UP Ration Card List 2021 | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन | एपीएल / बीपीएल जिलेवार सूची | यूपी राशन कार्ड लिस्ट | UP APL/BPL Ration Card List In Hindi | Uttar Pradesh New Ration Card
खाद्य तथा रसद विभाग दुवारा UP Ration Card List 2021 पारित की गयी है। उत्तर प्रदेश राशन कार्ड 2021 में उन लोगों के नाम आये है जो व्यक्ति राशन कार्ड बनवाने के लिए 2020 में आवेदन कर चुके है। UP Ration Card New List लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखनी है ? नए राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करे ? यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2021 के उद्देश्ये ,विशेषताएं, उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नयी सूची आदि की जानकारी पाने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ष नई उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची ऑनलाइन पारित की जाती है जो की समय -समय पर अपडेट की जाती है। यदि किसी कारण वंश में आपका UP ration card List 2021 नाम नहीं आया है तो आप कुछ समय बाद पुनः चेक करे। Uttar Pradesh New Ration Card List में जिस व्यक्ति का नाम होगा, उस व्यक्ति को सरकार दुवारा गेंहू ,चावल , केरोसिन आदि रियायती दरों पर मिलेंगे।
Table of Contents
UP Ration Card List / राशन कार्ड जिलेवार सूची
उत्तर प्रदेश सरकार दुवारा हर वर्ष UP Ration Card New List ऑनलाइन पारित की जाती है उत्तर के वे निवासी जिन्होंने अब या पहले उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था या आवेदन किया है उन सभी आवेदको का आवेदन सफल होने के पश्चात उनका नाम Uttar Pradesh Ration Card List मे आता है, जहां से आवेदक ऑनलाइन घर बैठे ही Ration Card List में अपना नाम देख सकता है।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश सरकार दुवारा यूपी राशन कार्ड लिस्टऑनलाइन पारित की जा चुकी है। जो आप सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट fcs.gov.in से आप UP Ration Card New List 2021 में अपना नाम देख सकते है। उत्तर प्रदेश सरकार, राशन कार्ड गरीबी रेखा से जीवन यापन वाले परिवार को देती है जिसके दुवारा गरीब व्यक्ति सरकार द्वारा भेजे जाने वाले राशन को रियायती दरों पर पाकर आर्थिक मदद ले पाए।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नयी सूची – fcs.gov.in
भारत के खाद्य तथा रसद विभाग दुवारा उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची पारित की जाती है। ये सूचि ऑनलाइन सरकारी वेबसाइट पर पारित की जाती है। जो की आप घर बैठे मोबाइल पर भी आसानी के साथ देख सकते है। इस सूचि में उन लोगों का नाम होता है जिनके राशन कार्ड बने हुए है या उन्होने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था उन सभी व्यक्तियो के नाम उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नयी सूची में आ जायगे।
प्रत्येक वर्ष सरकार व्यक्ति की सालाना आय और स्थिति के अनुसार ही राशन कार्ड नयी सूची में नाम देती है। इसका उपयोग पहचान के रूप में किया जाता है। जिसका उपयोग सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने में भी किया जाता हैं। जिन व्यक्तियों का नाम Uttar Pradesh Ration Card List 2021 में होगा, वही सरकार दुवारा राशन रियायती दरों पर ले पाएगा , यदि नाम नहीं है तो आपको राशन रियायती दरों पर नहीं दिया जायगा
Highlights of UP Ration Card List
योजना का नाम | UP Ration Card List |
आरम्भ की गई | उत्तर प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | प्रदेश के सभी स्थायी निवासी |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | राज्य के गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध कराना |
विभाग | खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा |
लाभ | किफायती दरों पर खाद्यान की उपलब्धता |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx |
युपी राशन कार्ड बीपीएल /ऐपीएल लिस्ट ( APL, BPL List)
वे लोग जो गरीबी रेखा स जीवन यापन कर रहे है ऐसे व्यक्तियों को एवं उनके परिवार को उनकी आय के अनुसार अलग – अलग वर्गों में वर्गिकीर्त किया गया है। तथा वर्गों के अनुसार ही UP Ration Card New List में रखा गया है। खाद्य तथा रसद विभाग (National food security act-NFSA) दुवारा राशन कार्ड को तीन वर्गों में बांटा गया है। जिनको बीपीएल (BPL), ऐपीएल (APL), ऐऐवाय (AAY) वर्ग दुवारा जाना जाता है.
