(पंजीकरण) Sanchar Kranti Yojana 2023: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

Sanchar Kranti Yojana Chhattisgarh एप्लीकेशन फॉर्म भरे, पात्रता जाने | छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना ऑनलाइन आवेदन करे, लाभार्थी सूची जांचे – छत्तीगढ़ सरकार द्वारा नागरिको के भीतर डिजिटल असमानताओं को खत्म करने हेतु Sanchar Kranti Yojana 2023 का आरंभ किया गया है। इस योजना के तहत राज्य के नागरिको को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के करीब 55 लाख नागरिको को स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा, इस योजना का लाभ राज्य की महिलाओ और युवाओ सभी को प्रदान किया जाएगा। इस योजना को दो चरणों में संचालित किया जाएगा, इसका प्रथम चरण तो पूर्ण हो चुका है, तथा इसके दित्तीय चरण को राज्य सरकार द्वारा सितंबर माह में आरंभ किया जाएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको संचार क्रांति योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है, जैसे- राज्य सरकार द्वारा इस योजना को किस उद्देश्य से आरंभ किया गया है, तथा इसके लाभ और विशेषताएं क्या है आदि। [यह भी पढ़ें- CG RTE Admission 2023: छत्तीसगढ़ आरटीई एडमिशन@eduportal.cg.nic.in]

Sanchar Kranti Yojana 2023

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा Sanchar Kranti Yojana का आरंभ अपने राज्य के गरीब नागरिको को निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान करने तथा मोबाईल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने हेतु किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा करीब 50 लाख नागरिको को मुफ्त व उच्च गुणवत्ता वाले स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे। इस कार्य के लिए सरकार द्वारा एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार इस प्रकार की योजना को आरंभ किया गया है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा Sanchar Kranti Yojana के माध्यम 5 लाख युवाओ को तथा 45 लाख महिलाओ को स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक नागरिको तक पहुंचाने हेतु राज्य सरकार द्वारा इस योजना को दो चरण में विभाजित किया गया है, इसके पहले चरण को पूर्ण किया जा चुका है, तथा इसके दूसरे चरण को सितंबर माह में सरकार द्वारा आरंभ किया जाएगा। [यह भी पढ़ें- CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड: Misal Bandobast Records, छत्तीसगढ़ भू अभिलेख नक्शा खसरा]

Sanchar Kranti Yojana 2023

PM Modi Yojana

Overview of Sanchar Kranti Yojana

योजना का नामसंचार क्रांति योजना
आरम्भ की गईछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 
वर्ष2023
लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
उद्देश्यराज्य के नागरिकों के भीतर डिजिटल असमानताओ को दूर करना 
लाभनागरिको को मुफ्त स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे 
श्रेणीछत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटwww.chips.gov.in

संचार क्रांति योजना 2023 का उद्देश्य 

संचार क्रांति योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब नागरिको को निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान करना है, इससे राज्य में मोबाइल कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा। इस योजना के भली भांति संचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा गांवों और आस-पास के क्षेत्रों में करीब 500 दूरसंचार टावरों को स्थापित किया जाएगा। इसके लिए प्रदाता द्वारा किसी भी सरकारी भवन के शीर्ष पर टावर को लगाया जा सकता है, इस योजना के पहले चरण में राज्य सरकार द्वारा 5.08 लाख स्मार्टफोन वितरित किए गए है तथा दूसरे चरण में 4.8 लाख मोबाईल प्रदान करने की योजना बनाई जा रही है। इसके अतिरिक्त Sanchar Kranti Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक सभी नागरिको को इसके तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसके बाद ही उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा। [यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना की घोषणा, 5 से 6 वर्ष के बच्चे को मिलेगा दाखिला]

संचार क्रांति योजना के तहत मुफ्त मोबाइल सेवाएं  

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को लगभग 50 लाख स्मार्टफोन Sanchar Kranti Yojana 2023 के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत सभी हितग्राहियो को दो वर्गों में विभाजित किया जाएगा, एक छात्र, दूसरे- अन्य, इसके अतिरिक्त छात्रों को तो  सरकार द्वारा 2 जीबी रैम, 5 इंच टच स्क्रीन, 16 जीबी स्टोरेज, 1.4 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 5 मेगा पिक्सेल और 8 मेगा पिक्सेल के फ्रंट और बैक कैमरे के स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे। इसके दूसरे वर्ग के हितग्राहियो को क्रमशः 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज, 1.2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 4 इंच टचस्क्रीन और 2 और 5 मेगा पिक्सेल के फ्रंट और बैक कैमरे वाले स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे, इन सभी मोबाइलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी, सोशल मेडियल ऐप और ऑनलाइन पेमेंट ऐप की सुविधा उपलब्ध होगी।

