Gaon Ki Beti Yojana 2024: एमपी गांव की बेटी योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता जांचे

Gaon Ki Beti Yojana Kya Hai, एमपी गांव की बेटी योजना ऑनलाइन आवेदन | Gaon Ki Beti Yojana Ka Labh Kaise Le – मध्य प्रदेश सरकार ने छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु गांव की बेटी योजना को शुरू किया है, जिसके अंतर्गत 12वीं पास छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत गांव की छात्राओ को प्रत्येक माह 500 रुपये 10 माह तक प्रदान किये जाएंगे जिससे छात्राएं बिना किसी आर्थिक बोझ के अपनी शिक्षा को जारी रखने में सक्षम हो सके। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर होने वाली मेधावी छात्राओ को छात्रवृत्ति प्रदान कर उनको उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। [यह भी पढ़ें- (फॉर्म) राजस्थान जाति प्रमाण पत्र: ऑनलाइन आवेदन, Rajasthan Caste Certificate Form]

Gaon Ki Beti Yojana 2024

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी एमपी गांव की बेटी योजना एक सरकारी योजना है जो ग्रामीण क्षेत्रों की मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु  प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गयी है। इस योजना के तहत, 12वी पास छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रत्येक माह 500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि उनकी पढ़ाई और समाज में उनके सामाजिक उत्थान को बढ़ावा मिल सके। इसके अलावा मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रों को 750 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे वह  किसी आर्थिक बोझ के बिना अपनी पढ़ाई को जारी रख सके तथा आत्मनिर्भर बन सके। इस योजना का लाभ केवल वही छात्राएं उठा सकती है जिन्होंने 12वी में 60% अंक प्राप्त किये हो। इस योजना के तहत मेधावी छात्राओं को लगातार 10 माह तक ये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

[Read More]
Gaon Ki Beti Yojana

Overview of Gaon Ki Beti Yojna MP

पोर्टल का नामगांव की बेटी योजना 
आरम्भ की गईमध्य प्रदेश सरकार द्वारा 
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राएं 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
उद्देश्यछात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान कर उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना 
लाभराज्य की छात्रों को प्रत्येक माह 500 रूपये छात्रवृत्ति लगातार 10 माह तक मिलेगी  
श्रेणीमध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttp://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx

एमपी गांव की बेटी योजना का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी Gaon Ki Beti Yojna MP का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। सरकार इस योजना के तहत गांव की मेधावी छात्राओं की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी जिससे छात्राएं आर्थिक कठिनाइयों का सामना किये बिना अपनी शिक्षा को जारी रखकर आत्मनिर्भर बन सकेंगी। Gaon Ki Beti Yojna MP के माध्यम से उन छात्राओं को लाभ मिलेगा जो पढ़ाई में अच्छी होने के बावजूद भी आर्थिक स्तिथि ठीक न  होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती है। [यह भी पढ़ें- विद्या संबल योजना Rajasthan Vidya Sambal Yojana, Application Form PDF]

हर साल 7500 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी Gaon Ki Beti Yojana में दो केटेगरी है जिसमे से पहली में हर साल 500 तक की प्रोत्साहित राशि तथा दूसरी में 750 की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होती है। यह प्रोत्साहन राशि केवल उन छात्राओं को मिलती है जिन्होंने 12वी में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हो। इस योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं को 500 रूपये तथा मेडिकल की छात्राओं को 750 रूपये लगातार 10 माह तक  प्रदान किये जाते है। इस प्रकार मेडिकल की  छात्राओं को हर साल 7500 रूपये तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

Gaon Ki Beti Yojna MP के लाभ एवं विशेषताएं 

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।  
  • छात्रवृत्ति प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर मेधावी छात्रो को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है।  
  • इस योजना के तहत 12वी कक्षा में 60% अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रति माह 500 रूपये लगातार 10 माह तक प्रदान किये जाएंगे।  
  • इसके अलावा मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्राओं को प्रत्येक माह 750 रुपये यानि कुल 7500 की छात्रवृत्ति हर साल प्रदान की जाएगी। 
  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Gaon Ki Beti Yojna MP के माध्यम से छात्राएं आर्थिक रूप से सशक्त हो जाएंगी, जिससे वे अपने आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा सकती हैं।
  • आवेदकों को आवेदन करने हेतु सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होती, और वे स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण कर सकती है।  

मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना के लिए पात्रता 

  • आवेदको को इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए।  
  • इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु, आवेदक का ग्रामीण क्षेत्र से होना अनिवार्य है।  
  • केवल वही छात्राए जिन्होंने 12वीं कक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हो, इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।  

Gaon Ki Beti Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • ब्रांच कोड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • समग्र आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • करंट कॉलेज कोड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट

एमपी गांव की बेटी योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप मध्य प्रदेश Gaon Ki Beti Yojana का लाभ उठाने के लिए इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है, तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें;-

  • सबसे पहले, आपको मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।  
Gaon Ki Beti Yojana
Gaon Ki Beti Yojana
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा और आपको इसमें मांगी गयी सभी जानकारी सवधनीपूर्वक दर्ज करनी होगी।  
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।  
  • अब आपको अपना यूजरनेम पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगइन करना होगा, इसके पश्चात आपको Gaon Ki Beti Yojna MP के अंतर्गत आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा और आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।  
  • आपको फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी और साथ ही सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है और इस प्रकार आप Gaon Ki Beti Yojna MP के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना का स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

Gaon Ki Beti Yojana
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहाँ आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी, एकेडमिक ईयर तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको शो माय एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा तथा आवेदन की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन खुल जाएगी।

Leave a Comment