सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम 2024: Soil Health Card, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की जानकारी

मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना क्या है | Soil Health Card Download | मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन | Soil Health Card Scheme in Hindi | सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम पीडीऍफ़

भारत सरकार ने वर्ष 2015 में देश के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना शुरू के थी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों की जमीन की मिट्टी की गुणवत्ता का अध्ययन करके उन्हें एक अच्छी फसल प्राप्त करने में सॉइल हेल्थ कार्ड की सहायता प्रदान करती है। भारत सरकार किसानों को Soil Health Card Scheme के तहत एक हेल्थ कार्ड प्रदान करेगी जिसमें किसानों की जमीन के मिट्टी के प्रकार की जानकारी उपलब्ध होगी ताकि किसान अपने मिट्टी की गुणवत्ता के आधार पर अच्छी फसल उगा सकें। आज हम यहां आपको अपने इस लेख में Soil Health Card से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। [यह भी पढ़ें- पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट: ऑनलाइन जांचे, PM Kisan Rejected List]

Table of Contents

सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम 2024

भारत सरकार प्रत्येक 3 साल में किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड प्रदान करती है। यह कार्ड 3 सालों में एक बार किसान की भूमि की गुणवत्ता की जांच कर उसे प्रदान किया जाता है। केंद्र सरकार का उद्देश्य 3 सालों में मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना के तहत पूरे भारत में लगभग 14 करोड़ किसानों को मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड जारी कराना है। इस Soil Health Card में खेतों के लिए पोषक एवं उर्वरकों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। यह  मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड एक प्रकार का रिपोर्ट कार्ड है जिसमें आप की भूमि की मिट्टी के गुण के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी। [यह भी पढ़ें- बीपीएल सूची: डाउनलोड NEW BPL List, बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट में नाम देंखे]

सॉइल हेल्थ कार्ड

प्रधानमंत्री मोदी योजनाएं

Overview of Soil Health Card Scheme

योजना का नामसॉइल हेल्थ कार्ड योजना
आरम्भ की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
वर्ष2024
लाभार्थीदेश के किसान
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यदेश के किसानो को लाभ पहुँचाना
लाभफसलों के उत्पादन में वृद्धि
श्रेणीकेंद्र सरकार योजना
आधिकारिक वेबसाइटsoilhealth.dac.gov.in/

सॉइल हेल्थ कार्ड का उद्देश्य

भारत सरकार का मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड को शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी भूमि का अध्ययन करके मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करना है। इस कार्ड के माध्यम से किसान अधिक से अधिक खेती कर सकेंगे। मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना किसानों को उनके खेतों की मिट्टी के स्वास्थ्य के अनुसार फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इतना ही नहीं Soil Health Card Scheme के माध्यम से मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार फसल लगाने पर फसलों की उत्पादकता में भी बढ़ोतरी होगी जो किसानों की आय की वृद्धि का कारण बनेगी। इसके साथ ही यह योजना खाद के उपयोग से मिट्टी के आधार एवं संतुलन को बढ़ावा देने की और भी कार्य करेगी जो किसानों को कम कीमत में अधिक पैदावार का फल देगा। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) विधवा पेंशन योजना: Vidhwa Pension ऑनलाइन आवेदन, State Wise List]

