उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2024: ऑनलाइन आवेदन, Employment Registration

उत्तराखंड रोजगार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, लाभ तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज़ क्या है | Uttarakhand Employment Registration Renewal Online पूरी जानकारी – भारत में बेरोजगारी की समस्या तेजी बढ़ती चली जा रही है इन सब को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवाओ को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की जाएगी। आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मोड में रोजगार आवेदन कर सकते हैं। वह सभी युवा जो UK Employment Registration 2024 करा चुके है, उन्हें सरकारी तथा गैर-सरकारी संगठनों और कंपनियों में रोजगार के अवसरो की जानकारी दी जाएगी। इस लेख में आपको उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करने और अन्य उपयोगी जानकारी दी जाएगी, इसीलिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें। [यह भी पढ़ें- (आवेदन) उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना: Tap Water Connection Scheme]

Table of Contents

Uttarakhand Rojgar Registration 2024

ऐसे युवा जो बेरोजगार है अथवा किसी कारणवश जॉब छूट गयी है उन्हें रोजगार के अवसरो की जानकारी के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा Uttrakhand Employment Registration की शुरुआत की गयी है। वे युवा जो बेरोजगार घूम रहे है इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर रोज़गार करने का अवसर प्राप्त कर सकते है। उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण (rojgar.uk.gov.in) पोर्टल पर पंजीकरण के बाद युवाओ को सरकारी तथा गैर-सरकारी संस्थाओ में होने वाली रिक्तियों के लिए विभागीय स्तर से अवगत कराया जायेगा। आवेदक अपनी योग्य और कुशलता के आधार पर सम्बंधित श्रेणी में जॉब के लिए आवेदन कर सकेगा जिसके बाद कंपनियां आवेदक की योग्यता के अनुसार जॉब  प्रोवाइड कर देगी। यह पोर्टल जॉब आवेदक और कंपनियों को एक ही मंच पर लाने का कार्य करेगा। [यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पेंशन योजना: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ssp.uk.gov.in पेंशन स्टेटस]

Uttarakhand Rojgar Registration

Overview of the Uttarakhand Rojgar Panjikaran

योजना का नामउत्तराखण्ड रोजगार पंजीकरण
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा
लाभयुवाओं को रोजगार के अवसर
उद्देश्यबेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
श्रेणीउत्तराखंड सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttp://rojgar.uk.gov.in/

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2024 का उद्देश्य

उत्तराखंड सरकार दुवारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रोजगार पंजीकरण की शुरुआत की है। राज्य में ऐसे बहुत से युवा है जो शिक्षित होते हुए भी रोजगार के अवसर नहीं तलाश पा रहे हैं, इस समस्या के समाधान के लिए उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2024 सुविधा को शुरू किया गया है। अब बेरोजगार युवक-युवतियां rojgar.uk.gov.in पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत कराकर सरकारी तथा गैर सरकारी संगठनों में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल के लांच किये जाने के बाद युवाओ को नौकरी के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। Uttarakhand Employment Registration 2024 पोर्टल पर ऑनलाइन ही सभी जानकारी जैसे- किस प्रकार की नोकरिया है, किस प्रकार काम करेगा, नौकरी कौन-सी कंपनी द्वारा जॉब दी जायगी आदि आसानी से ले सकते है तथा पंजीकरण भी ऑनलाइन ही करा सकते हैं। [यह भी पढ़ें- उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट: UK Ration Card List, ऑनलाइन नयी सूची]

