भूलेख उत्तराखंड | खसरा खतौनी, भूअभिलेख, जमाबंदी नकल, भू नक्शा देवभूमि उत्तराखंड

भू नक्शा देवभूमि उत्तराखंड भूलेख ऑनलाइन पोर्टल, Check Land Records Online @ bhulekh.uk.gov.in | Bhulekh Uttarakhand खसरा खतौनी, मैप रिकार्ड्स, खाता विवरण की जानकारी ऑनलाइन देखे – उत्तराखंड सरकार ने भूलेख उत्तराखंड से संबंधित सभी जानकारी अब ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है। राज्य के नागरिकों भूमि की जानकारी का विवरण उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए Uttarakhand Bhulekh पोर्टल की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। उत्तराखंड राज्य के इच्छुक लाभार्थी जो अपनी भूमि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वे Bhulekh Uttarakhand की आधिकारिक वेबसाइट पर कम्प्यूटरीकरण और डिजिटलीकरण प्रक्रिया के माध्यम से जांच कर सकते हैं। [यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना: ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता]

Table of Contents

Bhulekh Uttarakhand – भू नक्शा देवभूमि उत्तराखंड

भूलेख उत्तराखंड पोर्टल के द्वारा राज्य के इच्छुक लाभार्थी जो अपनी जमीन का पूरा विवरण देखना चाहते हैं, और सम्बन्धित जानकारी डाउनलोड करना चाहते है तो आप सभी आसानी से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं और अपनी जमीन पर स्वामित्व अधिकार भी जमा कर सकते हैं। Bhulekh Uttarakhand को भूलेख, भूमि मानचित्र एवं भूमि अभिलेख प्रति के नाम से भी जाना जाता है, और इसके तहत कई अन्य तरह की जानकारी जैसे भूमि का प्रकार, खाताधारक का विवरण आदि उपलब्ध है। अगर आप भी अपनी जमीन से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको उत्तराखंड भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और इसके साथ ही आप आसानी से अपना जमीन का नक्शा, भूमि रिकॉर्ड जमाबंदी नकल डाउनलोड कर सकते हैं।[Read More]

भूलेख उत्तराखंड

Overview of the Bhulekh Uttarakhand

नामभूलेख उत्तराखंड, Bhulekh Uttarakhand
वर्ष2024
विभागराजस्व विभाग और राजस्व विभाग, भारत सरकार उत्तराखंड का
आरम्भ की गईउत्तराखंड सरकारी योजनाएं
लाभार्थीराज्य के लोग
भू अभिलेख देखने की प्रकियाऑनलाइन
उद्देश्यभूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध कराना
श्रेणीउत्तराखंड सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटdevbhoomi.uk.gov.in/

भूलेख उत्तराखंड का उद्देश्य

हम सभी नागरिक जानते हैं कि हमारे देश के नागरिकों को अपनी जमीन की जमाबंदी, खसरा, खतौनी, जमीन का नक्शा और अन्य सभी जानकारी लेने के लिए कार्यालय जाना पड़ता था, जिससे काफी समय बर्बाद हो जाता था। कोविड-19 के इस समय में लोगों के घर से बाहर निकलने में बीमारी का खतरा बना हुआ है। इसी समस्या को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से भूलेख उत्तराखंड पोर्टल शुरू किया गया है। इस Uttarakhand Bhulekh का मुख्य उद्देश्य कम्प्यूटरीकरण और डिजिटलीकरण प्रक्रिया के माध्यम से भूमि अभिलेखों को सुव्यवस्थित करना है। यह प्रक्रिया प्रणाली पिछली प्रणाली की तुलना में बहुत व्यवस्थित और कामयाब होगी।[Read More]

