Saur Krishi Aajeevika Yojana: बंजर जमीन पर सोलर लगवाकर लाखों कमाए

Saur Krishi Aajeevika Yojana आवेदन फॉर्म भरे, पात्रता जांचे | राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना (SKAY) एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड – राजस्थान सरकार द्वारा सौर कृषि आजीविका योजना का आरंभ राज्य के सभी किसानो की आय में वृद्धि करने हेतु किया गया है, इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी किसानो द्वारा सोलर प्लांट को अपनी बंजर और अनुपयोगी जमीन पर लगवाकर अपनी आय में वृद्धि की जा सकती है। राज्य के ऊर्जा मंत्री भवन भवन सिंह भाटी द्वारा इस योजना को राज्य में 17 अक्टूबर को राजस्थान में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने हेतु आरंभ किया है। इस योजना के भली भांति संचालन हेतु सरकार द्वारा एक पोर्टल को भी तैयार किया गया है, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Saur Krishi Aajeevika Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है। [यह भी पढ़े – राजस्थान वोटर लिस्ट: CEO Rajasthan Voter List, मतदाता सूची PDF डाउनलोड]

Saur Krishi Aajeevika Yojana 2024

राजस्थान सरकार द्वारा विकेंद्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्र को बढ़ावा देने हेतु सौर कृषि आजीविका योजना को आरंभ किया गया है। राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी किसानो की बंजर/अनुपयोगी भूमि को इस योजना के माध्यम से लीज पर लिया जाएगा, तथा उस जमीन पर सरकार द्वारा सौर ऊर्जा संयंत्र को स्थापित किया जाएगा। इससे किसानो की आय में वृद्धि होगी, क्योकि सरकार द्वारा किसानों की बंजर अनुपयोगी भूमि का किराया दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त बिजली के साथ किसानों को सिंचाई हेतु अपनी आय में वृद्धि करने का मौका Saur Krishi Aajeevika Yojana के माध्यम से प्राप्त होगा, इस कार्य के भली भांति संचालन हेतु एक पोर्टल का विकास कृषि आजीविका योजना किसान एवं विकासकर्ता की सुविधा हेतु सरकार द्वारा किया गया है। राज्य के ऐसे किसान जो अपनी भूमी को लीज पर देना चाहते है, उनके द्वारा इस पोर्टल का इस्तेमाल किया जा सकता है। [यह भी पढ़े – अपना खाता राजस्थान: जमाबंदी नकल, भू नक्शा और खसरा मैप, ऑनलाइन e Dharti गिरधावरी रिपोर्ट]

Saur Krishi Aajeevika Yojana

Overview of Saur Krishi Aajeevika Yojana (SKAY)

योजना का नामसौर कृषि आजीविका योजना (SKAY)
आरम्भ की गईराजस्थान सरकार द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के कोई भी किसान या भूमि मालिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यबंजर भूमि को लीज/किराए पर देने का अवसर देकर राज्य के प्रचुर भूमि संसाधनों का उपयोग करना
लाभबंजर भूमि को लीज/किराए पर देने का अवसर देकर राज्य के प्रचुर भूमि संसाधनों का उपयोग किया जाएगा 
श्रेणीराजस्थानी सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.skayrajasthan.org.in/

सौर कृषि आजीविका योजना (SKAY) का उद्देश्य 

सौर कृषि आजीविका योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों की आय में वृद्धि करना है, इस योजना के माध्यम से सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु राज्य के प्रचुर भूमि संसाधनों का उपयोग पूर्व निर्धारित राशि के आधार पर बंजर भूमि को लीज/किराए पर देने का अवसर देकर किया जाएगा। इस कार्य के भली भांति संचालन हेतु एक ऑनलाइन पोर्टल का आरंभ राजस्थान डिस्कॉम्स द्वारा किया गया है, राज्य के सभी किसान अपनी जमीन को लीज पर देने हेतु इस पोर्टल के तहत पंजीकरण कर सकते है। इसके अतिरिक्त पंजीकृत किसानों तक पहुंचने हेतु सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ताओ के द्वारा भी पंजीकरण किया जा सकता है, Saur Krishi Aajeevika Yojana 2024 के राज्य में आरंभ होने से राज्य के सभी किसानो की आय में वृद्धि हो सकेंगी। [यह भी पढ़े – (फॉर्म) राजस्थान जाति प्रमाण पत्र: ऑनलाइन आवेदन, Rajasthan Caste Certificate Form]