Soil Health Card मुख्य तथ्य

  • इस योजना के तहत देश के किसानों को उनके खेतों की मिट्टी की जांच कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जायेगा।
  • सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम का लाभ सरकार द्वारा देश के 14 करोड़ किसानों को प्रदान किया जाएगा।
  • किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना माध्यम से उनके खेतों के अनुसार फसल लगाने की सलाह दी जाएगी।
  • किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड के तहत एक रिपोर्ट दी जाएगी और इस रिपोर्ट में उनकी जमीन की मिट्टी की पूरी जानकारी होगी।
  • मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड के तहत किसानों को हर 3 साल में खेत के लिए एक मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाएगा।
  • भारत सरकार ने मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना के अंतर्गत 568 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है।
  • मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना का लाभ देश के सभी किसान उठा सकते हैं।
  • सॉइल हेल्थ कार्ड योजना के पहले चरण (वर्ष 2015 से 2017) में केंद्र सरकार द्वारा 10.74 करोड़ कार्ड और दूसरे चरण (वर्ष 2017-2019) में 11.69 करोड़ कार्ड वितरित किए गए हैं।
  • किसानों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए Soil Health Card Scheme की मदद से पोषक तत्वों की सही मात्रा का उपयोग करने और अपने खेतों की मिट्टी की उर्वरता में सुधार के साथ-साथ मिट्टी की पोषक स्थिति के बारे में जानकारी मिल रही है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • केंद्र सरकार द्वारा Soil Health Card का शुभारंभ किया गया है।
  • इस योजना के अंतगर्त किसान अपने खेतों में ज्यादा खेती कर पाएंगे।
  • Soil Health Card को मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड योजना के नाम से भी जाना जाता है।
  • सरकार द्वारा किसानों को सोयल हेल्थ कार्ड योजना के अंतगर्त केवल एक ही कार्ड  को वितरित किया जाता है, जिसके माध्यम से किसान अपने खेत की जमीन की मिट्टी की भली-भाँति जाँच कर सकते है।
  • राज्यों के किसानो को यदि अपनी मिट्टी के प्रकार की भली-भाँति जानकारी होगी तभी वह उसके अनुसार ही अपने खेतों में फसल उगा पायेगा और साथ ही फसल अच्छी होने पर किसान एक अच्छे मुनाफ़े का भी लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
  • सोयल हेल्थ कार्ड के माध्यम से किसानों को उनके खेत की मिटटी से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • साल 2015 में सोयल हेल्थ कार्ड योजना को आरंभ किया गया था।
  • किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए, खेतों में उपयोग में लाई जाने वाली खाद के उपयोग से मिट्टी के आधार और संतुलन को बढ़ाने के लिए इस योजना का आरम्भ किया गया था।
  • खेतों में अधिक पैदावार करने के लिए किसानों को कम लागत लगानी पड़े इसे Soil Health Card  माध्यम से सुनिश्चित किया जायेगा।
  • किसानों को प्रदान किये गए सॉइल हेल्थ कार्ड के माध्यम से उनके खेतों की मिट्टी के अनुसार उन्हें फसल लगाने के सुझाव भी प्रदान किए जाएंगे।
  • इस कार्ड के माध्यम से किसानों को इस प्रमुख जानकारी के बारे में भी बताया जाता  है, कि मिट्टी के अंदर कितनी मात्रा में क्या चीज है और किस फसल के लिए कितनी खाद और कौन सी खाद को उपयोग में लाया जायेगा।
  • खेतों में किसानों द्वारा की गई मेहनत से उत्पाद में बढ़ोतरी भी Soil Health Card के माध्यम से की जाएगी।

Soil Health Card Scheme का क्रियान्वयन

वर्ष 2024 तक किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य के साथ नरेंद्र मोदी सरकार ने  Soil Health Card Scheme शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से किसानों की मिट्टी की गुणवत्ता का अध्ययन कर उन्हें लाभान्वित करने का काम किया जाएगा। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना निम्नानुसार लागू की जाएगी।

  • सबसे पहले अधिकारी आपके खेत की मिट्टी का नमूना लेंगे।
  • इसके बाद मिट्टी को जांच के लिए इसे प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।
  • प्रयोगशाला में विशेषज्ञ मिट्टी की जांच करके मिट्टी के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करेंगे।
  • इसके बाद वे विभिन्न मिट्टी के नमूनों की ताकत और कमजोरियों की सूची देंगे।
  • यदि मिट्टी में कोई कमी होगी तो उसके सुधार के लिए सुझाव दिया जायेगा और उसकी सूची बनाई जाएगी।
  • उसके बाद किसान के नाम से एक-एक करके यह रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड की जाएगी। ताकि किसान अपनी मिट्टी की रिपोर्ट जल्द से जल्द देख सकें और इसकी जानकारी उनके मोबाइल पर भी दी जाएगी।

Soil Health Card पर उपलब्ध मिट्टी की जानकारी

आपके सॉइल हेल्थ कार्ड पर आपके खेत और उसकी मिट्टी के बारे में निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध है:

  • अन्य उपस्थित पोषक तत्व
  • खेत की उत्पादक क्षमता
  • खेतों की गुणवत्ता सुधारने हेतु उचित दिशनिर्देश
  • पानी की मात्रा यानी नमी
  • पोषक तत्व की मौजूदगी एवं पोषक तत्व की कमी
  • मिट्टी की सेहत

सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

देश के जो भी किसान Soil Health Card Scheme 2024 के तहत आवेदन करना चाहते है। वे नीचे दी गयी चरण दर चरण प्रक्रिया का पालन करके योजना के तहत आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
सॉइल हेल्थ कार्ड
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में “Login” के विकल्प पर  देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
सॉइल हेल्थ कार्ड
  • इस पेज पर आपको अपने राज्य का चयन करके कंटिन्यू का बटन दबाना होगा।
  • अब आपको Register New User के लिंक पर क्लिक कर देना है और फिर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करे और सबमिट का बटन दबाएं।
  • इस प्रकार आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अब आप पोर्टल पर लॉगिन करके योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