Uttarakhand Bhulekh के लाभ एवं विशेषताएं

  • उत्तराखंड सरकार के माध्यम से राज्य के नागरिकों को उनकी जमीन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने के लिए भूलेख उत्तराखंड नाम का एक पोर्टल शुरू किया गया है।
  • उत्तराखंड भूलेख पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक घर बैठे ही अपनी जमीन से जुड़ी तमाम जानकारियां देख सकते हैं, साथ ही अपनी जमीन का मालिकाना हक भी देख सकते हैं।
  • पहले राज्य के लोगों को अपनी जमीन का विवरण लेने के लिए विभिन्न सरकारी कार्यालयों का दौरा करना पड़ता था, लेकिन अब वे घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से यह सुविधा Uttarakhand Bhulekh पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं।
  • भूलेख उत्तराखंड के माध्यम से नागरिकों का समय भी बचेगा और उनका पैसा बर्बाद नहीं होगा।
  • उत्तराखंड भूलेख पोर्टल के माध्यम से लोगों में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार में कमी आएगी।
  • Uttarakhand Bhulekh पोर्टल के द्वारा भूमि अभिलेख जैसे जमाबंदी प्रति, भूलेख मानचित्र, खसरा खतौनी संख्या, खतौनी प्रति तथा अन्य सुविधाएं प्राप्त की जा सकती हैं।

2021-22 के तहत भूलेख उत्तराखंड जिलों की ऑनलाइन रिकॉर्ड लिस्ट

उत्तरकाशीhttp://bhulekh.uk.gov.in/Bhulekh/
उधम सिंह नगर http://bhulekh.uk.gov.in/Bhulekh/
टेहरी गढ़वाल http://bhulekh.uk.gov.in/Bhulekh/
रुद्रप्रयाग http://bhulekh.uk.gov.in/Bhulekh/
पिथौरागढ़ http://bhulekh.uk.gov.in/Bhulekh/
पौड़ी गढ़वाल http://bhulekh.uk.gov.in/Bhulekh/
नैनीताल http://bhulekh.uk.gov.in/Bhulekh/
हरिद्वार http://bhulekh.uk.gov.in/Bhulekh/
देहरादून http://bhulekh.uk.gov.in/Bhulekh/
चंपावत http://bhulekh.uk.gov.in/Bhulekh/
चमोली http://bhulekh.uk.gov.in/Bhulekh/
अल्मोड़ा http://bhulekh.uk.gov.in/Bhulekh/
बागेश्वरhttp://bhulekh.uk.gov.in/Bhulekh/

भूलेख उत्तराखंड | खसरा खतौनी नकल, जमाबंदी ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

देवभूमि पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन खसरा खतौनी की नक़ल देखने के लिए आपको दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा :-

  • सबसे पहले आपको भूलेख उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
भूलेख उत्तराखंड
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Public ROR का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जायेगा।
Public ROR
  • अब इस पेज पर आपको अपने जनपद,तहसील व ग्राम का चयन कर देना है। आप अपने ग्राम के पहले अक्षर के द्वारा भी अपने ग्राम के नाम की खोज कर सकते है।
  • इसके बाद आप अपने खाता संख्या,खसरा/गाटा संख्या तथा खातेदार के नाम से खतौनी नकल देख सकते है।
  • यदि आप खातेदार के नाम से खाते की नकल देखना चाहते हैं तो “खातेदार के नाम द्वारा”के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप अक्षर तालिका से अपने नाम के अक्षर लिखकर “खोजे” विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप पीडीऍफ़ फॉर्मेट में Bhulekh UK (ROR) विवरण ऑनलाइन देख पाएंगे जिसे आप डाउनलोड अथवा प्रिंट भी कर सकते है।

लोगिन करने की प्रक्रिया

उत्तराखंड भू नक्शा | मैप नकल ऑनलाइन कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Public ROR के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आप Bhulekh Uttarakhand की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो जायेंगे।
Bhulekh Uttarakhand
  • यहाँ आपको जिले, तहसील तथा पंचायत का चयन कर देना है। इसके बाद आपको खसरा खतौनी नंबर अथवा नाम से जमीन का ब्यौरा दिख जायेगा।

रिकॉर्ड ऑफ़ राइट्स (ROR) की अधिकृत प्रति कैसे प्राप्त करें?