सोलर एनर्जी प्लांट के लिए फीस

राज्य के सभी किसानों को सोलर प्लांट लगवाने हेतु Saur Krishi Aajeevika Yojana (SKAY) 2024 के तहत 1180 रुपए का पंजीकरण शुल्क के तौर पर भुगतान करना होता है। इसके साथ ही करीब 5900 रुपए का भुगतान पंजीकरण शुल्क के तौर पर सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ता (Developer) को भी करना होगा। इसके अंतर्गत फीस और दस्तावेजो को जब दोनों पक्षों की ओर से जमा कराया जाएगा, इसके बाद ही डिस्कॉम की ओर से भूमि का सत्यापन आवेदन की जांच करके किया जाएगा। इसके अतिरिक्त डेडीकेट हेल्प डेस्क को डिस्कॉम स्तर पर जल्द ही किसानों और डेवलपर्स की समस्याओं के समाधान हेतु बनाया जाएगा।

सोलर एनर्जी प्लांट के लिए सब्सिडी

सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने हेतु पीएम कुसुम योजना के जरिए से Saur Krishi Aajeevika Yojana (SKAY) के तहत कुल लागत का 30% अनुदान डेवलपर को प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जमीन के मालिक किसान विकासकर्ता और संबंधित डिस्कॉम या कंपनी के त्रिपक्षीय कॉन्ट्रैक्ट भी दोनों पक्षों को जोखिम से सुरक्षा प्रदान करने हेतु राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। इसके माध्यम से सौर ऊर्जा उत्पादन, प्रदूषण का स्तर कम, जोखिम से सुरक्षा और किसानों की आय दुगनी करने में बहुत हद तक सहायता प्राप्त होगी।

किसानो के द्वारा सौर कृषि आजीविका पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया 

किसानो और विकासकर्ताओं के द्वारा Saur Krishi Aajeevika Yojana के आरंभ होने के बाद से अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, अब तक 34621 से अधिक लोगो के द्वारा इस पोर्टल पर प्रवेश किया गया है। इसके अतिरिक्त अपनी बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु इस योजना के तहत करीब 7217 किसानों द्वारा इस पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया है, इसके साथ ही करीब 753 सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ताओं द्वारा भी इस पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया है।[Read More]

Saur Krishi Aajeevika Yojana (SKAY) के मुख्य बिंदु 

  • राज्य के सभी इच्छुक किसान और डेवलपर्स जो Saur Krishi Aajeevika Yojana (SKAY) का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन सभी नागरिको को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। 
  • इस योजना के तहत राज्य के पंजीकृत सहकारी समितियां, संगठन, संघ संस्थान, किसान, किसानों के समूह आदि के द्वारा भी शामिल हुआ जा सकता है। 
  • राज्य का कोई भी किसान या भूमि मालिक इस योजना के तहत कम से कम 1 हेक्टेयर की जमीन को लीज/किराए पर देने हेतु पंजीकरण कर सकते है। 
  • इसके अतिरिक्त सब स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे रजिस्टर्ड बंजर अनुपयोगी जमीन की दूरी होनी अनिवार्य है। 
  • जमीन मालिकों या किसानों को किसी एक नामांकित व्यक्ति के पक्ष में Saur Krishi Aajeevika Yojana के नियमो के अनुसार उचित मुख्तारनामा करवाना जरूरी है। क्योकि इसके अंतर्गत पोर्टल पर मुख्तारनामा को अपलोड करना आवश्यक होता है। 
  • सभी आवेदकों को नॉन रीफाउंडेबल पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान आवेदन करने के लिए करना आवश्यक होता है।  

