UP Internship 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड | UP Internship Scheme 2024 Apply Online पात्रता, आवश्यक दस्तावेज – यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने गोरखपुर विश्वविद्यालय में श्रम और रोजगार विनिमय विभाग द्वारा आयोजित एक एम्प्लॉमेंट फेयर के दौरान 9 फरवरी को UP Internship Scheme 2024 की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को 2500 रुपए हर महीने आर्थिक मदद के रूप में दिए जाएगे। यूपी इंटर्नशिप योजना के तहत से कॉलेज में पढ़ने वाले 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन किए हुए छात्रों को तकनीकी संस्थानो और उद्योगों में शामिल किया जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां बताने जा रहे है जैसे: – यूपी इंटर्नशिप स्कीम के उद्देश्य क्या है, इसके लाभ क्या है, इस योजना की विशेषताएं क्या है तथा आवेदन में किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। [यह भी पढ़ें- UP Scholarship: यूपी छात्रवृत्ति आवेदन, scholarship.up.gov.in स्टेटस व लॉगिन]
UP Internship Scheme 2024
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओ को कौशल प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से UP Internship Scheme की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत 10वीं, 12वीं और स्नातक विद्यार्थियों को तकनीकी संस्थानों और उद्योगों से संबंधित विषयों में ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी जिसके बाद वह विद्यार्थी कहीं भी अपनी कौशल योग्यता के आधार पर जॉब कर पाएंगे। यूपी इंटर्नशिप स्कीम 2024 के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 2500 रूपए धनराशि हर महीने आर्थिक मदद के रूप में प्रदान की जाएगी जिसमें से 1000 रूपए राज्य सरकार और बाकी 1500 रुपए केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किये जायेंगे। इस योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो 6 महीने से 1 वर्ष तक की ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत 5,00,000 छात्रों को को रोजगार के अवसर देने का लक्ष्य रखा गया है। [यह भी पढ़ें- UP Kisan Karj Rahat List: उत्तर प्रदेश कर्ज माफ़ी लिस्ट, ऋण मोचन योजना सूची]
यूपी इंटर्नशिप योजना आवेदन
UP Internship Scheme 2024 के द्वारा उत्तर प्रदेश के कम से कम 5,00,000 छात्रों को जॉब के अवसर दिए जाएंगे। बढ़ती बेरोजगारी की परेशानी को हल करने के लिए सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी इंटर्नशिप के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया की यूपी राज्य में पुलिस विभाग में 20% लड़कियों को अनिवार्य रूप से भर्ती किया जाएगा, जिससे कि लड़कियां भी राज्य की सुरक्षा में अपना योगदान दे सकेंगी। इसके अलावा, यूपी सरकार राज्य के प्रत्येक तहसील में एक आईटीआई और कौशल विकास सेंटर खोलेगी जहां युवा पीढ़ी को अपना हुनर दिखाने के लिए मंच भी दिया जाएगा। जो भी नागरिक उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम के तहत लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें इस योजना के लिए पंजीकरण करना होगा।[यह भी पढ़ें- (caneup.in) यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर | UP Ganna Parchi Calendar]
Overview of UP Internship Scheme
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना |
आरम्भ की गई | यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन करने छात्र |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन आवेदन |
उद्देश्य | बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना |
लाभ | 2500 रुपए की वित्तीय सहायता |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | https://sewayojan.up.nic.in/ |
UP Internship Scheme का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवा पीढ़ी को प्रशिक्षण प्रदान करके जॉब प्राप्त करने में मदद प्रदान की जाए। उत्तर प्रदेश में बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ बेरोजगारी की परेशानी भी बढ़ती जा रही है बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए ही सरकार द्वारा काफी महत्वपूर्ण कदम योजनाओं के रूप में उठाए गए हैं। इन योजनाओं के द्वारा नागरिको को अलग-अलग हुनर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके बाद अपने प्रशिक्षण में कौशल होने के बाद उन नागरिको को कहीं भी जॉब के अवसर मिल सकते हैं। यूपी इंटर्नशिप स्कीम के तहत विद्यार्थियों को तकनीकी संस्थान एवं उद्योगों से जोड़ने का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि विद्यार्थी नये-नये तरीकों से काम सीख कर प्रदेश के बाहर जाकर जॉब के बहुत से अच्छे अवसर प्राप्त कर सकते हैं। [यह भी पढ़ें- यूपी राशन कार्ड लिस्ट: UP Ration Card List | APL/BPL New List, राशन कार्ड सूची]
UP Internship Scheme के लाभ
- इस योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेरोजगार युवाओ को प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध करना है।
- यूपी इंटर्नशिप योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओ को उद्योगों और तकनिकी संस्थानों में जुड़ने के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
- इस योजना के अंतगर्त 10वीं 12वीं और ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को काम करने के नए-नए तरीकों से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- यूपी इंटर्नशिप स्कीम 2024 के तहत से इंटर्नशिप कर रहे छात्रों को 2500 रूपए तक की धनराशि हर महीने दी जाएगी।
- उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना 2024 के द्वारा दी जाने वाली धनराशि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर देंगी।
- इंटर्नशिप करने की अवधि 6 महीने से 1 वर्ष तक की होगी। इस योजना के अंतगर्त से 20% लड़कियों की पुलिस विभाग में भर्ती अनिवार्य की जाएगी।
- प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्र कहीं भी अपनी योग्यता के आधार पर जॉब के अच्छे अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
यूपी इंटर्नशिप स्कीम की विशेषताएं
- यूपी इंटर्नशिप योजना 2024 के तहत इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को तकनीकी संस्थानों एवं उद्योगों से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।
- इस योजना के द्वारा ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सरकार द्वारा जॉब लेने में मदद दी जाएगी। राज्य में आईटीआई और कौशल विकास केंद्र खोले जायेंगे जिसके तहत नागरिको को रोजगार प्राप्त होगा।
- यूपी इंटर्नशिप योजना 2024 के माध्यम से (HR Cell) भी बनाया जाएगा।
- इस योजना के द्वारा केवल बेरोजगार नागरिक ही पंजीकरण कर सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं।
UP Internship Scheme 2024 पात्रता व आवश्यक दस्तावेज
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को यूपी का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
- दसवीं, बारहवीं और स्नातक स्तर की अंक पत्र की फोटोकॉपी
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- बैंक पास बुक डिटेल
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज 2 फोटो
उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम 2024 की आवेदन प्रक्रिया
राइच्छुक आवेदक ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडो को पूरा करने की स्थिति में दिए गए चरणों के द्वारा उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको रोजगार विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाना है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको “UP Internship Scheme 2024” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने फॉर्म प्रदर्शित हो जायेगा।
- इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- नाम, वर्ग / पाठ्यक्रम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, मेल आईडी, आदि दर्ज कर देना है। इसके बाद आपको अपने पाठ्यक्रम का विवरण दर्ज कर देना है।
- सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने दस्तावेजों को संलग्न करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आपका योजना के तहत आवेदन सफल हो जायेगा।
Contact Us
- Director – Suchna Bhawan, Park Road
- Department of Information & Public Relations
- Lucknow – 226001
- Email ID: upinformation[at]nic[dot]in