LIC Jeevan Saral Policy (165): अब खत्म होगी इनकम की टेंशन, लाभ, कैलकुलेटर, रिव्यू

LIC Jeevan Saral Policy इंटरेस्ट कैलकुलेटर, रिव्यू और विशेष्ताये | एलआईसी जीवन सरल प्लान (165) क्या है, लाभ कैसे ले और अन्य जानकारी – एलआईसी बीमा कंपनी द्वारा LIC Jeevan Saral Policy (165) को शुरू किया गया है, यह एलआईसी की मूल रूप से बंदोबस्ती आश्वासन पॉलिसी है। इस पॉलिसी के अंतर्गत भुगतान का माध्यम और प्रीमियम राशि को लाभार्थी के द्वारा चयनित किया जाएगा, इस योजना के माध्यम से जरूरी आर्थिक सहायता पॉलिसी की अवधि के दौरान आवेदक को प्रदान की जाती है। इसके अंतर्गत भुगतान किए गए प्रीमियम से मृत्यु लाभ जुड़ा हुआ होता है, यह पॉलिसी खरीदने के समय जो आपकी आयु होती है उसी पर मैच्योरिटी आयु निर्भर करती है। [यह भी पढ़ें- Driving Licence (DL)| Apply Online Learning Licence at sarathi.parivahan.gov.in]

LIC Jeevan Saral Plan (165)

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा आरंभ LIC Jeevan Saral Plan (165) के माध्यम से बीमा करने वाले व्यक्ति द्वारा स्वयं ही प्रीमियम राशि का चुनाव किया जाएगा। इसके साथ ही व्यक्ति को मासिक प्रीमियम का करीब 250 गुना बीमा राशि के रूप में कंपनी द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसके अंतर्गत व्यक्ति के द्वारा यदि पॉलिसी को पूर्ण कर लिया जाता है तो इस स्थिति में उसे मैच्योरिटी राशि के साथ लॉयलिटी वृद्धि भी प्राप्त हो सकेगी। पॉलिसी अवधि, आयु और पॉलिसी के आरंभ होने पर मैच्योरिटी बीमा राशि निर्भर करती है, इसके अतिरिक्त यदि बीमित व्यक्ति की मृत्यु पॉलिसी अवधि के भीतर हो जाती है तो बीमा राशि और अन्य लाभ की राशि उस व्यक्ति के उत्तराधिकारी को प्रदान कर दी जाएगी।[Read More]

LIC Jeevan Saral Plan

PM Modi Yojana

Overview of LIC Jeevan Saral Plan (165)

योजना का नामएलआईसी जीवन सरल पॉलिसी (165)
आरम्भ की गईभारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 
वर्ष2024
लाभार्थीपॉलिसी धारक 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्यबीमित व्यक्ति को प्रीमियम राशि चयन करने की सुविधा प्रदान करना 
लाभबीमित व्यक्ति को प्रीमियम राशि चयन करने की सुविधा प्रदान की जाएगी 
श्रेणीकेंद्रीय सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइट——

एलआईसी जीवन सरल पॉलिसी (165) का उद्देश्य 

एलआईसी जीवन सरल प्लान (165) का मुख्य उद्देश्य बीमित व्यक्ति को प्रीमियम राशि चयन करने की सुविधा प्रदान करना है। इस पॉलिसी के तहत बीमित व्यक्ति द्वारा स्वंय ही प्रीमियम राशि का चुनाव किया जाता है, उसके साथ ही व्यक्ति को इसके माध्यम से मासिक प्रीमियम का करीब 250 गुना प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त यदि बीमित व्यक्ति की पॉलिसी अवधि पूर्ण होने से पूर्व की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में व्यक्ति के उत्तराधिकारी को बीमा राशि और अन्य लाभ की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी, इसके साथ ही यदि बीमा प्राप्त व्यक्ति के द्वारा LIC Jeevan Saral Plan (165) के तहत पॉलिसी अवधि को पूर्ण कर लिया जाता है तो कंपनी के द्वारा उसे मैच्योरिटी राशि और लॉयलिटी वृद्धि का लाभ प्रदान कर दिया जाएगा। [यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: ऑनलाइन आवेदन | PM Kisan Samman Nidhi Registration]

LIC Jeevan Saral Policy (165) की जरूरी शर्ते तथा प्रतिबन्ध

न्यूनतमअधिकतम
बीमित रकम(रुपए में)मासिक प्रीमियम का 250 गुना मासिक प्रीमियम का 250 गुना 
पॉलिसी अवधि(वर्ष में)1035
प्रीमियम भुगतान की अवधि(वर्ष में)1035
पॉलिसी धारक की प्रवेश आयु1260
मैच्योरिटी पर आयु70
मासिक प्रीमियम(रुपए)12-49 वर्ष की आयु के लिए -250 रुपए 50-60 वर्ष की आयु के लिए- 400 रुपए 10,000 रुपए 
भुगतान माध्यम वार्षिक, अर्ध वार्षिक, त्रैमासिक, मासिक और एसएसवार्षिक, अर्ध वार्षिक, त्रैमासिक, मासिक और एसएस