संचार क्रांति योजना 2023 के लाभ और विशेषताएं

  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा Sanchar Kranti Yojana 2023 का आरंभ अपने राज्य के सभी गरीब नागरिको को स्मार्टफोन प्रदान करने हेतु किया गया है। 
  • राज्य के सभी नागरिको के भीतर डिजिटल असमानताओं को खत्म करने हेतु सरकार द्वारा इस योजना का आरंभ किया गया है। 
  • सरकार द्वारा लगभग 5.5 लाख स्मार्टफोन राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को प्रदान किए जाएंगे। इस योजना का संचालन राज्य सरकार द्वारा दो चरणों में किया जाएगा। 
  • इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी नागरिको को इंटरनेट माध्यम से जोड़ा जाएगा, साथ ही उन्हें कैशलेस की ओर प्रोत्साहित किया जाएगा। 
  • इसका लाभ प्राप्त करके सभी नागरिक डिजिटल भुगतान और नेट ट्रांसफर जैसी प्रक्रियाओ के माध्यम से भुगतान करने हेतु प्रोत्साहित होंगे। 
  • ग्रामीण इलाको में इस योजना के संचालन की देख रेख पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा की जाएगी, इसके साथ ही शहरी इलाको में इस योजना की निगरानी शहरी विकास विभाग के द्वारा की जाएगी। 
  • इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ संचार क्रांति योजना 2023 को ग्रामीण क्षेत्रों और दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिको को भी प्रदान किया जाएगा। 
  • राज्य के ऐसे गांव जहां की आबादी 1000 से अधिक है, उन सभी गांवो को भी इस योजना के तहत शामिल किया जाएगा। 
  • इसके साथ ही ऐसे स्थान जहां दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के पास टावर उपलब्ध नहीं है, राज्य सरकार द्वारा उन्हें टावर स्थापित करने की इजाज़त प्रदान की जाएगी। 
  • प्रदाताओ के द्वारा इन क्षेत्रों में किसी भी सरकारी स्वामित्व वाली इमारत के ऊपर टावरों को मुफ्त में स्थापित किया जा सकता है।  

संचार क्रांति योजना की पात्रता 

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। 
  • गरीबी रेखा से नीचे और निम्न आय वर्ग के नागरिको को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। 
  • ऐसे नागरिक जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपए से ज़्यादा है वह भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र है। 
  • इसके अतिरिक्त स्कूलों और कॉलेजों के नागरिको के द्वारा भी इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। 
  • इस योजना के अंतर्गत स्मार्टफ़ोन को घर की महिला के नाम पर पंजीकृत किया जाएगा। 

आवश्यक दस्तावेज 

  • पैन कार्ड की फोटो
  • ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक की फोटो
  • वोटर आई कार्ड
  • पासपोर्ट अगर है तो 
  • आधार कार्ड सख्या या कॉपी

संचार क्रांति योजना 2023 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया 

छत्तीसगढ़ राज्य के वह सभी नागरिक जो Sanchar Kranti Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन्हें निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके इस योजना के तहत आवेदन करना होगा: – 

  • सबसे पहले आपको संचार क्रांति योजना के तहत प्रदान किए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है, इसके बाद आपको इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है। 
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे नाम, आधार नंबर, पेन कार्ड नंबर, वोटर कार्ड नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज कर देना है। 
  • इसके बाद आपको सभी मांगे गए दस्तावेजों को भी फॉर्म में अटैच कर देना है, अब आपको यह फॉर्म अपने पास के जन सेवा केंद्र में जमा कर देना है। 
  • वहां के अधिकारियों के द्वारा आपके आवेदन का सत्यापन किया जाएगा, आवेदन के सत्यापन होने के बाद आपको इस योजना का लाभ प्रदान कर दिया जाएगा।  

संचार क्रांति योजना के तहत लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया 

राज्य के वह सभी नागरिक जो Sanchar Kranti Yojana 2023 की लाभार्थी सूची देखना चाहते है वह निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके लाभार्थी सूची देख सकते है:- 

  • सबसे पहले आपको Sanchar Kranti Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होम आपको संचार क्रांति योजना के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। 
  • इस पेज पर आपको लिस्ट ऑफ़ बेनेफिशयरीस के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। 
  • यहां आपको सभी लाभार्थियों की सूची प्राप्त हो जाएगी, इस प्रक्रिया का पालन करके आप संचार क्रांति योजना के तहत लाभार्थी सूची देख सकते है।  

Leave a Comment