Door Step Delivery Scheme: नागरिको को घर बैठे मिलेगा सरकारी सेवाओं का लाभ

केजरीवाल ने की Door Step Delivery Scheme की शुरुआत, दिल्ली डोर स्टेप डिलीवरी से घर बैठे मिलेगा सरकारी सेवाओं का लाभ – राज्य के नागरिको को विभिन्न सेवाओं का लाभ प्रदान करने हेतु 10 सितंबर 2018 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा दिल्ली डोर स्टेप डिलीवरी योजना को आरंभ किया गया था। इस योजना का मुख्य लक्ष्य बिचौलियों की भूमिका को खत्म करना और आम नागरिको को ऑफिसों के चक्कर लगाने से बचाना था, अब राज्य सरकार द्वारा इस योजना का विस्तार की जा रहा है। इस योजना के तहत 13 विभाग की 100 सेवाओं की राज्य सरकार द्वारा डोर स्टेप डिलीवरी की जाती है, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, विवाह पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के लिए Delhi Doorstep Delivery Scheme के तहत राज्य के किसी भी नागरिक के द्वारा घर बैठे ही आवेदन किया जा सकता है। [यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स योजना दिल्ली: Vaccination on Wheels लाभ व कार्य प्रणाली]

Delhi Doorstep Delivery Scheme 2024

राज्य के नागरिको को घर पर ही सभी महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ प्रदान करने हेतु दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली डोर स्टेप डिलीवरी योजना को आरंभ किया गया है। राज्य के सभी नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर अनावश्यक सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने से बचेंगे, वर्तमान समय में सभी नागरिको तक 100 सार्वजनिक सेवाएं  इस योजना के माध्यम से पहुंचाई जा रही है। इस योजना के अंतिम और तीसरे चरण में 58 सेवाओं को जोड़ने की तैयारी दिल्ली सरकार द्वारा की जा रही है, इन सेवाओं में से करीब 29 सेवाएं परिवहन विभाग से सम्बंधित है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा अगस्त के पहले हफ्ते में Delhi Doorstep Delivery Scheme के तहत इन सेवाओं को लांच किया जा सकता है।[Read More]

Delhi Doorstep Delivery Scheme

दिल्ली डोर स्टेप डिलीवरी योजना 2024 का उद्देश्य 

दिल्ली डोर स्टेप डिलीवरी योजना का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सेवाओं का लाभ बिना सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाए राज्य के नागरिको को प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी आम नागरिको तक सार्वजानिक सेवाएं उनके घर तक बिना किसी समस्या के पहुंचाई जाएगी, वह सभी नागरिक जो Delhi Doorstep Delivery Scheme 2024 का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन नागरिको को टोल फ्री नंबर डायल करना होगा। उसके पश्चात उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा, इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा केंद्रीकृत कॉल सेंटर की स्थापना भी आवेदक की शिकायत के समाधान हेतु की गई है।

इन सेवाओं को शामिल किया जाएगा 

दिल्ली सरकार द्वारा आरंभ Delhi Doorstep Delivery Scheme 2024 के माध्यम से इन सेवाओं का लाभ 31 मार्च तक करीब 5.6 लाख नागरिको के द्वारा प्राप्त किया जा चुका है। लगभग 58 नई सेवाओं को इस योजना के अंतिम और तीसरे चरण में राज्य सरकार द्वारा शामिल किया जाएगा, इन नवीन सेवाओं में करीब 29 सेवाएं परिवहन विभाग की शामिल की गई है। इसके अंतर्गत इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस नाम बदलना, वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र आदि सेवाओं को सरकार द्वारा शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त इन सभी सेवाओं में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को भी शामिल किया गया है, इसके साथ ही दिल्ली बिल्डिंग एंड अदर वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड की 8, लेबर डिपार्टमेंट की 19, रेवेन्यू डिपार्टमेंट की 2 और  29 ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की सेवाओं को भी राज्य सरकार द्वारा शामिल किया गया है।