उत्तराखंड राज्य के सभी नागरिक Bhulekh Uttarakhand, जमीन के रिकॉर्ड की जानकारी, UK भू नक्शा, खसरा खतौनी नंबर की जाँच ऑनलाइन कर सकते है। वह सभी विवरण पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड व प्रिंट भी कर सकते है पर यह भूमि रिकॉर्ड की अधिकृत प्रति नहीं है। आरओआर की जानकारी प्राप्त करने के लिए नागरिकों को संबंधित तहसील के भूमि रिकॉर्ड कंप्यूटर केंद्र का दौरा करना पड़ता है। यहाँ आप कुछ निर्धारित शुल्क का भुगतान कर भूमि रिकॉर्ड की अधिकृत कॉपी प्राप्त कर सकते है। अधिकृत शुल्क का विवरण इस प्रकार है-

  • भूमि रिकॉर्ड RoR के पहले पेज के लिए 15/ रू
  • भूमि रिकॉर्ड RoR बाद के पृष्ठों के लिए 5 / रू

रिकॉर्ड ऑफ़ राइट्स (ROR) ऑनलाइन देखे

  • सबसे पहले आपको भूलेख उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Public ROR” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
रिकॉर्ड ऑफ़ राइट्स (ROR)
  • अब अपने जनपद का चुनाव करे और फिर तहसील और ग्राम चुने| ग्राम के नाम पर किक्ल करते ही एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
  • इस पेज पर रिकॉर्ड ऑफ़ राइट्स देखने के लिए, सबसे पहले अपनी खसरा/गाटा संख्या भरे और सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है।

उत्तराखंड भूलेख खतौनी नाम द्वारा निकालने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको भूलेख उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको पब्लिक रोर के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। 
पब्लिक रोर
  • इस पेज पर आपके सामने  जिला, तहसील, गांव के विकल्प प्रदर्शित हों जायेगे। अब आपको अपने जिले का चुनाव, तहसील का चुनाव, गांव का चुनाव करना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज प्रदर्शित हो जायेगा। 
  • इस पेज पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, इसमें से आपको खातेदार के नाम द्वारा के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
खातेदार के नाम द्वारा
  • अब आपको सर्च बॉक्स में अपना नाम दर्ज कर देना है और इसके बाद उदहारण देखे के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने खतौनी खुल जाएगी। 
  • इस प्रकार आप अपने नाम से खतौनी निकाल सकते है। अब आप इसे प्रिंट कर सकते है या फिर अपनी डिवाइज में सेव कर सकते है।  

राजस्व परिषद रिपोर्ट लॉगिन करने की प्रक्रिया  

  • सबसे पहले आपको भूलेख उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ”बोर्ड ऑफ़ रिवेन्यू एडमिनिस्ट्रेटिव” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने बोर्ड ऑफ़ रिवेन्यू एडमिनिस्ट्रेशन पेज प्रदर्शित हो जाएगा। 
राजस्व परिषद रिपोर्ट लॉगिन
  • इस पेज पर आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड दर्ज कर देना है। इस प्रकार आप उत्तराखंड भूलेख पोर्टल पर राजस्व परिषद रिपोर्ट लॉगिन कर सकते है। 

डाटा रूपांतरण एवं अपलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको भूलेख उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “कन्वर्जन एंड अपलोड” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
डाटा रूपांतरण एवं अपलोड
  • अब इस पेज पर अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड सावधानी से दर्ज करें, और कैप्चा कोड बॉक्स में कैप्चा कोड सावधानी से दर्ज करें और लॉगिन टैब पर क्लिक  कर दे।
  • अब आप किसी भी डेटा को कन्वर्ट कर सकते हैं और डेटा अपलोड कर सकते हैं।

उत्तराखंड भूलेख पोर्टल पर जिला एडमिनिस्ट्रेटिव लॉगिन प्रक्रिया 

उत्तराखंड भूलेख पोर्टल पर जिला एडमिनिस्ट्रेटिव
  • इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी का विवरण जैसे- यूज़र आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि दर्ज कर देना है। 
  • अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आप जिला लॉगिन कर सकते है। 

नोट- इस प्रक्रिया का पालन करके केवल प्रशासनिक स्तर पर नियुक्त अधिकारी ही जिला लॉगिन कर सकते है। जिला लॉगिन करने की प्रक्रिया आम आदमी के लिए उपलब्ध नहीं है।

Leave a Comment