CAPF eAwas Portal: लॉगिन, रजिस्ट्रेशन@ eawas.capf.gov.in पोर्टल व लाभ

CAPF eAwas Portal Login & Registration @ eawas.capf.gov.in Portal | सीएपीएफ ई आवास पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें, लाभ व पात्रता जाने – हाल ही में, केंद्रीय गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी ने देश की सेवा में लगें भारतीय जवानों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु एक नए पोर्टल का शुभारंभ किया है, जिसका नाम CAPF eAwas Portal है। देश की राजधानी, दिल्ली में शुरू की गयी सीएपीएफ ई-पोर्टल के माध्यम से सभी सीएपीएफ कर्मचारियों को रहने हेतु आवासीय सुविधा आवंटित करने का प्रबंध किया जाएगा। इसके साथ ही लाभार्थी कर्मचारी आवास आवंटन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी इस पोर्टल की सहायता से ऑनलाइन प्रारूप में प्राप्त कर सकेंगे। [यह भी पढ़ें- बिहार वोटर लिस्ट: Bihar New Voter List, मतदाता सूची में नाम चेक करे]

CAPF eAwas Portal क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च की गयी CAPF eAwas Portal एक ऑनलाइन पोर्टल सुविधा है, जिसे विशेष तौर पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों को आवासीय सुविधा आवंटित करने हेतु बनाया गया है। सीएपीएफ ई-पोर्टल पर आवास आवंटन प्रक्रिया पूर्ण रूप से स्वचालित है एवं इच्छुक सीएपीएफ जवानों को आवास हेतु पोर्टल पर ऑनलाइन प्रारूप में आवेदन करना होगा। आपको बता दें कि भारतीय रक्षा मंत्रालय के नियंत्रण में कार्यरत सशस्त्र पुलिस संगठन (सीएपीएफ) के तहत असम राइफल्स (एआर), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), इंडो तिब्बतन सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) शामिल है।[Read More]

CAPF eAwas Portal

इस पोर्टल के माध्यम से एक बल के रिक्त पड़े आवासों को अन्य बालों के इच्छुक एवं जरूरतमंद कर्मचारियों को आवंटित किये जायेंगे। इसके साथ ही, इस पोर्टल की सहायता से सरकार विभिन्न स्थानों पर आवश्यक आवासों के माँगों का विश्लेषण करके नए आवासों के निर्माण की योजना भी बना सकेगी। [यह भी पढ़ें- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना| ऑनलाइन आवेदन, Student Credit Card]

Overview of CAPF eAwas Portal

पोर्टल का नामसीएपीएफ ई-पोर्टल
आरम्भ की गईकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा 
वर्ष2024
लाभार्थीसभी सीएपीएफ कर्मचारी
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन मोड
उद्देश्यसभी सशस्त्र बल कर्मचारियों को आवासीय सुविधा आवंटित करना 
लाभआवासीय क्वार्टर
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटeawas.capf.gov.in

सीएपीएफ ई-पोर्टल का उद्देश्य

दिल्ली में, केंद्रीय गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी द्वारा आरम्भ की गई eawas.capf.gov.in पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सभी सशस्त्र बल कर्मचारियों को आवासीय सुविधा आवंटित करना है। इस पोर्टल के तहत एक बल के लिए निर्मित खाली आवासों को दूसरे इच्छुक बलों के तहत कार्यरत कर्मियों को आवंटित करने का प्रावधान है। इस प्रावधान की सहायता से सीएपीएफ कर्मचारियों के आवासीय संतुष्टि अनुपात को प्रोत्साहन मिलता है। गृह मंत्री जी ने इस बात की जानकारी प्रदान की है कि जब वर्तमान केंद्र सरकार वर्ष 2014 में सत्ता में आई थी तब सीएपीएफ में आवासीय संतुष्टि अनुपात केवल 33-34 प्रतिशत थी, जो वर्तमान समय में 48 प्रतिशत तक हो चूका है।[Read More]

