बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी 2024: ऑनलाइन आवेदन | Bihar Krishi Yantra Anudan

Bihar Krishi Yantra Subsidy ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी सूची | e Krishi Yantra Subsidy Apply अनुदान यंत्र लिस्ट, लाभ एवं जरूरी दस्तावेज – बिहार सरकार द्वारा अपने राज्य के सभी किसानो को लाभ प्रदान करने हेतु Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2024 को आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी किसानो को कृषि यंत्र खरीदने हेतु राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी, इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा आवेदनो को जारी कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानो को 90 भिन्न भिन्न प्रकार के यंत्रों हेतु अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक सभी नागरिको को इसके अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना होगा, राज्य सरकार द्वारा इसके तहत आवेदन करने की तिथि को जारी कर दिया गया है। [यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना: ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता]

Bihar Krishi Yantra Anudan 2024

केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानो को लाभ प्रदान करने हेतु कृषि यंत्र संबंधी योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। जिस वजह से बिहार सरकार द्वारा बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के संचालन को बंद कर दिया गया था, जिस वजह से किसानो को विभिन्न समस्याओ का सामना करना पड़ रहा था। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए अब बिहार सरकार द्वारा बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी 2024 को दोबारा से शुरू किया गया है, इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा 90 प्रकार के भिन्न-भिन्न यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा Bihar Krishi Yantra Subsidy के अंतर्गत पहले 75 प्रकार के यंत्रों पर अनुदान प्रदान किया जाता था, इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत अनुदान के प्रतिशत को भी सरकार द्वारा बढ़ाया जाएगा।[Read More]

Bihar Krishi Yantra Subsidy

PM Modi Yojana

Overview of Bihar Krishi Yantra Subsidy

योजना का नामबिहार कृषि यंत्र सब्सिडी
आरम्भ की गईबिहार सरकार द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीबिहार राज्य के सभी किसान 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यकृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान करना
लाभकृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी 
श्रेणीबिहार सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटhttp://farmech.bih.nic.in/

बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी 2024 का उद्देश्य 

बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी किसानो को कृषि यंत्र खरीदने हेतु सब्सिडी प्रदान करना है। बिहार राज्य के ऐसे किसान जो आर्थिक रूप से कमजोर है, अथवा कम पैसे होने की वजह से वह अच्छी किस्म के कृषि यंत्र ख़रीदने हेतु असमर्थ होते है। उन सभी किसानो को बिहार सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से कृषि यंत्र खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी, इसके अंतर्गत सभी किसान यंत्र कीमत से अनुदान की राशि घटाकर सभी प्रकार के यंत्रो हेतु शेष राशि का भुगतान करके संबंधित विक्रेता से यंत्र की खरीद सकेंगे। बिहार सरकार द्वारा पहले Bihar Krishi Yantra Subsidy के तहत 75 प्रकार के यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान की जाती थी, लेकिन राज्य सरकार द्वारा अब इसे बढ़ाकर 90 कर दिया गया है। [यह भी पढ़ें- (रजिस्ट्रेशन) बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस]

Bihar Krishi Yantra Subsidy 2024 लाभ व विशेषताएं 

  • बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी हितग्राही नागरिको को Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2024 के माध्यम से 90 प्रकार के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। 
  • खेत की जुताई, बुवाई, निकाई गुड़ाई, सिंचाई, कटाई, दौनी तथा गन्ना एवं उद्यान से संबंधित कृषि यंत्रो पर सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी दी जाएगी। 
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग के कृषक को इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा गठित राशि का कम से कम 18% जिलों के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति के समतुल्य अनुदान का लाभ प्रदान करने पर खर्च किया जाएगा।  
  • निर्मित सूचीबद्ध कृषि यंत्रों पर राज्य के सभी हितग्राही किसानों को कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा 10% वृद्धि कर अनुदान दर प्रतिशत तथा अनुदान दर के अधिकतम सीमा में  सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। 
  • इसके विपरीत इसके लिए किसी भी स्थिति में अनुदान दर यंत्र की कीमत 80% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 
  • बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी का लाभ प्राप्त करके राज्य के सभी किसानो द्वारा खेती संबंधी कार्यो को बहुत ही आसानी और सुविधाजनक रूप से किया जा सकेगा।  

बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024 की विशेषताएं

  • राज्य के सभी किसानो को वित्तीय वर्ष में कृषि विभाग बिहार द्वारा कृषि यंत्रों पर कुल 9405.54 रुपए की लागत से सब्सिडी हेतु कृषि यंत्र प्रदान किए जाएंगे। 
  • सभी किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित यंत्रों जैसे कि हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, स्ट्रॉ बेलर, रीपर कम बाइडर आदि पर इस योजना के तहत 33% राशि सरकार द्वारा अनुदान हेतु खर्च की जाएगी।
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी हेतु 7% राशि कतार में बओई से संबंधित विभिन्न यंत्रों जैसे सिद ड्रील, पोटैटो प्लांटर, शुगर केन कटर कम प्लांटर आदि पर खर्च की जाएगी। 
  • इसके अतिरिक्त 12% राशि का व्यय पोस्ट हार्वेस्ट एवं हॉर्टिकल्चर से संबंधित विभिन्न यंत्रों जैसे मिनी रबर राइस मिल, राइस मिल, चैन सॉ आदि पर राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। 
  • दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम Bihar Krishi Yantra Anudan 2024 के माध्यम से राज्य में जिला स्तर पर चलाया जाएगा। 
  • इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सभी कस्टम हायरिंग सेंटर, कृषि यंत्र बैंक के संचालक कर्ताओं को उच्च तरीके से कस्टम हायरिंग केंद्र संचालित करने हेतु किया जाएगा। 
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग के कृषकों को अनुसूचित जाति जनजाति के समतुल्य आधार पर जिलों के लिए निर्धारित राशि का कम से कम 18% अनुदान का लाभ दिए जाने हेतु खर्च किया जाएगा। 
  • राज्य के सभी हितग्राही किसानो को बिहार राज्य के विषय निर्माताओं द्वारा निर्मित सूचीबद्ध कृषि यंत्रों पर 10% वृद्धि कर अनुदान 10% तथा अनुदान उत्तर की अधिकतम सीमा में सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। 
  • इसके विपरीत किसी भी प्रकार की स्थिति होने पर अनुदान दर यंत्र की कीमत 80% से अधिक नहीं होगी।  

बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी की पात्रता 

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को बिहार राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। 
  • राज्य के केवल किसान नागरिको को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। 
  • बिहार राज्य के ऐसे किसान जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है तथा जिनके पास कृषि यंत्र खरीदने हेतु पैसे नहीं है, वह सभी नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र है।  

E Krishi Yantra Anudan आवश्यक दस्तावेज

  • किसान पंजीकरण
  • आधार कार्ड
  • कृषि यंत्र सब्सिडी अप्लाई फॉर्म
  • खरीदे गए यंत्र का कंप्यूटराइज बिल
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर आदि। 

बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

बिहार राज्य के वह सभी किसान जो Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो वह निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है:- 

  • सबसे पहले आपको कृषि विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
कृषि विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको फार्मर एप्लिकेशन के सेक्शन में से एप्लाई टू गेट सब्सिडी अंडर एसएमएएम कस्टम हैरिंग सेंटर के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपको एप्लिकेशन एंट्री विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
एप्लिकेशन एंट्री
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है, इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त हो जाएगी। 
  • इस आईडी के माध्यम से आप Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2024 के तहत आवेदन कर सकते है।  

बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024 के तहत आवेदन की स्थिति देखे 

  • सबसे पहले आपको कृषि विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको फार्मर एप्लिकेशन के सेक्शन में से सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करे के अनुभाग में से चेक स्टेटस के  विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
चेक स्टेटस
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा, अब आपको रेफरेंस नंबर दर्ज कर देना है, इसके बाद आपको प्रोसेस्ड के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपके सामने अगले पेज पर एप्लीकेशन स्टेटस प्रदर्शित हो जाएगा, इस प्रक्रिया पालन करके बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी के तहत आवेदन की स्थिति देख सकते है।  

Leave a Comment