हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन व एप्लीकेशन फॉर्म

Haryana Yuva Naukri Protsahan Yojana Registration, युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म, उद्देश्य व लाभ – राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने हरियाणा के बेरोजगार नागरिको को रोजगार देने के लिए Haryana Yuva Naukari Protsahan Yojana 2024 को आरम्भ किया है। इस योजना के तहत हरियाणा के बेरोजगार नागरिको को रोजगार के अवसर राज्य सरकार द्वारा दिए जायेगे। इस योजना के द्वारा राज्य के सारे बेरोजगार नागरिको को सूक्ष्म और लघु विभाग में जॉब दी जाएगी। तो आज हम आपको अपने इस लेख के तहत इस हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना 2024 से जुड़ी सारी जानकारी बतायगे। जैसे की इस योजना की आवेदन प्रर्किया क्या है, इस योजना के दस्तावेज़ कौन कौन से है, इसकी पात्रता क्या है, आदि आपसे अनुरोध है की आप हमारे इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़े। [यह भी पढ़ें- |पंजीकरण| मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन: fasal.haryana.gov.in | Meri Fasal Mera Byora]

Haryana Yuva Naukari Protsahan Yojana 2024

हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना के तहत 3 वर्ष तक सभी हरियाणा के उद्योग या इंडस्ट्री को प्रति बेरोजगार नागरिको को रोज़गार देने के लिए हर महीने 3000 रूपये की  प्रोत्साहन राशि के रूप में सहायता दी जाएगी। हरियाणा में 1.20 लाख लघु व सूक्ष्म उद्योग हैं वहीं 2415 बड़े और मध्यम उद्योग है। इसका एक साल में ऐक्सपोर्ट करीब 89006.17 करोड़ रुपये रहता है। हरियाणा सरकार ने कहा है कि बड़े उद्योगों में तो रोज़गार उत्पन्न होंगे ही प्राइवेट सेक्टर में भी रोज़गार की परेशानिया भी दूर होगी और ज्यादा से ज्यादा नागरिको को इस योजना का लाभ मिलेगा। हरियाणा के जो भी नागरिक Haryana Yuva Naukari Protsahan Yojana 2024 का लाभ लेना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा इसके बाद ही आप इस योजना के द्वारा रोजगार ले सकेंगे। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) हरियाणा अंत्‍योदय परिवार उत्‍थान योजना: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म]

Haryana Yuva Naukari Protsahan Yojana 2021

PM Modi Yojana

Overview of Yuva Naukari Protsahan Yojana

योजना का नामहरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना
वर्ष2024
आरम्भ की गईमाननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्यरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना
लाभयुवाओ को रोजगार के अवसर
श्रेणीहरियाणा सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट———–

हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना 2024 का उद्देश्य

जैसे की हम सभी जानते है आज भी काफी ऐसे राज्य है जहा पर बेरोजगार नागरिको की संख्या बहुत ज्यादा है। काफी नागरिक रोजगार ढूंढ़ते रहते है परन्तु उन्हें रोजगार नहीं मिलता है। इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री जी ने हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना 2024 को निकाला है। इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार नागरिको को सूक्ष्म और लघु विभाग में रोजगार के अवसर दिए जायेगे। जिसके द्वारा बेरोजगार की परेशानी को दूर किया जा सके। सरकार द्वारा इस योजना में 3 वर्ष तक सभी हरियाणा के उद्योग या इंडस्ट्री को प्रति नागरिक को रोजगार देने के लिए 3 हजार रुपए हर महीने दिया जायेगा। Haryana Yuva Naukari Protsahan Yojana 2024 के तहत नागरिको के रोजगार में बढ़ोतरी होगी। [यह भी पढ़ें- हरियाणा सक्षम योजना | Saksham Yojana Registration, ऑनलाइन आवेदन]

Haryana युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना

प्रधान मंत्री की अन्य सरकारी योजनाएँ :-

युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना 2024 के लाभ

  • Yuva Naukari Protsahan Yojana का लाभ हरियाणा राज्य के बेरोजगार नागरिको को दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत 3 वर्ष तक सभी हरियाणा के उद्योग या इंडस्ट्री को प्रति नागरिक को रोज़गार देने के लिए हर महीने 3000 रूपए प्रोत्साहन राशि के रूप दिए जायेगे। 
  • हरियाणा के बेरोजगार नागरिको को उनकी योग्यता के आधार पर हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना के द्वारा जॉब प्रदान की  जाएगी।
  • जितना ज्यादा नागरिको का रोजगार मिलेगा, इतनी ही जल्दी अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।
  • इस युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना 2024 के तहत राज्य के सारे बेरोजगार नागरिको को रोजगार मिल सकेंगे और राज्य में रोजगार की बढ़ोतरी हो सकेगी। जिस प्रकार इंडस्ट्री को रोज़गार देने पर सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशी दी जायेगी उसी से प्रेरणा लेकर नयी इंडस्ट्री भी ऐसा करना चाहेंगी और इस तरह से इस योजना के तहत नए उद्योगों का दाखिला बढ़ता जायेगा।
  • राज्य के जो बेरोजगार नागरिक हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना के अंतगर्त रोजगार के अवसर लेना चाहते है तो उन्हें इस योजना के अंतगर्त आवेदन करना होगा।
  • हरियाणा में रहने वाले मूल निवासी नागरिक को नौकरी देने पर इंडस्ट्रीज को भी प्रोत्साहन धन राशि प्रदान की जायगी।
  • इस योजना के अंतगर्त राज्य के बेरोजगार नागरिको को रोजगार मिलने से वह अपने परिवार का ठीक से भरण पोषण कर सकेंगे।

हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना 2024 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक हरियाणा का राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत केवल बेरोजगार युवाओ को ही रोजगार दिया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओ की योग्यता के आधार पर ही नौकरी दी जाएगी।
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना 2024 में आवेदन कैसे करे ?

हरियाणा राज्य के जो भी नागरिक Haryana Yuva Naukari Protsahan Yojana के तहत आवेदन करवाना चाहते है तो उनको अभी कुछ टाइम इंतज़ार करना होगा। क्योकि अभी इस योजना के अंतगर्त ऑनलाइन आवेदन करने की कोई ऑफिसियल सूचना शुरू नहीं की गयी है। और आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को लॉन्च नहीं किया गया है। जब भी इस योजना के अंतगर्त ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को आरम्भ कर दिया जायेगा। तो दोस्तों हम आपको अपने इस लेख के अंतगर्त बता देंगे। इसके बाद आप हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना 2024 के अंतगर्त आवेदन कर सकेंगे और रोजगार के अवसर ले सकेंगे। सम्बंधित विभाग जल्दी ही आवेदन हेतु दिशा निर्देश शुरू किए जाएंगे। [यह भी पढ़ें- हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना: Solar Inverter Charger, ऑनलाइन आवेदन]

Leave a Comment