LIC Jeevan Pragati Plan (838) | रोज निवेश करें 200 रुपए, पाएं 28 लाख मेच्योरिटी के अंत में

LIC Jeevan Pragati Plan 838 Premium & Maturity Calculator, एलआईसी जीवन प्रगति प्लान क्या है, इसके उद्देश्य, लाभ व विशेषताएं – देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम है, इस कंपनी के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न पॉलिसियों का आरंभ किया जाता है। इस कंपनी के द्वारा बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक के लिए पॉलिसियां आरंभ की जाती है, इसके माध्यम से किसी भी आयु के नागरिको के द्वारा एलआईसी पॉलिसी खरीदी जा सकती है। इसी दिशा में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा एक नवीन पॉलिसी को आरंभ किया गया है, जिसका नाम LIC Jeevan Pragati Plan है। इस पॉलिसी के अंतर्गत यदि पॉलिसी धारक के द्वारा हर रोज 200 रुपए के हिसाब से निवेश किया जाता है तो मैच्योरिटी पर उन्हें 28 लाख रुपए बीमा कंपनी द्वारा प्रदान किए जाएंगे। (यह भी पढ़ें- Covid 19 Nasal Vaccine: Online Registration, Slot Booking at cowin.gov.in)

LIC Jeevan Pragati Plan

देश में LIC जीवन प्रगति प्लान को बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन के द्वारा आरंभ किया गया है, इस पॉलिसी के माध्यम से पॉलिसीधारकों को कुछ ही वर्षो में लाखो रुपए का लाभ प्राप्त हो जाता है। इसके अतिरिक्त किसी भी पॉलिसी धारक के द्वारा इस पॉलिसी के अंतर्गत हर रोज 200 रूपए  निवेश करके मैच्योरिटी के रूप में 28 लाख तक की राशि प्राप्त की जा सकती है। देश के ऐसे नागरिक जो एलआईसी में निवेश करने के बारे में विचार कर रहे है, उन सभी नागरिको के लिए यह पॉलिसी एक उचित विकल्प है। इस पॉलिसी के द्वारा नागरिको को जीवन बीमा के साथ जोखिम का भी लाभ प्रदान किया जाएगा, इसीलिए इस पॉलिसी के अंतर्गत निवेश करना बहुत ही सुरक्षात्मक होता है। (यह भी पढ़ें- सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट योजना क्या है | Surya Mitra Skill Development उद्देश्य व लाभ)

  • इसके अलावा एलआईसी जीवन प्रगति योजना के अंतर्गत नियमित भुगतान करने की स्थिति में पॉलिसीधारक को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इसके साथ ही पॉलिसीधारकों को सिक्योरिटी के साथ अधिक प्रॉफिट भी प्रदान किया जाएगा। 

प्रधानमंत्री मोदी योजनाये

Overview of LIC Jeevan Pragati Plan

योजना का नामएलआईसी जीवन प्रगति प्लान
आरम्भ की गईभारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीदेश के पॉलिसी खरीदने वाले नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन 
उद्देश्यनियमित प्रीमियम का भुगतान करने पर मृत्यु लाभ प्रदान करना 
लाभनियमित प्रीमियम का भुगतान करने पर मृत्यु लाभ प्रदान किया जाएगा 
श्रेणीकेंद्रीय सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइट——-

एलआईसी जीवन प्रगति प्लान का उद्देश्य 

एलआईसी जीवन प्रगति योजना का मुख्य उद्देश्य पॉलिसी धारको को मृत्यु लाभ प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत यदि किसी पॉलिसी धारक द्वारा नियमित 200 रुपए का निवेश किया जाता है, तो इस स्थिति में उन्हें मैच्योरिटी के रूप में 28 लाख तक की राशि प्रदान की जाएगी। देश के ऐसे नागरिक जो एलआईसी बीमा कंपनी में निवेश करना चाहते है, तो उन सभी नागरिको के लिए यह पॉलिसी सबसे बेहतर विकल्प है। इसके अतिरिक्त LIC जीवन प्रगति प्लान के माध्यम से पॉलिसी धारको को जीवन बीमा के साथ साथ जोखिम का भी लाभ प्रदान किया जाएगा, इसीलिए यह पॉलिसी निवेश करने हेतु बहुत सुरक्षित होती है। इसके साथ ही इस पॉलिसी में नियमित रूप से निवेश करने की स्थिति में नागरिको को मृत्यु लाभ भी प्राप्त हो सकेगा, इसके अलावा अधिक मुनाफा भी नागरिको को सिक्योरिटी के साथ प्राप्त होगा। (यह भी पढ़ें- (आवेदन) फ्री सिलाई मशीन योजना: रजिस्ट्रेशन फॉर्म, PM Free Silai Machine)

