एंटी-करप्शन पोर्टल उत्तर प्रदेश: शिकायत पंजीकरण (Anti Corruption Portal UP)

UP Anti Corruption Portal शिकायत पंजीकरण @ jansunwai.up.nic.in | एंटी-करप्शन पोर्टल यूपी शिकायत रजिस्ट्रेशन कैसे करे? स्थिति जांचे – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा एंटी-करप्शन पोर्टल की शुरुआत की गयी है, जिसके अंतर्गत राज्य के नागरिक जमीन पर अधिकार जमाने वाले लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं। UP Anti Corruption Portal के माध्यम से उत्तर प्रदेश के नागरिक सरकारी अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध शकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा जल्द से जल्द कार्यवाही शुरू की जाएगी। इस पोर्टल के बारे में अन्य जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है, जिसे इसका उद्देश्य, इसके लाभ, आवेदन प्रक्रिया, पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया इत्यादि। राज्य भर के जो नागरिक इस UP एंटी-करप्शन पोर्टल का इस्तेमाल कर अपनी समस्या सरकार तक पहुँचाना चाहते है, वह इस आर्टिकल को कृपा पूरा पढ़े। [यह भी पढ़ें -UP Scholarship: यूपी छात्रवृत्ति आवेदन, scholarship.up.gov.in स्टेटस व लॉगिन]

एंटी-करप्शन पोर्टल

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा इस एंटी-करप्शन पोर्टल को जारी किया गया है, इसके माध्यम से सभी नागरिक अपनी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे की शिकायत कर सकेंगे, और संभंधित अधिकारी उनकी की गई शिकायत पर जल्द से जल्द कार्यवाही करेंगे पोर्टल के शुरू होने से पहले अगर कोई नागरिक अपनी शिकायत लेकर संभंधित अधिकारियो के कार्यालय में जाता था, तो वहां के अधिकारी या तो उनकी बात नहीं सुनते थे, या उचित कार्यवाही नहीं करते थे, और कई बार अधिकारी नागरिको से अवैध मांग भी करते थे। ऐसे में आम जनता को बहुत दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था। [यह भी पढ़ें- AP Ration Card Status: Download aepos.ap.gov.in Ration Card List]

परन्तु, अब इस एंटी-करप्शन पोर्टल यूपी के शुरू हो जाने से नागरिको को बहुत राहत मिली है, वह अपनी शिकायत घर बैठे ही आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकेंगे। शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया ऑनलाइन होने से नागरिको के समय और पैसे दोनों की बचत होगी, और सिस्टम में भी पारदर्शता देखने को मिलेगी। [यह भी पढ़ें -fcs.up.gov.in | यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन, UP FCS आधिकारिक वेबसाइट, नई सूची]

एंटी-करप्शन पोर्टल

PM Modi Scheme

Overview of Uttar Pradesh Anti Corruption Portal

योजना का नामUP एंटी-करप्शन पोर्टल
आरम्भ की गईउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यअवैध कब्जे की शिकायत ऑनलाइन करने की सुविधा
लाभऑनलाइन सुविधा 
श्रेणीउत्तर प्रदेश सरकारी योजनाए 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jansunwai.up.nic.in/ABMP.html

एंटी-करप्शन पोर्टल का उद्देश्य 

UP एंटी-करप्शन पोर्टल को शुरू करने के पीछे उत्तर प्रदेश सरकार का एक मात्र उद्देश्य राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बना कर नगरिकों की समस्याओं का हल करना है। एंटी-करप्शन पोर्टल यूपी को सरकार ने पूरी तरह से आम जनता के लिए ही डिज़ाइन किया है, जिसके माध्यम से सभी नागरिक अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत  एवं भर्ष्ट अधिकारियो की शिकायत कर सकेंगे। सरकार शिकयतकर्त्ता की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखेगी, ताकि उसे किसी किस्म की हानि ना हो पाए। आवेदनकर्ता अपनी शिकायत घर बैठे अपनी डिवाइस के माध्यम से कर पाएगे, जिससे उनके पैसे एवं समय की भी बचत होगी। Uttar Pradesh Anti Corruption Portal पर की जाने वाली शिकायतों का हल अधिकारियो द्वारा जल्द ही कर दिया जाएगा, इसके लिए अधिकारी इस पोर्टल के माध्यम से 24*7 घंटे सेवा में रहेंगे। [यह भी पढ़ें- (prernaup.in) प्रेरणा पोर्टल यूपी | Mission Prerna Portal Login, Registration]

UP Anti Corruption Portal के लाभ 

इस ऑनलाइन एंटी-करप्शन पोर्टल के जारी हो जाने से राज्य के नागरिको को बहुत से लाभ प्राप्त होंगे, जिनमे से कुछ इस प्रकार है:-

  • उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मार्च 2018 में इस एंटी-करप्शन पोर्टल का आरंभ किया गया है। 
  • इसके जरिए आम लोग भ्रष्ट नौकरशाहों और कर्मचारियों के खिलाफ सीधी शिकायत सरकार को कर पाएगे। 
  • इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक भ्रष्ट नौकरशाहों और कर्मचारियों का स्टिंग ऑपरेशन कर उनकी शिकायत सरकार से कर पाएगे। 
  • भ्रष्ट और अकर्मण्य अधिकारियों के खिलाफ किसी भी तरह का ऑडियो-वीडियो बनाकर पोर्टल के माध्यम से सरकार तक पहुंचाया जा सकेगा। 
  • शिकायत करने वाले की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाती है, ताकि उसे किसी तरह का कोई नुकसान न पंहुचा पाए। 
  • Anti Corruption Portal के माध्यम से भ्रष्टाचार को कम किया जा सकता है, और सरकार ने भी राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के उद्देश्य से ही इस पोर्टल की शुरुआत की है। 
  • पोर्टल के अंतर्गत लोग अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है, जिनका निवारण 24 घंटे की बीच में कर दिया जाएगा।
  • एंटी-करप्शन पोर्टल यूपी पर मिलने वाली सेवाए जनता के लिए 24*7  घंटे उपलब्ध है।
  • सभी बेरोजगार युवा भी अपनी मांग इस पोर्टल के माध्यम से सरकार के आगे रख सकते हैं। जनता द्वारा दर्ज की जाने वाली शिकायत पर जल्द से जल्द कारवाई की जाएगी।

एंटी-करप्शन पोर्टल शिकायत पंजीकरण प्रक्रिया 

उत्तरप्रदेश राज्य के सभी नागरिक इस एंटी-करप्शन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शिकायत पंजीकरण कर सकते है, इसकी सरल प्रक्रिया इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको “एंटी-करप्शन पोर्टल” की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होमपेज खुल जाएगा। 
एंटी-करप्शन पोर्टल
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “शिकायत पंजीकर” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज प्रदर्शित होगा। 
शिकायत पंजीकरण
  • अब इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी तथा कैप्चा कोड दर्ज करना है। इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर या ई-मेल आईडी पर आए ओटीपी को “ओटीपी बॉक्स” में दर्ज करना है। 
  • इसके बाद आपको आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने एंटी-करप्शन पोर्टल शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा। 
  • आपको फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी है, जैसे तहसील का नाम, जनपद, भूमि का प्रकार, विकासखंड, ग्राम पंचायत, भूमि का प्रकार, खाता खतौनी संख्या आदि। 
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। अंत इस प्रकार पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 
  • आपकी पंजीकरण संख्या को ई-मेल आईडी व मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप भविष्य में कर पाएगे। 

उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पर फीडबैक कैसे दर्ज करें ?

  • सबसे पहले आपको “एंटी-करप्शन पोर्टल” की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होमपेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “प्रतिक्रिया” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
भू माफिया फीडबैक
  • अब इस पेज पर फीडबैक देने के लिए फॉर्म प्रदर्शित होगा, जिसमे आपको अपनी फीडबैक दर्ज करनी है, और “सबमिट” बटन पर क्लिक कर देंना है।
  • भू-माफिया पोर्टल पर फीडबैक देने की प्रक्रिया इस प्रकार पूरी हो जाएगी। 

एंटी भू-माफिया पोर्टल शिकायत की स्थिति

  • सबसे पहले आपको “एंटी-करप्शन पोर्टल” की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होमपेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “शिकायत की स्थिति” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज प्रदर्शित होगा। 
एंटी भू-माफिया
  • अब इस पेज पर आपकोअपनी  शिकायत संख्या, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी व कैप्चा कोड दर्ज करना है, और सबमिट बटन पर क्लिक कर देंना है।
  • इसके बाद भू-माफिया पोर्टल पर शिकायत की स्थिति सामने प्रदर्शित हो जाएगी। 

एंटी करप्शन पोर्टल ऐप डाउनलोड

राज्य सरकार ने एंटी करप्शन पोर्टल का मोबाइल ऐप भी लांच किया है, जिसे डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बताई गई, प्रक्रिया का पालन करना होगा:- 

  • एंटी भू माफिया एप्प डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपके पास एंड्राइड फ़ोन होना चाहिए।
  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के प्ले स्टोर पर जाना होगा, और ऐप के सर्च ऑप्शन पर जाकर यूपी जन सुनवाई समाधान लिख कर सर्च करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एप्प खुल जाएगा, अब आपको इसे इंसटाल करने के लिए इंस्टाल विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही ऐप आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगा।

FAQ’s

एंटी भू माफिया पोर्टल की शुरुआत किसने की ?

एंटी भू माफिया पोर्टल की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने की है।

क्या हम Anti Corruption Portal App की मदद से सेवा का लाभ ले सकते हैं ?

हाँ, अगर आपके पास स्मार्ट एंड्राइड मोबाइल है, तो आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिये ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

Anti Corruption Portal के क्या-क्या लाभ हैं ?

आधिकारिक पोर्टल की सहायता से जनता अपनी शिकायत सरकार तक पंहुचा सकेंगे। यह सेवा जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध होगी। दर्ज की जाने वाली शिकायत पर जल्द से जल्द कारवाई की जाएगी, और राज्य में भ्रष्टाचार को कम किया जा सकेगा। 

एंटी-करप्शन पोर्टल में आवेदन कौन-कौन कर सकते हैं ?

एंटी-करप्शन पोर्टल में आवेदन वह नागरिक कर सकते है, जिनकी जमीन अवैध तरीके से हड़पी गयी है। 

उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है

उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट jansunwai.up.nic.in हैं।

Leave a Comment