सॉइल हेल्थ डैशबोर्ड चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सोयल हेल्थ कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको सॉइल हेल्थ डैशबोर्ड के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
सॉइल हेल्थ डैशबोर्ड
  • अब आपको इस पेज पर अपना राज्य, जिला, सब-डिस्ट्रिक्ट एवं विलेज का चयन कर देना है, और आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपके द्वारा सर्च के विकल्प पर क्लिक करने के बाद, सॉइल हेल्थ डैशबोर्ड से संबंधित सभी जानकारी आपके सामने खुल कर आ जाएगी।

सीएससी लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सोयल हेल्थ कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज प्रदर्शित हो जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “डिजिटल सेवा कनेक्ट” के विकल्प पर क्लिक कर देना है इसके  बाद आपके सामने एक  नया पेज प्रदर्शित हो जायेगा।
सीएससी लॉगिन
  • इस पेज में पूछी गई पूरी जानकारी जैसे यूजरनेम या ईमेल आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद “साइन इन” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप सीएससी लॉगिन करने की प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे। 

पोर्टल एंट्री की प्रोग्रेस चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सोयल हेल्थ कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसेक बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “प्रोग्रेस ऑफ पोर्टल एंट्री” के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
पोर्टल एंट्री की प्रोग्रेस
  • अब आपको इस पेज पर पोर्टल एंट्री की प्रोग्रेस से सम्बन्धित सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी।

स्कीम प्रोग्रेस चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सॉइल हेल्थ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “स्कीम प्रोग्रेस” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
स्कीम प्रोग्रेस चेक
  • अब इस पेज पर आपको स्कीम प्रोग्रेस की कैटेगरी का चयन कर देना है, और इसके बाद स्कीम प्रोग्रेस रिपोर्ट आपके सामने खुल कर आ जाएगी।

क्रॉप्स के लिए फर्टिलाइजर डोसेज से संबंधित जानकारी चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सोयल हेल्थ कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको फर्टिलाइजर डोसेज फॉर क्रॉप्स के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
क्रॉप्स के लिए फर्टिलाइजर डोसेज से संबंधित जानकारी
  • अब आपको इस पेज पर राज्य तथा जिले का चयन कर देना है, और आपको निम्नलिखित जानकारी को दर्ज देना है।
    • ऑर्गेनिक कार्बन
    • अवेलेबल नाइट्रोजन
    • अवेलेबल फास्फोरस
    • अवेलेबल पोटेशियम।
  • आपके द्वारा सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद क्राफ्ट के लिए फर्टिलाइजर डोसेज से संबंधित जानकारी आपके सामने खुल कर आ जाएगी।

सीएससी डैशबोर्ड चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सोयल हेल्थ कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको सीएससी डैशबोर्ड के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
सीएससी डैशबोर्ड

सॉइल टेस्टिंग लैबोरेट्री लोकेट करे

सॉइल टेस्टिंग लैबोरेट्री ढूंढने लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले आपको सॉइल हेल्थ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Locate soil testing laboratory” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
सॉइल टेस्टिंग लैबोरेट्री लोकेट
  • अब इस पेज पर अपने राज्य और जिले का चयन करे और उसके बाद व्यू रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करे।
  • एक सूचि आपके सामने खुल जाएगी जिसमे सॉइल टेस्टिंग लैबोरेट्री की पूरी जानकारी मिलेगी जैसे नाम, पता, ईमेल, फ़ोन नंबर, एड्रेस आदि।
  • यदि आप यही जानकारी नक़्शे पर देखना चाहते है तो व्यू मैप के बटन पर क्लिक करे और नक्शा आपके सामने खुल कर आ जाएगा।

सैंपल रजिस्ट्रेशन मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

नीचे कुछ आसान चरण दिए गए है जिनके द्वारा आप सैंपल रजिस्ट्रेशन ऐप अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको सॉइल हेल्थ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको डाउनलोड सेक्शन के अंतर्गत “सैंपल रजिस्ट्रेशन मोबाइल ऐप” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपके द्वारा लिंक पर क्लिक करते ही ऐप आपके मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।
  • ऐप के डाउनलोड हो जाने के बाद इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें।

टेस्ट रिजल्ट एंट्री मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

टेस्ट रिजल्ट एंट्री मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया निचे दी गयी है:

  • सबसे पहले आपको सॉइल हेल्थ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको डाउनलोड सेक्शन के तहत “टेस्ट रिजल्ट एंट्री मोबाइल ऐप” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपके द्वारा लिंक पर क्लिक करते ही ऐप आपके मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। ऐप के डाउनलोड हो जाने के बाद इसे इनस्टॉल करके इसका उपयोग कर सकते है ।