eawas.capf.gov.in पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं

  • सीएपीएफ ई-पोर्टल भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी एक ऑनलाइन पहल है, जिसके माध्यम से सीएपीएफ कर्मियों के आवास आवंटन का प्रबंध ऑनलाइन प्रारूप में किया जाता है। 
  • इस पोर्टल के माध्यम से सीएपीएफ के पात्र कर्मचारियों को आवासीय क्वार्टर अथवा एसएफए के ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवंटन की सुविधा प्रदान की जाएगी। 
  • इसके साथ ही सरकार ने सीएपीएफ के मौजूदा हाउसिंग एलोकेशन पॉलिसी में भी संशोधन किया गया है। 
  • मौजूदा हाउसिंग एलोकेशन पॉलिसी के तहत किसी विशेष बलों के लिए निर्मित आवास किसी अन्य बालों के कर्मियों को आवंटित नहीं किये जाते थे। 
  • अब सरकार द्वारा संशोधित हाउसिंग एलोकेशन पॉलिसी के तहत किसी विशेष बलों के लिए निर्मित आवासों को इच्छुक दूसरे बलों के कर्मियों को भी आवंटित किये जाने का प्रावधान है। 
  • इस प्रावधान की सहायता से सीएपीएफ में आवासीय संतुष्टि अनुपात को बढ़ावा मिलेगा एवं अब सीएपीएफ जवान न केवल अपने बल में उपलब्ध आवास की खोज कर सकेंगे अपितु अन्य बलों के लिए निर्मित आवासों में भी उपलब्ध आवास की खोज कर सकेंगे। 
  • केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी CAPF eAwas Portal के माध्यम से सरकार विभिन्न स्थानों पर सीएपीएफ कर्मियों के आवास माँग का विश्लेषण करके नए आवासों का निर्माण कर सकेगी। 
  • इसके साथ ही, इस पोर्टल की सहायता से आवासीय क्वार्टरों एवं सेप्रेट फैमली हाउसिंग (एसएफए) की सूची तैयार करने में भी सहायता मिलेगी। 
  • इसके अतिरिक्त, इस पोर्टल पर आवास हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवार कर्मियों को एसएमएस एवं ईमेल द्वारा सूचित किये जाने का प्रावधान भी है।

CAPF eAwas Portal पात्रता मानदंड

किसी भी सरकारी सेवा एवं सुविधा के लाभों को उठाने के लिए उम्मीदवारों को उस पहल से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक होता है। इसी प्रकार, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई eawas.capf.gov.in पोर्टल से संबंधित लाभ प्राप्त करने हेतु उम्मीदवारों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित निम्न पात्रता मानदंडों पर खरा उतरना अनिवार्य होगा:-

  • सीएपीएफ ई-पोर्टल के तहत आवासीय आवासों हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए। 
  • इसके साथ ही, आवेदक को आवासीय आवासों हेतु आवेदन करने के लिए सशस्त्र पुलिस संगठन (सीएपीएफ) में असम राइफल्स (एआर), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), इंडो तिब्बतन सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) अथवा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का जवान होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर

सीएपीएफ ई-पोर्टल पर आवास हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया

सीएपीएफ के ऐसे पात्र और इच्छुक कर्मचारी जो केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई eawas.capf.gov.in पोर्टल पर आवासीय आवास प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें निम्न दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा:-

  • सबसे पहले आपको CAPF eAwas Portal के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेनू बार में दिए गए “रजिस्टर” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा। 
  • इस आवेदन पत्र में आपको पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- आपका नाम, बल, पद, इकाई, मोबाइल नंबर आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे। 
  • इसके बाद आपको “रजिस्टर” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपको पुनः होमपेज के मेनू बार में दिए गए “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 
  • अब आपके सामने लॉगिन फॉर्म प्रदर्शित हो जायेगा। इस लॉगिन फॉर्म में आपको पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड के विवरण दर्ज कर देने होंगे। 
  • इसके बाद आपको “साइन इन” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त हो जाएगा। 
  • आपको प्राप्त ओटीपी को दिए गए ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर देना होगा। इसके बाद आपको “सबमिट ओटीपी” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 
  • अब आप लॉगिन के पश्चात अपनी व्यक्तिगत जानकारी की जाँच कर सकते है। यदि आपकी व्यक्तिगत जानकारी पूर्ण रूप से अपडेट नहीं है, तो आप इसे अपडेट करके सेव कर सकते है। 
  • इसके बाद आपको “अप्लाई फॉर अलॉटमेंट” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपके सामने “साधारण पूल” एवं “पृथक परिवार आवास पूल” के दो विकल्प प्रदर्शित हो कर आ जायेंगे। 
  • अब आपको दिए गए उपरोक्त दो विकल्पों में से अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आप सीएपीएफ ई-पोर्टल पर आवास के लिए आवेदन कर सकेंगे।

पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको CAPF eAwas Portal के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा। 
CAPF eAwas Porta
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेनू बार में दिए गए “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।  
सीएपीएफ ई-पोर्टल
  • इस लॉगिन फॉर्म में आपको पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- अपने ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड के विवरण दर्ज कर देने होंगे। 
  • अब आपको “साइन इन” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आप eawas.capf.gov.in पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।

Leave a Comment