LIC जीवन प्रगति प्लान के तहत 5 साल में रिस्क कवर बढ़ जाता है

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा आरंभ एलआईसी जीवन प्रगति प्लान के अंतर्गत हर 5 साल में रिस्क कवर बढ़ जाता है, इस हिसाब से पॉलिसी धारक को मिलने वाली राशि 5 साल में बढ़ जाती है। इसके अतिरिक्त पॉलिसी की रकम को सिंपल रिवर्सनरी बोनस फाइनल बोनस के साथ जोड़कर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाने की स्थिति में उनके परिवार वालो को दे दी जाती है। इस पॉलिसी के अंतर्गत पॉलिसीधारक के द्वारा कम से कम 12 साल और अधिकतम 20 साल तक निवेश किया जा सकता है, इस पॉलिसी को 12 साल से लेकर 45 साल तक के नागरिको के द्वारा खरीदा जा सकता है। इसके अतिरिक्त तिमाही, छमाही और सालाना के आधार पर पॉलिसी धारक के द्वारा प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है, इसके अंतर्गत बीमा कंपनी द्वारा मिनिमम सम एश्योर्ड 1.5 लाख रुपए निर्धारित किया गया है, तथा अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा सरकार द्वारा निर्धारित नहीं की गई है। (यह भी पढ़ें- LIC Jeevan Umang Plan: जीवन उमंग योजना मैचुरिटी कैल्कुलेटर, रिव्यू, विशेषताऐं )[Read More]

28 लाख का फंड प्राप्त होगा 20 साल के निवेश पर

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा आरंभ LIC Jeevan Pragati Plan के अंतर्गत निवेश करने पर पॉलिसी धारको को बेहतरीन लाइफटाइम सुरक्षा प्रदान की जाती है। इस पॉलिसी के अंतर्गत किसी भी पॉलिसी धारक को हर रोज 200 रुपए का निवेश करना होता है, जोकि 6,000 रूपए माह के होते है। इस हिसाब से इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको साल में 72 हजार रुपए जमा करने होते है, इसके अंतर्गत 20 साल तक निवेश करने पर पॉलिसी धारक को 28 लाख रुपए की राशि मेच्योरिटी के रूप में प्रदान की जाती है। इसके साथ ही एलआईसी जीवन प्रगति प्लान के माध्यम से पॉलिसी धारको को रिस्क कवर भी प्रदान किया जाता है, इस पॉलिसी को पॉलिसी धारक के द्वारा कम से कम 12 साल के लिए खरीदा जा सकता है तथा अधिकतम 45 साल तक के लिए इस पॉलिसी को खरीदा जा सकता है। (यह भी पढ़ें- Niryat Portal: Online Registration & Login @ niryat.gov.in)

LIC जीवन प्रगति प्लान के तहत सहभागी होने की शर्ते 

उम्र 12 से 45 साल 
पॉलिसी अवधि 12 से 20 साल 
मैच्योरिटी पर अधिकतम आयु 65 साल 
कवर राशिन्यूनतम- 1,50,00 रुपए  अधिकतम – कोई सीमा नहीं

एलआईसी जीवन प्रगति योजना के तहत नागरिको को क्या मिलता है?

  • मैच्योरिटी लाभ- पॉलिसी धारक के द्वारा पॉलिसी की अवधि को पूर्ण कर लिया जाता है, तो इस स्थिति में मूल बीमित रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस तथा फाइनल एडीशन बोनस आदि का भुगतान पॉलिसीधारक को किया जाएगा। 
  • मृत्यु लाभ- इसके अंतर्गत यदि किसी पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी के दौरान हो जाती है, तो इस स्थिति में मृत्यु पर बीमित रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस तथा फाइनल एडीशन बोनस का भुगतान पॉलिसी धारक के उत्तराधिकारी को किया जाएगा। 
  • मूल बीमित रकम- LIC Jeevan Pragati Plan को जब व्यक्ति द्वारा खरीदा जाता है, तो पॉलिसीधारक इस मूल बीमित राशि प्राप्त करने हेतु पात्र होते है। 
  • सिंपल रिवर्सनरी बोनस- इस पॉलिसी के तहत बीमा कंपनी द्वारा प्रति वर्ष बोनस की घोषणा की जाती है, तथा पॉलिसी धारक को मिलने वाले बोनस में बदलाव होते रहते है। 
  • मृत्यु पर बीमित रकम- इस पॉलिसी के तहत मृत्यु पर बीमित राशि इस बात पर निर्भर करती है, कि यह पॉलिसी कितने सालो से सक्रिय है, इसकी गणना निम्नलिखित है:-
    • सालाना प्रीमियम का 10 गुना 
    • पॉलिसी अवधि के दौरान (0 से 5 वर्ष में) पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर, मूल बीमित रकम का 100% का भुगतान होगा।
    • पॉलिसी अवधि के दौरान (6 से 10 वर्ष में) पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर, मूल बीमित रकम का 125% का भुगतान होगा।
    • पॉलिसी अवधि के दौरान (11 से 15 वर्ष में) पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर, मूल बीमित रकम का 150% का भुगतान होगा।
    • पॉलिसी अवधि के दौरान (16 से 20 वर्ष में) पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर, मूल बीमित रकम का 200% का भुगतान होगा।
  • फाइनल एडीशन बोनस- एलआईसी जीवन प्रगति योजना के तहत पॉलिसी के अंत में पॉलिसी धारक को एक अन्य बोनस प्रदान किया जाता है, यह एक लॉयल्टी बोनस होता है, यह बोनस इसलिए प्रदान किया जाता है, ताकि लंबे समय तक ग्राहक बीमा कंपनी से जुड़े रहे, इसके अंतर्गत प्रति वर्ष लॉयल्टी बोनस की घोषणा भी एलआईसी द्वारा की जाती है। 

एलआईसी जीवन प्रगति प्लान के लाभ और विशेषताएं

  • भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा एलआईसी जीवन प्रगति योजना का आरंभ किया गया है, इसके माध्यम से नियमित प्रीमियम का भुगतान करने पर पॉलिसी धारको को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। 
  • इसके माध्यम से पॉलिसी लेने के 5 साल तक पॉलिसी धारक को मृत्यु होने की स्थिति में बेसिक सम एश्योर्ड का 100 प्रतिशत भुगतान बीमा कंपनी द्वारा किया जाएगा। 
  • इसके अतिरिक्त इसके अंतर्गत यदि किसी कारणवंश पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में 6 वर्ष से 10 वर्ष के बीच 125% सम एश्योर्ड का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा किया जाएगा। 
  • पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर 11 से 15 वर्ष के बीच 150% तथा 16 से 20 वर्ष के बीच तो 200% का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है। 
  • इस पॉलिसी के माध्यम से एक्सीडेंट बेनिफिट ऑफ़ डिसेबिलिटी राइडर बेनिफिट भी भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा पॉलिसी धारक को प्रदान किया जाता है। 
  • पॉलिसी धारक को मेच्योरिटी बेनिफिट होने पर LIC जीवन प्रगति प्लान के अंतर्गत बीमा कंपनी द्वारा प्रदान किए जाते है। 
  • इस पॉलिसी की कम से कम अवधि 12 साल तथ अधिकतम अवधि 20 साल निर्धारित की गई है, इसके अतिरिक्त 12 साल से लेकर 45 साल तक की आयु के नागरिको के द्वारा इस पॉलिसी को खरीदा जा सकता है। 
  • इसके अतिरिक्त इस पॉलिसी के अंतर्गत प्रीमियम का भुगतान पॉलिसी धारक के द्वारा तिमाही, छमाही और सालाना के आधार पर किया जा सकता है।

एलआईसी जीवन प्रगति प्लान के तहत आवेदन कैसे करे 

देश के वह सभी नागरिक जो एलआईसी जीवन प्रगति योजना को खरीदना चाहते है, उन सभी नागरिको को सबसे पहले अपने पास के एलआईसी ऑफिस जाना होगा। वहां जाकर आपको अधिकारी से संपर्क करना है, आपको अधिकारी द्वारा इस पॉलिसी से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान की जाएगी, इसके बाद आपको अपनी आवश्यकतानुसार 12 से 20 साल के बीच में पॉलिसी का चयन कर लेना है। इसके बाद आपको अपनी सभी जानकारी और आवश्यक दस्तावेजों को एलआईसी के अधिकारी को जमा कर देना है, इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म को अधिकारी द्वारा भरा जाएगा। इस प्रक्रिया का पालन करके आप LIC Jeevan Pragati Plan के तहत आवेदन कर सकते है तथा इस पॉलिसी का लाभ प्राप्त कर सकते है।  

Leave a Comment