SHC एप्लीकेशन डाउनलोड करे

आप कुछ आसान चरणों का पालन करके अपने मोबाइल फोन पर SHC ऑफ़लाइन एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको सॉइल हेल्थ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको डाउनलोड सेक्शन के तहत “SHC ऑफ़लाइन एप्लिकेशन” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद ऐप आपके मोबाइल डिवाइस पर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  • एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप इसे अपने डिवाइस पर इंस्टॉल कर सकते हैं और फिर एप्लिकेशन का उपयोग करने के लिए इसे खोल सकते हैं।

एडिशनल क्रॉप्स का सॉइल हेल्थ कार्ड प्रिंट कैसे करे?

एडिशनल क्रॉप्स का सॉइल हेल्थ कार्ड प्रिंट
  • अब आपको इस पेज पर अपने राज्य का चयन कर देना है, और आपको कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको निम्नलिखित जानकारी को भर देना है :-
    • राज्य
    • डिस्ट्रिक्ट
    • सब डिस्ट्रिक्ट/मंडल
    • विलेज
    • ग्राम पंचायत
    • फार्मर नेम
    • विलेज ग्रिड नंबर
    • सैंपल नंबर
  • आपके द्वारा सभी जानकारी दर्ज करने के बाद, आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद सोयल हेल्थ कार्ड आपके सामने खुल कर आ जाएगा।
  • इसके बाद आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है, और सॉइल हेल्थ कार्ड आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब आप इस सोयल हेल्थ कार्ड को प्रिंट कर सकते हैं।

Soil Heatlh Card 2024 प्रिंट/डाउनलोड कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम (Soil Health Card Scheme) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Farmer Corner में Print Soil Health Card का विकल्प पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने अगला पेज खुल कर आ जायेगा।
Soil Heatlh Card 2021 प्रिंट/डाउनलोड
  • इसपेज पेज पर आपको अपने state का चयन करना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी का विवरण दर्ज करना है। इसके बाद आपको search बटन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपके सामने दा स्वास्थ्य कार्ड खुल जायेगा और इस कार्ड को प्रिंट कर सकते हैं।

Soil Health Card पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रकिया

रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त हुए यूजरनेम और पासवर्ड के द्वारा, निचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके आप पोर्टल पर लॉगिन भी कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको सॉइल हेल्थ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
Soil Health Card पोर्टल पर लॉगिन
  • अब इस पेज पर अपने राज्य का चयन करें और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक दे, अब आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में अपना यूजरनेम और पासवर्ड को दर्ज कर देना है, और अब कैप्चा कोड बॉक्स में कैप्चा कोड भरें और लॉगइन के बटन पर क्लिक कर दे।

अपना सैंपल ट्रैक करने की प्रक्रिया

अपना सैंपल ट्रैक करने की प्रक्रिया के आसान चरण निचे दिए गए है:

  • सबसे पहले आपको सॉइल हेल्थ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Track your sample” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
अपना सैंपल ट्रैक
  • इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म में मांगी गयी जानकारी भरें जैसे राज्य, जिला , मंडल तथा गांव, फार्मर का नाम, विलेज ग्रिड नंबर तथा सैंपल नंबर|
  • सर्च के बटन पर क्लिक करे और आपका सैंपल स्टेटस आपके सामने खुल कर आ जायेगा।

Contact Us

  • सबसे पहले आपको सॉइल हेल्थ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Contact Us” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
Contact Us
  • इस पेज पर आपको सभी सम्बंधित ऑफिसेस की कांटेक्ट डिटेल्स मिल जाएगी।

सॉइल हेल्थ डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सोयल हेल्थ कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज प्रदर्शित हो जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “सॉइल हेल्थ डैशबोर्ड” के विकल्प पर क्लिक कर देना है इसके  बाद आपके सामने एक नया पेज प्रदर्शित हो जायेगा।
सॉइल हेल्थ डैशबोर्ड
  • इस पेज में पूछी गई पूरी जानकारी जैसे  राज्य, जिला, sub-district एवं गांव  का चयन करने के बाद आपको “सर्च” के  विकल्प पर क्लिक कर देना  है।
  • इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड से संबंधित जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।

Contact Information

इस लेख में हमने आपको सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम 2024 से सम्बंधित सभी महत्वूर्ण जानकारिया प्रदान की हैं। अगर आप इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है अथवा किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो दिए गए हेल्पलाइन   नंबर अथवा ईमेल आईडी के माध्यम से मदद ले सकते हैं।

  • हेल्पलाइन नंबर: 011-24305591, 011-2430548
  • ईमेल आईडी: [email protected]

Leave a Comment