उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र कैसे बनवाये?, Uttarakhand Hill Certificate Apply Online

Uttarakhand Hill Certificate Download PDF Online, उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करे, पात्रता जांचे – इस डिजिटल युग को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने पहाड़ी क्षेत्र में निवास करने वाले सभी नागरिको को डिजिटलीकरण से जोड़ने के लिए उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र को ऑनलाइन बनाने की सुविधा प्रदान की है। उत्तराखंड के निवासियों के लिए यह प्रमाण पत्र आवश्यक है क्योकि यह पत्र स्थायी निवास के लिए एक प्रमाण होता है और कई सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक होता है। इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए आप उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या अपने निकटतम तहसील में जाकर इसके लिए आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। [यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म]

Uttarakhand Hill Certificate 2024

राजस्व विभाग द्वारा जारी किया गया उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र एक ऐसा प्रमाण है जिसे उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में निवास करने वाले लोग ही प्राप्त कर सकते हैं। इस पत्र का मुख्य उद्देश्य स्थायी निवास की पुष्टि करना तथा सरकारी योजनाओं और लाभों का उपयोग करने की अनुमति देना है। यह पत्र उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी किया जाता है और इसके बिना बहुत सी सरकारी सुविधाएँ और योजनाएँ उपलब्ध नहीं होतीं है। केवल उत्तराखंड के स्थायी निवासी ही Uttarakhand Hill Certificate 2024 के लिए आवेदन करके सरकारी योजनाओं के लाभ उठा सकते है और बैंक लोन संबंधी सुविधाएं प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों के आवेदन के समय, जैसे कि भर्ती, पुलिस, आर्मी, आदि की भर्तियों में यह प्रमाण पत्र अधिकारी छूट देता है तथा जिन नागरिको का यह प्रमाण पात्र बना हुआ होता है उनके लिए कुछ सीटें आरक्षित रहती हैं।

[Read More]
Uttarakhand Hill Certificate

Overview of Uttarakhand Hill Certificate

आर्टिकल का नामउत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र
आरम्भ की गईराजस्व विभाग
वर्ष2024 
लाभार्थीराज्य के पर्वतीय क्षेत्र के नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्यपर्वतीय क्षेत्र के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना
लाभउत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र धारक उत्तराखंड नागरिको के लिए शुरू की गयी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है
श्रेणीउत्तराखंड सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://eservices.uk.gov.in/

उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र का उद्देश्य

राजस्व विभाग द्वारा Uttarakhand Hill Certificate का मुख्य उद्देश्य स्थायी निवास की पुष्टि करना और सरकारी योजनाओं तथा लाभों का उपयोग करने की अनुमति देना है। यह पत्र राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है तथा इसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने व सरकारी नौकरियों को आसानी से प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। [यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना: (Mahalaxmi Yojana), ऑनलाइन आवेदन, पात्रता]

Uttarakhand Hill Certificate के लाभ एवं विशेषताएं

  • पहाड़ी क्षेत्रों में निवास करने वाले स्थायी निवासियों के लिए Uttarakhand Hill Certificate प्रमाण होता है और कई सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक होता है।
  • जिन पर्वतीय क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगो के पास यह प्रमाण पत्र है वह उत्तराखंड नागरिको के लिए शुरू की गयी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है।  
  • यह प्रमाण पत्र उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी किया जाता है और इसके बिना कई सरकारी सुविधाएँ और योजनाएँ उपलब्ध नहीं होतीं है।
  • अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो पर्वतीय निवास प्रमाण पत्र आपके पास ज़रूर होना चाहिए क्योंकि पुलिस, आर्मी, आदि की भर्तियों के लिए यह प्रमाण पात्र आवश्यक है।  
  • यदि आप CRPF, BSF, SSB, CISF और ITBP जैसी सुरक्षा बलों में नौकरी करते हैं तो आपको इस प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
  • पर्वतीय प्रमाण पत्र धारकों के लिए कुछ सीटें आरक्षित रहती हैं, जो उनके लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षा में सुविधाजनक होती हैं।
  • सरकार द्वारा जारी किये गए उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र 2024 के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिससे आवेदन की प्रक्रिया सुविधाजनक और स्थायी होती है।

उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र के लिए पात्रता

  • इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए आवेदक को उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। 
  • इसके अलावा केवल पहाड़ी क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिक ही इस प्रमाण पात्र के लिए आवेदन कर सकते है।  

Uttarakhand Hill Certificate आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शिक्षा संबंधी दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • भूमि रजिस्ट्री/खतौनी की प्रति
  • पहाड़ी क्षेत्र की सूची ग्राम प्रधान द्वारा

उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 

इच्छुक नागरिक Uttarakhand Hill Certificate 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निम्नलिखित चरणों का पालन करे:-

  • सबसे पहले आपको उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। 
Uttarakhand Hill Certificate
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Citizen Login” करना होगा जिसके लिए आपको यूजर आईडी या मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर “Sign In” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको राजस्व विभाग की सेवाओं में से पर्वतीय  प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसपर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको  डिपार्मेंट और सर्विसेज का चयन करना होगा तथा अपनी एक फोटो अपलोड करनी होगी। 
  • अब आपको मांगी गयी सभी जानकारी तथा आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है। उसके बाद  “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • पहले पेज पर जानकारी दर्ज करने के बाद अब आपको अगले पेज पर व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी तथा चेक बॉक्स पर क्लिक करने के पश्चात “Save” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Pay के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट करने के लिए आवेदन शुल्क देना होगा और आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आवेदन संख्या प्राप्त होगी। 
  • इस प्रकार आपकी उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और 15 दिन के बाद आपका प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment