जल शक्ति मिशन क्या है? | Har Ghar Jal Yojana, सरकार सुनिश्चित करेगा हर घर में स्वाच जल की आपूर्ति

Har Ghar Jal Yojana क्या है, Jal Shakti Abhiyan के तहत किये जाने वाले कार्य, योजना का कार्यान्वयन और लाभों की जानकारी – केंद्र सरकार द्वारा जल संरक्षण करने हेतु जल शक्ति अभियान नामक योजना को आरंभ किया गया है, इस योजना के माध्यम से देश के सभी जरूरतमंद नागरिको तक पानी पहुंचाया जाएगा। इस योजना के तहत केंद्र सरकार का मुख्य लक्ष्य यह है कि देश के सभी घरो में 2024 तक जल सप्लाई की व्यवस्था हो सके, इसके अंतर्गत सरकार द्वारा 256 जिलों में से 1,592 ब्लॉक्स की जांच करने की प्रक्रिया को जल की समस्या से जूझते हुए आरंभ कर दिया गया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Jal Shakti Abhiyan से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है, जैसे इसको आरंभ करने का उद्देश्य क्या है तथा इसके लाभ और विशेषताएं क्या है आदि। [यह भी पढ़ें- यूपी फ्री टेबलेट/ स्मार्ट फोन योजना: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म]

Har Ghar Jal Yojana

देश की राज्य सरकारों द्वारा प्राकृतिक जलाशयों जैसे झील, तालाब, कुंए, नदियों आदि का संरक्षण नहीं हो पा रहा है, जबकि इन जलाशयों में कम होते जल स्तर के संबध में पर्यावरणविदों द्वारा बहुत बार राज्य सरकारों को चेतावनी दी गई है। इसके बावजूद  जब राज्य सरकारों द्वारा जल संरक्षण संबंधी किसी प्रकार के कार्य नहीं किए जा रहे है तो केंद्र सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान को आरंभ किया गया है। देश में जल की कमी को बहुत हद तक इन जलाशयों का सही तरीके से संरक्षण करके कम किया जा सकता है, इस कार्य को भली भांति करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा ऐप को भी लांच किया गया है। सभी नागरिको को इस ऐप के माध्यम से इस योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी जैसे- कितने घरों तक पानी पहुंचा, पानी की क्वालिटी कैसी है आदि प्राप्त हो सकेंगी।[Read More]

Jal Shakti Abhiyan

Overview of Jal Shakti Abhiyan

योजना का नामहर घर जल योजना
आरम्भ की गईकेंद्र सरकार द्वारा 
वर्ष2024
लाभार्थीदेश के नागरिक 
आवेदन की प्रक्रिया——
उद्देश्यदेश के सभी घरो में पानी सप्लाई करना 
लाभदेश के सभी घरो में पानी सप्लाई कराया जाएगा 
श्रेणीकेंद्रीय सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट—–

हर घर जल योजना का उद्देश्य 

जल शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य देश के सभी घरो में सप्लाई करना है, इस योजना के माध्यम से देश के सभी जरूरतमंद नागरिको को जल की प्राप्ति हो सकेंगी। केंद्र सरकार द्वारा आरंभ जल जीवन मिशन ऐप के माध्यम से पानी की शुद्धता की जाँच भी ग्रामीण इलाको के नागरिको के द्वारा आसानी से की जा सकती है, इस कार्य के भली भांति संचालन हेतु सवा दो लाख करोड़ रुपए की राशि केंद्र सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों को प्रदान की गई। Har Ghar Jal Yojana के माध्यम से ग्राम पंचायतों को अधिक से अधिक अधिकार प्रदान करने के साथ साथ सरकार द्वारा पारदर्शिता का भी पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है। इस योजना के माध्यम से देश के ग्रामीण इलाको के जरूरतमंद नागरिको को भी आसानी से जल की प्राप्ति हो सकेगी, जिससे वह आत्मनिर्भर बनेंगे। [यह भी पढ़ें- (पंजीकरण) छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना: ऑनलाइन आवेदन (CG Godhan Nyay)]

Har Ghar Jal Yojana के लाभ और विशेषताएं

  • केंद्र सरकार द्वारा Jal Shakti Abhiyan का आरंभ देश में जल संरक्षण करने हेतु किया गया है, इस योजना के माध्यम से देश के सभी घरो में जल सप्लाई किया जाएगा। 
  • राज्य सरकारों द्वारा प्राकृतिक जलाशयों जैसे झील, तालाब, कुंए, नदियों आदि का संरक्षण नहीं हो पा रहा है, जिस वजह से केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ किया गया है। 
  • इस योजना के भली भांति संचालन हेतु केंद्र सरकार द्वारा एक ऐप को भी आरंभ किया गया है, सभी नागरिको को इस ऐप के माध्यम से इस योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी जैसे- कितने घरों तक पानी पहुंचा, पानी की क्वालिटी कैसी है आदि प्राप्त हो सकेगी। 
  • इसके साथ ही इस एप पर सभी नागरिको के  गांव की जानकारी भी उपस्थित होगी, जिसके माध्यम से वाटर क्वायलिटी मोनिटरिंग और सर्विलांस फ्रेमवर्क से वाटर क्वायलिटी को बनाए रखने में सहायता प्राप्त होगी। 
  • इसके अतिरिक्त इस एप के माध्यम से पानी की शुद्धता की जाँच भी ग्रामीण इलाको के नागरिको के द्वारा आसानी से की जा सकती है, इस कार्य के भली भांति संचालन हेतु सवा दो लाख करोड़ रुपए की राशि केंद्र सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों को प्रदान की गई।
  • Har Ghar Jal Yojana को देश में आरंभ करने का केंद्र का मुख्य लक्ष्य यह है कि पानी की कमी देश के विकास में बाधा न बने। 
  • देश में अभी भी बहुत से ऐसे स्थान पाएं जाते है, जिन स्थानों के नागरिक प्रदूषित पानी की समस्या का सामना कर रहे है, इस योजना के माध्यम से उन नागरिको को भी शुद्ध जल प्राप्त होगा। 

Jal Shakti Abhiyan के तहत निर्धारित बजट

जल संरक्षण करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा हर घर जल योजना को आरंभ किया गया है, इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 2024 तक देश के सभी घरो में जल सप्लाई करने की योजना बनाई गई है। इस योजना के भली भांति संचालन हेतु केंद्र सरकार द्वारा 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है, इस राशि का इस्तेमाल देश के ग्रामीण इलाको के घरो में जल पहुंचाने हेतु ही किया जाएगा। इस हिसाब से इस योजना के माध्यम से जरूरतमंद नागरिको को जल की प्राप्ति के साथ साथ रोजगार की भी प्राप्ति हो सकेंगी, इससे सभी हितग्राही नागरिक आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे। इसके अतिरिक्त Jal Shakti Abhiyan के माध्यम से प्राप्त जल और रोजगार से सभी हितग्राही नागरिको के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।  

जल शक्ति अभियान का राजनीतिक महत्व

  • जब केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ किया गया था, उस वक्त किसी ने इस बारे में नहीं सोचा था कि Har Ghar Jal Yojana के द्वारा इलेक्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी। उस समय स्वच्छ भारत राष्ट्रीय मुद्दे के रूप में सामने नहीं आया था इसके बावजूद उस समय भी इसकी जरूरत थी, इस प्रकार के अभियानों के माध्यम से देश के सभी नागरिक बहुत अधिक प्रभावित हुए है। 
  • भारत सरकार द्वारा इस योजना को देश के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिको के लिए आरंभ किया गया, इसी प्रकार निर्धारित होने वाले बजट में भी केंद्र सरकार द्वारा देश के ग्रामीण इलाको के नागरिको को ध्यान में रखा जाएगा। 
  • इसके अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं वर्तमान बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा की गई है, इन घोषणाओं में Jal Shakti Abhiyan को भी जोड़ा गया है।  

हर घर जल योजना को पूर्ण करने में आने वाली समस्याएं

  • इस योजना के भली भांति संचालन होने से पूरे देश को बहुत हद तक लाभ प्राप्त होगा, इस दिशा में केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के भली भांति संचालन हेतु पूरी तैयारी की जा रही है। इसके बावजूद देश के बहुत से लोगो को यह लगता है कि इस योजना के आरंभ होने में देर हो गई है इसके साथ ही द्योगपतियों से कॉन्ट्रैक्ट साइन कराने में भी बहुत सी परेशानियों का सामना करना  पड़ता है। 
  • सप्लाई के लिए इस योजना के आरंभ में पर्याप्त जल मौजूद है क्योकि देश में कृषि कार्य 50 प्रतिशत से भी ज्यादा प्रमुखता से किया जाता है, इसके विपरीत 2020 तक 21 शहरों में नीति योग की एक रिपोर्ट के मुताबिक भूजल समाप्त हो जाएगा। 
  • इसके साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 100 मिलियन नागरिको के पास शुद्ध पेय जल उपलब्ध नही होगा, तो इस योजना के तहत चिंता की बात यह है कि सरकार द्वारा पांच वर्षों के बाद जल कहां से सप्लाई किया जाएगा। 
  • केंद्र-राज्य के मध्य सामंजस्य की आवश्यकता जल सम्बंधित योजना के लिए है, इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा  उम्मीद जताई जा रही है कि देश के सभी वर्ग के नागरिको के द्वारा इस योजना में अपना योगदान दिया जाएं। 
  • इसके अतिरिक्त इसके अंतर्गत उद्योगों के निजी लाभ में  उद्योगों में पानी की राशनिंग से कमी आएगी, केंद्र सरकार पर उद्योगपतियो के द्वारा दबाव बनाने की कोशिश की जाएगी। 
  • इसके बावजूद  केंद्र सरकार द्वारा सभी दबावों को नज़र अंदाज़ करते हुए जल शक्ति अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा, क्योकि देश में यदि पीने योग्य पानी  समाप्त हो जाएगा तो किसी का भी जीवन सुरक्षित करना बहुत कठिन हो जाएगा।

Leave a Comment