PM Cares Fund में दान कैसे करें: आधिकारिक वेबसाइट, अकाउंट नंबर, Online Donation पूरी जानकारी

PM CARES Fund Online Donation | PM Cares UPI Code | Prime Minister’s Civil Assistance Status Fund | रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन कोष में दान करे

भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही है और भारत में भी ऐसे बहुत से मामले सामने आये हैं जिसमें की सेकड़ों लोग Covid-19 से पीड़ित हो चुके हैं, इसी को देखते हुए भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शनिवार को दिनांक 29 मार्च 2020 को PM CARES FUND का शुभारंभ किया गया है। जिसे COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में दान करने की इच्छा भारत सहित दुनिया भर में रहने वाले भारतीय प्रेमियों द्वारा की गई थी, और सैकड़ों भारतीयों ने इस लड़ाई में सहयोग देते हुए PM CARES FUND दान किया है। इसके द्वारा जमा की गयी धनराशि देशभर के गरीब व जरूरतमंद लोगो तक सहायता के रूप में पोहचए जाएगी और साथ ही COVID-19 Virus की महामारी से लड़ने के लिए भी काम आएगी अगर आप भी भारत के नागरिक हैं और आप भी इस कोरोना वायरस की लड़ाई में हिस्सा लेना चाहते है तो आप भी पीएम केयर फंड में दान कर सकते है। यदि आप इसमें दान करना चाहते है या इससे जुडी जानकारी लेना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े। [यह भी पढ़ें- (JSY Scheme) जननी सुरक्षा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ]

PM CARES FUND 2022

हमरे देश प्रधान मंत्री जी के अपील करने के बाद कई भारत के नागरिको ने अपनी क्षमता के अनुसार कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में साथ देने के लिए पीएम केयर फंड के द्वारा अपना योग्दान दिया है। भारत के मजदुर से लेकर फिल्मी सितारों तक ने इस कोरोना लड़ाई में देश की मदद करने के लिए PM CARES को दान दे रहे है। 28 मार्च 2020 को शाम 4:51 बजे प्रधानमंत्री जी द्वारा एक ट्वीट किया गया था, जिसमे प्रधानमंत्री नागरिक सहायता के लिए दान करने की जानकारी दी गई थी। आप सभी अपनी इच्छा के अनुसार PM CARES FUND में दाना दे सकते हैं, और इसके लिए केंद्र सरकार के माध्यम से गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, भीम यूपीआई,आरटीजीएस, एनईएफटी,आइएमपीएस के दूर दान स्वीकार किया जा रहा है। [यह भी पढ़ें- PM Modi Yojana 2021: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्कीम्स लिस्ट | पीएम मोदी सरकारी योजना सूची]

प्रधानमंत्री सरकारी योजनाएं

Highlights of PM CARES FUND

योजना का नामपीएम केयर फंड
2022
आरम्भ की गईकेंद्र सरकार के द्वारा
लाभइसके माध्यम से COVID-19 से संक्रमित और प्रभावित लोगों को सहायता दी जाएगी
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट——–

पीएम केयर फंड का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा PM CARES FUND को शुरू करने का मुख्य उदेश्य यह है की देश में हो रहे कोरोना महामारी के संकट से लड़ने में सहायता मिल सके। भारत देश के 137 करोड़ की जनता अगर अपनी इच्छा के अनुसार एक छोटा सा दान करती है तो केंद्र सरकार के एक अच्छी खासी रकम जमा हो जाएगी, जिसके माध्यम से COVID-19 से संक्रमित और प्रभावित लोगों को सहायता दी जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम CARES FUND में छोटे दान भी स्वीकार किए जाएंगे। प्रधानमंत्री जी कहा कि आपके दान का उपयोग भविष्य की पीढ़ियों के स्वास्थ्य और समृद्ध विकास के लिए किया जाएगा। आप सभी से अपील है की आप अपनी इच्छा के अनुसार PM CARES FUND में दान कर सकते है। [यह भी पढ़ें- स्वदेश स्किल कार्ड 2021: एप्लीकेशन फॉर्म, Swades Skill Card ऑनलाइन आवेदन]

PM Cares Fund Account Number for RTGS, IMPS, NEFT

यदि आप पीएम केयर फंड के लिए छोटा दान करना चाहते है तो बैंक खातों का उपयोग कर सकते हैं। यहां हम आपको स्टेट बैंक के PM CARES को दान के लिए आवश्यक जानकारी दे रहे हैं।

  • अकाउंट का नाम- PM-CARES
  • अकाउंट नंबर- 2121PM20202
  • IFSC कोड- SBIN0000691
  • SWIFT कोड- SBININBB104 बैंक का नाम और शाखा- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), नई दिल्ली मुख्य शाखा.
  • UPI ID- pmcares@sbi आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, भीम (BHIM),फोन पे, अमेज़न पे, गूगल पे, पेटीएम, मोबीविक, आदि के ज़रिए pmindia.gov.in पर जाकर भी डोनेट कर सकते हैं.

पीएम केयर फंड में कैसे करें दान

जो भी भारत का नागरिक इस PM Care के तहत दान करना चाहता है, उसे नीचे दिए गए तरीको को देखना होगा :-

  • इंटरनेट बैंकिंग
  • डेबिट कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  • यूपीआई (BHIM, Phone Pay, Google Pay, Amazon Pay, Mobikwik, Paytm Etc.)
PM Cares Fund

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2021

प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन कोष

अब तक इस PM Cares के तहत राजनीतिक क्षेत्र, उद्योग क्षेत्र में कई बड़े लोगो नामों को शामिल किया गया है। अभी कुछ समय पहले टीवी अभिनेता अक्षय कुमार ने इस कोष के लिए 25 करोड़ का दान किया और लोकसभा, राज्यसभा के नेताओं ने भी इस PM Cares Fund के तहत 1 करोड़ रुपए की धनराशि देने की बात की है, विभिन्न सरकारी पदों पर कार्यरत अधिकारियों के माध्यम से 1 दिन का वेतन देने की घोषणा की है, जो की प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन निधि है। [यह भी पढ़ें- पीएम मित्र योजना | PM Mitra Scheme लाभ, विशेषता, घटक व कार्यान्वयन प्रक्रिया]

Contact Us

  • Under Secretary (Funds)
  • Address : Prime Minister’s Office, South Block, New Delhi-110011
  • Telephone: +91-11-23013683
  • Email: pmcares[at]gov[dot]in    [For Domestic Donation]
  • pmcares.fcra[at]gov[dot]in   [For Foreign Donation]

Important Downloads

User Manual for Downloading Receipt

Leave a Comment