Uttarakhand Employment Registration के लाभ

  • अब राज्य के बेरोजगार युवा ऑनलाइन मोड में घर बैठे Employment Registration करा सकते हैं।
  • केवल उत्तराखंड के स्थाई निवासी बेरोजगार युवा ही रोजगार पंजीकरण कराकर रोजगार के अवसर तलाश सकते हैं।
  • वे सभी युवा जो पंजीकरण कर चुके हैं उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।
  • अभी तक अनेको शिक्षित बेरोज़गार युवाओ ने उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण कर लिया है। यह संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
  • सभी पंजीकरण आवेदकों को रोजगार पंजीकरण कार्यालय के द्वारा एक ID क्रमांक जारी किया जाता यह एक पहचान के रूप में कार्य करता है।
  • 18 वर्ष से अधिक तथा 35 वर्ष से कम आयु के युवक तथा युवतियों इस योजना का लाभ सकते हैं। इसके साथ ही योग्यता होने पर विकलांग जन भी आवेदन कर सकते है।
  • आप के पास कोई नौकरी या व्यवसाय न हो यदि आप किसी पद पर कार्यरत है तब आप योजना का लाभ नहीं ले सकते है।
  • किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी संगठन / सरकारी विभाग / निजी कंपनी के द्वारा नई भर्ती जारी किये जाने पर रोजगार पंजीयन कार्यालयों के द्धारा उन्‍हें पंजीकृत बेरोजगारों को विभागीय स्‍तर से इस बारे में अवगत कराया जाता है।

Uttarakhand Rojgar के दस्तावेज़ (पात्रता)

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र 
  • आवेदक की शेषिक योग्यताओ से जुडी मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2024 ऑनलाइन कैसे करे ?

वह सभी इच्छुक आवेदक जो उत्तराखंड में रोजगार पंजीकरण कराना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा : –

  • सबसे पहले आपको प्रशिक्षण एवं रोजगार निदेशालय, उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘Candidate Corner ‘सेक्शन के तहत “National Career Service Registration” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके फलसवरूप आपको स्क्रीन पर एक फॉर्म दिखाई देंगे जो कि पॉप-अप विंडो (स्क्रीन के ऊपर एक स्क्रीन) पर होगा।
  • आपको स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देंगे वहां ऑप्शन में आपको Register as >> Job Seeker के के विकल्प का चुनाव कर लेना है।
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण
  • इसके पश्चात आपको अगला पेज ओपन मिलेगा जहा आपसे आपके नाम, आधार नंबर, जिला और गार्डियन की जानकारी ली जाएगी।
  • आपके द्वारा सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको कॅप्टचा कोड और (I agree to terms and conditions click here) बॉक्स को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
Uttarakhand Employment Registration Form
  • अगली स्क्रीन पर आपके सामने कुछ विकल्प आ जायेंगे जहां आपको ई डिस्ट्रिक्ट लॉगिन आईडी, पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन की तारीख की जानकारी दी जाएगी।
  • इन सब चरणों के बाद आपने जो फॉर्म ऑनलाइन किया है उसकी एक प्रिंट आउट कॉपी ले कर
  • उस कॉपी दस्तावेज़ अटैच कर दिनों के अंदर (जब से आपने फॉर्म भरे है उसके बाद के 15 दिन ) अपने छेत्र के रोज़गार कार्यालय में जमा कर दे।

आधार अपडेट/मोबाइल नंबर पंजीकरण/मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको डिजिटल लॉकर के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। 
डिजिटल लॉकर
  • इस पेज पर आपको आधार अपडेट/मोबाइल नंबर पंजीकरण/मोबाइल नंबर अपडेट के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज करके सुरक्षित करे के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आप आधार अपडेट/मोबाइल नंबर पंजीकरण/मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है। 

उत्तराखंड रोजगार कार्यालय में ऑफलाइन पंजीकरण कैसे करे?

आप दिए गए चरणों के द्वारा ऑफलाइन मोड में उत्तराखंड रोजगार ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको उत्तराखंड रोजगार कार्यालय में जाना होगा। यहाँ आपको सम्बंधित अधिकारी से पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • इस पंजीकरण फॉर्म में आपको सभी आवश्यक जानकारियों जैसे नाम ,योग्यता, आधार कार्ड , पहचान पत्र को साझा करना होगा।
  • इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को पंजीकरण फॉर्म के साथ संलग्न करके रोजगार कार्यालय में उपस्थित अधिकारी को जमा करा देना है।
  • आपको तत्काल पंजीकरण क्रमांक जारी किया जायेगा जिसके माध्यम से आप अपनी आवेदन की स्थिती की जाँच कर सकते हैं।
  • इस तरह आपका ऑफलाइन मोड में रोजगार पंजीकरण कार्यालय में रोजगार प्राप्त के लिए पंजीकरण पूरा हो जायेगा।

लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। 
लॉगिन
  • इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे- यूज़र आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि दर्ज कर देना है। 
  • अब आपको साइन इन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आप लॉगिन कर सकते है। 

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया

रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको ई डिस्टिक उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “लॉगइन” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण
  • अब इस पेज पर आप एक लॉगइन फॉर्म देख सकते हैं जिसमें आपको अपनी लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद कैप्चा कोड बॉक्स में दिया गया कैप्चा कोड ध्यान पूर्वक भरें और साइन इन के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको प्रमाण पत्र का विकल्प दिखाई देगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करें और इसके बाद उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • आपके द्वारा लिंक पर क्लिक करने के बाद, उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा। आप प्रमाण पत्र का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

सीएससी पंजीकरण करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ई डिस्टिक उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करने के बाद “सीएससी रजिस्ट्रेशन” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
सीएससी पंजीकरण
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा,इस पेज पर आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।
    • सीएससी यूजर आईडी
    • नेम ऑफ सीएससी यूजर
    • नेम ऑफ फादर / हसबैंड
    • एज
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
    • कैप्चा कोड
    • रूरल/अर्बन
    • डिस्ट्रिक्ट
    • तहसील
    • ब्लॉक
    • ग्राम पंचायत
    • एड्रेस ऑफ एप्लीकेंट
  • सभी जानकारी देने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, इस ओटीपी को आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • अब आपको एक्टिवेट अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप सीएससी पंजीकरण कर सकते है।

आवेदक के पंजीकरण करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रशिक्षण एवं रोजगार निदेशालय, उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करने के बाद “एप्लीकेंट रजिस्ट्रेशन” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
एप्लीकेंट रजिस्ट्रेशन
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा,इस पेज पर आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।
    • आवेदक का नाम
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
    • कैप्चा कोड
    • आवेदक का पता
    • डिस्ट्रिक्ट
    • तहसील
  • सभी जानकारी देने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप आवेदक के पंजीकरण करने की प्रक्रिया कर सकते है।

गवर्नमेंट आर्डर डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको  सरकारी आदेश के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। 
गवर्नमेंट आर्डर
  • इस पेज पर आपको अपनी ज़रूरत के अनुसार विकल्प का चुनाव कर लेना है। इसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ फाइल प्रदर्शित हो जाएगी। 
  • अब आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आप  गवर्नमेंट ऑर्डर डाउनलोड कर सकते है। 

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण कांटेक्ट डिटेल्स देखने की प्रक्रिया

आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर के उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण कॉन्टैक्ट डीटेल्स देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको डायरेक्टरेट ऑफ ट्रेनिंग एंड इंप्लॉयमेंट, उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Contact Us” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण
  • अब इस पेज पर आपको सभी डिपार्टमेंट्स की कांटेक्ट डिटेल्स दिखाई देंगी, आप संबंधित विभाग के कांटेक्ट डिटेल्स देखकर उन्हें संपर्क कर सकते हैं।

सेवा से संबंधित जानकारी कैसे प्राप्त करें?

  • सबसे पहले आपको ई डिस्टिक उत्तराखंड, की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “सेवाएं” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको दिए गए विकल्पों में से अपनी आवश्यकता के अनुसार एक विकल्प का चयन करना होगा –
  • आपके द्वारा जिस  विकल्प का चयन किया जाएगा उस विकल्प से संबंधित सभी सेवाएं आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

डैशबोर्ड कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको ई डिस्टिक उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “डैशबोर्ड” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वहां आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार कैटेगरी का चयन करना होगा तथा मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी देने के पश्चात आपको “सी रिपोर्ट” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार उपरोक्त तथ्यों का पालन कर आप अपने  डैशबोर्ड देख सकते हैं।

सभी जरुरी डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ई डिस्टिक उत्तराखंड, की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “डाउनलोड” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको दिए गए विकल्पों में से अपनी आवश्यकता के अनुसार एक विकल्प का चयन करना होगा –
  • अब आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी, इस सूची में से आपको अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में फाइल खुल कर आएगी, आप इस  फाइल को डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है ।

Leave a Comment