UP CM DBT Scheme 2024: छात्रों को वर्दी, स्कूल बैग के लिए दिए जायेंगे 1,200 रुपये

UP CM DBT Scheme Application Procedure, Eligibility & Benefits | UP Direct Benefit Transfer Scheme Amount & Objectives – यूपी मुख्यमंत्री डीबीटी योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा की गई है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के प्रशासन में आने से पूर्व राज्य में शिक्षा एवं विद्यालयों की दशा बहुत ही अप्रशंसीय थी, जिसे सुधारने हेतु योगी सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी दिशा में, हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने UP CM DBT Scheme 2024 की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत राज्य के विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा एवं उन्हें आवश्यक शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने हेतु वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। [यह भी पढ़ें- यूपी परिवार कल्याण कार्ड: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व डाउनलोड प्रक्रिया]

यूपी मुख्यमंत्री डीबीटी योजना

स्वतंत्रता दिवस से 15 दिन पूर्व, सोमवार, 1 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा UP Direct Benefit Transfer Scheme 2024 नामक एक नयी योजना का उद्घाटन किया गया है। हमारे देश में शैक्षणिक संस्थानों को मंदिर के समरूप ही पवित्र एवं स्वच्छ माना जाता है, परंतु विद्यार्थियों के पास पर्याप्त साधनों की कमी के कारण वें अस्वच्छ अवस्था में ही विद्यालय आ जाते थे। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी UP CM DBT Scheme के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का शिक्षा से आध्यात्मिक जुड़ाव करवाने एवं उन्हें स्वच्छ रूप में विद्यालय में उपस्थित होने हेतु प्रेरित किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी छात्रों को आवश्यक शिक्षण सामग्री उपलब्ध करने के लिए उनके अभिभावकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपये की धनराशि वित्तीय सहायता के रूप में स्थांतरित किये जाते है। [यह भी पढ़ें- (पंजीकरण) उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना: ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी लिस्ट][Read More]

  • बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि पिछले वर्ष 1 करोड़ 56 लाख से अधिक हितग्राहियों के बैंक खाते में पैसे हस्तांतरित किये गए थे एवं डीबीटी करने से 166 करोड़ की धनराशि की बचत हुयी है। 
  • इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष इन शिक्षा सामग्रियों के क्रय हेतु प्रति विद्यार्थी 1100 रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गयी थी, जिसमें इस वर्ष सौ रुपये की वृद्धि करते हुए 1200 रुपये कर दिए गए है। 
  • राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय में यूनिफार्म में आने की सुनिश्चिता करने हेतु शिक्षकों एवं प्रशासकों को उनके माता-पिता अथवा अभिभावकों से संपर्क करना चाहिए। 
  • इसके अतिरिक्त उच्च श्रेणी के छात्र-छात्रों द्वारा उनकी पुरानी पुस्तकें “बुक बैंक” में योगदान स्वरुप प्रदान करना चाहिए, जिससे जूनियर स्तर के विद्यार्थियों को नई किताबों के विलंब उपलब्ध होने से उनकी शिक्षा प्रभावित न हो 
UP CM DBT Scheme

PM Modi Scheme

Overview of UP Direct Benefit Transfer Scheme

योजना का नामउत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री डीबीटी योजना
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 
वर्ष2024
लाभार्थीसरकारी प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थी
आवेदन की प्रक्रियाजल्द सूचित किया जायेगा
उद्देश्यशिक्षण सामग्री खरीदने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना 
लाभवित्तीय सहायता स्वरुप 1200 रुपये की धनराशि 
श्रेणीउत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी 

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री डीबीटी योजना का उद्देश्य 

योगी सरकार द्वारा हाल ही में आरंभ की गयी UP CM DBT Scheme 2024 का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सुचारु तौर पर शिक्षा ग्रहण करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार बेसिक शिक्षा बोर्ड के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, गैर सहायता प्राप्त प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक में शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1200 रुपये की धनराशि आर्थिक सहायता स्वरुप उनके अभिभावकों के बैंक खातें में प्रदान की जाएगी। लाभार्थी छात्र-छात्राएँ इस वित्तीय सहायता की राशि से स्कूल यूनिफॉर्म, जूते, स्वेटर, बैग एवं स्टेशनरी सामाग्री खरीदने के लिए उपयोग कर सकते है। [यह भी पढ़ें- पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना | हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन]

आम आदमी तक किस प्रकार डीबीटी का पैसा पहुंचाया जाता है ?

