झारखण्ड अबुआ आवास योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, 9 फरवरी को मिलेगी पहली किस्त

Jharkhand Abua Awas Yojana Apply, झारखंड अबुआ आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, पात्रता जाने – राज्य के जरूरतमंद नागरिकों को आवास संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर अबुआ आवास योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है। राज्य के सभी आर्थिक रूप से कमजोर और ज़रूरतमंद नागरिको को राज्य सरकार द्वारा आने वाले दो वर्षों में आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से राज्य के उन नागरिको को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनके घर का निर्माण कराया जाएगा, जिन नागरिको के पास खुद का मकान नहीं है तथा जो आर्थिक रूप से कमजोर है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Abua Awas Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है। [यह भी पढ़ें- झारखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | पंजीकरण फॉर्म, SC/ST/OBC Certificate]

Jharkhand Abua Awas Yojana 2024

राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को आवास संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा अबुआ आवास योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है। इस योजना के माध्यम से आने वाले 2 वर्षो में राज्य सरकार द्वारा राज्य के जरूरतमंद नागरिको को करीब 15 हजार करोड़ से अधिक के बजट के साथ आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी। झारखंड राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिको को इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा स्वयं का पक्का मकान बनाने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त सभी ज़रूरतमंद नागरिको के पुराने घरो को पक्का करने हेतु भी Abua Awas Yojana के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। [यह भी पढ़ें- झारखंड वैकल्पिक खेती योजना: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व कार्यान्वयन प्रक्रिया]

Abua Awas Yojana

08th Feb Update – 9 फरवरी को Abua Awas Yojana के लाभार्थियों को पहली किस्त जारी होगी

राज्य में 9 फरवरी 2024 को झारखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी के द्वारा बिश्तपुर गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से अबुआ आवास योजना के लाभ की राशि को 25000 गरीब नागरिकों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाएगा। राज्य सरकार द्वारा सभी हितग्राही नागरिको को इस योजना के माध्यम से पांच किस्त में ₹200000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी, इसके तहत पहली क़िस्त में राज्य सरकार द्वारा ₹30000 लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से 9 फरवरी 2024 को भेजे जाएंगे।  

19th Jan 2024 Update – झारखंड अबुआ आवास योजना के तहत 31 लाख आवेदन आए

झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चन्द्रशेखर के अनुसार, विभाग लगातार अबुआ घरों के विकास से जुड़ी आवास संबंधी गतिविधियों को आगे बढ़ा रहा है। सचिव चन्द्रशेखर के अनुसार कच्ची झोपड़ियों को पक्के मकान में बदलने के लिए Abua Awas Yojana के तहत गांवों से 31 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त इसके तहत सरकार द्वारा 29.97 लाख आवेदन मान्य किये जा चुके हैं, और इसमें लगभग एक लाख डुप्लीकेट एप्लिकेशनो को खोजा गया हैं।

Overview of Abua Awas Yojana

योजना का नामझारखंड अबुआ आवास योजना
आरम्भ की गईझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा 
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के जरूरतमंद गरीब नागरिक 
आवेदन की प्रक्रियाजल्द जारी की जाएगी 
उद्देश्यराज्य के जरूरतमंद परिवारों को पक्के घर की सुविधा प्रदान करना
लाभराज्य के जरूरतमंद परिवारों को पक्के घर की सुविधा प्रदान की जाएगी 
श्रेणीझारखंड सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटजल्द आरंभ की जाएगी 

झारखंड अबुआ आवास योजना का उद्देश्य 

झारखंड अबुआ आवास योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर और योग्य नागरिको को पक्के मकान की सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी पात्र नागरिको को आने वाले दो वर्षो में पक्के मकान बनाने हेतु आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के भली भांति संचालन हेतु करीब 15000 करोड़ रुपये के बजट का निर्धारण किया गया है, राज्य सरकार द्वारा इस योजना का आरंभ केंद्र सरकार द्वारा आरंभ आवास योजना की तर्ज पर किया जा रहा है। Jharkhand Abua Awas Yojana के माध्यम से पात्र नागरिको को तीन कमरों के मकान की प्राप्ति होगी, जिससे राज्य के सभी हितग्राही नागरिक आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे। [यह भी पढ़ें- झारखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | पंजीकरण फॉर्म, SC/ST/OBC Certificate]

अबुआ आवास योजना के संचालन हेतु 15,000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा है कि राज्य के सभी कम आय वाले और गरीब परिवारों को Jharkhand Abua Awas Yojana के तहत लाभ मिलेगा, इस पहल को लागू करने के लिए झारखंड सरकार ने 15,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। दूसरे शब्दों में, इस पहल के लिए सरकार द्वारा 15,000 रुपये स्वीकृत किए गए हैं, योग्य प्राप्तकर्ताओं को तीन कमरे का आवास दिया जा सकता है, अगले दो वर्षों में यह परियोजना पूरी हो जायेगी ताकि हर जरूरतमंद परिवार यथाशीघ्र स्थायी आवास में जा सके।

आवासों का प्रखंड स्तर पर निर्धारित लक्ष्य

प्रत्येक ब्लॉक के लिए निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार पंचायत को लक्ष्य आवंटित किये गये हैं, जोकि इस प्रकार है: – 

