गुजरात श्रमिक मनपसंद पास स्कीम 2024: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

Gujarat Shramik Manpasand Pass Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, गुजरात श्रमिक मनपसंद पास स्कीम एप्लीकेशन फॉर्म, उद्देश्य व लाभ जानकारी – गुजरात सरकार ने 15 सितम्बर को राज्य के सभी निर्माण श्रमिकों के लिए Gujarat Shramik Manpasand Pass Yojana को निकालने  का ऐलान करा है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभारतीयो को बस पास के लिए महीने में २०% राशि का भुगतान देना होगा, तो चलिए दोस्तों हम आपको बतायगे। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे तथा पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड कैसे करे। और साथ ही योजना का लाभ उठाने के लिए बस पास किस तरह बनवाय । तो हम आपको गुजरात श्रमिक मनपसंद पास योजना 2024 के लाभ तथा उद्देश्य आदि सभी जानकारी अपने इस लेख में बतायगे। [यह भी पढ़ें- Ikhedut Portal: Registration, Application Status, ikhedut.gujarat.gov.in]

Gujarat Shramik Manpasand Pass Yojana

 काम करने वाले नागरिको को अपने कार्य स्थलों पर जाने के लिए ट्रेनों या बसों द्वारा जाना होता है जिसकी वजह से श्रमिकों का बहुत पैसा खर्च भी हो जाता है इसलिए गुजरात बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के द्वारा उन सारे निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का बस पास बनाया जायगा जो अपने कार्य स्थल पर बस द्वारा जाते है और इन लाभरतीयो का पास (एक महीने या तीन महीने ) बनने में जितना भी शुल्क लगेगा उसका 80 % राज्य सरकार देगी। इस योजना में आवेदन करने वाले नागरिको को उस धनराशि का 20 % ही देना होगा | [यह भी पढ़ें- SSA Gujarat Online Hajari | ssagujarat.org, School Attendance & Dise Login]

गुजरात श्रमिक मनपसंद पास स्कीम

प्रधानमंत्री मोदी योजनाएं

Overview of Gujarat Shramik Manpasand Pass Yojana

योजना का नामगुजरात श्रमिक मनपसंद पास योजना
वर्ष2024
विभागगुजरात बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड (BOCWWB) के द्वारा
आराम्भित दिनांक15 सितम्बर
लाभार्थीगुजरात राज्य के निर्माण क्षेत्र के श्रमिक
आवेदन की अंतिम तिथिलागू नहीं की गयी
लाभबस पास बनवाने में 80 प्रतिशत तक की छूट
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bocwwb.gujarat.gov.in/index.htm

गुजरात श्रमिक मनपसंद पास योजना का उद्देश्य

हम सभी जानते है की श्रमिक की आय बहुत कम होती है और श्रमिक बहुत ज्यादा मेहनत करता है और वह चाहे कही पर भी कार्य कर रहा हो लेकिन वह तब भी अपने परिवार का भरण पोषण करता है इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए गुजरात की सरकार ने आर्थिक मदद के तोर पर इस योजना को निकालने का ऐलान किया| इस योजना का मुख्य उद्देश्य निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का बस पास बनवाकर उनकी आर्थिक मदद करना है लेकिन अभी केवल Gujarat Shramik Manpasand Pass Yojana को शुरू करने का कार्य सारंगपुर, वाडज,मणिनगर, वासु और  नरोदा ,टर्मिनस पर आरम्भ कर चुके है इस योजना को पुरे गुजरात राज्य में लागू किया जायेगा। [यह भी पढ़ें- (Apply) गुजरात अन्ना ब्रह्मा योजना: Gujarat Anna Brahma Yojana Registration]

श्रमिक मनपसंद पास योजना के लाभ

  • श्रमिक मनपसंद पास योजना में आवेदन करने वाले नागरिको को बस पास बनवाने के लिए आर्थिक मदद रूप में राज्य सरकार द्वारा 80 % तक की छूट दी जायगी|
  • निर्माण मजदूरो कों का कार्य स्थल पर आने जाने का खर्चा बचेगा|
  • परिवार का पालन पोषण ठीक से हो सकेगा|
  • रोज के आने जाने के किराये को फालतू के खर्चों से बचा जा सकेगा|

प्रधान मंत्री की अन्य सरकारी योजनाएँ :-

निर्माण श्रमिक पंजीकरण के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

गुजरात श्रमिक मनपसंद पास योजना में ऑनलाइन आवेदन

जितने नागरिक इस योजना के अंतगर्त ऑनलाइन आवेदन करवाना चाहते है वह अभी कुछ टाइम इंतजार करे क्योंकि सरकार द्वारा गुजरात श्रमिक मनपसंद पास योजना को शुरू तो कर दिया गया है परतु अभी राज्य में लागू नहीं किया है, जब भी योजना को लागू किया जायेगा या कोई भी जानकारी मिलते ही हम आपको अपनी इस पोस्ट के द्वारा बता देंगे। हम जानते है की आपको हमारे इस लेख के द्वारा समझ आ गया होगा कि इस योजना में पंजीकरण कैसे करवा सकते हैं, ऑनलाइन सूची कैसे देख सकते हैं और आगे भी हम आपको इसी तरह अपने लेख द्वारा अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी देते रहेंगे यदि आपको कोई भी परेशानी आए तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पता कर सकते हैं आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। [यह भी पढ़ें- किसान सूर्योदय योजना: ऑनलाइन आवेदन, Gujarat Kisan Suryoday Yojana लाभ]

Leave a Comment