मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना 2023 लांच करेगी मध्य प्रदेश सरकार, आवेदन लाभ व पात्रता जाने

Mukhyamantri Udyam Shakti Yojana Online Registration | मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ व उद्देश्य – अपने राज्य में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से आवेदनकर्ता महिलाओं को जो महिला उद्यमियों के साथ ग्रामीण और शहरी महिला स्व-सहायता समूहों के साथ जुडी है, उनसे अपनी आर्थिक जरूरतों के लिए ऋण लेने पर 2% ब्याज अनुदान लिया जाएगा। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से लिए गए ऋण को उन्हें  तीन साल में छह किस्तों द्वारा लौटाना होगा। Mukhyamantri Udyam Shakti Yojana 2023 का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। जो भी इच्छुक महिला इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना आवेदन करना चाहती है, वह इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें। [Also Read- Vimarsh Portal MP 2023: एमपी विमर्श पोर्टल लॉगिन, 9वी 11वी रिजल्ट at at vimarsh.mp.gov.in]

मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना 2023

अपने राज्य की महिलाओं के कल्याण को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश राज्य की सरकार द्वारा Mukhyamantri Udyam Shakti Yojana को जारी किया गया है, जिसमे आवेदन करने से महिलाओं को अपनी आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए आसान किश्तों और कम ब्याज पर ऋण का लाभ उपलब्ध होगा। इस सहायता ऋण का उपयोग महिलाएं अपनी इच्छानुसार अपना आर्थिक जीवन बेहतर बनाने के लिए  कर सकती है। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा यह कोशिश भी रहेगी कि मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना का संचालन बिना किसी दिक्कत के हो, इसलिए उन्होंने इस योजना के संचालन पर निगरानी रखने के लिए “शक्ति पोर्टल” को भी शुरू किया है। महिलाओं की स्तिथि को बेहतर बनाने के लिए यह MP Mukhymantri  Udyam Shakti Yojana 2023 एक उम्मीद की तरह काम करेगी और उन्हें स्वेनिर्भर बनाने के लिए भी कारगर सिद्ध होगी। [Also Read- एमपी पंख योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म: Pankh Abhiyan 2023 लाभ व उद्देश्य]

मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना

पीएम मोदी योजना

Overview of Mukhyamantri Udyam Shakti Yojana

योजना का नाममुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना
आरम्भ की गईमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
वर्षसाल 2023 में 
लाभार्थीराज्य की महिला उद्यमियों एवं स्व सहायता समूह की महिलाए
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना
लाभऋण लेने पर ब्याज के रूप में सिर्फ 2% अनुदान भी प्रदान करना
श्रेणीमध्यप्रदेश सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटजल्द ही जारी की जाएगी

मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना 2023 का उद्देश्य   

अपने राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश राज्य की सरकार द्वारा Mukhyamantri Udyam Shakti Yojana 2023 का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार ऐसी महिलाओं को प्रोत्साहित करेगी जो अपना आर्थिक जीवन बेहतर बनाना चाहती है एवं आत्म निर्भर बनना चाहती है। राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से सभी आवेदनकर्ता महिलाओं को अपनी आर्थिक दिक्कतों का सामना करने के ऋण मुहैया कराएगी, जिस पर लगने वाला ब्याज केवल 2% रहेगा। इसके साथ ही लाभार्थी महिला इस ऋण को आने वाले तीन वर्षों तक 6 आसान किश्तों में लौटा सकेंगी। मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना के अंतर्गत’आवेदन करने के लिए राज्य सरकार बहुत जल्द ही इसकी आधिकारिक वेबसाइट शुरू करने जा रही है, जिसके माध्यम से सभी आवेदनकर्ता महिलाऐं आसानी से अपना आवेदन कर पाएंगी। [Also Read- MpOnline: MP Online पोर्टल Login at mponline.gov.in | सभी सरकारी सेवाओं का लाभ]

Mukhyamantri Udyam Shakti Yojana के लाभ एवं विशेषताएँ 

  • MP Mukhymantri Udyam Shakti Yojana 2023 को मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा महिलाओं की बेहतरी के लिए जारी किया गया है। 
  • सभी लाभार्थी महिलाओं को जो महिला उद्यमियों के साथ ग्रामीण एवं शहरी महिला स्व-सहायता समूह के साथ जुडी हुई है उन्हे अपनी आर्थिक जरूरतों के लिए बैंक से लोन लेने पर 2% ब्याज अनुदान दिया जाएगा।
  • आवेदनकर्ताओं को मिलने वाला ऋण उन्हें आने वाले तीन सालों तक 6 किस्तों में वापिस करना होगा। 
  • इस योजना का क्रियान्वयन मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष के माध्यम से किया जाएगा, जिसके माध्यम से वह अपना आर्थिक जीवन सुगम बना पाएंगी। 
  • शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत परियोजना प्रबंधन इकाई गठित की जाएगी तांकि इस योजना का संचालन बिना किसी दिक्कत के हो सके। 
  • मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना 2023 के सफल क्रियान्वयन को ध्यान में रखते हुए शहरी और ग्राीमण आजीविका मिशन के तहत परियोजना प्रबंधन इकाइयों यानि पीएमयू का गठन किया जाएगा। 
  • इसके साथ ही यही इकाइयां बाजार की मांग के स्वरूप उत्पादों की गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए पैकिंग और ब्रांडिंग का काम करेंगी।
  • एमपी मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना के सफल संचालन में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए राज्य सरकार शक्ति पोर्टल को भी जारी करेगी। जिसका इस्तेमाल करना भी सभी के लिए सुखम होगा। 
  • महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के प्रयोजन से ही राज्य सरकार द्वारा Mukhyamantri Udyam Shakti Yojana 2023 को शुरुआत की गई है। 
  • सभी लाभार्थी महिलाओं को भोपाल और इंदौर के औद्योगिक क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर भूखंड देने का भी निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। 
  • अगर यह योजना सफलता पूर्वक जारी हो जाती है तो इससे राज्य की महिलाओं में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनने की भावना में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

एमपी उद्यम शक्ति योजना पात्रता मानदंड एवं आवश्यक दस्तावेज

महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार MP Mukhymantri  Udyam Shakti Yojana 2023 को शुरू करने जा रही है, अभी तक राज्य सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा की गई है। उन्होंने इस योजना के तहत पात्रता एवं दस्तावेजों को लेकर कोई सुचना नहीं दी है। इसीलिए जब राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना की आवेदन पात्रता एवं दस्तावेजों के बारे में जानकारी जारी कर दी जाएगी, तो नागरिकों को इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।  

मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना 2023 के तहत आवेदन कैसे करें ?

मध्य प्रदेश राज्य में रहने वाली इच्छुक महिलाएं जो अपनी आर्थिक जरुरत के लिए मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना 2023 के माध्यम से ऋण लेने के लिए आवेदन करना चाहती है, उन्हें इसके लिए कुछ समय तक इंतजार करना होगा। क्योंकि राज्य सरकार द्वारा इस योजना की केवल घोषणा की गई है, पर बहुत जल्द सरकार द्वारा इस योजना की आवेदन प्रक्रिया सांझा की जाएगी। जब मध्य प्रदेश सरकार Mukhyamantri Udyam Shakti Yojana 2023 की आधिकारिक वेबसाइट एवं आवेदन प्रक्रिया को सार्वजनिक करेगी तो सभी नागरिकों को इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा, तब तक सादर निवेदन है कि इस आर्टिकल के साथ अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment