लाइट हाउस प्रोजेक्ट (LHP) | Light House सस्ते फ्लैट्स स्कीम प्रमुख विशेषताएं और लाभ

लाइट हाउस प्रोजेक्ट क्या है | PM Modi Lighthouse Project | Light House Project (LHP) All Details in Hindi

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने नए साल के पहले दिन लाइट हाउस प्रोजेक्ट की नीव रखी है। प्रधानमंत्री जी ने इस Lighthouse Project की घोषणा करते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट में सबसे बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि इस परियोजना से अर्बन हाउसिंग की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। प्रधानमंत्री जी ने ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया के अंतर्गत अगरतला (त्रिपुरा), रांची (झारखंड), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), इंदौर (मध्य प्रदेश), राजकोट (गुजरात) और चेन्नई (तमिलनाडु) में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी है। इसके अंतर्गत हर शहर में इसी प्रकार के 1000 आवासों का निर्माण होगा जिन्हें पूरा करने का लक्ष्य 1 वर्ष का रखा गया है। [यह भी पढ़ें- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट: नई MGNREGA कार्ड सूची, NREGA Card डाउनलोड]

लाइट हाउस प्रोजेक्ट 2024

लाइट हाउस प्रोजेक्ट केंद्रीय शहरी मंत्रालय की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत स्थानीय जलवायु एवं पारिस्थितिकी को ध्यान में रखते हुए लोगों को स्थाई आवास प्रदान किए जाएंगे। अब तक  त्रिपुरा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु राज्यों को Lighthouse Project के लिए चुना गया है। इस परियोजना के अंतर्गत विशेष तकनीक के प्रयोग से एवं मजबूत घरों का निर्माण किया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस परियोजना के तहत बीम-कॉलम एवं पैनल कारखाने में ही तैयार किए जाते हैं। इसके साथ ही इसको निर्माण स्थल पर प्रस्तुत किया जाता है ताकि निर्माण की अवधि एवं लागत को कम किया जा सके।[Read More]

लाइट हाउस प्रोजेक्ट

पीएम मोदी योजना

Overview of PM Modi Lighthouse Project

नामपीएम मोदी लाइट हाउस प्रोजेक्ट
आरम्भ की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के लोग
आवेदन की प्रक्रिया———-
उद्देश्यछह शहरो में आवासीय इमारतों का निर्माण
लाभआवासीय इमारतों का निर्माण
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट———–

लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उद्देश्य

भारत में आज भी एक बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जिनके पास रहने के लिए अपना घर भी नहीं है। ऐसे में यह लोग कहीं भी रह कर अपना गुजारा कर रहे हैं परंतु इसके लिए इन्हें बहुत सी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। देश भर में ऐसे सभी आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को सरकार पर ही निर्भर रहना पड़ता है। यही कारण है कि इन आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के सहायता करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने Lighthouse Project शुरू किया है। इस योजना को शुरू करने के पीछे केंद्र सरकार का उद्देश्य नागरिकों को उनका पक्का मकान प्रदान करना है ताकि वे आसानी से इस पक्के मकान में रह कर अपना जीवन यापन कर सके। झारखंड के रांची में जर्मनी की 3डी निर्माण प्रणाली के उपयोग से इन मकानों का निर्माण किया जा रहा है। [यह भी पढ़ें- सीएससी केंद्र क्या है? CSC Center कैसे खोले, सीएससी रजिस्ट्रेशन व लॉगिन करे]

लाइट हाउस प्रोजेक्ट न्यू अपडेट

1 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए Lighthouse Project का शुभ आरंभ किया है। इस योजना को शुरू करने के पीछे केंद्र सरकार का उद्देश्य देश के गरीब नागरिकों को उनका स्वयं का घर प्रदान करना है। हाल ही में Lighthouse Project 2024 के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य में गरीब नागरिकों के लिए 4.25 लाख मकान बनाए जाएंगे। इस PM Modi Lighthouse Project का लाभ लेने के लिए राज्य के नागरिकों को अपना आवेदन जमा करवाना होगा। सफल आवेदन के बाद ही लाभार्थियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। यूपी सरकार ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को 15 जुलाई तक के लिए खोल दिया है। [यह भी पढ़ें- पीएम किसान सम्मान निधि सुधार: PM Kisan Correction Update]

Lighthouse Project का विरोध

हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। उन्होंने योजना की शुरुआत की घोषणा करते हुए बताया कि देश के कुल 6 राज्यों में 1000 से ज्यादा मकान का निर्माण किया जाएगा जहां गरीब लोगों को आवास प्रदान किए जाएंगे। परंतु अब यह देखने को मिल रहा है कि कई राज्यों में इस योजना का विरोध भी किया जा रहा है। योजना का विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि यह Lighthouse Project लोगों को बसाने का नहीं बल्कि उजाड़ने का कार्य कर रहा है। इसके चलते पुलिस प्रशासन ने आकर इन मोर्चों को संभाला है। लोगों का कहना है कि लाभार्थियों को इस योजना का लाभ लेने के लिए अपनी जेब से 6 लाख 79000 रुपए देने होंगे। परंतु इस इलाके के अधिकतर नागरिक आर्थिक रूप से इतने कमजोर हैं कि वह यह पैसा नहीं ला सकते। [यह भी पढ़ें- किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट: pmkisan.gov.in List, पीएम किसान किस्त कैसे देखें]

Lighthouse Project के लिए कारपेट एरिया

लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत भारत सरकार ने कुल 34.50 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ कारपेट एरिया निर्धारित किया है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 14 मंजिला टावर का निर्माण किया जाएगा। जिसमें कुल 10040 फ्लैट तैयार होंगे। प्रत्येक फ्लाइट का एरिया 415 वर्ग फुट का होगा। एक जानकारी के अनुसार बनाए जा रहे हैं मकानों की कुल लागत 12.59 लाख रुपए हैं। इस कुल राशि में से 7.8 ₹300000 केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा अनुदान के रूप में प्रदान किए जाएंगे। शेष बची राशि अर्थात 4.76 लाख रुपए का भुगतान लाभार्थियों को स्वयं करना होगा। [यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना| PM Rashtriya Gokul Mission Yojana]

  • लाइट हाउस प्रोजेक्ट के अंतर्गत फ्लैट का आवंटन प्रधानमंत्री आवास योजना के अनुसार ही किया जायेगा|
  • इस प्रोजेक्ट के तहत हाई-एंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है, इस नई हाई-एंड टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से निर्माण कार्य करीब एक साल में पूरा हो जाएगा।
  • निर्माण का कार्य पूर्व-निर्मित सामग्री का उपयोग करके, अधिक टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल होगा।
  • यूपी के शहरी विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने लखनऊ में परियोजना के संबंध में कहा कि, शहीद पथ स्थित अवध विहार योजना में यह एलएचपी लागू किया जा रहा है।
  • केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने वर्ष 2017 में, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को जीएचटीसी-इंडिया के तहत Lighthouse Project के लिए छह स्थानों का चुनाव करने के लिए कहा था।
  • सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इसमें सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए मंत्रालय द्वारा प्रोत्साहित किया गया।
  • मानकों के अनुसार सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 6 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की गई।

Leave a Comment