इसके अंतर्गत आरबीआई द्वारा लाभार्थी के खातों को विकसित इंटिग्रेटेड प्लेटफॉर्म में शामिल किया जाता है। हितग्राहियों के बैंक खाते जोकि विभिन्न सरकारी बैंको में मौजूद होते है उन्हें सभी सरकारी योजनाओ में शामिल करने में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रखता है। इसके अतिरिक्त नागरिको की पहचान हेतु आधार कार्ड नंबर अनिवार्य होती है, इसी दिशा केंद्र, राज्य, विभिन्न बैंकों द्वारा  जनधन, आधार और बैंक अकाउंट को लिंक करने हेतु बहुत से अभियानों का संचालन किया जाता है। इस बात से भी कोई व्यक्ति अनजान नहीं है कि वर्तमान में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम गुड गवर्नेंस का सबसे प्रभावी जरिया बन गई है और इससे राज्य के बहुत से नागरिको को भी लाभ प्राप्त होता है। [यह भी पढ़ें- (prernaup.in) प्रेरणा पोर्टल यूपी | Mission Prerna Portal Login, Registration]

UP CM DBT Scheme के अंतर्गत मिलने वाली शिक्षण सामग्री

  • दो यूनिफॉर्म हेतु छः सौ रुपये की धनराशि 
  • एक स्वेटर के लिए दो सौ रुपये 
  • एक जोड़ी जूते एवं दो जोड़ी मोजे के लिए 125 रुपये की राशि
  • एक स्कूल बैग के लिए 175 रुपये 
  • अन्य आवश्यक स्टेशनरी, जैसे:- चार अभ्यास पुस्तकें, दो पेंसिल, दो कलम, दो पेंसिल कटर एवं दो रबड़ हेतु सौ रुपये 

सरकारी योजनाओं के तहत बढ़ता डीबीटी का दायरा

वित्तीय साल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 984 करोड़ रुपये को करीब 75 हजार लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजा गया था, इसके अंतर्गत राज्य के सभी नागरिको को करीब 146 योजनाओ का लाभ डीबीटी के जरिए से प्राप्त हुआ है। इन सभी योजनाओ में प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, मनरेगा, एलपीजी के लिए सब्सिडी आदि जैसी योजनाएं भी शामिल है। [यह भी पढ़ें- यूपी प्रवासी राहत मित्र ऐप: Pravasi Rahat Mitra App Download (rahatup.in)][Read More]

UP Direct Benefit Transfer Scheme 2024 के लाभ एवं विशेषताएं 

  • यूपी मुख्यमंत्री डीबीटी योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सोमवार, 1 अगस्त को किया गया था। 
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जाता है। 
  • उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्रों को शिक्षा सामाग्री खरीदने हेतु वित्तीय सहयता प्रदान की जाती है। 
  • मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ की गयी इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता की धनराशि लाभार्थी विद्यार्थियों के माता-पिता अथवा अभिभावकों के बैंक खातें में प्रदान की जाती है। 
  • राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी छात्र-छात्राओं को वित्तीय सहायता के रूप में कुल 1200 रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। 
  • इस वित्तीय सहायता के माध्यम से लाभार्थी विद्यार्थी स्कूल यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूते, स्कूल बैग एवं अन्य महत्त्वपूर्ण स्टेशनरी की खरीदारी कर सकते है। 
  • लाभार्थियों को दो जोड़ी यूनिफॉर्म के लिए कुल 600 रुपये, एक स्वेटर हेतु 200 रुपये, एक जोड़ी जूते एवं दो जोड़ी मौजों के लिए 125 रुपये, एक स्कूल बैग के लिए 175 रुपये एवं स्टेशनरी हेतु 100 रुपये की राशि प्रदान की जाती है। 
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गयी UP CM DBT Scheme के तहत इस शैक्षणिक वर्ष में छात्रों द्वारा खरीदे जाने वाले स्टेशनरी सामग्रियों में चार अभ्यास पुस्तकें, दो पेंसिल, दो पेन, दो पेंसिल कटर एवं दो रबड़ सहित स्टेशनरी सम्मिलित किये गए है। 
  • इस योजना के तहत राज्य के 1.30 लाख शिक्षण संस्थानों में नामांकित 1.91 करोड़ विद्यार्थियों को लाभ प्रदान किया जायेगा। 
  • इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से पिछले वर्ष कुल 1.56 करोड़ छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया गया था एवं इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा करीब दो सौ करोड़ विद्यार्थियों को लाभ प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 
  • इस योजना के माध्यम से योगी सरकार द्वारा वर्तमान शैक्षणिक सत्र में लाभार्थी विद्यार्थियों के अभिभावकों के बैंक खातें में 2225.60 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित किये जायेंगे। 
  • उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री डीबीटी योजना के तहत पिछले वर्ष आधार कार्ड के माध्यम से अभिभावकों का सत्यापन किया गया था एवं इस वर्ष भी आधार कार्ड की सहायता से विद्यार्थियों का सत्यापन करने हेतु व्यवस्था की जा रही है। 
  • ऐसा करने से योग्य एवं पात्र विद्यार्थियों की पहचान बड़ी ही सरलता से की जा सकेंगी एवं अपात्र विद्यार्थियों को योजना के लाभ लेने से वंचित किया जा सकेगा। 
  • इसके अतिरिक्त UP CM DBT Yojana के सुचारु संचालन से सरकारी विद्यालयों के शिक्षा स्तर में सुधार आएगा एवं लाभान्वित विद्यार्थियों के जीवन के गुणवत्ता में भी वृद्धि आ सकेगी। 