प्रखंड स्तर पर निर्धारित लक्ष्य (2023-24)

  • चतरा 796
  • गिद्धौर 322
  • हंटरगंज 1477
  • इटखोरी 590
  • कान्हाचट्टी 496
  • कुंदा 236
  • लावालौंग 398
  • मयूरहंड 464
  • पत्थलगडा 248
  • प्रतापपुर 947
  • सिमरिया 850
  • टंडवा 995
    • कुल 7820

प्रखंड स्तर पर निर्धारित लक्ष्य (2024-25)

  • चतरा 1393
  • गिद्धौर 564
  • हंटरगंज 2586
  • इटखोरी 1033
  • कान्हाचट्टी 869
  • कुंदा 414
  • लावालौंग 697
  • मयूरहंड 812
  • पत्थलगडा 435
  • प्रतापपुर 1658
  • सिमरिया 1487
  • टंडवा 1542
    • कुल 3690

प्रखंड स्तर पर निर्धारित लक्ष्य (2025-26)

  • चतरा 995
  • गिद्धौर 403
  • हंटरगंज 1847
  • इटखोरी 738
  • कान्हाचट्टी 621
  • कुंदा 296
  • लावालौंग 498
  • मयूरहंड 580
  • पत्थलगडा 311
  • प्रतापपुर 1184
  • सिमरिया 1062
  • टंडवा 1244
    • कुल 9778

Jharkhand Abua Awas Yojana 2024 के लाभ और विशेषताएं 

  • झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा राज्य के गरीब और जरूरतमंद नागरिको को आवास संबंधी सुविधा प्रदान करने हेतु Jharkhand Abua Awas Yojana को आरंभ करने की घोषणा की गई है। 
  •  इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी पात्र और योग्य नागरिको को अगले दो वर्षों में पक्के घर का निर्माण करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 
  • राज्य के मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस योजना को आरंभ करने की घोषणा मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की गई है। 
  • इस योजना के भली भांति संचालन हेतु राज्य सरकार द्वारा 15000 करोड़ रुपये के बजट का निर्धारण किया गया है, इसके अतिरिक्त झारखंड सरकार द्वारा इस योजना को केंद्र सरकार की आवास योजना की तर्ज पर आरंभ किया जा रहा है। 
  • सभी हितग्राही नागरिको को इस योजना के माध्यम से तीन कमरों के घर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी, इस योजना का लाभ प्राप्त कर सभी हितग्राही नागरिको के जीवन स्तर में सुधार होगा। 
  • इसके अतिरिक्त राज्य के सभी हितग्राही नागरिक Jharkhand Abua Awas Yojana 2024 का लाभ प्राप्त कर आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे।  

झारखंड अबुआ आवास योजना की पात्रता 

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवार को झारखंड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • राज्य के केवल जरूरतमंद, कम आय वाले परिवारों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा जिनके पास रहने के लिए जगह नहीं है।
  • इसके अतिरिक्त इस योजना का लाभ उन लोगों को नहीं मिलेगा जो पहले ही पीएम आवास योजना का लाभ ले चुके हैं।

Abua Awas Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता आदि

झारखंड अबुआ आवास योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करे?

झारखंड राज्य के वह सभी नागरिक जो Jharkhand Abua Awas Yojana 2024 के तहत आवेदन करना चाहते है, उन सभी नागरिको को इस योजना के तहत आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योकि इस योजना के तहत लाभार्थियों का चुनाव सरकार द्वारा वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर किया जाएगा, इसके तहत एसटी-एससी हितग्राहियो को 50%, अल्पसंख्यको 10%, ओबीसी को 35% और जनरल लाभार्थियों को 5% आवास प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2023-24 में एसटी-एससी को 4069, माइनॉरिटी को 814, ओबीसी को 2848 और जनरल को 407 अबुआ आवास का आवंटन किया जा रहा है। साल 2024-25 में एसटी-एससी को 7120, अल्पसंख्यक 1424, ओबीसी-4984 और जनरल को 712 अबुआ आवासो का आवंटन किया जाएगा, इसके बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 में एसटी-एससी को 5085, अल्पसंख्यक-1017, ओबीसी 3560 और जनरल श्रेणी को 509 अबुआ आवास प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। [यह भी पढ़े – झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभार्थी सूची]

FAQs

Jharkhand Abua Awas Yojana की शुरुआत कब हुई?
Jharkhand Abua Awas Yojana की शुरुआत 15 अगस्त को स्वतंत्र दिवस के अवसर पर की गई।

झारखंड अबुआ आवास योजना को शुरू करने की घोषणा किसने की?
झारखंड अबुआ आवास योजना को शुरू करने की घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा की गई है।

Abua Awas Yojana का बजट कितना है?
Abua Awas Yojana का बजट 15,000 करोड़ रुपए है।

अबुआ आवास योजना का उद्देश्य क्या है?
अबुआ आवास योजना का उद्देश्य राज्य के गरीब परिवारों को जिनके पास रहने के लिए अपना मकान नहीं है उन लोगों को 3 कमरों का पक्का मकान उपलब्ध कराना है।

Leave a Comment