LIC Jeevan Saral Policy (165) के तहत वार्षिक मृत्यु लाभ की गणना 

पॉलिसी वर्ष का अंत वर्ष के अंत तक भुगतान किया गया कुल प्रीमियमवर्ष के अंत में देय गारंटी राशि (रुपए) परिदृश्य 1 वर्ष के अंत में देय राशि (रुपए)परिदृश्य 2 वर्ष के अंत में राशि (रुपए)परिदृश्य 1 वर्ष के अंत में देय राशि (रुपए)परिदृश्य 2 वर्ष के अंत में देय राशि (रुपए)
1470410000000100000100000
2940810480000104800104800
31411210960000109600109600
52352011920000119200119200
62822412400000124000124000
73292812880000128800128800
83763213360000133600133600
94233613840000138400138400
1047040143200700018000150200161200
15705601672001300041000180200208200
209408019120030000100000221200291200
2511760021520065000211000280200426200

LIC Jeevan Saral Policy (165) के तहत उत्तरजीविता लाभ की गणना 

पॉलिसी वर्ष का अंतवर्ष के अंत तक भुगतान किया गया कुल प्रीमियमवर्ष के अंत में देय गारंटी राशि (रुपए)परिदृश्य 1 वर्ष के अंत में देय राशि (रुपए)परिदृश्य 2 वर्ष के अंत में राशि (रुपए)परिदृश्य 1 वर्ष के अंत में देय राशि (रुपए)परिदृश्य 2 वर्ष के अंत में देय राशि (रुपए)
1470400000
2940800000
31411280990080998099
41881612942001294212942
52352018660001866018660
62822423180002318023180
73292827856002785627856
83763232744003274432744
94233637892003789237892
1047040433607000180005036061360
157056075200130004100088200116200
209408010612430000100000136124206124
2511760013529665000211000200296346296

एलआईसी जीवन सरल प्लान (165) के लाभ 

  • बीमा प्राप्त व्यक्ति की यदि पॉलिसी की अवधि पूर्ण होने से पहले मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में LIC Jeevan Saral Plan (165) के माध्यम से व्यक्ति के उत्तराधिकारी को मासिक प्रीमियम का करीब 250 गुना और लॉयलिटी वृद्धि यदि हुई है तो एक साथ ही प्रदान की जाएगी। 
  • इसके अंतर्गत उत्तराधिकारी को प्रदान की जाने वाली राशि में पहले साल और राइडर प्रीमियम का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा। 
  • इसके अतिरिक्त इसके माध्यम से एलआईसी बीमा कंपनी द्वारा व्यक्ति को एक साथ ही मैच्योरिटी बीमा राशि के साथ- अगर कोई लॉयलिटी वृद्धि राशि है तो प्रदान की जाएगी।  
  • भुगतान किए गए प्रीमियम को अनुभाग 80 सी के अंतर्गत आय टैक्स से छुटकारा दिया जाता है, इसके अतिरिक्त एलआईसी जीवन सरल प्लान (165) की मैच्योरिटी राशि को धारा 10 डी के अंतर्गत टैक्स से छूट प्रदान की जाती है। 
  • बीमित व्यक्ति की मृत्यु से पहले अथवा प्रीमियम पॉलिसी की अवधि तक  हितग्राही द्वारा चयनित भुगतान के तहत सालान, 6 माह, 3 माह अथवा प्रतिमाह के हिसाब से दिया जाएगा। 
  • इस पॉलिसी के तहत प्रदान किए जाने वाले अन्य लाभ मूल रूप से वैकल्पिक होते है, इनको अन्य सुरक्षा विकल्प के लिए मूल योजना में शामिल किया जा सकता है। 
  • इन अन्य लाभों को प्राप्त करने हेतु व्यक्ति के द्वारा प्रीमियम का भुगतान करना अनिवार्य होता है। 
  • एलआईसी बीमा कंपनी द्वारा आरंभ यह योजना एक लाभकारी योजना है, इसके अलावा कंपनी के द्वारा जीवन बीमा व्यवसाय के मुनाफे में हिस्सा भी लिया जाता है, इसके अंतर्गत लाभ का एक हिस्सा लॉयलिटी वृद्धि के रूप में प्राप्त होता है। 
  • यह लाभ परिपक्वता लाभ अथवा मृत्यु लाभ के साथ टर्मिनल बोनस के रूप में प्रदान किया जाता है। 10 वर्ष के बाद से पॉलिसी अवधि के अनुसार लॉयलिटी बोनस प्रदान किया जाता है। 
  • बीमित व्यक्ति के द्वारा यदि इस पॉलिसी को सरेंडर किया जाता है तो इस स्थिति में कुल भुगतान किये गए प्रीमियम का 30% गारंटी सरेंडर मूल्य माना जाता है। 
  • इसके अंतर्गत प्रथम वर्ष हेतु राइडर लाभ और भुगतान प्रीमियम के अतिरिक्त अन्य भुगतान को शामिल नहीं किया गया है, इस पॉलिसी को 3 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही सरेंडर किया जा सकता है।  