यूपी मुख्यमंत्री डीबीटी योजना का आयोजन 

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा स्कूल प्रशासकों और शिक्षकों को निर्देश दिए गए है कि वह सभी स्कूलों तथा कॉलेजों का मंदिर की तरह सम्मान करे तथा उन्हें स्वच्छ रखे, क्योकि स्कूल भी मंदिर के समान ही होते है। 
  • इस विषय में उन्होंने आगे कहा है कि शैक्षणिक संस्थानों में सभी को उतनी ही पवित्रता बनाई रखनी चाहिए जितनी कि धार्मिक संगठनों में रखी जाती है। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि विधालयो से जुड़े सभी नागरिको में विद्यालय से आध्यात्मिक जुड़ाव होना ज़रूरी होता है। 
  • इसके अतिरिक्त इस विषय में 2017 से पूर्व की शैक्षिक परिस्थितियों तथा आज के वक़्त में उनमे कितना सुधार और बदलाव आया है इस बारे में भी बात की गई।  
  • उस समय अस्वच्छ बच्चों तथा शिक्षकों की गैर मौजूदगी की वजह से स्कूल से पूर्व प्रेरणा की कमी के नतीजे में बालको के भविष्य में बहुत हद तक खराबी हुई थी लेकिन अब हालात में सुधार हुआ है। 
  • उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री डीबीटी योजना के अंतर्गत 1300 लाख स्कूल प्राप्त करने के लिए पात्र है।  इस योजना से प्राप्त 1200 राशि का इस्तेमाल दो स्कूली ड्रेस खरीदने में किया जाएगा, जैसे- एक स्वेटर 200 रुपए, एक जोड़ी जूते व दो जोड़ी मोज़े 125 रुपए, एक स्कूल बैग 175 रुपए, एक स्टेशनरी 100 रुपए आदि। 
  • शिक्षकों और प्रशासकों द्वारा सभी छात्रों से  स्कूल यूनिफॉर्म पहनने के लिए संपर्क किया जाएगा और इस विषय में उनसे बात की जाएगी तथा उन सभी छात्रों के माता-पिता से भी बात की जाएगी। 
  • इसके अतिरिक्त सर्दियों में सभी बच्चो को जूते पहनने अनिवार्य है। जो भी उच्च श्रेणी के विद्यार्थी होते है उनको चाहिए कि वह अपनी पुरानी किताबों को “बुक बैंक” में जमा कर दे जिससे यदि किसी वजह से नई किताबे आने में किसी प्रकार की देरी होती है तो इस स्थिति में जूनियर स्तर के विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई समस्या ना हो। इसके अतिरिक्त सभी ग्राम पंचायत को अपने सभी बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल अवश्य भेजना चाहिए।  

UP CM DBT Yojana पात्रता मानदंड 

किसी भी सरकारी योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों को उठाने हेतु उम्मीदवारों को उस योजना से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण पात्रता मानदंडों को पूर्ण करना आवश्यक होता है। ठीक इसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी UP Direct Benefit Transfer Scheme 2024 के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु उन्हें राज्य सरकार द्वारा निर्धारित निम्न पात्रता मापदंडों पर खरा उतरना अनिवार्य होगा:- 

  • यूपी मुख्यमंत्री डीबीटी योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदक विद्यार्थी एवं उसके अभिभावक को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। 
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के केवल सरकारी प्राथमिक विधालयों के छात्र-छात्रों को ही लाभान्वित किया जायेगा। 
  • इसके अतिरिक्त उम्मीदवार छात्र-छात्राओं के माता-पिता अथवा अभिभावक के पास एक चालू बैंक खाता होना अनिवार्य होगा। 

आवशयक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • माता-पिता अथवा अभिभावक का बैंक खाता विवरण 
  • सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी का आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

UP CM DBT Scheme 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया 

उत्तर प्रदेश के ऐसे इच्छुक छात्र-छात्राएँ जो योगी सरकार द्वारा शुरू की गयी UP Direct Benefit Transfer Scheme के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते है, उन्हें अभी कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री डीबीटी योजना की घोषणा हाल ही में की गयी है जिसके परिणामस्वरूप वर्तमान समय में इस योजना से संबंधित कोई भी आधिकारिक वेब पोर्टल अथवा वेबसाइट उपलब्ध नहीं है। राज्य सरकार जल्द ही इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च करेंगी, तब तक उम्मीदवारों को संयम के साथ प्रतीक्षा करने की आवश्यकता है। जैसे ही राज्य सरकार द्वारा इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी, वैसे ही हम आपको अतिशीघ्र अपने लेख के माध्यम से अवश्य सूचित करेंगे।

Leave a Comment