बिहार छात्रावास अनुदान योजना 2024: आवेदन फॉर्म व पात्रता, Bihar Chatrawas Anudan Yojana

Bihar Chatrawas Anudan Yojana Application Form, चेक जिलेवार सूची | बिहार छात्रावास अनुदान योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन, उद्देश्य व कार्यान्वयन – किसी भी देश के विकास में शिक्षा एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है, एक शिक्षित व्यक्ति एक सभ्य समाज का निर्माण करता है एवं एक सभ्य समाज ही विकसित देश हेतु नींव तैयार करता है। इन्हीं बातों पर विचार करते हुए हाल ही में बिहार सरकार द्वारा Bihar Chatrawas Anudan Yojana 2024 का शुभारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया जायेगा। बिहार छात्रावास अनुदान योजना के तहत प्रदेश के पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को निःशुल्क छात्रावास एवं अनुदान प्रदान किया जायेगा। [यह भी पढ़ें- बिहार रोजगार मेला: Bihar Rojgar Mela Registration, रोजगार मेला, तिथि

बिहार छात्रावास अनुदान योजना 2024

बिहार सरकार द्वारा प्रारंभ किये गए छात्रावास अनुदान योजना के अंतर्गत राज्य के पिछड़े एवं अत्यंत पिछड़े वर्ग से संबंधित आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु लाभान्वित किया जाता है। इस योजना के तहत प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित विद्यार्थियों को बिना किसी आर्थिक तंगी के उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रोत्साहन स्वरुप निःशुल्क छात्रवास एवं एक हजार रुपये प्रतिमाह का अनुदान प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही लाभार्थी छात्र-छात्राओं को 15 किलो मुफ्त अनाज भी उपलब्ध किया जाता है। बिहार छात्रावास अनुदान योजना के तहत मिलने वाले लाभ विद्यार्थियों को उनके जिले में स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में प्रदान किये जाते है एवं इन सभी लाभों को प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों को बिहार के मान्यता प्राप्त संस्थान में न्यूनतम 11वीं कक्षा में अध्यनरत होना अनिवार्य होगा। [यह भी पढ़ें- (MVPY Pension) मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन फार्म: Mukhyamantri Vridhjan Pension]

बिहार छात्रावास अनुदान योजना

प्रधानमंत्री सरकारी योजनाए

Overview of Bihar Chatrawas Anudan Yojana

योजना का नामबिहार छात्रावास अनुदान योजना
आरम्भ की गईपिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग से संबंधित विद्यार्थी 
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन मोड
उद्देश्यविद्यार्थियों को निःशुल्क छात्रावास एवं अनुदान प्रदान करना 
लाभ1000 रुपये की छात्रवृत्ति एवं 15 किलो निःशुल्क अनाज 
श्रेणीबिहार सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ekalyan.bih.nic.in/

बिहार मुफ्त छात्रावास योजना 2024 का उद्देश्य 

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, पटना द्वारा संचालित Bihar Chatrawas Anudan Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय से संबंधित छात्र-छात्राओं को शिक्षा उच्च शिक्षा ग्रहण करने में सहायता प्रदान करना है। इस योजना अंतर्गत राज्य के पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के ऐसे विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाता है, जो आर्थिक रुप से असक्षम होते है। बिहार छात्रावास अनुदान योजना 2024 के माध्यम से लाभार्थी विद्यार्थियों को निःशुल्क छात्रावास एवं अनुदान की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के अंतर्गत 15 किलोग्राम निःशुल्क अनाज भी प्रदान किया जाता है।[Read More]

Chatrawas Anudan Yojana Bihar 2024 के लाभ एवं विशेषताएं 

  • बिहार छात्रावास अनुदान योजना का आरंभ पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। 
  • इस योजना के तहत प्रदेश के केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के छात्रों को ही लाभान्वित किया जायेगा। 
  • राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को निःशुल्क छात्रावास की सुविधा प्रदान की जाएगी। 
  • इसके साथ ही लाभार्थी छात्र-छात्राओं को एक हजार रुपये की धनराशि अनुदान के तौर पर भी प्रदान किये जायेंगे। 
  • बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी बिहार छात्रावास अनुदान योजना के तहत लाभार्थी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत 15 किलोग्राम अनाज निःशुल्क उपलब्ध किया जायेगा। 
  • इसके अलावा लाभार्थी विद्यार्थी जिस जिले के स्थायी निवासी होंगे, उन्हें केवल उसी जिलें के छात्रावास छात्रावास अनुदान योजना के लाभ प्राप्त कर सकेंगे। 

छात्रावास अनुदान योजना बिहार 2024 पात्रता मानदंड 

किसी भी सरकारी योजना के तहत मिलने वाले लाभों को उठाने हेतु उम्मीदवारों को उस योजना से संबंधित कुछ पात्रता मापदंडों पर खरा उतरना आवश्यक होता है। ठीक इसी प्रकार बिहार राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी Chatrawas Anudan Yojana Bihar 2024 के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित निम्न पात्रता मानदंडों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा:- 

  • बिहार मुफ्त छात्रावास योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने हेतु उम्मीदवार विद्यार्थियों को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक होगा। 
  • राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गयी इस योजना के तहत प्रदेश के केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के छात्र-छात्राएँ ही आवेदन करने के पात्र माने जायेंगे। 
  • इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु विद्यार्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में न्यूनतम 11वीं कक्षा में अध्यनरत होना आवश्यक होगा। 

आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • छात्रावास में रैगिंग न करने का शपथ पत्र
  • अभिप्रमाणित अद्यतन आय प्रमाण पत्र
  • संबंधित अध्ययनरत संस्थान में नामांकन संबंधित रसीद
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार छात्रावास अनुदान योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने Bihar Chatrawas Anudan Yojana 2024 के अंतर्गत प्रदेश के पात्र विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है, आवेदन की प्रक्रिया 29 जुलाई से प्रारम्भ हो चुकी है, जो 10 अगस्त तक लागू रहेगी। इस योजना के तहत उम्मीदवार छात्र-छात्राएँ केवल ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जा रहें है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी निम्न दिशा-निर्देशों का पालन करके इस योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकते है: –

  • सबसे पहले आपको अपने जिलें में बनाये गए स्थाई छात्रावास में जाना होगा। अब आपको वहाँ खाली सीटों की जानकारी प्राप्त करनी होगी। 
  • यदि छात्रावास में कोई सीट खाली उपलब्ध होगा तो आपका आवेदन ले लिया जायेगा। आपको आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए संबंधित जिले के विकास आयुक्त जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं छात्रावास अधीक्षक से संपर्क करना होगा |
  • आप यह आवेदन यहाँ क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है। अब आपको आवेदन पत्र में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- आपका पूरा नाम, जन्मतिथि, लिंग, स्थायी पता, जिला आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे। 
  • इसके बाद आपको माँगे गए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर देना होगा। अब आपको इस आवेदन पत्र एवं संलग्न किये गए दस्तावेजों को जिला कल्याण शाखा, बक्सर के पते पर भेज देना होगा। 
  • अब सम्बंधित विभाग द्वारा आपके आवेदन एवं दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा। यदि आपके आवेदन को स्वीकार्य कर लिया जाता है तो आपको बिहार छात्रावास अनुदान योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।

Leave a Comment