वे व्यक्ति जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करते है उनका नाम Ration Card New List में केवर्ग ऐपीएल (APL) में आएगा। तथा जो लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है तथा उनके पास आय का कोई साधन है उनका नाम बीपीएल (BPL) वर्ग में आएगा। तथा वे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है तथा उनके पास आय का कोई साधन नहीं है उनका नाम ऐऐवाय (AAY) वर्ग में आता है जिसके दुवारा उनकी राशन की मात्रा अधिक होती है।
राशन कार्ड युपी
उत्तर प्रदेश की अधिकतर जनता आर्थिक व्यवस्था अच्छी नहीं है इसके साथ ही बेरोज़गारी दिन बा दिन आसमान छूती जा रही है जिसके कारण लोगों को आर्थिक मदद की बहुत आवश्यकता है। जिन सब को देख भारत सरकार खाद्य तथा रसद विभाग दुवरा राशन का सामान जैसे गेंहू ,चावल , केरोसिन आदि को बहुत दरों पर जनता तक पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है।
परंतु सरकार की इस योजना का लाभ व्यक्ति तब ही ले सकता है जब उसका इस उसके परिवार के सभी सदस्यों का नाम युपी राशन कार्ड लिस्ट में हो , यदि आपने अभी तक राशन कार्ड में आवेदन नहीं किया है तो नए राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करे? जानने के लिए आर्टिकल को स्क्रोल डाउन करे तथा आवेदन करे। राशन कार्ड द्वारा सरकारी नौकरियों में छूट दी जाती है सरकारी नोकरियो में आवेदन हेतु दस्तावेज़ रूप में भी राशन कार्ड का प्रयोग किया जाता है।
यूपी राशन कार्ड
भारत सरकार दुवारा राशन कार्ड हर राज्य के हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है व्यक्ति भले ही गरीब हो या अमीर सबके लिए राशन कार्ड आवश्यक है। सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऐपीएल (APL) या बीपीएल (BPL) के परिवार को दिया जाता है जिसके लिए सरकार आवेदकों तथा गरीबो तक आसानी से लाभ पहुंचने के लिए अपनी प्रकिर्याओ में नए- नए संशोधन है. ताकि आवेदकों के तथा आवेदन करने के पश्चात आयी समस्याओ का समादहन कर सके जिसके फलसवरूप सभी इच्छुक व्यक्ति आसानी से सके।
अपने राज्य के व्यक्तियओ के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की योजना चला रखी है जो की बहुत समय से चलती आ रही है। यदि आपका आवेदन हो चूका है तो UP ration card List में अपना नाम देखने के लिए स्क्रोल डाउन कर इस आर्टिकल की हैडिंग उत्तर प्रदेश यूपी राशन कार्ड सूची ऑनलाइन में नीचे लिखे स्टेप फॉलो करे। तथा ध्यान पूर्वक स्टेप्स को फॉलो करते हुए आर्टिकल का लाभ उठाये, यही हमारा उद्देश्य है
ABOUT RATION CARD
राशन कार्ड तीन प्रकार के होते है जिनमे विशेष अंतर ये होता है की वो परिवार की आय पर निर्भर करते है कुल आय के अनुसार ही परिवार को दिए जाते है। तथा राशन कार्ड पर मिलने वाले सामान इस अंतर के कारण कम या ज़यादा मिलता है। राशन कार्ड के प्रकार उनकी आय पर निर्भर करते है.
- ऐपीएल (APL) राशन कार्ड -राज्य का वो परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है जिस परिवार की कुल आय 1 लाख रुपए से कम है उस परिवार को ये ऐपीएल (APL) राशन कार्ड मिलता है. इस के दुवारा धारक को 15 किलो तक का राशन रियायती दरों में दिया जाता है
- बीपीएल (BPL) राशन कार्ड –राज्य का वो परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है जिस परिवार की कुल आय 10000 रुपए से कम है उस परिवार को ये बीपीएल (BPL) राशन कार्ड मिलता है इस के दुवारा धारक को 25 किलो तक का राशन रियायती दरों में दिया जाता है
- ऐऐवाय (AAY) राशन कार्ड- राज्य का वो परिवार जिस परिवार की आय का कोई साधन नहीं होता है गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है उस परिवार को ये ऐऐवाय (AAY) राशन कार्ड मिलता है इस के दुवारा धारक को 35 किलो तक का राशन रियायती दरों में दिया जाता है
राशन कार्ड के लाभ
- राशन कार्ड हर नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जो ड्राइविंग लाइसेंस , छात्रविराती , वोटर कार्ड , योजना का पंजीकरण करने हेतु ,आदि में प्रयोग किया जाता है.
