LIC Jeevan Umang Plan: जीवन उमंग योजना मैचुरिटी कैल्कुलेटर, रिव्यू, विशेषताऐं 

LIC Jeevan Umang Plan 845 Maturity Calculator, Review in Hindi | एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी क्या है, लाभ, विशेषताएं एवं पात्रता देखें – भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की एक सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी है, इस कंपनी के देश भर में करोड़ो ग्राहक मौजूद है। एलआईसी कंपनी द्वारा समय समय पर देश के सभी वर्गों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओ को आरंभ किया जाता है, इन योजनाओ के माध्यम से देश के सभी नागरिको को जीवन सुरक्षा प्रदान की जाती है। इसी दिशा में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा LIC Jeevan Umang Plan को भी आरंभ किया गया है, इस पॉलिसी के माध्यम से सभी पॉलिसीधारको को 100 साल तक लाभ प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त यदि आप बहुत ही कम निवेश में 36000 रुपए साल के कमाना चाहते है तो आप इस पॉलिसी का उपयोग कर सकते है। (यह भी पढ़ें- ई ग्राम स्वराज पोर्टल: e-Gram Swaraj App डाउनलोड लिंक, egramswaraj.gov.in)

LIC Jeevan Umang Policy

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अपने ग्राहकों को लाभ प्रदान करने हेतु एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी का आरंभ किया गया है। यह एक विशेष एंडोमेंट पॉलिसी है, इसके माध्यम से नागरिको को कुछ साल बाद ही इंश्योरेंस कवर के साथ एक निर्धारित इनकम भी प्राप्त होने लगती है। इस पॉलिसी के अंतर्गत देश के 55 साल तक की आयु के नागरिको के द्वारा निवेश किया जा सकता है, इसके साथ ही एलआईसी बीमा कंपनी द्वारा सभी पॉलिसीधारकों को 100 साल तक का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है।इसके अतिरिक्त सभी पॉलिसीधारकों के खातों में इस पॉलिसी के माध्यम से मैच्योर होने के बाद एक निर्धारित राशि प्रति वर्ष कंपनी द्वारा भेजी जाएगी। पॉलिसीधारक की यदि किसी कारणवंश मृत्यु मैच्योर होने से पूर्व ही हो जाती है, तो इस स्थिति में पॉलिसी धारक के उत्तराधिकारी को कंपनी द्वारा एकमुश्त राशि प्रदान कर दी जाती है। (यह भी पढ़ें- ग्राहक सेवा केंद्र: CSP ऑनलाइन फॉर्म, Grahak Seva Kendra कैसे खोलें?)[Read More]

LIC Jeevan Umang Policy

केंद्र सरकारी योजनाएं

Overview of LIC Jeevan Umang Policy

योजना का नामएलआईसी जीवन उमंग प्लान
आरम्भ की गईभारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक 
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन
उद्देश्यपूरी जिंदगी जीवन कवर प्रदान करना 
लाभजीवन कवर प्रदान किया जाएगा 
श्रेणीकेंद्रीय सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइट————–

एलआईसी जीवन उमंग प्लान का उद्देश्य

एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य सभी ग्राहकों को जीवन सुरक्षा कवर प्रदान करना है, इसके माध्यम से सभी पॉलिसी धारकों को कुछ साल के बाद ही इंश्योरेंस कवर के साथ एक निर्धारित इनकम प्राप्त होने लगती है। इसके अतिरिक्त इस पॉलिसी के अंतर्गत राज्य के किसी भी 55 साल तक की आयु के व्यक्ति के द्वारा निवेश किया जा सकता है, इसके साथ ही पॉलिसी धारको को 100 साल तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा प्रदान किया जाता है। सभी इच्छुक ग्राहकों के द्वारा LIC Jeevan Umang Plan को 15 साल, 20 साल, 25 साल और 30 साल तक के लिए खरीदा जा सकता है, इसके साथ ही सभी पॉलिसीधारकों के खातों में निर्धारित राशि को मेच्योर होने के बाद हर साल भेजा जाएगा।[Read More]

इस प्रकार प्राप्त होगी 36,000 रुपए की पेंशन

देश के किसी भी नागरिक के द्वारा LIC Jeevan Umang Plan में निवेश करके अपने बुढ़ापे को सुरक्षित किया जा सकता है, क्योकि इस पॉलिसी का लाभ ग्राहकों को 100 साल की उम्र तक प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त ग्राहकों के द्वारा इस पॉलिसी को जितने समय के लिए खरीदा जाता है, वो अवधि पूर्ण होने के पश्चात सभी प्रति वर्ष पॉलिसी धारको को एक निर्धारित इनकम प्रदान की जाएगी। सभी ग्राहकों को उनके द्वारा प्राप्त किए गए प्लान के तहत 100 साल की उम्र तक इस पॉलिसी का लाभ प्राप्त होता है, इसके अंतर्गत इस पॉलिसी का 8% साल में ग्राहकों को प्राप्त होता है।[Read More]

