Vitthal Rukmini Varkari Bima Yojana ऑनलाइन आवेदन, पात्रता जांचे | महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना एप्लीकेशन फॉर्म, उद्देश्य जाने – राज्य के वह सभी नागरिक जो राज्य के अषाढ़ी वारी में भाग लेते है, उन सभी वारकरियों को लाभ प्रदान करने हेतु महाराष्ट्र सरकार द्वारा विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी पात्र नागरिको को राज्य सरकार द्वारा बीमा प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। अषाढ़ी एकादशी के दौरान पथ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओ को इस योजना के माध्यम से जीवन बीमा की सुविधा राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Vitthal Rukmini Varkari Bima Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है। [Also Read- RTE Admission Maharashtra: Admission Form, Fee, Last Date]
Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Yojana
राज्य के अषाढ़ी वारी में भाग लेने वाले वारकरियों को लाभ प्रदान करने हेतु विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना का आरंभ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी के द्वारा किया गया है। इस योजना को आरंभ करने की घोषणा राज्य सरकार द्वारा 21 जून को की गई है, राज्य के सभी हितग्राही नागरिको को इस योजना के माध्यम से सुरक्षा और आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। राज्य के वह श्रद्धालु जो अषाढ़ी एकादशी के दौरान पथ यात्रा से जुड़ते है, उन सभी श्रद्धालुओं को राज्य सरकार द्वारा जीवन बीमा प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 35 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक के बीमा कवरेज का लाभ भी राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से प्रदान किया जाएगा, ऐसे श्रद्धालु जिनकी यात्रा आरंभ होने के 30 दिन के भीतर किसी प्रकार हानि विकलांगता या मृत्यु हो जाती है।[Read More]
Overview of Vitthal Rukmini Varkari Bima Yojana
योजना का नाम | विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना |
आरम्भ की गई | महाराष्ट्र सरकार द्वारा |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राज्य के आषाढ़ वारी में भाग लेने वाले वारकरी |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
उद्देश्य | राज्य के सभी पात्र वारकरियो को बीमा प्रदान करना |
लाभ | राज्य के सभी पात्र वारकरियो को बीमा प्रदान किया जाएगा |
श्रेणी | महाराष्ट्र सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द आरंभ की जाएगी |
महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना का उद्देश्य
महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य राज्य के अषाढ़ी वारी में भाग लेने वाले सभी वारकरियों को जीवन बीमा कवर की सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से भिन्न भिन्न बीमा की सुविधा का लाभ राज्य सरकार द्वारा राज्य के वारकरियों को अलग-अलग नुकसान पर प्रदान किया जाएगा, ऐसे वारकरी जो पथ यात्रा में शामिल होते है यदि वह 30 दिन के भीतर किसी प्रकार की बिमारी, हानि, विकलांगता तथा मृत्यु के शिकार हो जाते है। तो इस स्थिति में राज्य सरकार द्वारा Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Yojana के माध्यम से उन्हें या उनके परिवार वालो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे सभी किसी परेशानी से ग्रस्त वारकरी बिना आर्थिक तंगी का सामना करे अपना इलाज कराने में समर्थ हो सकें तथा मृत्यु होने की स्थिति में उनके परिवार वालो को आर्थिक सहायता का लाभ प्राप्त हो सके। [Also Read- महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र: rojgar.mahaswayam.gov.in ऑनलाइन आवेदन]
Vitthal Rukmini Varkari Bima Yojana के तहत प्रदान की जाने वाली बीमा राशि
महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के वारकरियों को अलग-अलग नुकसान होने पर महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना 2024 के तहत अलग-अलग बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा, इसकी विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है:-
नुकसान का विवरण | बीमा राशि |
मृत्यु होने पर | 5 लाख रुपए |
स्थाई विकलांगता | 1 लाख रुपए |
आंशिक विकलांगता | 50 हजार रुपए |
बीमार होने पर | 35 हजार रुपए |
विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना के लाभ और विशेषताएं
- राज्य के अषाढ़ी वारी में भाग लेने वाले वारकरियों को लाभ प्रदान करने हेतु महाराष्ट्र सरकार द्वारा Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Yojana को आरंभ किया गया है।
- महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से किसी भी प्रकार का नुक्सान होने पर वारकरियों को सरकार द्वारा बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना का क्रियान्वयन राहत एवं पुनर्वास विभाग महाराष्ट्र द्वारा किया जाएगा, राज्य के केवल अषाढ़ी वारी के दौरान प्राप्त नुक्सान पर ही राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- अषाढ़ी वारी शुरू होने के 30 दिनों के भीतर शामिल होने वाले नुकसान पर ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत बीमे का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- इसके अतिरिक्त ऐसे श्रद्धालु जिनके द्वारा इस योजना के तहत बीमा कराया जाता है, उन सभी श्रद्धालुओं को 35 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का बीमा किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर प्रदान किया जाएगा।
- इसके विपरीत यदि किसी श्रद्धालु की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में 5 लाख रुपए, राज्य सरकार द्वारा प्रदान किये जाएंगे, यदि व्यक्ति में विकलांगता होती है तो उन्हे 1 लाख, तथा बीमार होने की स्थिति में 35 हजार रुपए राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान किए जाएंगे।
- महाराष्ट्र सरकार द्वारा विकलांगता एवं बीमार होने की स्थिति में हितग्राही श्रद्धालु के बैंक खाते में लाभ की राशि को ट्रांसफर किया जाएगा।
- Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Yojana 2024 के तहत यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो इस स्थिति आर्थिक सहायता राशि आवेदक के परिवार वालों को सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
- राज्य के सभी योग्य और पात्र वारकरियों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा इस योजना के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना की पात्रता
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- राज्य के अषाढ़ी वारी में भाग लेने वाले वारकरीयो के द्वारा ही इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
- मृत्यु स्थाई और आंशिक विकलांगता और बीमारी की स्थिति में ही आवेदक व उसके परिवार को बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा।
Vitthal Rukmini Varkari Bima Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- दिव्यांग प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- डॉक्टर की पर्ची (बीमार होने पर)
- बैंक खाता विवरण आदि।
विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना के तहत आवेदन कैसे करें?
महाराष्ट्र राज्य के वह सभी नागरिक जो Maharashtra Vitthal Rukmini Varkari Bima Yojana के तहत आवेदन करना चाहते है, उन सभी नागरिको को इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु अभी कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी। क्योकि राज्य सरकार द्वारा इस योजना को अभी केवल आरंभ करने की घोषणा की गई, इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु अभी किसी प्रकार की जानकारी को सार्वजानिक नहीं किया गया है। जैसे ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु किसी भी प्रकार की जानकारी को सार्वजानिक किया जाएगा, तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सुचना प्रदान कर देंगे।