सौर कृषि आजीविका योजना (SKAY) के लाभ और विशेषताएं

  • राज्य में 17 अक्टूबर को ऊर्जा मंत्री भवन भवन सिंह भाटी द्वारा Saur Krishi Aajeevika Yojana (SKAY) का आरंभ राज्य में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने हेतु किया गया है। 
  • किसानों को दिन के समय भी इस योजना के माध्यम से बिजली की सुविधा प्रदान की जाएगी, इसके अतिरिक्त लीज के रूप में किसानों को बंजर/अनुपयोगी भूमि हेतु अतिरिक्त आय प्राप्त करने के अवसर प्राप्त होंगे। 
  • इसके अंतर्गत किसान भूमि मलिकों के संपर्क विवरण के साथ विकासकर्ता राज्‍य भर में उपलब्ध भूमि तक पहुंचने में सक्षम होंगे। 
  • बिजली खरीद लागत और वितरण एवं व्यवसायिक हानियों में राज्य में सस्ती और ऊर्जा की उपलब्धता से बहुत हद तक कमी आएगी। 
  • इसके अतिरिक्त पीएम कुसुम योजना के घटक ए से वितरित, सौर पावर प्लांट बिजली संयंत्र की क्षमता या इसकी स्थापना स्थान पर इस योजना के माध्यम से कोई बाध्यता नहीं होगी।
  • विद्युत वितरण ढांचे एवं वितरण हानि में भी बिजली उत्पादन और उसकी खपत दोनों उपभोक्ता के नजदीक होने के कारण बहुत हद तक कमी आएगी। 
  • राज्य सरकार द्वारा किसानों की बंजर अनुपयोगी भूमि पर उन्हें किराए का भुगतान किया जाएगा। इससे किसानो की आय में वृद्धि हो सकेंगी। 
  • राजस्थान राज्य के सभी किसानो के द्वारा अपनी बंजर और अनुपयोगी जमीन पर सोलर प्लांट लगवाकर अपनी आय में वृद्धि की जा सकती है।  

सौर कृषि आजीविका योजना 2024 की पात्रता मानदंड

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। 
  • इसके अंतर्गत आवेदन करने के लिए राज्य का कोई भी किसान या भूमि मालिक पात्र है।  
  • सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ता आदि भी इस योजना का लाभ  प्राप्त करने हेतु पात्र है। 
  • राजस्थान राज्य के ऐसे किसान जिनके पास बंजर जमीन है, केवल वही इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु पात्र है।  

Saur Krishi Aajeevika Yojana 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • खेत की खतौनी के कागजात
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र आदि 

सौर कृषि आजीविका योजना (SKAY) के तहत रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

राज्य के वह सभी नागरिक जो Saur Krishi Aajeevika Yojana (SKAY) 2024 के तहत रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, उनके द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकते है:- 

  • सबसे पहले आपको Saur Krishi Aajeevika Yojana 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
Saur Krishi Aajeevika Yojana
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको फार्मर लॉगइन के सेक्शन में रजिस्टर हियर के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। 
  • इस पेज पर आपको मोबाइल नंबर, फुल नेम, यूजर टाइप दर्ज कर देना है, इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा, इस पेज पर आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा, यहां आपको अपनी जमीन का सारा विवरण दर्ज कर देना है। 
  • विवरण प्रदान करने के पश्चात आपको पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा, अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।  
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप Saur Krishi Aajeevika Yojana (SKAY) के तहत सुविधाजनक रूप से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।  

SKAY Portal पर लॉगिन करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको Saur Krishi Aajeevika Yojana 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको फार्मर लॉगइन के सेक्शन में लॉगिन हियर के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने लॉगइन पेज खुल जाएगा।
Saur Krishi Aajeevika Yojana
  • इस पेज पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर देना है, अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप Saur Krishi Aajeevika Yojana (SKAY) 2024 के तहत सुविधाजनक रूप से लॉगिन कर सकते है।

Leave a Comment