Overview of Delhi Doorstep Delivery Scheme

योजना का नामदिल्ली डोर स्टेप डिलीवरी योजना
आरम्भ की गईदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा  
वर्ष2024
लाभार्थीदिल्ली राज्य के नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
उद्देश्यराज्य के नागरिको को विभिन्न सेवाओं का लाभ बिना सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाए घर पर ही उपलब्ध कराना
लाभराज्य के नागरिको को विभिन्न सेवाओं का लाभ बिना सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाए घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा
श्रेणीदिल्ली सरकारी योजनाएं  
आधिकारिक वेबसाइट——

दिल्ली डोर स्टेप डिलीवरी योजना के प्रथम और द्वितीय चरण के सेवाओं की सूची

दिल्ली सरकार द्वारा आरंभ दिल्ली डोर स्टेप डिलीवरी योजना 2024 के प्रथम चरण में करीब 40 सार्वजनिक सेवाएं राज्य के नागरिको तक सरकार द्वारा पहुंचाई जा रही है, जिनमे से 13 सरकारी सेवाओं की सूची निम्नलिखित है:- 

  • आरओआर जारी करना
  • सॉल्वेंसी सार्टिफिकेट
  • लाल डोरा प्रमाण पत्र
  • जीवित सदस्य प्रमाण पत्र
  • विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • विलंबित जन्म आदेश
  • अधिवास/निवास प्रमाण पत्र
  • विलंबित मृत्यु आदेश
  • ओबीसी/एससी/एसटी सर्टिफिकेट
  • भूमि की स्थिति पर रिपोर्ट
  • विकलांग लोगों के लिए स्थाई पहचान पत्र
  • नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में नामांकन आदि 

परिवहन विभाग सेवाएं

परिवहन विभाग की करीब 11 सेवाएं Delhi Doorstep Delivery Scheme 2024 के तहत शामिल है, इन सेवाओं में से कुछ सेवाएं इस प्रकार है:- 

  • हाइपोथैकेशन समाप्ति
  • दृष्टिबंधक जोर स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस
  • डीएल आरसी में पता बदलना
  • लर्नर लाइसेंस वाहन के स्वामित्व का हस्तांतरण
  • डुप्लीकेट आरसी
  • ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण
  • ड्राइविंग लाइसेंस में पते का परिवर्तन
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना
  • डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस अस्थायी प्रति आदि 

दिल्ली जल बोर्ड सेवाएं

दिल्ली डोर स्टेप डिलीवरी योजना के प्रथम चरण में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा 5 सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है, यह सेवाएं इस प्रकार है:- 

  • उत्परिवर्तन
  • नया पानी कनेक्शन
  • पानी की आपूर्ति का विच्छेदन
  • घर आदि के पुनर्निर्माण के बाद फिर से खोलना
  • पानी की पूर्ति का विच्छेदन आदि 

समाज कल्याण विभाग में सेवाएं

  • वृद्धावस्था पेंशन योजना
  • दिल्ली परिवार लाभ योजना
  • दिल्ली परिवार कल्याण
  • विकलांग पेंशन योजना आदि 

राशन विभाग की सेवाएं

  • विभिन्न कार्यों में सदस्य विवरण का अघतनीकरण
  • प्राथमिकता वाले घरेलू कार्ड जारी करना 

महिला एवं बाल विभाग की सेवाएं

  • विधवा पेंशन योजना
  • कानून और न्याय विभाग
  • गरीब विधवा को बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता
  • भारतीय ईसाइयों के विवाह के लिए लाइसेंस

श्रम विभाग में सेवाएं

  • निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण-भवन निर्माण श्रमिक अधिनियम
  • पंजीयन का नवीनीकरण-भवन निर्माण कर्मकार अधिनियम 

Delhi Doorstep Delivery Scheme के दूसरे चरण के 30 सेवाओं की सूची

करीब 9 विभाग की 30 सेवाओं का लाभ दिल्ली सरकार द्वारा Delhi Doorstep Delivery Scheme 2024 के तहत राज्य के आम नागरिको को प्रदान किया जा रहा है, इन सेवाओं का विवरण इस प्रकार है:- 