एलआईसी जीवन सरल प्लान (165) की विशेषताएं

  • पॉलिसीधारकों को LIC Jeevan Saral Policy (165) के अंतर्गत प्रीमियम राशि का चुनाव करने की इजाज़त प्रदान की जाती है, उसके बाद ही इसमें बीमा राशि को निर्धारित किया जाता है। 
  • इसके साथ ही इस योजना के द्वारा कुछ शर्तो के अधीन 4 साल के बाद से आंशिक आत्मसमर्पण की अनुमति प्रदान की जाती है। 
  • इसके अतिरिक्त पॉलिसी धारक के द्वारा स्वंय ही अपनी जरूरत के मुताबिक प्रीमियम भुगतान की अवधि का चुनाव किया जा सकता है। 
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत बीमित व्यक्ति के द्वारा प्रीमियम राशि का चुनाव किया जाता है, तथा इसमें मासिक प्रीमियम राशि से बीमित राशि 250 गुना होती है। 
  • एलआईसी बीमा कंपनी द्वारा पॉलिसीधारक को प्रीमियम की वापसी, मृत्यु लाभ और लॉयलिटी वृद्धि प्रदान की जाएगी। 
  • व्यक्ति द्वारा इस पॉलिसी के तहत 3 साल पूर्ण होने के बाद सरेंडर भी किया जा सकता है।, इसके अंतर्गत 3 साल के प्रीमियम भुगतान के पश्चात पॉलिसीधारक को एक साल के लिए विस्तारित जोखिम कवर प्रदान किया जाएगा। 
  • इसके अलावा एलआईसी जीवन सरल प्लान (165) के तहत बीमित व्यक्ति को दुर्घटनाग्रस्त मौत, विकलांगता तथा टर्म राइडर का लाभ वैकल्पिक उच्च कवर के तहत प्रदान किया जाएगा। 
  • आवेदक के द्वारा अधिक से अधिक अवधि का चुनाव किया जा सकता है, इसके साथ ही 5 वर्ष पूर्ण होने के बाद कभी भी सरेंडर शुल्क अथवा नुक्सान के अलावा इस पॉलिसी से सरेंडर किया जा  सकता है। 
  • इसके अंतर्गत लॉयलिटी की वृद्धि को 10 वर्ष पूर्ण होने के बाद इस पॉलिसी में शामिल किया जाता है।  

एलआईसी जीवन सरल प्लान (165) की पात्रता 

  • इसके अंतर्गत किसी भी न्यूनतम आयु को परिपक्वता के लिए निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी चाहिए। 
  • ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 12-49 वर्ष है उन सभी व्यक्तियों को हर माह 250 रुपए के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। 
  • इसके अतिरिक्त 50-60 साल तक की उम्र के नागरिको को इसके अंतर्गत 400 रुपए के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। 
  • न्यूनतम प्रीमियम भुगतान 10 वर्ष तथा अधिकतम प्रीमियम भुगतान 35 वर्ष निर्धारित किया गया है। 
  • पॉलिसीधारक की कम से कम आयु 12 साल होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 60 साल होनी आवश्यक है। 

आवश्यक दस्तावेज 

  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • सटीक चिकित्सा विवरण के साथ आवेदन पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट 
  • पैन कार्ड 
  • कभी कभी मेडिकल टेस्ट की भी ज़रूरत हो सकती है।  

एलआईसी जीवन सरल पालिसी/प्लान के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

एलआईसी बीमा कंपनी द्वारा LIC Jeevan Saral Plan 2024 को आरंभ किया गया है, देश के जो भी नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन सभी नागरिको को अपने पास के एलआईसी केंद्र में जाकर वहां के अधिकारी से संपर्क करना होगा। इसके बाद अधिकारी द्वारा आपको इससे सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की जाएगी साथ ही आपको आवेदन फॉर्म भी प्रदान किया जाएगा, आपको इस फॉर्म को सही से भर देना है इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी इसमें अटैच कर देने है। इसके बाद आपको यह फॉर्म वापस एलआईसी केंद्र के अधिकारी को जमा कर देना है, इसके बाद अधिकारियों के द्वारा आपके फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा, सत्यापन पूर्ण होने के बाद आपको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। इस प्रक्रिया का पालन करके आप एलआईसी जीवन सरल प्लान के तहत आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment