पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2024: Sarbat Sehat Bima Registration, हॉस्पिटल लिस्ट

Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana | Sarbat Sehat Bima Yojana Online Registration | Sarbat Sehat Bima Yojana Punjab Beneficiary & Hospital List | पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2024

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना राज्य में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य उपचार हेतु शुरू की गयी है। मुख्यमंत्री श्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी के इस योजना की घोषणा करने के साथ ही, पंजाब के 70% परिवारों तक इसका लाभ पहुंचने प्रकिर्या शुरू कर चुके है। Sarbat Sehat Bima yojana 2024 से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिन्दु एवं जानकारी नीचे दी गयी हैं। यदि आप भी पंजाब राज्य के निवासी  हैं, तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करते हुए इस योजना के लिए पात्रता तथा आवेदन प्रकिर्या सम्बंधित जानकरी प्राप्त कर सकते हैं, और दिए गए लिंक द्वारा ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। [यह भी पढ़ें- पंजाब दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड]

Table of Contents

Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana 2024

इस Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana के तहत कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अपना इलाज नहीं करवा पाते है, परन्तु के माध्यम से आर्थिक स्थिति से कमज़ोर झारखण्ड नागरिक भी कम पैसो में अपना इलाज करा सकते है। इस योजना के अंतर्गत केवल पंजाब निवासी रजिस्टर्ड गरीब परिवार गंभीर बीमारियां जैसे दिल की बीमारियां, गुर्दों की बीमारियां, घुटने बदलने, आंखों के आपरेशन, प्रसूति, कैंसर का मुफ्त इलाज सरकारी और मान्यता प्राप्त अस्पताल में करवा सकते हैं । पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2024 के अंतर्गत लाभ लेने के लिए, लाभार्थी को पहले अपने क्षेत्रानुसार सूचीबद्ध प्राइवेट अथवा सरकारी अस्पताल की जानकारी लेनी होगी. जिन अस्पतालों का नाम दर्ज होगा उन्हीं अस्पतालों में आवेदक अपना इलाज करवा सकते हैं। उसके बाद अपने “E-Card” की कॉपी तथा “Referral Slip”उक्त  अस्पताल में ले जा कर इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) ई श्रमिक कार्ड क्या है | E-Shram Card Registration, CSC लॉगिन, eshram.gov.in]

एसबीआई सामान्य बीमा कंपनी पंजाब सरबत सेहत बीमा हेतु कार्य करेगी

भारत की प्रमुख सामान्य कंपनियों में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी भी आती है। इस इंशोरेंस कंपनी द्वारा बताया गया है कि उन्हें पंजाब सरकार द्वारा इस योजना के तहत कार्य करने के लिए नियुक्त किया गया है। सरकार के सहयोग के साथ पंजाब राज्य में विशेष रूप से स्वास्थ्य बीमा कवरेज के विस्तार में एसबीआई जनरल इंशोरेंस कंपनी मुख्य भूमिका निभाएगी। इस योजना के अंतर्गत पंजाब के नागरिको को 500000 रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा एसबीआई कंपनी द्वारा प्रदान किया जायेगा, इस कंपनी द्वारा राज्य के नागरिको को सुरक्षा और भरोसा प्रदान किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा घोषणा की गई है कि 500000 रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा करीब 40 लाख से अधिक परिवारों को प्रदान किया जायेगा, जिससे उनको किसी भी गंभीर अथवा सामान्य बीमारी के दौरान आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। [यह भी पढ़ें- पंजाब मेरा काम मेरा मान योजना| ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व चयन प्रक्रिया]

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत मुफ्त कोविड-19 उपचार

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री श्री बलबीर सिंह संधू जी ने 25 मई को घोषणा की है के पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना के तहत जो भी कोविड-19 के मरीज़ आएंगे, उन्हें सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मुहैया कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य मंत्री जी ने बताया कि कोविड-19 के इलाज का प्रावधान भी सूचीबद्ध अस्पतालों में किया जायेगा, जिसके अंतर्गत 8000 रुपये से लेकर 18000 रुपये तक का कैशलेस इलाज प्रतिदिन कोविड-19 के रोगियों को प्रदान किया जायेगा। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा यह भी घोषणा की गई है के राज्य सरकार बीमा कंपनी द्वारा देय लागत को फीस से कम करके आने वाली सभी अंतर उपचार लागत राशि को वहन करेगी। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा रोगियों की सुविधा हेतु बिस्तर, पीपीई किट,दवाइयां, उपभोग्य वस्तु डॉक्टर की फीस ऑक्सीजन आदि को शामिल किया गया है। [यह भी पढ़ें- PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट: न्यू ओपीडी PGI Chandigarh रजिस्ट्रेशन]

PM Modi Scheme

सरबत सेहत बीमा योजना बनाएगी ई-कार्ड 8 मोबाइल टीमें 

उपायुक्त संदीप हंस द्वारा 6 फरवरी को नागरिक आपूर्ति, श्रम विभाग, पंजाब मंडी बोर्ड आबकारी विभाग तथा कराधान विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में सभी विभाग के अधिकारियों ने ई-कार्ड पर चर्चा की तथा सभी पात्र लाभार्थियों के ई-कार्ड बनवाये जायेगे। सरबत सेहत बीमा योजना के माध्यम से लाभार्थी को 200 सरकारी और 767 निजी अस्पतालों में सालाना 500000 रुपये तक मुफ्त इलाज किया जायेगा।इसके साथ ही इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि इस योजना का लाभ ब्लू कार्डधारकों, छोटे व्यापारियों,जे फार्मों और पत्रकारों को दिया जाएगा तथा बैठक में श्रम निरीक्षक, उप चिकित्सा आयुक्त, फार्मेसी अधिकारी आदि कई अन्य भी उपस्थित थे। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) पंजाब अनाज खरीद पोर्टल: anaajkharid.in ऑनलाइन पंजीकरण]

  • इस योजना को लागू करने हेतु  8 मोबाइल टीमें श्रम विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग, पंजाब मंडी बोर्ड आबकारी विभाग और कराधान विभाग के सहयोग से सभी लाभार्थियों हेतु  ई- कार्ड बनवाये जायेगे।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना

2 साल में लगभग 8.06 लाख लाभार्थियों को मिला मुफ्त इलाज

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू द्वारा किसान विकास चैंबर, मोहाली में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान बताया गया कि सरबत सेहत बीमा योजना के तहत 2 वर्षों में लगभग 8.06 लाख पात्र लाभार्थियों को 912.81 करोड़ रुपये का मुफ्त इलाज प्रदान किया गया। पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना की सफलता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने इस योजना के तीसरे चरण की शुरुआत की। मंत्री ने कहा कि इस योजना ने अपने कार्यक्रम के 2 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। यह सेवा क्षेत्र में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम था। इस योजना के माध्यम से माध्यमिक स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा किया गया है, जो इस प्रकार हैं:- [यह भी पढ़ें- पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना: Sarbat Sehat Bima Registration, हॉस्पिटल लिस्ट]

  • 13940 मरीजों के हृदय की सर्जरी की गई
  • 4964 मरीजों की नी रिप्लेसमेंट और हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई।
  • 12133 कैंसर मरीजों का इलाज किया गया।
  • 2,03,175 मरीजों का डायलिसिस और अन्य बीमारियों का इलाज मुफ्त में किया गया।