विभाग (कुल 9 विभाग)सेवाएं (कुल 30 सेवाएं)
श्रम विभाग(कुल 7 सेवाएं )यात्री लिफ्ट के संचालन के लिए लाइसेंस प्रदान करनाठेका श्रम ठेकेदार के लिए लाइसेंस का अनुदानबीओसीडब्ल्यू (आरई एंड सीएस) अधिनियम, 1996 के भवन निर्माण श्रमिकों को नियुक्त करने वाले प्रतिष्ठान के पंजीकरण का अनुदानलिफ्ट का आवधिक निरीक्षणअनुबंध श्रम (विनियमन और उन्मूलन अधिनियम, 1970) की धारा 7 के तहत प्रधान नियोक्ता का पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान करनायोग्यता प्रमाण पत्र जारी करना कक्षा 1 (विद्युत पर्यवेक्षक)विद्युत ठेकेदार लाइसेंस का अनुदान
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग(कुल 7 सेवाएं )राशन कार्ड में सदस्यों का जोड़राशन कार्ड में सदस्यों का विलोपनआवासीय पते में परिवर्तनआवासीय पते में परिवर्तनलाभार्थी के मोबाइल नंबर का अद्यतनडुप्लीकेट राशन कार्ड जारी करनापरिवार के मुखिया में परिवर्तन
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग(कुल 5 सेवाएं)कॉलेज / व्यावसायिक संस्थान के ओबीसी छात्र के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तिओबीसी छात्र के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति (पीएमएस-ओबीसी)ओबीसी छात्र (पीएमएस-ओबीसी) के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तिअनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक योजनाअनुसूचित जाति के छात्रों के लिए प्री मैट्रिक योजना
डीटीटीडीसीटूर पैकेज की बुकिंग
परिवहन विभागमोटर वाहन करड्राइविंग लाइसेंस में वाहन के नए वर्ग को जोड़ना
पर्यटन विभागबिस्तर और नाश्ता प्रतिष्ठानों का पंजीकरण
औषधि नियंत्रणकेमिस्ट को लाइसेंस प्रदान करनाहोम्योपैथिक दवा की बिक्री के लिए लाइसेंस का अनुदानशेड्यूल एक्स दवा की बिक्री के लिए लाइसेंस प्रदान करना
दिल्ली परिवहन निगमदिल्ली-एनसीआर बस पास जारी करनाएसी और नॉन एसी बसों के लिए सामान्य ऑल रूट बस पास जारी करना
उच्च शिक्षादिल्ली उच्च शिक्षा सहायता ट्रस्ट की उच्च शिक्षा और कौशल विकास गारंटी योजनादिल्ली शिक्षा सहायता ट्रस्ट की योग्यता-सह-साधन आय से जुड़ी वित्तीय सहायता योजना

दिल्ली डोर स्टेप डिलीवरी योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें? 

वह सभी नागरिक जो Delhi Doorstep Delivery Scheme 2024 के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन सभी नागरिको के द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है: – 

  • सबसे पहले आपको आवेदन करने के लिए या इन सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल करनी है। 
  • इसके बाद आपको मोबाइल सहायक से घर पर मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना होगा, इसके पश्चात मोबाइल सहायक सरकारी प्रतिनिधि एक निश्चित समय पर आपके घर आएगा। 
  • आप सेवाओं का लाभ लेने के लिए मोबाइल सहायक से सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक के बीच मिल सकते हैं, मोबाइल सहायक द्वारा आपके समय के अनुसार आपके घर पर आकर आपसे जरूरी दस्तावेजों और जानकारी को हासिल किया जाएगा। 
  • इसके बाद दस्तावेजों को संबंधित विभाग में जमा कराया जाएगा, आवेदन जमा करने के लिए आपसे 50 रुपए का शुल्क प्राप्त किया जाएगा। 
  • आवेदन शुल्क जमा होने के पश्चात आपके पते पर आवेदन पत्र को पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाएगा, इस प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment