बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करे | Linking Aadhaar Card to Bank Account

बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें | Linking Aadhaar Card to Bank Account – केंद्र सरकार द्वारा बैंक अकाउंट में आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी कर दिया गया है, और इस प्रक्रिया को पूरा कर लेने से नागरिकों को बहुत से लाभ प्राप्त होंगे। केंद्र सरकार द्वारा बहुत सी ऐसी सुविधाएं जारी की जाती है जिनका लाभ लेने के लिए आवेदन करते समय आवेदक के बैंक अकाउंट में आधार नंबर लिंक होना आवश्यक होता है। अगर कोई नागरिक किसी कारणवश अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं करवा पाता है, तो उसका बैंक खाता बंद कर दिया जाएगा। फलस्वरूप नागरिक के बैंक खाते का संचालन रुक जाएगा और वह किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं रहेगा। [यह भी पढ़ें- कुटुंब पेंशन योजना आवेदन फॉर्म | Family Pension Scheme पात्रता व कार्यान्वयन

बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें ?

केंद्र सरकार द्वारा सभी नागरिकों के लिए अब बैंक अकाउंट में आधार कार्ड का लिंक होना लाजमी कर दिया गया है, और जिन नागरिकों का अब तक बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है उनके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसके बारे में इस आर्टिकल में आगे बताया गया है। सभी नागरिकों का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि इसकी मदद से ही सरकारी योजनाओं से आने वाला पैसा आवेदनकर्ता के बैंक खाते में जमा हो पाता है। बैंक खाताधारक Linking Aadhaar Card to Bank Account के लिए मोबाइल एप्लिकेशन अथवा इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं, पर इसके लिए भी नागरिक का बैंक में रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक होता है। इसके इलावा जो नागरिक ऑफलाइन मोड में अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक करवाना चाहते है, इसके लिए उन्हें अपनी बैंक शाखा में जाकर आवेदन करना होगा। [यह भी पढ़ें- PM Modi Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्कीम्स लिस्ट | पीएम मोदी सरकारी योजना सूची]

बैंक अकाउंट में आधार कार्ड

PM Modi Yojana

Overview of Bank Account Aadhar Card Link 

सुविधा का नामबैंक अकाउंट में आधार नंबर लिंक
आरम्भ की गईकेंद्र सरकार द्वारा
वर्ष2024 
लाभार्थीसभी बैंक खाताधारक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन 
उद्देश्यसभी सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करना 
लाभबैंक खाता आधार कार्ड से लिंक
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटwww.onlinesbi.com

एटीएम के माध्यम से बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया 

नागरिक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक करवाने के आलावा एटीएम के माध्यम से भी बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कर सकता है, जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको अपने बैंक शाखा के नजदीकी एटीएम पर जाना होगा। इसके बाद आपको मशीन में अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करना होगा। 
  • इसके बाद आपको अपना पिन दर्ज करना है, और सर्विस रजिस्ट्रेशन की विकल्प पर पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको आधार रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपको करेंट/सेविंग में से अपने अकाउंट का प्रकार चुनना है, और फिर आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है। 
  • नंबर दर्ज करने के बाद आपको एक बार फिर आधार कार्ड नंबर कन्फर्म करने के लिए दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • आपको इस ओटीपी को बताई गई जगह पर दर्ज करना है, और इसके बाद आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक कर दिया जाएगा।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपका बैंक इस आवेदन को स्वीकृति देगा और इस प्रकार आपकी यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

एसएमएस द्वारा बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया 

जिन नागरिकों का खाता एसबीआई बैंक में है वह एक एसएमएस के माध्यम से ही अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कहीं बाहर आने जाने की आवश्यकता भी नहीं होगी। वह घर बैठे ही अपने फोन के माध्यम से अपना आधार लिंक कर सकते है, इसके लिए उन्हें नीचे बताई सरल प्रक्रिया का पालन करना होगा जो इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए जरुरी है। अब आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको क्रिएट मैसेज में UID<space><Aadhar Number<Account Number> टाइप करना होगा। अब आपको यह मैसेज 567676 पर भेज देंना है।
  • अब आपको आधार कार्ड बैंक से लिंक होने का मैसेज प्राप्त हो जाएगा। अगर आपका फोन नंबर बैंक से लिंक नहीं होगा तो आपको मैसेज द्वारा सूचित कर दिया जाएगा। 

नोट – उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करने के लिए इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा कि उसी नंबर से मैसेज किया जाए जो आपके बैंक खाते के साथ रजिस्टर किया गया हो। अन्य किसी और नंबर से मैसेज करने पर आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं हो पाएगा। 

ऑफलाइन मोड़ में आधार कार्ड  बैंक से लिंक करने की प्रक्रिया 

नागरिक ऑफलाइन मोड में अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं इसके लिए आपको बैंक शाखा में जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा, और इसके लिए आपको नीचे बताई सरल प्रक्रिया का पालन करना होगा:-

  • सबसे पहले आपको अपनी बैंक शाखा में अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर जाना होगा और वहां से इस प्रक्रिया से सम्बंधित आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को भरना है और अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी को आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर देना है।
  • जानकारी भरने के बाद इस आवेदन पत्र को अपने बैंक में जमा कर देना है। अब आधार कार्ड का वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका आधार कार्ड खाते के साथ लिंक कर दिया जाएगा। 
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको बैंक की तरफ से लिंक से संबंधित मैसेज उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस प्रकार आपकी यह प्रक्रिया सम्पूर्ण हो जाएगी।

ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा अपना आधार कार्ड बैंक से लिंक करने की प्रक्रिया 

नागरिक को ऑनलाइन घर बैठे ही अपने बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक करने के लिए अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। निम्नलिखित प्रकिया में आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना बताया गया है, जो कुछ इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। 
बैंक अकाउंट में आधार नंबर लिंक
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको “आधार लिंकिंग” के सेक्शन में जाकर “अपडेट आधार विद बैंक अकाउंट” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
 आधार कार्ड बैंक से लिंक करने की प्रक्रिया
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहाँ आपको अपना अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना है।  इसके साथ आपको अपना आधार नंबर दर्ज कर देना है। 
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “कन्फर्म” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद नियम और दिशा-निर्देश को पढ़ कर टिक कर देना है।
  • अंत में आपको सब्मिट बटन पर क्लिक करके इस प्रक्रिया को पूरा कर देना है। इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल पर आधार लिंक होने का मेसेज आ जाएगा। 

मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया 

डिजिटाइजेशन के चलते अब नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक कर सकते है, इसके लिए उन्हें नीचे बताई सरल प्रक्रिया का पालन करना होगा:-

  • सबसे पहले पहले आपको अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा। इसके बाद आपको सर्च ऑप्शन में “SBI Anywhere Personal” मोबाइल ऐप टाइप करके सर्च करना होगा। 
  • सर्च करने के बाद आपको “इंस्टाल” के विकल्प का चुनाव करके अपनी डिवाइस में इंस्टाल करना होगा। अब आपको इस ऐप को ओपन करना है। 
  • ओपन करने के बाद आपको “रिक्वेस्ट” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको आधार के विकल्प का चयन करना है। 
  • अब आपको आधार लिंकिंग के विकल्प को चुनना है, और ड्रापडाउन मेन्यू पर जाकर सीआईएफ नंबर को चुन कर अपना आधार नंबर दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज प्रदर्शित होगा, यहाँ आपको दिखाई दे रहें दिशा-निर्देश को पूरा पढ़कर टिक के निशान पर क्लिक कर देना है। 
  • अंत में आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके फोन पर एक मैसेज आएगा जिससे आपको यह पता लग जाएगा कि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो गया है।
  • यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको “ओके” के बटन पर क्लिक कर देना है और इस प्रकार आपका आवेदन प्रोसेस पूरा हो जाएगा। 

नेट बैंकिंग के द्वारा बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको नेट बैंकिंग के अकाउंट पर अपना लॉगिन करना है, और इसके बाद ई- सर्विस के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपडेट आधार विद ई अकाउंट के विकल्प का चयन करना है, और लॉगिन आईडी बनाते समय बनाए पासवर्ड को दर्ज कर देना है। 
  • इसके बाद आपको सब्मिट के विकल्प पर क्लिक कर देंना है। अब आपको ड्रापडाउन में जाकर सीआईएफ नंबर का चयन करना है। 
  • चयन करने के बाद आपका आधार बैंक से लिंक हो जाएगा, और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर पुष्टि के लिए मैसेज भेज दिया जाएगा। 

कॉल कर बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया 

केंद्र सरकार द्वारा बैंक अकाउंट में आधार नंबर लिंक करने के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराई है। प्रतेक नागरिक अपनी सहूलियत के अनुसार विकल्प का चयन कर सकता है। कई बैंकों में कॉल करके भी अपना आधार कार्ड बैंक खाते के साथ लिंक कराया जा सकता है। इसके लिए अलग-अलग बैंकों के अलग -अलग नंबर होते हैं, जिन पर नागरिक कॉल कर सकते है। कॉल करने के बाद आपको नीचे बताई सरल प्रक्रिया का पालन करना होगा:-

  • सबसे पहले आपको यह पता लगाना होगा कि आपका बैंक कॉल के माध्यम से आधार लिंक की सुविधा प्रदान करता है अथवा नहीं। 
  • अगर यह सुविधा उपलब्ध है तो आपको अपने बैंक द्वारा दिए गए नंबर पर एक मिस्ड कॉल देंनी है। इसके बाद आपको अपने बैंक से कॉल-बैक आएगा। 
  • जिसमें आपको बताई गई बातों एवं निर्देशों का पालन करके अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है और इसकी पुष्टि करनी है। 
  • इसके बाद जैसे ही आपका आधार आपके खाते से लिंक होगा, आपको एक SMS द्वारा सूचित कर दिया जाएगा।

Leave a Comment