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना फरवरी अपडेट

हम सभी जानते हैं कि पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना के तहत सरकार द्वारा आबकारी और कर विभाग में पंजीकृत श्रमिक किसानों, मान्यता प्राप्त और येलो कार्ड धारक पत्रकारों और छोटे व्यापारियों को 500000 तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है। यह स्वास्थ्य सचिव पंजाब हुसैन लाल ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान बताया है। इस बैठक में अमित कुमार के विशेष सचिव सह सीईओ स्वास्थ्य बीमा के अधिकारी भी मौजूद थे। उनके द्वारा निर्देश दिया गया है कि इस योजना के तहत जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था उसे जल्द से जल्द हासिल किया जाएगा, और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड भी प्रदान किया जाएगा, जिसके उपयोग से वे अस्पतालों में अपना इलाज आसानी से कैशलेस करवा सकेंगे। [यह भी पढ़ें- Punjab Ration Card List: EPDS Ration Status, पंजाब राशन कार्ड लिस्ट]

Highlights of Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana

नाम  पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जी द्वारा
वर्ष  2024
लाभार्थी  राज्य के गरीब वर्ग के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया  आवेदन की आवश्यकता नहीं
उद्देश्य  43.18 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये का प्रतिवर्ष सेहत बीमा कवर उपलब्ध कराना
लाभ  राज्य के गरीब वर्ग के नागरिकों को मुफ्त इलाज दिया जायेगा
श्रेणी  पंजाब सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट https://sha.punjab.gov.in/shapunjab/index.php

15 लाख परिवार शामिल किये जायेगे

पंजाब की कैबिनेट ने 17 सितंबर को सरबत सेहत बीमा योजना के तहत अन्य 15 लाख परिवारों को मुफ्त बीमा कवर को मंजूरी दे दी है। इसका कारण यह है कि इन परिवारों को पहले इस योजना के तहत कवर नहीं किया गया था लेकिन अब उन सभी 15 लाख परिवारों को मुफ्त बीमा कवर को मंजूरी दे दी गयी है। इन 15 लाख परिवारों को मुफ्त बीमा कवर देने का फैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान लिया जिसमें राज्य का स्वास्थ्य विभाग सह-साझाकरण आधार पर इन परिवारों को योजना के तहत लाने का सुझाव दिया गया। [यह भी पढ़ें- पंजाब वोटर लिस्ट- Punjab Voter List PDF, ceopunjab.nic.in मतदाता सूची]

  • अब इन परिवारों हेतु राज्य सरकार 55 लाख परिवारों को कवर करने हेतु 593 करोड़ रुपये की कुल वार्षिक लागत का वहन करेगी जिससे कि पैनल में शामिल सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक देखभाल के लिए प्रति परिवार को 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जा सके।

सरबत हेल्थ इन्शुरन्स स्कीम का उद्देश्य

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2024 के तहत पंजाब सरकार का लक्ष्य राज्य के 43.18 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये का प्रतिवर्ष सेहत बीमा कवर उपलब्ध कराना है। 1 जुलाई 2019 को Ayushman Bharat Sarbat Health Insurance Scheme के  बाद अब तक पटियाला जिले में दो लाख 80 हजार के करीब योग्य लाभपात्रियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। प्रत्येक  वर्ष  लाभार्थी के परिवार को 500000 का कैशलेस  स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा कवर मिलेगा। इस साल शुरू हुए दुसरे चरण में 237 और बीमारियों को पैकेज स्कीम में शामिल करके कोविड-19 समेत 1579 बीमारियों का इलाज इस स्कीम के तहत निशुल्क किया जा है। [यह भी पढ़ें- पंजाब मेरा काम मेरा मान योजना | ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व चयन प्रक्रिया]

चिकित्सा उपचार के लिए 913 करोड़ रुपये का भुगतान

राज्य सरकार के माध्यम से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को  पात्र परिवारों के नामांकन प्रक्रिया तैयार करने का आदेश दिया गया है। जिसके अंतर्गत लगभग 39.38 लाख परिवार को शामिल किया गया है, जिनमें 2011 की सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के अनुसार चिन्हित 14.64 लाख परिवार है, इन परिवारों में16.15 लाख स्मार्ट राशन कार्ड धारक परिवार, 5.07 लाख किसान, 3.12 लाख निर्माण श्रमिक, 4481 मान्यता प्राप्त पत्रकार और 33096 छोटे व्यापारी तथा उनके परिवार शामिल किये गए हैं। इस Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana 2024 के माध्यम से पिछले दो वर्षों में, सरकार ने लाभार्थियों के कैशलेस चिकित्सा उपचार हेतु 913 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। [यह भी पढ़ें- पंजाब किसान कर्ज माफी लिस्ट: नई कृषि ऋण माफी योजना लाभार्थी सूची]

सरबत सेहत बीमा योजना दिसंबर अपडेट

डॉ श्री हरीश मल्होत्रा जी के द्वारा पंजाब राज्य में जगह -जगह पर कैंप लगाए जायगे, जिसमे पंजाब नागरिको से 30 रुपए का शुल्क ले कर कार्ड बनाया जायगा। उस कार्ड के माध्यम से योजना का फायदा दिया जायगा। साथ में उन्होंने ये भी बताया कि इस सेहत बीमा योजना के माध्यम से पंजाब के 49160 जिले में योजना को संचालित करने के लिए 34 करोड़ का बजट पारित किया गया है। इसके साथ ही आवेदन करने वाले का इलाज गुर्दों की बीमारियां, घुटने बदलने, आंखों के आपरेशन, प्रसूति, कैंसर निःशुल्क दिया जायगा। अन्य कई बड़ी बीमारियों के साथ योजना में Covid-19 का टीका भी रखा जायगा। योजना का लाभ केवल का स्थायी पंजाब निवासी ही ले सकता है। [यह भी पढ़ें- पंजाब लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन | Punjab Labour Card Apply, ई-लेबर पोर्टल]

Sarbat Sehat Bima Registration

इस दिन को बहुत खास बताते हुए कहा कि सरबत सेहत बीमा पंजाब योजना के माध्यम से हमारे उद्देश्य पंजाब का लोकतंत्र मजबूत बनाना है। साथ ही मोदी जी ने बताया कि Sarbat Sehat Bima Yojana Online Registration के माध्यम से स्वास्थय विभाग की नींव अधिक मज़बूत होगी। इस योजना के अंतर्गत केवल उन व्यक्तियों को शामिल किया जायगा जो आर्थिक स्थिति से कमज़ोर है। योजना के संचालन हेतु अन्य कई अस्पताल जिला तथा निजी स्तर पर खोले जायग। तथा योजना का लाभ जम्मू कश्मीर के हर जाति तथा धर्म के लोगो को दिया जायगा। इस योजना के माध्यम से कमज़ोर वर्ग के परिवार को कैशलेस ट्रीटमेंट दिया  जायगा। [यह भी पढ़ें- PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट: न्यू ओपीडी PGI Chandigarh रजिस्ट्रेशन]

सरबत सेहत बीमा योजना  के तहत Covid-19 इन्शुरन्स

पंजाब में चलित योजना के अंतर्गत समय -समय के साथ अपडेट होते रहे है। इसी प्रकार कोविड -19 के दौरान भी इसमें पंजाब नागरिको के हित में ही की गयी है। जिसमे स्वछता कर्मचारी, कर्मचारी वॉर्डबॉय, डॉक्टर विषयक, आशा कार्यकर्ता, आदि को सम्मिलित किया जायगा। वे व्यक्ति जो कोविड -19 से संक्रमित है ,परन्तु आर्थिक समस्या है जिसके दौरान वो अपना इलाज नहीं करा पा रहे है ,सरबत सेहत बीमा  योजना के  दुवारा उन व्यक्ति को 50 लाख रुपए कोविड -19 के इलाज हेतु दिए जायगे। लाभार्थी को राज्य सरकार की तरफ  से आयुष्मान मित्र कार्ड  प्रदान  किया  जाएगा । [यह भी पढ़ें- पंजाब फ्री स्मार्टफोन योजना – Punjab Free Smartphone, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन]

सरबत सेहत बीमा  योजना  की उपलब्धियां

  • सरबत सेहत हेल्थ स्कीम के अंतर्गत हेल्थ केयर सेक्टर विकास के माध्यम से लाभार्थियों को 46 लाख तक का कैशलेस ट्रीटमेंट प्रदान किया जायगा।
  • अब तक सरबत सेहत बीमा  योजना के माध्यम से  3.80 लाख लोगों को कैशलेस इलाज दिया जा चूका है।
  • योजना के अंतर्गत हर लाभार्थी 5 लाख का बीमा दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत अब तक 46 लाख ई- कार्ड जारी कर दिए गए है।
  • Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana के दुवारा अब तक 436 करोड़ रुपए खर्च किये जा चुके है।
  • योजना के अंतर्गत 747 अस्पताल जिला तथा निजी स्तर पर खोले जा चूका है।
  • सरबत सेहत बीमा  योजना के दुवारा कोविड -19 के इलाज को शामिल किया गया है। 

Punjab Sarbat Sehat Bima yojana के अंतर्गत लाभार्थियों के प्रकार

सरबत सेहत बीमा  योजना का लाभ प्राप्त करने वाला लाभार्थी निम्न में से किसी एक श्रेणी में से होंगे।

लाभार्थियों की श्रेणीलाभार्थियों की गिनती
स्मार्ट राशन कार्ड धारक 14.86 लाख
गरीब मजदूर / निर्माण श्रमिक2.38 लाख
छोटे व्यापारी / सूक्ष्म उद्योगपति 0.46 लाख
जे-फॉर्म होल्डर किसान4.94 लाख
एनएफएसए राशन कार्ड धारक20.43 लाख
लघु और सीमांत किसान2.76 लाख
मान्यता प्राप्त और पीला कार्ड पत्रकार4700
गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले43.18  लाख

आवेदन के लिए पात्रता

  • केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो को ही इस योजना का लाभ मिल पायेगा।
  • योजना का लाभ केवल पंजाब का स्थायी निवासी ही ले सकता है।
  • लाभ प्राप्त करने वाला लाभार्थी उपरोक्त श्रेणी में से किसी एक श्रेणी में से हो।
  • उम्मीदवार का बीपीएल धारक होना अनिवार्य है।

आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के लाभ

  • योजना के अंतर्गत किसी भी सेवा का लाभ केवल कार्ड द्वारा कैशलेस उठाया जा सकता है
  • केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो को ही इस योजना का लाभ मिल पायेगा।
  • कार्ड का इस्तेमाल करके सरकारी अथवा गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए लाभार्थी को केवल 30 रूपये की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करानी होगी।
  • आवेदक परिवार का मुखिया होना चाहिए अथार्त उस के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
  • लाभ प्राप्त करने वाला लाभार्थी उपरोक्त में से किसी एक श्रेणी में से हो।
  • योजना का लाभ आवेदन के पश्चात मिले एक ई – कार्ड दुवारा लिया जा सकेगा। यदि आप ई -कार्ड नहीं दिखा पाए तब आपको योजना का लाभ नहीं दिया जायगा।

Free Tablet Scheme

  • प्रत्येक वर्ष लाभार्थी के परिवार को 500000 का कैशलेस स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा कवर मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल पंजाब निवासी रजिस्टर्ड गरीब परिवार गंभीर बीमारियां जैसे दिल की बीमारियां, गुर्दों की बीमारियां, घुटने बदलने, आंखों के आपरेशन, प्रसूति, कैंसर का मुफ्त इलाज सरकारी और मान्यता प्राप्त अस्पताल में करवा सकते हैं।

5 लाख हेल्थ इन्शुरन्स सरबत सेहत स्कीम पंजाब 2024 आवश्यक दस्तावेज

  • पंजाब का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पेन कार्ड (PAN Card)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • मोबाइल नम्बर (Mobile Number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Photo)
  • वोटर आईडेंटिटी कार्ड
  • आधार से जुड़ा हुआ बैंक खाता
  • Family Declaration Form

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना  के लिए आवेदन 

इस योजना के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस नहीं है। सरकारी विभागों द्वारा अलग-अलग श्रेणी से संबंधित लोगों का सर्वे किया गया है जिसके आधार पर पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2024 के लिए आयुष्मान मित्र कार्ड उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाती है । स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग  पंजाब ने लोगो से अपील की है, की किसी भी प्राइवेट या सरकारी बिचोलिये से संपर्क न करे ।किसी भी प्रश्न के लिए विभाग द्वारा जारी इ-मेल या टोल-फ्री नंबर पर संपर्क करे। पंजाब सरबत हेल्थ इन्शुरन्स स्कीम से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में लिखे। सभी ऑफिशियल लिंक और संपर्क, लेख के अंत में दिए गए हैं। [यह भी पढ़ें- पंजाब वोटर लिस्ट- Punjab Voter List PDF, ceopunjab.nic.in मतदाता सूची]

पंजाब सेहत बीमा योजना 2024 के तहत बनाई गयी ऑनलाइन सूची में पात्रता चेक करने की प्रक्रिया

  • सूची चेक करने हेतु आवेदक को सर्वप्रथम पंजाब सरकार द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना
  • तदोपरांत मुख्य पृष्ठ पर ”CLICK HERE TO KNOW FAMILY ENTITLED UNDER AB-SSBY?” बटन पर क्लिक करे।
KNOW FAMILY ENTITLED UNDER AB-SSBY
  • नए पेज पर आवेदक  Ration card number/Pan number /Registration ID/ Farmer or Jouranlist ID आधार कार्ड नंबर / स्मार्ट राशन कार्ड नंबर / कंस्ट्रक्शन वर्कर आईडी नंबर तथा ज़रूरी डिटेल्स (पिता का नाम,कैप्चा इत्यादि) सही प्रकार से भरे और “Search” पर क्लिक करे।   
  • आवेदक अपना नाम डालकर भी आवेदन सर्च कर सकता है।
  • ततपश्चात “Search” पर क्लिक करते ही लाभार्थी सूची आपके सामने आ जायेगी।
  • यदि आप सूची में एक लाभार्थी हैं तो आप अपना  E-Card की प्रति 30 रूपये का शुल्क देकर अपने आयुष्मान मित्र कार्ड, AB-SSBY मार्केटिंग कमेटी के कार्यालय पर प्राप्त कर सकते हैं. जिलेवार कार्यालय देखने के लिए पेज के अंत में दिए गए उपयुक्त लिंक पर क्लिक करे।

Disabled AB-SSBY E-Card देखने की प्रक्रिया

  • Disabled AB-SSBY E-Card  देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट होम पेज खुल जाएगा।
  • मुख्य पृष्ठ पर “Citizen Corner” पर ड्राप डाउन मेनू में “CHECK FOR DISABLED AB-SSBY ECARD”  पर क्लिक करे।
Disabled AB-SSBY E-Card
  • नए पेज पर अपना विवरण भरें और “Search” का बटन दबाये। 

Referral Slip Format डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Hospital के सेक्शन में देखना है, यहां आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे।
  • इन विकल्पों में से आपको Referral Slip Format के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Referral Slip Format
  • आपके द्वारा क्लिक करने के बाद, आपके सामने फॉर्मेट खुल कर आ जाएगा।
  • अब आप इस फॉर्मेट को डाउनलोड कर सकते हैं।

Contact Helpline Number

  • Address: E-Block, Third Floor, Punjab School Education Board, Sector-62, SAS Nagar (Mohali) (visiting hour:Monday-Friday: 9 am to 5 pm)
  • Email ID: [email protected]
  • Contact on Toll-Free No. 104 or 14555

District wise Hospital List

District NameHospital List
Sarbat Sehat Bima Yojana Hospital List in PunjabClick Here
Sarbat Sehat Bima Yojana Hospital List in ChandigarhClick Here
Sarbat Sehat Bima Yojana Hospital List in BathindaClick Here
Sarbat Sehat Bima Yojana Hospital List in AmritsarClick Here
Sarbat Sehat Bima Yojana Hospital List in JalandharClick Here

Leave a Comment