- सरकार दुवारा राशन कार्ड तीन प्रकार के होते है राशन कार्ड के प्रकार परिवार की आय पर निर्भर करते है कुल आय के अनुसार ही परिवार को दिए जाते है।
- खाद्य तथा रसद विभाग (National food security act-NFSA) दुवारा राशन कार्ड को तीन वर्गों में बांटा गया है। जिनको बीपीएल (BPL) ,ऐपीएल (APL) ऐऐवाय (AAY) वर्ग दुवारा जाना जाता है.
- आर्थिक रूप से परेशान लोग राशन कार्ड का फायदा ले कर सरकार दुवारा राशन बहुत कम कीमत की दर पर ले कर आर्थिक सहारा लगा सकते है.
- राशन कार्ड दुवारा चीनी,चावल, केरोसिन,गेहू आदि को बहुत कम दर पर सरकार दुवारा प्राप्त किया जा सकता है।
- Ration Card द्वारा सरकारी नौकरियों में छूट दी जाती है सरकारी नोकरियो में आवेदन हेतु दस्तावेज़ रूप में भी राशन कार्ड का प्रयोग किया जाता है।
राशन कार्ड के अंतर्गत खाद्य पदार्थ का मुल्य
- गेहू – 2 रुपए पकिलो
- चावल- 3 रुपए पकिलो
- चीनी-13.50 रुपए पकिलो
युपी राशन कार्ड की पात्रता एवं मुख्य दस्तावेज
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए
- आवेदक का आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- पुरानी बिजली का बिल
- गैस कनेक्शन
- बैंक अकाउंट पास बुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष तक की होनी चाहिए।
- जाति प्रमाण पत्र
राशन कार्ड में संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि प्राप्त हुए राशन कार्ड या आपके पास पहले से जो कार्ड है उसमे कोई गलती है या उसमे स्पीलिंग मिस्टेक है तब आप राशन कार्ड में संशोधन करने के लिए अप्लाई कर सकते है राशन कार्ड में संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्लिखित होती है
- जो जानकारी गलत है उस से संबंधित सरकारी प्रमाण
- यदि परिवार में माता -पिता या अन्य किसी की जानकारी गलत है तो उसकी आधार कार्ड की शाय कॉपी जिसमे जानकारी सही हो।
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र
- आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र क्रम संख्या ‘ख’
उत्तर प्रदेश यूपी राशन कार्ड सूची | UP RATION CARD LIST ऑनलाइन @fcsc.up.gov.in
राज्य के वे लोग जो ऑनलाइन या घर बैठे उत्तर प्रदेश यूपी राशन कार्ड सूची देखना चाहते है तो बहुत आसानी से देख सकते है उसके लिए नीचे लिखे स्टेप को फॉलो करे.
- सबसे पहले खाद्य विभाग की Official website पर जाये।

- वेबसाइट के होम पेज पर साइड में एनएफएसए (NFSA) या एनएफएसए (NFSA) की beneficiary List पर जाये।
- जहां क्लिक करने पर कंप्यूटर पर एक स्क्रीन आ जायगी जो की जिलेवार की सूची खुलेगी।
- जिलेवार सूचि पर अपने जिले के नाम पर क्लिक करे या जिस जिले में रहने वाले व्यक्ति की सुचना आपको निकालनी है|
- जिले के नाम पर क्लिक करने के बाद एक सूची का विवरण आपके सामने आ जायगा।
- आये हुए विवरण के पश्चात् आपको विवरण पर शहरी या ग्रामं छेत्र के अनुसार की Uttar Pradesh Ration Card एनएफएसए(NFSA) पात्रता पर सूची क्लिक करना होगा।
- सामने आयी हुई सूची में को डीलर्स के नाम लिखें वहां आपको अपने डीलर के नाम पर पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद क्रम अनुसार उम्मदवारो लिस्ट आ जायगी।
- उम्मदवारो की लिस्ट में आपको अपने घर के मुखिया का नाम देखना होगा यदि आपको पुरे परिवार के सदस्यों का नाम का नाम देखना है तो उम्मीदवार लिस्ट में अपने नाम पर क्लिक करे।
- ऊपर लिखे हुए स्टेप्स को फॉलो कर कोई भी व्यक्ति आसानी से Uttar Pradesh Ration Card List में अपना नाम देख सकता है।