(रजिस्ट्रेशन) प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2024: Kisan Tractor Yojana ऑनलाइन आवेदन

PM Kisan Tractor Yojana 2024 एप्लीकेशन फॉर्म डायरेक्ट लिंक, प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन व पोर्टल लॉगिन – भारत सरकार किसानों को नए ट्रैक्टर खरीदने हेतु अनुदान (सब्सिडी) प्रदान कर रहे प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2024 योजना के माध्यम  कर रहा है। इस योजना के तहत लाभार्थी को 20 से 50 प्रतिशत तक का लाभ दिया जायगा। वह सभी इच्छुक आवेदक जो पीएम किसान टैक्टर सब्सिडी योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन मोड में आवेदन की प्रकिया को पूरा करना होगा। इस लेख में हम आपको Pradhanmantri Kisan Tractor Yojana 2024 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तब इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। आर्टिकल में बताया जायगा कि किसान ट्रैक्टर स्कीम  का आवेदन कहा से तथा कैसे करे? उद्देश्य क्या है? लाभ क्या -क्या मिलेंगे। [यह भी पढ़ें- (ऑनलाइन आवेदन) अग्निपथ योजना: Agneepath Yojana पात्रता व चयन प्रक्रिया]

Fake PM Tractor Yojana – किसान ट्रैक्टर योजना

कृषि विकास दर को बनाये रखने के लिए केंद्र तथा विभिन्न राज्य सरकार कृषि उपकरणों की खरीद के लिए किसानो को उनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार 20 से 50 प्रतिशत सब्सिडी सीधे उनके खाते में प्रदान करती है। योजना हेतु आवेदन से सम्बंधित सभी बाते झूठी और अफवाह है। हालांकि देश की अन्य राज्यों जैसे: – मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा में कृषि उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। वह किसान जो पहले ही कृषि उपकरणो की सब्सिडी आधारित किसी योजना का लाभार्थी है उसे प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2024 का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा। महिला आवेदक करता होने पर लाभ अधिक दिया जायेगा। किसान आवेदन पास होने के तुरंत बाद ट्रेक्टर ले सकते है। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना: Pandit Dindayal Yojana Form]

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना

Overview of Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana

नाम  प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना
आरम्भ की गई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
वर्ष  2024
लाभार्थी  देश के किसान भाई
आवेदन की प्रक्रिया  ऑनलाइन
उद्देश्य  किसानों को सब्सिडी प्रदान करना
लाभ  ट्रैक्टर खरीदने के लिए 50% सब्सिडी देना
श्रेणी  केंद्र सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट ———-

(Fake) PM किसान योजना ट्रैक्टर का उद्देश्य

आय को दोगुना करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना शुरू किया गया है। किसानो के पास कृषि के लिए आधुनिक साधनो की उपब्धता की स्थिति में ना केवल कृषि विकास दर को गति मिलेंगी बल्कि किसानो को आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएंगा। वह किसान जो पहले ही कृषि उपकरणो की सब्सिडी आधारित किसी योजना का लाभार्थी है उसे इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा। प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना में सीधे लाभ उन किसानो को होगा जिनके पास ट्रेक्टर नहीं है और वो इन मशीनो का उपयोग कर अपनी आय में वृद्धि करना चाहते है। प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना में सीधे लाभ उन किसानो को होगा जिनके पास ट्रेक्टर नहीं है और वो इन मशीनो का उपयोग कर अपनी आय में वृद्धि करना चाहते है| [यह भी पढ़ें- [Live] pmkisan.gov.in Status: पीएम किसान 9वी किस्त, Payment Status]

किसान ट्रैक्टर योजना के लाभ

  • ये सब्सिडी भी बाकि किसान योजनाओ की तरह सीधे बैंक अकाउंट में दी जाएगी प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना लिए बैंक खाते का आधार कार्ड से लिंक होना अति आवश्यक है।
  • प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना  में सीधे लाभ उन किसानो को होगा जिनके पास ट्रेक्टर नहीं है और वो इन मशीनो का उपयोग कर अपनी आय में वृद्धि करना चाहते है।
  • आय को दोगुना करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना शुरू किया गया है।
  • किसान भाई खुशहाल और आर्थिक मज़बूत रहेंगे तो देश की कृषि विकास दर में लाभ होगा।