एलआईसी जीवन उमंग प्लान के लाभ

  • एलआईसी बीमा कंपनी द्वारा आरंभ LIC Jeevan Umang Policy एक संपूर्ण जीवन बीमा योजना है, इसके माध्यम से पॉलिसी धारको को 100 साल तक लाभ प्रदान किया जाता है। 
  • ग्राहकों द्वारा जब यह पॉलिसी खरीदी जाती है तो उसके बाद से ही पॉलिसी धारक को जोखिम कवर प्रदान किया जाता है। 
  • इसके अतिरिक्त इस पॉलिसी के आखिर तक सभी पॉलिसी धारको को भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा जोखिम कवरेज प्रदान किया जाता है। 
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत भुगतान किए गए आय प्रीमियम पर आयकर में कमी हेतु इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत छूट प्रदान की जाती है साथ ही परिपक्वता रिटर्न से छूट 10 डी के तहत पॉलिसी धारको को प्रदान की जाती है।  
  • एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी को पॉलिसी धारको के द्वारा पॉलिसी के पहले अवैतनिक प्रीमियम की तारीख से 2 साल तक पुनर्जीवित किया जा सकता है। 
  • इसके अलावा इस पॉलिसी को खरीदने वाला व्यक्ति यदि इस पॉलिसी के नियम और शर्तों से संतुष्ट नहीं होता है तो इस स्थिति में पॉलिसी धारक के द्वारा 15 दिनों के भीतर इस प्लान को लौटाया जा सकता है। 
  • इसके अंतर्गत यदि पॉलिसी धारक के द्वारा पॉलिसी के 1 साल पूर्ण होने से पूर्व आत्महत्या की जाती है तो इस स्थिति में पॉलिसी धारको के परिवार वालो को भुगतान की गई राशि का 80% कंपनी द्वारा वापस लौटाया जाता है।
  • ग्राहकों के द्वारा इस पॉलिसी के तहत प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक किसी भी आधार पर किया जा सकता है। 
  • सालाना 2% छूट, अर्धवार्षिक पर 1% छूट, त्रैमासिक और मासिक पर शून्य छूट प्रीमियम भुगतान के मोड के आधार पर प्रदान की जाती है। 
  • इसके अलावा ग्राहकों के द्वारा इस पॉलिसी के अंतर्गत 15, 20, 25 और 30 साल तक की अवधि को निर्धारित किया जा सकता है।  

एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी की मुख्य विशेषताएं

  • भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा आरंभ LIC Jeevan Umang Policy एक संपूर्ण जीवन बीमा पॉलिसी है क्योकि इसका लाभ ग्राहकों को 100 सालो तक प्रदान किया जाता है। 
  • इस पॉलिसी के अंत में कंपनी के सभी पॉलिसी धारको को 8% बीमित राशि का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा प्रदान किया जाएगा। 
  • यह पॉलिसी पेंशन के लिए एक उचित और उपयुक्त योजना है, जिसके द्वारा सभी ग्राहकों को आजीवन लाभ प्रदान किया जाता है। 
  • इसके अतिरिक्त 80 सी के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम पर पॉलिसी धारक को आयकर से छूट भी प्राप्त होती है। 
  • परिपक्वता या अकालघटित मौत होने की स्थिति में पॉलिसी धारको को सरल रिवर्सनरी बोनस प्रदान किया जाता है। 
  • इसके साथ ही एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के तहत सभी नागरिको को दुर्घटनाग्रस्त मौत, विकलांग लाभ, राइडर और टॉम राइडर जैसे लाभ भी दिए जाते है।  

एलआईसी जीवन उमंग प्लान की पात्रता 

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को भारत का मूल निवासी होना अनिवर्य है। 
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत 90 दिन से लेकर 55 साल की आयु के नागरिको के द्वारा निवेश किया जा सकता है।
  • इसके अतिरिक्त जिन भी नागरिको के द्वारा इस पॉलिसी में निवेश किया जाता है, वह 100 सालो तक इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।  

आवश्यक दस्तावेज 

  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवेदन प्रपत्र
  • वोटर कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मेडिकल हिस्ट्री
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज फोटो

एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के तहत आवेदन कैसे करे 

देश के वह सभी नागरिक जो LIC Jeevan Umang Plan में निवेश करना चाहते है, उन सभी नागरिको को इसके तहत आवेदन करना होगा। इस पॉलिसी के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा इसके तहत आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन मोड पर नहीं रखा गया है, इसके तहत आवेदन करने के लिए आपको अपने पास के एलआईसी केंद्र और एलआईसी के अधिकारी से संपर्क करना होगा। इसके बाद अधिकारी से आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है, अब आपको आवेदन फॉर्म भर लेना है। इसके साथ ही आपको आवेदन फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को भी अटैच कर देना है, इसके बाद आपको प्रीमियम की राशि और फॉर्म अधिकारी को जमा कर देना है, इस प्रक्रिया का पालन करके आप इस पॉलिसी के तहत आवेदन और निवेश कर सकते है।  

Leave a Comment