ-साथ सीख भी पाऐंगे।[Read More]

SFURTI Yojana

पीएम मोदी योजनाएं

Overview of the SFURTI Scheme

योजना का नामस्फूर्ति योजना
आरम्भ की गईकेंद्र सरकार द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के सभी पात्र हस्त कारीगर
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
उद्देश्यदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को कम करके विकास की और अग्रसर करना 
लाभफंडिंग के साथ-साथ कौशल प्रशिक्षण
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sfurti.msme.gov.in/SFURTI/Home.aspx

स्फूर्ति योजना का उद्देश्य

अन्य देशों की तरह अपने देश को विकास की और अग्रसर करने के उद्देश्य से ही भारत की सरकार ने स्फूर्ति स्कीम 2024 को शुरू किया है, जिसके माध्यम से केंद्र सरकार का एक मात्र प्रयोजन अपने नागरिकों को पौराणिक एवं पारंपरिक उद्योगों के साथ जोड़ कर रोजगार उपलब्ध कराना है। केंद्र सरकार पारंपरिक ढंग से काम कर रहे उद्योगों को और भी ज्यादा विकसित करने के लिए आर्थिक सहायता एवं फंडिंग के साथ-साथ कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान करने जा रही है। फलस्वरूप देश के नागरिकों को जीवन यापन करने के लिए स्थाई रोजगार मिलेंगे और वह अपने पुश्तैनी कार्यो के साथ भी जुड़े रहेंगे। सभी आवेदनकर्ता कारीगरों को SFURTI Yojana के माध्यम से बेसिक उपकरणों के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का लाभ भी मुहैया कराया जाएगा, ताकि उन्हें काम करने में आसानी हो सकें।[Read More]

स्फूर्ति योजना के अंतर्गत होने वाले लाभ एवं इसकी विशेषताएं

  • देश की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीता रमन जी द्वारा 5 जुलाई 2019 को SFURTI Scheme की घोषणा की गई है। 
  • जिसके अंतर्गत पुरे देश भर में ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज का पुनः विकास किया जाएगा, और कारीगरों को रोजगार का लाभ मिलेगा। 
  • देश में पारंपरिक ढंग से काम करने वाले कारीगरों को अपने उद्योगों का विकास करने के लिए कौशल प्रशिक्षण की ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी। 
  • सभी पात्र कारीगरों को आवश्यक उपकरणों के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का लाभ भी मुहैया कराया जाएगा, तांकि उन्हें काम करने में आसानी हो सके।
  • SFURTI Scheme 2024 के अंतर्गत केंद्र सरकार ग्रामीण उद्योगों को बढ़ाने के लिए 100 नए समहू बनाएगी, जिससे पचास हजार कारीगरों को रोजगार प्रदान किया जा सकेगा।
  • पुरे देश भर इस योजना के सफल कार्यरत हो जाने से रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी एवं बेरोजगारी की दर में गिरावट देखने को मिलेगी।
  • केंद्र सरकार ने स्फूर्ति योजना 2024 को सफलता से जारी करने के लिए 2.3 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस योजना का संचालन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत किया जाएगा।
  • बांस, खादी तथा ग्रामीण एमएसएमई उद्योग से जुड़े सभी कारीगरों को इस योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। 
  • भारत सरकार सभी पात्र कारीगरों को उनकी क्षमता का विकास करने के लिए उचित प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी। 
  • सभी लाभार्थीओ को SFURTI Yojana के माध्यम से फंडिंग का लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वह अपने उद्योग को और भी विकसित कर सकेंगे। 
  • आवेदनकर्ता कारीगर को इस योजना के माध्यम से एक करोड़ रुपए से लेकर 8 करोड रुपए तक की फंडिंग धनराशि का लाभ प्रदान किया जा सकता है।  

स्फूर्ति योजना के माध्यम से दी जाने वाली राशि

  • पुराने उधोगो के समूह जिसके के अंतर्गत 1000 से 2500 तक कारीगर काम करते है। उनको स्फूर्ति योजना 2024 के अंतर्गत 8 करोड़ तक की राशि प्रदान की जाएगी। 
  • छोटे समूह (क्लस्टर) जिसके अंतर्गत 500 कारीगर काम करते है इस योजना के माध्यम से सरकार उनकी 1 करोड़ तक की राशि की सहायता करेगी। जिसके द्वारा वह अपने उद्योगों का विकास कर पाएंगे।  
  • मुख्य समूह जिसमे 500 से 1000 कारीगर होते है। इस योजना के माध्यम से उन्हें 3 करोड़ तक की राशि दी जाएगी।

स्फूर्ति योजना के लाभार्थी व्यक्ति

  • पंचायती राज संस्थान 
  • सहकारी संघ 
  • उधम संघ 
  •  उधमों के नेटवर्क 
  • शिल्पकार संघ 
  • मशीनरी निर्माता 
  • निजी व्यवसाय विकास सेवा प्रदाता 
  • कच्चे माल प्रदाता 
  • उधमी 
  • संस्थागत विकास सेवा प्रदाता 
  • श्रमिक 
  • स्वंय सहायता समूह 
  • कॉरपोरेट्स एंड कोर्पेरिट रिस्पॉन्सिबिलिटी फाउंडेशन 
  • केंद्र और राज्य सरकारो के अर्ध सरकारी संस्थान 
  • राज्य और केंद्र सरकारों के फील्ड अधिकारी 
  • क्लस्टर विशिष्ट निजी क्षेत्र 
  • कारीगर 
  • गैर सहकारी संगठन

SFURTI Yojana 2024 पात्रता मानदंड 

केंद्र सरकार द्वारा स्फूर्ति स्कीम 2024 के लिए कोई खास मानदंड नहीं जारी किए है, पर आवेदनकर्ता कारीगर को अपना आवेदन करते समय नीचे बताई बातों का ध्यान रखना होगा:- 

  • आवेदक भारत देश का स्थाई निवासी होना चाहिए, और इसे प्रमाणित करने के लिए उसके पास अपना स्थाई निवासी प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। 
  • आवेदनकर्ता नागरिक कारीगर होना चाहिए, जो ट्रेडिशनल एवं पारम्परिक इंडस्ट्रीज में काम करता श्रमिक हो। 

स्फूर्ति योजना 2024 आवेदन आवश्यक दस्तावेज 

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • वोटर ID कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पास बुक

SFURTI Yojana 2024 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया 

भारत देश में रहने वाले हस्त कारीगर जो इस योजना की मदद से अपने कार्य को और विकसित करना चाहते है, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर अपना आवेदन करना होगा और जिसकी सरल प्रक्रिया नीचे बताई गई है:-

  • सबसे पहले आपको स्फूर्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। 
स्फूर्ति योजना
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “अप्लाई फॉर न्यू प्रपोसल” के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने नया पेज प्रदर्शित होगा। 
अप्लाई फॉर न्यू प्रपोसल
  • इस पेज पर अब आपको अपनी एजेंसी टाइप का चुनाव करना है और इसके बाद आपके सामने एक नया वेबपेज प्रदर्शित हो जाएगा।  
  • अब इस नए वेबपेज पर आपके सामने आवेदन फॉर्म प्रदर्शित होगा। आपको इसमें पूछी गई सारी जानकारी को दर्ज करना है, और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है। 
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “सबमिट” बटन पर क्लिक कर देना है, और इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया सरलता से पूरी हो जाएगी।

स्फूर्ति योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको स्फूर्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ”Sign up” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। 
  • इस पेज पर आपको ”Agency Type” के विकल्प में ”Technical Agency” के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। 
  • अब आपके आपके सामने ”Registration form” खुल जायेगा। अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है। 
  • इसके बाद आपको फॉर्म में दिया गया वेरिफिकेशन कोड भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद आपका योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सफल हो जायेगा।

Leave a Comment