[आवेदन] एक परिवार एक नौकरी योजना 2024: EK Parivar Ek Naukri Yojana Form

Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024 Apply Online, एक परिवार एक नौकरी योजना आवेदन फॉर्म भरे | One Family One Job Registration, Download Application Form – केंद्र सरकार द्वारा योजना एक परिवार एक नौकरी योजना 2024 के माध्यम से एक परिवार से एक बेरोज़गार शिक्षित युवा को सरकारी नौकरी दी जायगी। इस EK Parivar Ek Naukri Yojana 2024 का लाभ उस परिवार को दिया जायगा, जिसमे किसी भी सदस्य की सरकारी छेत्र में नौकरी पर कार्यरत न हो। इस योजना के अंतर्गत आवेदक अपने मनपसन्द छेत्र में सरकारी नौकरी पा सकता है। इस लेख में हम आपको EK Parivar Ek Naukri Yojana ऑनलाइन आवेदन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। [यह भी पढ़ें- इंडेन गैस बुकिंग: Indane Gas Cylinder Booking, गैस बुकिंग नंबर]

(फेक) एक परिवार एक नौकरी योजना 2024

इस प्रकार किसी भी अप्पतिजनक सुचना पर विचलित न हो तथा इस प्रकार का किसी भी योजना में पंजीकरण ना कराये। चुकी इस प्रकार की फैलाई गयी सभी अफ्फाह है, जिनमे किसी भी प्रकार की सच्चाई नहीं है। यदि आपके पास इस एक परिवार एक नौकरी योजना से सम्बंधित (फेसबुक , व्हाट्सएप , ट्विटर) या अन्य किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से कोई जानकारी मिलती है या मांगी जाती है. कृप्या उन सब पर विश्वास ना करे। आने वाले समय में यदि इस प्रकार की किसी भी योजना की जानकारी हमे ऑफिसियल माध्यम से मिलती है। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अवगत कराते रहेंगे। कृपया हमसे जुड़े रहे। किन्तु अब तक इस प्रकार की कोई भी अपडेट सरकार दुवारा नहीं दी गयी है। [यह भी पढ़ें- यूपी जनसंख्या कानून: UP 2 Child Policy, जनसंख्या विधेयक मसौदे की सुविधाएं व कटौती]

एक परिवार एक नौकरी योजना

Overview of the Ek Parivar Ek Naukri Yojana

योजना का नामएक परिवार एक नौकरी योजना
आरम्भ की गईसिक्किम सरकार
वर्ष2024
लाभार्थीपरिवार का एक सदस्य 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन 
उद्देश्यपरिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देना 
लाभबेरोज़गार शिक्षित युवा को नौकरी प्रदान करना 
श्रेणीसिक्किम सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइट———-

(झूठी) एक परिवार एक नौकरी योजना 2024 का उद्देश्य

बेरोजगार युवा नौकरी ढूढ़ते ढूँढ़ते बहुत परेशान हो चुका है सरकार दुवारा ये एक बहुत आसान रास्ता है बेरोज़गारो तक रोजगार पहुँचने का बहुत आसान तरीका है कॅरोना काल के चलते लॉक डाउन लगने के कारण भारत देश की GDP और ज्यादा घट चुकी है, जिसके चलते सरकार ने अपने प्रदेश में इस समस्या का समाधान हेतु एक परिवार एक नौकरी योजना को पारित किय है. जिसके द्वारा नौकरी की तलाश में दर बा दर नहीं घूमना पड़ेगा। योजना के माध्यम से युवा आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनेगे। लाभार्थी अपने कार्य में कुशल होगा तब उसको उस पद पर ही परमानेंट नियुक्त कर दिया जायगा। [यह भी पढ़ें- [आवेदन] एक परिवार एक नौकरी योजना: EK Parivar Ek Naukri Yojana Form]

(Fake) EK Parivar Ek Naukri Yojana के लाभ

  • सिक्किम सरकार द्वारा योजना एक परिवार एक नौकरी योजना 2024 के माध्यम से एक परिवार से एक बेरोज़गार शिक्षित युवा को एक नौकरी दी जायगी।
  • इस योजना के माध्यम से युवा आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनेगे। लाभार्थी अपने कार्य में कुशल होगा तब उसको उस पद पर ही परमानेंट नियुक्त कर दिया जायगा।

Free Tablet Scheme

  • इस EK Parivar Ek Naukri Yojana का लाभ उस परिवार को दिया जायगा, जिसमे एक भी सदस्य किसी भी छेत्र में सरकारी नौकरी के पद पर कार्यरत न हो।
  • Sikkim Ek Parivar Ek Nokri Yojana 2024 के तहत अर्द्ध सरकारी विभागों में 12000 युवाओ को चुना गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत EWG श्रेणी तथा LIG  श्रेणी के एक ही परिवार के किसी एक सदस्य को ही नौकरी दी जायगी।

एक परिवार एक नौकरी योजना हेतु पात्रता

  • एक परिवार एक नौकरी योजना के अंतर्गत परिवार का सिर्फ एक ही सदस्य मान्य होगा, चाहे पुरुष हो या महिला। 
  • इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक व्यक्ति की आयु 18 से 55 वर्ष होनी चाहिए। 
  • इसके अलावा भारत के जिस भी राज्य में इस योजना का आरम्भ किया गया है, आवेदक उस राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • वह नागरिक जो बेरोजगार है या उसके पास कोई नौकरी नहीं है, वही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकता है। 
  • इस योजना के अंतर्गत इच्छुक व्यक्ति को सरकार द्वारा सरकारी नौकरी उसकी योग्यता को मद्देनज़र रखते हुए प्रदान की जाएगी। 

नोट- एक परिवार एक नौकरी योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार का शुल्क आवेदन फॉर्म भरने पर नहीं देना होगा। 

आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है, तब आपके पास नीचे लिखे हुए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए यदि आपके पास इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट भी नहीं है तब आप इस योजना का लाभ नहीं उठा है।

  • आधार कार्ड 
  • शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • योजना का लाभ केवल 15 साल से 55 वर्ष की आयु वाले ही व्यक्ति ले सकता है।
  • इसके साथ ही आवेदक के परिवार में से कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो।
  • केवल गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले ही इस योजना में आवेदन कर सकते है।

(झूठी) एक परिवार एक नौकरी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

केंद्र सरकार में आवेदन हेतु कोई भी जानकारी साझा नहीं की गयी है। इस संबंध में दी गयी कोई भी जानकारी गलत है। भारत सरकार के माधयम से योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन या अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन करने की कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं दी गयी है अतः इस प्रकार की किसी भी योजना में पंजीकरण ना कराये। चुकी इस प्रकार की फैलाई गयी सभी अफवाह और भ्रामक है, जिनमे किसी भी प्रकार की सच्चाई नहीं है। बता दे कि केंद्र सरकार के द्वारा एक परिवार एक नौकरी प्रकार की कोई योजना शुरू नहीं की गयी है। ये EK Parivar Ek Naukri Yojana केवल सिक्किम राज्य में ही शुरू की गयी है। सरकार द्वारा भविष्य में योजना हेतु कोई भी जानकारी मिलने पर हम इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचा देंगे। [यह भी पढ़ें- (सच या झूठ) बालिका अनुदान योजना: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ]

Important Links

Leave a Comment