PM Modi Laptop Yojana

  • कृषि विकास दर को ऊपर रखने के लिए सेंट्रल की  रकार तथा राज्य की सरकार कृषि उपकरणों की खरीद के लिए किसानो को उनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार 20 से 50 प्रतिशत सब्सिडी सीधे उनके खाते में प्रदान करती है।
  • महिला आवेदक करता होने पर लाभ अधिक दिया जायेगा। किसान आवेदन पास होने के तुरंत बाद ट्रेक्टर ले सकते है।

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना ज़रूरी दस्तावेज़

यदि आप भी इस में आवेदन करना चाहते है, तब आपके पास नीचे लिखे हुए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए यदि आपके पास इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट भी नहीं है तब आप इस योजना का लाभ नहीं उठा है।

  • मोबाइल नंबर 
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट की पासबुक
  • जमीन के कागजात

PM Kisan Tractor Yojana 2024 पात्रता मानदंड

  • केवल भारत के स्थायी निवासी ही किसान ट्रेक्टर योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • किसान का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
  • देश के किसान भाई जिनके पास कृषि योग्य भूमि है उन्हें ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • वह किसान जो पहले ही कृषि उपकरणो की सब्सिडी आधारित किसी योजना का लाभार्थी है उसे इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।

खाद्य सुरक्षा योजना

(फेक) प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना में आवेदन कैसे करे?

फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर किये जा रहे है विज्ञापन में किये जा रहे दावे के अनुसार जो किसान किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा। यहा आपको प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनी होगी।
  • अब सीएससी केंद्र संचालक के द्वारा अपने किसान ट्रेक्टर योजना के आवेदन के लिए कुछ जानकारी और दस्तावेज मांगे जायेंगे।
  • आपको आवेदन के लिए आवश्यक सभी जानकारी और दस्तावेजों को सीएससी केंद्र संचालक को उपलब्ध करा देना है।
  • अब आपके आवेदन पत्र को सबमिट करकर आपको आवेदन पत्र की रिसिप्ट दी जाएगी जिसमे आपके आवेदन की पावती संख्या दर्ज होगी।
  • आप इस पावती संख्या के माध्यम से किसान ट्रेक्टर योजना आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते हैं।

Note:- बता दे की Pradhan Mantri Kisan Tractor Fake Yojana के सम्बन्ध में वायरल मैसेज में किये जा रहे दावे झूठे और भ्रामक है। केंद्र सरकार द्वारा इस तरह की किसी भी योजना की शुरुआत नहीं की गयी है। हम आपको ऐसे किसी भी वायरल मैसेज पर आगे किसी भी प्रकार का एक्शन नहीं लेने की सलाह देते हैं। [यह भी पढ़ें- (PMFBY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन स्टेटस]

Kisan Tractor Yojana डायरेक्ट लिंक्स 

राज्यों के नामआवेदन करने की Link (Online Portal)
अंडमान – निकोबारऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
आंध्र प्रदेशऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
अरुणाचल प्रदेशऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
असमOffline आवेदन – Form के लिए Link
बिहारऑनलाइन आवेदन लिंक
चंडीगड़ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
छत्तीसगढ़ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
दादरा – नगर हवेलीoffline आवेदन
दमन – दीउऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
दिल्लीoffline आवेदन
गोवाऑनलाइन आवेदन लिंक
गुजरातऑफलाइन आवेदन
हरियाणाऑनलाइन आवेदन लिंक
हिमाचल प्रदेशऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
जम्मू & कश्मीरऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
झारखंडऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
कर्नाटकऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
केरलाऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
मध्य प्रदेशऑनलाइन आवेदन लिंक
महाराष्ट्रऑनलाइन आवेदन लिंक
मणिपुरऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
मेघालयऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
मिज़ोरमऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
नागालैंडऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
उड़ीसाऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
पांडेचरीऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
पंजाबऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
राजस्थानE-Mitra का संपर्क करे
सिक्किमऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
तमिलनाडूऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
तेलंगानाऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
त्रिपुराऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
उत्तरांचलऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
उत्तर प्रदेशऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
पश्चिम बंगालऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )

Leave a Comment